सभी दानों में से रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है क्योंकि इसमें किसी का जीवन बचाया जा सकता है:रामबिलास शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया
जयराम सदन महेंद्रगढ़ में ब्लड डोनेशन करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई करवाते पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व दिनेश कुमार एसडीएम।अंजलि अरोड़ा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
महेन्द्रगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने महेंद्रगढ़ स्थित जयराम सदन आवास पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान महेन्द्रगढ़ के एसडीएम दिनेश कुमार व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया ब्लड किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में कारगर हो सकता है ब्लड दान और कन्यादान बहुत ही पुण्य का कार्य है। ऋषि मुनियों के देश भारत में सभी दानों में से रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है क्योंकि इसमें किसी का जीवन बचाया जा सकता है ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति के लिए पर्याप्त रक्त संग्रह होना जरूरी है इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां बीमार वही उपचार नीति पर कार्य कर देश की 135 करोड़ जनता को कोरोना बीमारी के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर तरह की सहायता उपलब्ध कराकर लोगों की जानमाल की रक्षा की। इस मौके पर भारी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर 70 युनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर पूरे जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने लोगों को मास्क सैनिटाइजर व कोरोना किट बांटने का कार्य किया है वहीं युवाओं द्वारा रक्तदान भी किया जा रहा है जो बहुत ही नेक कार्य है। इस मौके पर दिनेश कुमार एसडीएम महेन्द्रगढ़,रेड क्रॉस सोसाइटी के नोडल अधिकारी प्रेम कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोगेन्द्र शेखावत,पवन खैरवाल,नगर पालिका कार्यवाहक प्रधान रमेश बोहरा, निर्मला तंवर,यतेंद्र राव, दिनेश यादव नांगल सिरोही, विवेक यादव सुरजनवास,संदीप सिसोठ,संदीप बसई,कुलदीप शर्मा बीरसिंह शेखावत,अमित भारद्वाज पाली,अशोक शेखावत,आरती राजपूत व पूनम भारद्वाज सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें