गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। कोरोना संकट के चलते दो वक़्त की रोटी को तरस रहे जरूरतमंद लोगो के लिए कश्यप दल फाउंडेशन लगातार भोजन वितरण का कार्य कर रहा है जो कि आज आठवें दिन भी जारी रहा।आज डीएफओ नीरज शर्मा ने आकर कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया ।
उन्होंने कहा कि किसी जरुरतमंद को खाना खिलाना इस दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य हैं,लोक डाउन के दौरान विषम परिस्थितियों के चलते कई लोगो के सामने खाने का संकट भी पैदा हो गया है,जिसे संगठन द्वारा दूर करने का प्रयोग किया जा रहा है, जो अपने कश्यप दल फाउंडेशन का भोजन वितरण आज लगातार आठवें दिन भी जारी रहा,
आठवें दिन डीएफओ नीरज शर्मा ने आकर कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि किसी जरुरतमंद को खाना खिलाना इस दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य हैं,लोक डाउन के दौरान विषम परिस्थितियों के चलते कई लोगो के सामने खाने का संकट भी पैदा हो गया है,जिसे संगठन द्वारा दूर करने का प्रयोग किया जा रहा है, जो अपने आप में बड़ा मानवतापूर्ण कार्य है,भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान संगठन कार्यकर्ताओं में भी बड़ा जोश देखने को मिलता है,
जो हरिद्वार क्षेत्र में लगातार पिछले 2 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं और भी अन्य कई समाजसेवी संस्थाएं अपनी सेवाएं लगातार दे रही है वह भी बधाई के पात्र हैं इस कोरोना महामारी के विकट समय में हम लोग भी लगातार जनता को सुविधा पहुंचा रहे हैं सैनिटाइजर मास और भी जरूरत कि चीजों को जनता तक पहुंचाने में कार्य कर रहे हैं l आप में बड़ा मानवतापूर्ण कार्य है,भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान संगठन कार्यकर्ताओं में भी बड़ा जोश देखने को मिलता है।
संगठन मंत्री नीरज कश्यप ने बताया कि कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को कढ़ी चावल से 400से अधिक लोगों को भोजन कराया गया,
ऋषिकुल पुल के समीप कश्यप वाटिका में संचालित इस भोजन वितरण कार्यक्रम को लोक डाउन के अंतिम दिन तक भी संचालित किया जाएगा।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, महासचिव सोनू कश्यप ,जिला अध्यक्ष लोकेश कश्यप,सचिव मोहित प्रधान अनुज कश्यप दीपक कश्यप तथा उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप,हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सेनी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें