लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
नई दिल्ली । दीपावली और छठ जैसे महापर्वों के अवसर पर देशभर में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं । रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री त्योहारी विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर चुके हैं, जो कि इस बार के सीजन की यात्रा में एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है ।
दिल्ली जैसे प्रमुख केंद्रों से यात्रियों की भारी आवाजाही दर्ज की जा रही है। दिल्ली से प्रतिदिन औसतन 4,25,000 यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक हैं ।
भारतीय रेलवे का दावा है कि आने वाले दिनों में छठ पूजा तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, प्लेटफार्म पर अतिरिक्त सुरक्षा बल, और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई हैं ।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यह पर्व सबके लिए सुरक्षित और सुखद बन सके ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें