लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर । नुआपड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए 19 नामांकन पत्रों में से 5 को अमान्य घोषित कर दिया गया हैं । नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं ।
निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को नामांकन पत्रों की अंतिम जांच प्रक्रिया पूरी की गई । जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं, उनके दस्तावेज़ों में त्रुटि , अधूरी जानकारी या पात्रता मानदंडों की पूर्ति न होना संभावित कारण माने जा रहे हैं ।
इस उपचुनाव में बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी से जय ढोलकिया (स्वर्गीय बीजेडी विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के पुत्र), बीजेडी की स्नेहांगिनी छुरिया (पूर्व मंत्री व बीजू महिला जनता दल की अध्यक्ष ) और कांग्रेस से घासीराम मांझी (अनुभवी आदिवासी नेता, जिन्होंने 2024 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया था ) शामिल हैंं ।
नुआपड़ा उपचुनाव न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्य की राजनीति में भी अहम माना जा रहा हैं । हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद यह चुनाव तीनों प्रमुख दलों—बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस—की जमीनी पकड़ और जनसमर्थन की वास्तविक परीक्षा साबित होगा ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें