लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में मीडिया मंथन द्वारा 28 सितम्बर को दुर्गा पूजा एवं गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्सव और उमंग का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गरबा के रंगों में सराबोर होकर भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बलराम पानी जी रहे, उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ. मोनिका जी, डॉ. मीनाक्षी जी, प्रतिभा जी, राजदीप जी, अमन जी, कौशलेंद्र जी भी मौजूद रहे।
गरबा कार्यक्रम में विशेष रूप से नृत्य, संगीत और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण को ऊर्जा एवं उल्लास से भर दिया। प्रतियोगिताओं बाद सभी गरबा के संगीत में लीन नजर आए।
पूरे आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाया, बल्कि आपसी भाईचारे और उत्सवधर्मिता को भी सुदृढ़ किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद व्यक्त किया। दिल्ली प्रांत मीडिया मंथन संयोजक ने कहा कि विद्यार्थियों को ना केवल संस्कृति की समझ होनी चाहिए अपितु उनके अंदर संस्कार का निरंतर प्रवाह बना रहना चाहिए ।
मीडिया मंथन का यह प्रयास छात्रों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंचों पर भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें