लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
नई दिल्ली। भारतीय पारंपरिक खाद्यान्न उत्पादन कंपनी ‘Local Foodie’, जो शुद्ध पर्यावरण और परंपरागत तरीकों से प्रोसेस किए गए ग्रॉसरी उत्पादों के लिए जानी जाती है, अब देश के विभिन्न शहरों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है।
कंपनी ने अपने नेतृत्व दल को और मज़बूती देते हुए कमोद सक्सेना को Vice President नियुक्त किया है। श्री सक्सेना इससे पहले Pepsico में नेशनल हेड, Hari Bhoomi समूह में ऑल इंडिया बिज़नेस हेड, और Tensbarg Natural Water में कंट्री हेड के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
35 वर्षों से अधिक के सेल्स और ब्रांडिंग अनुभव के साथ श्री सक्सेना अब Local Foodie के समग्र संचालन और रणनीतिक विस्तार का दायित्व संभालेंगे।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, श्री सक्सेना के जुड़ने से Local Foodie को व्यवसायिक अनुभव, ब्रांड प्रबंधन और बाज़ार विस्तार की नई दिशा मिलेगी। संस्था का उद्देश्य है कि भारतीय पारंपरिक स्वाद और शुद्धता को हर घर तक पहुँचाया जाए, ताकि आधुनिक भारत अपने भोजन में भी अपनी संस्कृति और परंपरा को महसूस कर सके।
Local Foodie का उद्देश्य शुद्ध पर्यावरण और परंपरागत तरीकों से तैयार किए गए भारतीय ग्रॉसरी उत्पादों को देशभर के उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है — “सेहत और स्वाद की परंपरा” के मूल मंत्र के साथ।





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें