लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर । औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसपीडी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड द्वारा रविवार को सेफ्टी मिनी मैराथन रन इवेंट–2025 का सफल आयोजन किया गया । इस आयोजन में करीब 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सुरक्षित कल का संदेश दिया ।
यह 3 किलोमीटर लंबी मैराथन खंडगिरी स्थित जयदेव वाटिका से प्रारंभ होकर सम हॉस्पिटल के निकट एसओए क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न हुई । कार्यक्रम का उद्घाटन एसपीडी कंस्ट्रक्शंस के प्रबंध निदेशक सौरभ खेतान ने किया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक चिराग खेतान एवं निदेशक संजय जालान भी उपस्थित रहे ।
मैराथन में विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और औद्योगिक सुरक्षा के महत्व को लेकर एकजुटता दिखाई । आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है ।
एसपीडी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने इस पहल के जरिए यह स्पष्ट किया कि कंपनी उद्योगों में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें