लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आईजीपी सेंट्रल रेंज डॉ. सत्यजीत नाइक,आईपीएस के मार्गदर्शन में कटक सेंट्रल रेंज पुलिस ने एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान “ ऑपरेशन जीवन रक्षा ” आयोजित किया । इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न हाई-रिस्क और भारी ट्रैफिक वाले स्थानों पर वाहनों की व्यापक जांच की गई।
इस अभियान में विशेष रूप से वाणिज्यिक बसों, परिवहन एवं भारी वाहनों और अन्य मोटर वाहनों की जांच की गई। अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकना, सुरक्षा मानकों का पालन कराना और लापरवाह व तेज़ गति से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना था ।
अभियान के तहत पुरी जिला में कुल 495 वाहनों की जांच की गई और विभिन्न उल्लंघनों के लिए ₹3,12,500/- का जुर्माना वसूला गया।
कटक जिला (कांतापाड़ा एवं पारसुरामपुरा) में अभियान के दौरान 5 वाणिज्यिक बसों की विशेष जांच की गई ।
केंद्रपाड़ा जिला में 160 वाहनों की जांच की गई और ₹33,000/- का जुर्माना लगाया गया ।
जगतसिंहपुर जिला में 128 वाहनों की जांच की गई, जुर्माना राशि ₹16,000/- रही।
जाजपुर जिला में184 वाहनों की जांच की गई और ₹29,500/- का जुर्माना वसूला गया।
खोर्दा जिला में गोडिपाड़ा टोल प्लाजा के पास 4 परिवहन/भारी वाहनों की जांच की गई ।
नयागढ़ जिला में 425 वाहनों की जांच की गई और ₹79,000/- का जुर्माना वसूला गया।
सेंट्रल रेंज के अंतर्गत अभियान में कुल 1,401 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 12 बसों और 8 परिवहन/भारी वाहनों की विशेष निरीक्षण शामिल था। अभियान के दौरान कुल ₹4,70,000/- का जुर्माना वसूला गया।
कटक सेंट्रल रेंज पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, हेलमेट और सुरक्षा उपकरण पहनें, तेज़ गति और शराब पीकर वाहन न चलाएं, तथा अधिकारियों के सहयोग करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित हो और अनमोल मानव जीवन बचाया जा सके।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें