सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मसूरी विधायक तथा देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा गुच्चुपानी क्षेत्र में निवासरत 60 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को अपनी निगरानी में राशन किट पहुंचवाईं। इससे पूर्व राजपुर क्षेत्र के चन्द्रलोक बस्ती निवासी परिवारों हेतु 25 राशन किट उपलब्ध करवाई।         काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अभी तक हमारा पूरा फोकस नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने हेतु कोरोना उपचार व्यवस्था को स्टीमलाईन करने पर था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही हम क्षेत्रवासियों के खाद्यान्न संबंधी समस्या के सापेक्ष राहत पहुंचाने के प्रयासों में भी जुट गए हैं। मुझे प्रसन्नता है कि इस संकट की इन परिस्थियों में विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं और संगठन सहयोग करने को आगे आए हैं। ऐसी ही समाजिक एकजुटता के परिणाम स्वरूप हम नागरिकों को राहत पहुंचा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते उपजी परिस्थितियों में बहुत सारे लोगों की आय संकुचित हुई है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘सेवा ही संगठन -2’’ कार्यक्रम के तहत लगातार ऐसे परिवारों को सीधी

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ऋषिकेश नगर उधोग व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश   । लॉकडाउन से उत्पन्न व्यापारियों की आर्थिक समस्याओं तथा अन्य समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेश भट्ट एवं संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में व्यापारियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए लिखा गया कि इस समय देश और प्रदेश में व्याप्त इस करोना महामारी के प्रकोप को शासन ने बड़ी तत्परता से नियंत्रण में किया है, जिसमें संपूर्ण व्यापारी वर्ग ने सरकार का पूरा साथ दिया है। अब जहां इस महामारी को काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया गया है, वहीं व्यापारी वर्ग विगत 42 दिनों से अपने व्यवसाय बंद कर अब काफी चिंताजनक स्थिति में आ गया है जो कि सर्वविदित है। व्यापारी अपने स्वाभिमान के कारण अपने एवं अपने आश्रितों की तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते निभाते अब काफी चिंतित एवं भविष्य के लिए भयभीत है। व्यापारी वर्ग सरकार से अपने अपने व्यवसाय खोलने के लिए आशातीत निगाहों से आपकी ओर देख रहा है, जहां प्रदेश में करोना से अब काफी राहत महसूस हो रही है, वहीं व्यापारी वर्ग चाहता है कि सरकार सभी दुकानों को सुबह 8:00 बज

आर्थिक परेशानी के चलते मेडिकल स्टोर संचालक ने की खुदकुशी

  शिवम गोयल/पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दीपक चैहान है और पास के ही फेरूपुर गांव का रहने वाला था। दीपक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने लॉकडाउन से पहले कपड़े का काम भी शुरू किया था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे के आसपास सूचना मिली कि दीपक चैहान ने जटवाड़ा पुल पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। इसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

दून के व्यापारियों का फूटा गुस्सा; सरकार से मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

मांगो के सम्बन्ध में प्रदर्शन को बुधवार को हुई थी वेच्युल बैठक। गणेश कुमार वैद/उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। व्यापारी एकता  जिंदाबाद, जिंदाबाद.. जिंदाबाद, व्यापारी है भिखारी नहीं और हमारी मांगे पूरी करो के नारों के साथ आखिरकार देहरादून के व्यापारियों का गुस्सा फूट ही पड़ा। दून उधोग एवं व्यापार मंडल के बैनर के नीचे आकर दून के व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को सुबह घंटा घर स्थित न्यू मार्किट पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान वहा उपस्थित व्यापारियों ने हाथो में अपनी मांगो वाले बैनर लेकर अपनी पीड़ा का इजहार किया। दून उधोग व्यापार मंडल के बैनर तले इकठ्ठा हुए व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते एक माह से भी अधिक समय से बन्द पड़ी दुकानों को पुनः खोलने, फ्रंट लाईन वारियर्स घोषित करने,व्यापारियों को राहत पैकेज देने,बिजली की बढ़ी दरो की वापिसी व सभी को वैक्सिनेट करने सम्बन्धी मांगो को लेकर घंटाघर स्थित न्यू मार्किट पर प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुद आगे आकर सरकार का साथ दिया,अपनी रोजी रोटी क

4सूत्रीय मांगो को लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने की वर्चुअल बैठक

बैठक में व्यापारिक हितों को लेकर भावी रणनीति पर हुई चर्चा  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से सम्बद्ध दून उद्योग व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा व्यपारी हितों को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में व्यापारियों की पीड़ा के बारे में सरकार को संज्ञान लेने में ढिलाई बरतने एवं नजरअंदाज करने पर प्रदर्शन कर अपनी माँगे रखने पर विचारविमर्श हुआ। बैठक को दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्षक अनिल गोयल,अध्यक्ष विपिन नागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ 'उमेश' अग्रवाल, महासचिव सुनील मेसोंन ने संक्युक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया गया कि कोविड नियमों के साथ सोशल डिस्टेनसिंग  का पालन करते हुए बाजार को खोलने एवं व्यापारियों की विभिन्न माँगो को लेकर बृहस्पतिवार को न्यू मार्केट घंटाघर के समीप 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।जिसमे व्यापारियों की प्रमुख मांगो( व्यापारियों का तत्काल वैक्सीनेट करना,व्यापारियों को फ्रंट लाइन वारियर घोषित करना,बढ़ी हुई बिजली की दरें वापिस लेना तथा ब

क्या हुआ ; जब ग्लदार ने की पुलिस पिकेट में एंट्री

गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रूद्रप्रयाग । जिले में एक गुलदार पुलिस बैरियर में आ धमका और वहां तैनात पुलिस कर्मी पर गुलदार ने जैसे ही हमला करने की कोशिश की, पुलिस कर्मी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ, ऐसे में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी, ये पूरी घटना सीसीटिवी में कैद हो गयी, ये घटना रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाने के तिलवाड़ा बैरियर की है। गुलदार से हुआ पुलिस का आमना सामना देर रात करीब डेढ बजे एक पुलिस कर्मी डयूटी दे रहा था कि आचानक ये सारा वाक्या हो गया, आप भी देखिए कैसे गुलदार पुलिस बैरियर में आ धमका।

खादी एंव ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी पहुंचे बोर्ड मुख्यालय, समीक्षा बैठक कर जाना बोर्ड का हाल

बोर्ड चेयरमैन के तौर पर 2015 के बाद पहली बार विभागीय मंत्री के मुख्यालय पहुंचने पर कार्मिकों में उत्साह। उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी अपने विभागों में सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने और पूरी गति के साथ रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने के लिए फ्रंटफुट पर आकर मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को काबीना मंत्री देहरादून के थानो रोड पर भोपालपानी स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय पहुंचे और बोर्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी कार्मिकों के साथ फेस-टू-फेस बैठक की। कोविड की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने से देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री को कोविड कार्यों से थोड़ी फुर्सत मिलते ही वह विभागों के लिए तय की गई प्राथमिकताओं के अनुसार काम पर लग गए हैं।  खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि बोर्ड के मंत्री के आज के दौरे से कार्मिकों में नया उत्साह आया है। क्योंकि 2015 के बाद से आज पहली बार ऐसा हुआ है कि विभागीय मंत्री जो कि बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, हमारे मुख्यालय पध

वक़्त वक़्त की बात है: एक साल बाद फिर बजी ताली थाली;पहले लॉक तो अब अनलॉक के लिए

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार/ऋषिकेश ।जिस भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए देश की जनता से ताली थाली बजवाई थीं उसी भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश का व्यापारी वर्ग ताली थाली पीटने लगा।एक वर्ष के भीतर आए इस बड़े बदलाव के पीछे जनता का दुख दर्द तो छिपा ही है, साथ ही सरकार के प्रति रोष भी है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लगे कर्फ्यू को एक माह से भी अधिक समय हो गया है ऐसे में प्रदेश के व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति नाजुक हो चली है ।कई व्यापारिक संगठनों ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि यदि सरकार उन्हें किसी तरह की छूट नहीं देती या निश्चित समय सीमा के अंदर कर्फ्यू हटाने का ऐलान नहीं करती तो व्यापारी खुद ही अपने प्रतिष्ठान खोलने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी पूरी पूरी जिम्मेदारी सरकार अथवा प्रशासन की होगी। व्यापारियों का कहना है कि अब प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले भी ना के बराबर है और रिकवरी दर भी बढ़ गई है ऐसे में लंबे समय तक बाजारों को बन्द करना व्यापरिक हित में कतई नहीं होगा क्योंकि अब व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक दौर में पहुंच चुकी है

आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर गन्ना मंत्री को सौंपा ज्ञापन

  वेतन कटौती व एनएचएम में समायोजित करने की मांग गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जिला हरिद्वार में जेड सिक्योरिटी प्रा.लि के माध्यम से आउटसोर्स किए गए सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियो ने वेतन कटौती के विरोध में तथा एनएचएम में समायोजित करने की अपनी मांगो को लेकर गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा।  उक्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर मंत्री यतीश्वरानंद को बताया कि उनके वेतन से जी एस टी, ई पी एफ सहित तमाम मद में कटौती की जा रही है जिससे उनके वेतन का एक बड़ा हिस्सा काट लिया जा रहा है,जिसमे 18./.जी एस टी,24./. ई पी एफ व 4./. आईपीएफ काटे जाने के बाद बामुश्किल हाथ में आधा वेतन ही मिलता है।जिसको लेकर उक्त कर्मचारियों में भारी रोष है और वह चाहते है कि उन सभी 200 आउटसोर्स किए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल एनएचएम में समायोजित किया जाए। अपनी इसी पीड़ा को लेकर 6 प्रमुख ब्लाकों के करीब 180कर्मचारी आज गन्ना मंत्री से फरियाद लगाने पहुंचे।जिनकी मांगो पर मंत्री यतीश्वरानंद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। गन्ना मंत्री से मिलने के बाद उक्त सभी कर्मचारी अपर जिलाधि

जबरदस्ती लडकी को अगवा कर ले जा रहे युवक को चंडी घाट पर गाड़ी सहित पुलिस ने दबोचा

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार  । यह घटना आज दिनांक दो 2 जून 2021 को कंट्रोल रूम से समय  9:30  बजे सूचना मिली कि लछीवाला डोईवाला से एक स्विफ्ट डिजायर यूके 15 0 3 53 रंग सफेद लच्छी वाले से एक लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर हरिद्वार की ओर आना बताया इस सूचना पर सीपीयू पुलिस जंबो द्वारा तत्परता से समय करीब 950 पर चंडी चौक पर उक्त गाड़ी व लड़की बरामद कर ली चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप पुत्र राजपाल सिंह निवासी गाड़ी घाट कोटद्वार बताया तथा लड़की ने अपना नाम निशा पुत्री वीर बहादुर दुर्गापुरी कोटद्वार बताया तथा लड़की का मित्र ने अपना नाम रितिक पुत्र राजेश निवासी माल रोड कोटद्वार बताया  पूछने पर यह मामला प्रेम प्रसंग संबंधी प्रतीत हुआ तब जंबो में नियुक्त सीपीयू प्रभारी दिनेश पवार व एसआई रमेश कुमार कांस्टेबल प्रशांत मिश्रा वह चालक सुधीर द्वारा रोड़ी बेलवाला चौकी के सुपुर्द किया गया

अपनी बदहाली पर आंसू बहाता शिवलोक कॉलोनी वार्ड नं०-16 का पार्क

  ताले में बंद पार्क बना पार्किंग का बना अड्डा। टूटी दीवार,ग्रिल,गेट बाया कर रहे विकास की दास्तां। गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं०-16 शिवलोक कॉलोनी का मामला प्रकाश में आया है,जहां पार्क को तालों में कैद कर दिया है।गौरतलब यह कि कुछ महीने पहले शिवलोक कॉलोनी वार्ड नं०-16 में पार्कों का सौंदर्यकरण बड़ी जोरों-शोर से शुरू हुआ था,जिसका भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि ने वार्ड पार्षद के साथ पार्कों का उद्धघाटन किया था और शिवलोक कॉलोनी में क्षेत्रवासियों को सौगात के रूप में जो पार्क मिला था अब उसकी कोई सुध भी लेने वाला नहीं है जिससे कि अब इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और कई महीनों से पार्क का काम भी बंद दिखाई देता नजर आ रहा है।सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि जहां बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाए गए है,वो अब सात तालों में कैद है।  मजबूरन बच्चे जान जोखिम में डालकर पार्क की दीवारें कूद कर अंदर जा रहे है,जिससे बच्चों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।उस पर भी यदि पार्क पार्क रहे तो समझ में आता है किन्तु यहां तो पार्कों को पार्किंग का भी अड

ताली थाली बजाकर डबल इंजन वाली सरकार को जगाने की कोशिश करते शहर व्यापार मंडल, उत्तरांचल पंजाबी महासभा और शिवालिक नगर व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी

पंडित विनय शर्मा व शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। महामारी में जहां एक तरफ उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी हैं वही शहर के व्यापारियों की हालत बहुत नाजुक बनी पडी हैं।  होटल व्यवसायी हो या अन्य सबके ऊपर इस समय अपने व्यापार के साथ साथ परिवार बचाना मुश्किल सा दिख रहा हैं . इसी वजह से आज हरिद्वार शहर के ज्वालापुर और भेल इलाके में अलग अलग व्यापार मंडलो ने मोदी जी की ही तरकीब वाली ताली थाली बजाकर इस डबल इंजन वाली सरकार को जगाने और अपनी तरफ ध्यान देने की मांग की।   ज्वालापुर में ताली थाली पीटते शहर व्यापार मंडल और उत्तरांचल पंजाबाई महासभा के व्यापारी  आज ज्वालापुर व्यापारियों ने काफी संख्या में एकत्र होकर रेलवे पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन किया और कहा कि हमें भी कुछ समय दिया जाए. क्योकि  हमने  भी स्कूल फीस, बैंक ईएमआई और कर्मचारियों की तनख्वाह  दे दी है और अब बिजली का बिल और बाकी के खर्चे हमारे लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।  ऊपर से दुकाने और बंद हैं। जिससे  बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. उन्होंने मांग किया है कोविड-19 के मद्देनजर हमें भी कुछ समय दिया जाए. इस ता

आईएमए के समर्थन में उतरा प्रांतीय चिकित्सा स्वस्थ्य सेवा संघ;काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।बाबा लगातार एलोपैथी को लेकर कुछ ना कुछ बयां दे रहे है तो वहीं मंगलवार को आईएमए के चिकित्सको भी स्वामी रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की बात दोहरा रहे है।इसी विरोध के चलते मंगलवार को आईएमए के चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है। आईएमए के समर्थन में प्रांतीय चिकित्सा स्वस्थ्य सेवा संघ भी उतर आया।आईएमए के चिकिसकों का समर्थन करने के साथ ही संघ ने समूचे उत्तराखंड के मेडिकल स्टाफ से पतंजलि के उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील की। एसोसिएशन ने पतंजलि के प्रमुख बाबा रामदेव से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। साथ ही आईएमए ने आधुनिक चिकित्सा पर रामदेव के ‘गैर-जिम्मेदाराना बयानों’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।शनिवार को आईएमए ने कहा था कि 1 जून को कोरोना महामारी के बीच मरीजों को दी जा रही देखभाल में बाधा डाले बिना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के तहत डॉक्टर काली पट्टी बांधेंगे. बुधवार को, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से रामदे

केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जलनिगम अधिकारियों से जानी बिष्टगांव सोलर पम्पिंग योजना की प्रगति

एक साल में बन कर चालू हो जाऐगी सोलर पम्पिंग योजना : काबीना मंत्री उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जल निगम अधिकारियों से चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिष्टगांव में लगने वाली सोलर पम्पिंग योजना की प्रगति की जानकारी ली।  काबीना मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे जल निगम की अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा और सहायक अभियंता मनोज जोशी ने काबीना मंत्री को अवगत करवाया कि 121.94 लाख की लागत से बनने वाली इस सोलर पम्पिंग योजना से बिष्टगांव और चौरानाली तोकां के लगभग 178 परिवारों के 691 व्यक्तियों को लाभान्वित होंगे। आगामी 15 दिनों में इस योजना के निमार्ण कार्य प्रारम्भ हो जाएंगे और आगामी एक वर्ष में यह बन कर पूर्ण हो जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिष्टगांव में लगने वाली सोलर पम्पिंग योजना में निमार्ण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि इस योजना की सफलता सोलर पैनल एंव बैटरी इत्यादि के परफार्मेंस पर ही निर्भर करता है। अतः सोलर पैनल एंव बैटरी इत्यादि अत्याधुनिक प्रकार के व उच्च गुणवत्ता की

पहाड़ों के दूरस्थ गांव में जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचा रहा सुभद्रा देवी का यह परिवार।

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहा लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो वहीं दूसरी ओर समाज में कई ऐसे भी लोग है जो किसी संस्था या सरकार का हिस्सा ना होते हुए भी अपने स्तर से गरीबों की मदद को आगे आ रहे है।ऐसे ही लोगो में उत्तराखंड आंदोलन से उपजा जाना माना नाम व चेहरा देहरादून निवासी सुभद्रा पंवार शाह  जिनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के गड़ोली, सीकु, समथोली, ढांधरी, कोलाकांडी आदि गांव में जा जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन दे रहा है। भोजन वितरण के उनके इस अभियान में सुभद्रा देवी के पोते व उत्तराखंड रणजी क्रिकेट टीम के खिलाडी वैभव पंवार व उनके कई दोस्त भी साथ निभा रहे है। देहरादून निवासी स्व.दरबान सिंह और उनके ही बड़े भाई के परिवार से जुड़े ये रणजी प्लेयर वैभव पंवार और उनके कुछ दोस्त जिनमे अंडर 23 क्रिकेट खिलाड़ी विशाल डंगवाल व वालेंटियर्स के रूप में वैभव रावत,सूरज रावत, कन्नू रावत, करन रावत व योगेश आदि भी लोगो को दो वक़्त का भोजन उपलब्ध करा रहे है ।चूंकि कोरोना ने पहाड़ों में भी अपनी दस्तक दी है और वहा कि जरूरतमंद जनता को भोजन की व्यवस्था के

रोहालकी के रहने वाले विशाल ने रक्तदान कर मनाया बेटी का जन्मदिन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । रक्तदान महाकल्यान,कहते है रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है और उस पर भी मौका खास हो तो आपकी इस खूबसूरत मुहिम और भी यादगार बन जाती है ।कुछ ऐसा ही किया बहादराबाद के रोहालकी गांव में रहने वाले विशाल चौहान ने,जिन्होंने अपने बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान कर उसके जन्मदिन को और भी खूबसूरत बना दिया। सिडकुल स्थित इक्मस कम्पनी में काम करने वाले बहादराबाद निवासी 27वर्षीय विशाल चौहान की बेटी अमारया का कल (सोमवार)को जन्मदिन था ।उस दिन विशाल ने बहादराबाद रोड स्थित भूमानंद अस्पताल के मदर टेरेसा बल्ड बैंक जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया।विशाल का कहना है कि उनके घर में बेटी होना वह अपना सौभाग्य मानते है ,साथ ही उन्होंने कहा कि बेटा बेटी में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए और बेटियों को भी बेटी की तरह पढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बेटी अमारया के दूसरे जन्मदिन पर वह रक्तदान की इच्छा रखते हुए बल्ड बैंक पहुंचे जहा उन्होंने 2 यूनिट बल्ड डोनेट किया। साथ ही उन्होंने औरो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।उनके इस कार्य की जहा सभी ने प्रशंसा की वहीं यह दूसरो

बिग ब्रेकिंग : तूफ़ान के चलते उत्तरी हरिद्वार का कोविड बेस अस्पताल क्षतिग्रस्त

  शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।।सोमवार आईं तेज आंधी तूफ़ान के चलते उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में बने कोविड बेस अस्पताल को भारी क्षति पहुंची है।इसी बेस हॉस्पिटल का कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह,बाबा रामदेव व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था,मगर कुछ ही दिनों में इसमें बारिश के चलते पानी भर गया था,जिसके बाद आज (सोमवार) आए तूफान ने इस कोविड बेस अस्पताल को भारी क्षति पहुंचाई। तूफ़ानों से क्षतिग्रस्त हुए बेस अस्पताल का दौरा करने आए पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने मौके का जायजा लेते हुए अस्पताल को हुई क्षति की जानकारी फोन पर अधिकारियो को दी,तथा वहा काम कर रहे कर्मचारियों का हालचाल भी जाना।

लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिमालयन ड्रग कम्पनी में कोविड उपचार हेतु निर्मित कोविड ट्रांजिट सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कम्पनी के एमडी डा0 एस फारुख ने बताया कि कोविड उपचार के लिए कम्पनी ने यह पहल कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए की है। उन्होनें कहा कि सरकार जनता को भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है और देहरादून के कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी स्वयं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस अवसर पर डा0 एस फारुख, डा0 सुमित आर्य, डा0 सुमन, इकरा आदि उस्थित रहे।दूसरी ओर, काबीना मंत्री ने अपने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय से प्रदेश के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के लिए कंसंट्रेटर, सैनिटाईजर, भाप लेने वाली मशीन, डिजीटल सेनिटाईजेशन मशीन, साबुन, आक्सीमीटर, फेस शिल्ड एवं दवाईयां भेजी। मंत्री ने कहा कि पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ गांवों में मदद की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि इस वक्त सभी सामाजिक संस्थाऐं आगे आकर सहयोग करे।

चुनाव आते ही भाजपा में सेवाभाव जाग जाता है:हरीश रावत

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे प्रदेश के गांवों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चला रही है। भाजपा के इस अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा चुनाव नजदीक आते ही सेवा करने लगती है। भाजपा के अभियान पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा पहले मेवा में शामिल रही और अब जनता से कह रहे हैं कि हम सेवा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले वैक्सीनेशन किस समय सीमा पर उपलब्ध कराएगी यह तय कर ले। उसके बाद पंचायत चुनाव और दूसरे चुनावों के बारे में सोचे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलाने में पंचायत चुनावों की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव किसी समय भी हो सकते हैं, क्योंकि यहां प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुए काफी समय हो गया है। ऐसे में सरकार और राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए कि चुनाव का सही समय क्या है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस समय जब हमारे राज्य

भाजपा सरकार आमजन की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है : प्रीतम सिंह

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून/ऋषिकेश ।नेपाली फार्म पर बन रहे टोल प्लाज़ा के विरोध में दिए जा रहे धरने को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपना समर्थन दिया । सोमवार को धरना स्थल पर पहुँचकर प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में जहॉं लोगों का रोज़गार तक छिन गया है ,उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार आमजन की जेब पर डाका डालने के लिये नये नये टैक्स के नाम वसूली करने पर लगी है ।और यह टोल प्लाज़ा अवैध रूप से 60 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थापित करने का जो काम सरकार कर रही है ।वह आम जन की जेब में सीधे डाका डालने जैसा घृणित कार्य है ।इस अवैध टोल प्लाज़ा से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ प्रदेश देश के लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा । वही प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा के कॅरोना काल में लोग आर्थिक रूप से पूर्ण तरीके से टूट चुके हैं दूसरी तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार को सिर्फ और सिर्फ टैक्स लेने की सूझ रही है एक तरफ डीजल पेट्रोल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं दूसरी तरफ रोजगार खत्म हो चुका है छोटे म