सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं “राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार ” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं  “ राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार ”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के भारत को एकजुट करने के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सम्पूर्ण भारत में 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है I इसी उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्यों की ओर से दि.प.ला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया I तत्पश्चात  “राष्ट्रीय एकता: राष्ट्र के उत्कर्ष का आधार”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा वक्ता के रूप में प्रो. राम अवतार शर्मा एवं डॉ. नीलम सिंह, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड उपस्थित रहे । डॉ. नीलम सिंह ने भारतीय गणराज्य को एक सूत्र में ब

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा “सतर्कता सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा “सतर्कता सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन     सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को “सतर्कता सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा डॉ. रंजन कुमार त्रिपाठी, सह-प्राध्यापक, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । डॉ. रंजन कुमार त्रिपाठी ने भारत वर्ष के गौरवान्वित इतिहास का व्याख्यान करते हुए अपने वक्तव्य का आरंभ किया । उन्होंने भ्रष्टाचार पर विस्तार में चर्चा की तथा भ्रष्टाचार निवारण हेतु सर्वप्रथम वैचारिक एवं मानसिक भ्रष्टाचार को त्याग कर सदाचरण करने का निवेदन किया ।   उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक विकास, लोकतंत्र, आर्थिक विकास, वातावरण, लोगों के स्वास्थ्य सहित अनेक क्षेत्रों को प्रभावित कर देश को दुर्बल बना रहा है इसलिए यह अत्यावश्यक है कि जनता को सतर्क, सुग्राही बनाकर भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के प्रयासों की दिशा

बिहार को फ्री वैक्सीन और 19 लाख रोजगार के भाजपा के वादे पर ट्विटर पर संग्राम

बिहार को फ्री वैक्सीन और 19 लाख रोजगार के भाजपा के वादे पर ट्विटर पर संग्राम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी भाजपा घोषणापत्र में बिहार की जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन और पाँच साल में 19 लाख रोजगार का वादा किये जाने पर ट्विटर पर संग्राम छिड़ा हुआ हैं। भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लिखा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार को आइटी हब बनाकर 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, 2 लाख नये शिक्षक नियुक्त होंगे, 10 लाख लोगों को कृषि क्षेत्र में रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य सहित कई विभागों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी भी देंगे। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. कौशल किशोर मिश्र ने लिखा कि घर बेच कर 10 लाख नौकरी देने वाले लोग बिहार की सम्मानित जनता को फ्री वैक्सिन देने की घोषणा से बिलबिला क्यों रहे हैं? क्या वे नहीं चाहते कि बिहार की जनता करोना की भयावहता से मुक्त हो? उनके जीवन की रक्षा हो? वैक्सीन कौन देगा? 10 लाख नौकरी की फर्जी बात करने वाले?सोचिये। राहुल गांधी ने 'फ्री वैक्सीन' को

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पुस्तकालय कर्मचारियों हेतु "आचरण संहिता की कर्मचारियों को जानकारी" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पुस्तकालय कर्मचारियों हेतु "आचरण संहिता की कर्मचारियों को जानकारी" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली. दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को पुस्तकालय कर्मचारियों हेतु "आचरण संहिता की कर्मचारियों को जानकारी" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा की गई तथा वक्ता के रूप में श्री रविन्द्र कुमार, सेवा निवृत निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे । श्री रविन्द्र कुमार ने आचरण संहिता को परिभाषित कर अपने वक्तव्य का आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी न होने के कारण भी नियमों का उल्लंघन होता है इसलिए कर्मचारियों को नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है इसके लिए वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट अथवा मुथुस्वामी की पुस्तक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संक्षेप में सरकारी कर्मचारियों हेतु आचरण संहिता को वर्णित करते हुए उन्होंने कर्मचारियों द्वारा पालन किए जा

PM मोदी का कोरोना पर राष्ट्र के नाम संदेश, कहा- हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है, वैक्सीन को लेकर कही ये बात

PM मोदी का कोरोना पर राष्ट्र के नाम संदेश, कहा- हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है, वैक्सीन को लेकर कही ये बात   सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया। मोदी ने कोरोना के संदर्भ में कबीरदास के दोहे का जिक्र करते हुए कहा- पकी खेती देखिके, गरब किया किसान। अजहूं झोला बहुत है, घर आवै तब जान। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है।   समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं। त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन, हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस भले ना गया हो। बीते सात-आठ महीनों में हर भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है।   जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं   पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की नवनिर्मित पटेल नगर शाखा “केदारनाथ साहनी अध्ययन केंद्र” का  उद्घाटन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की नवनिर्मित पटेल नगर शाखा केदारनाथ साहनी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार के माननीय केंद्रीय संस्कृति मंत्री, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया । यह समारोह श्रीमती मीनाक्षी लेखी, माननीया सांसद की अध्यक्षता तथा डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सानिध्य व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया, डॉ. शैलेंद्र मणि त्रिपाठी तथा डॉ. रुचिका मदान भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना तथा अतिथियों द्वारा स्व. श्री केदारनाथ साहनी जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि प्रदान कर किया गया । माननीय केंद्रीय संस्कृति मंत्री द्वारा सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं पर संक्षेप में चर्चा की गयी । दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा भारत के महापुरूषों, ज्ञान-विज्ञान, भारतीय संस्कृति के संबंध में पुस्तकों के संकलन पर बल दिया । उन्होंने  मनुष्य के ज

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती  के  उपलक्ष्य  में  “दीनदयाल उपाध्याय जी का राष्ट्र दर्शन” विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती  के  उपलक्ष्य  में  “दीनदयाल उपाध्याय जी का राष्ट्र दर्शन” विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को “दीनदयाल उपाध्याय जी का राष्ट्र दर्शन” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण जटिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं वक्ताओं के रूप में श्री महेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड एवं श्री अनिमेश कुमार चौधरी, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड उपस्थित रहे I श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया, सदस्य, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया I डॉ. नीलम सिंह, सदस्या, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं I श्री अनिमेश कुमार चौधरी ने श्रोताओं से दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को साझा करते हु

कौन था वो शक्स जिसे ‘वैज्ञानिक संस्कृति’ भी कहा जाता है

कौन था वो शक्स जिसे ‘वैज्ञानिक संस्कृति’ भी कहा जाता है अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कहते है की संस्कृत भाषा को वेदिक काल में जन्मी गई थी. और आजकल धीरे-धीरे संस्कृत भाषा को भूलते जा रहे हैं. लेकिन अगर जब भी संस्कृत के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हो, उसको नकारा जा रहा हो, तो ऐसे में 200 साल पहले जन्मे इंग्लिशमैन मोनियर विलियम्स  को जान ले. आइए जानते इतनी सारी भाषा मौजूद होने के देशु और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत को क्यों चुना था और वे उसे क्यों बढ़ाना चाहते थे..  संस्कृत के लिए लगा दिया अपना पूरा जीवन बता दे कि मोनियर विलियम्स ने भारतीय भाषाओं के पारस्परिक संबंध पर अपना पूरा जीवन लगा दिया. अपने अध्ययन में उन्होंने पाया कि कोई भी भारतीय भाषा संस्कृत के बिना जीवित नहीं रह सकती. 5 नवंबर, 1851 को उन्होंने ‘इंग्लिश और संस्कृत शब्दकोष’ की भूमिका में लिखा,’ऐसी एक भी भारतीय भाषा नहीं है जो संस्कृत से शब्द उधार लिए बिना धर्म और विज्ञान के विचारों को व्यक्त करने में समर्थ हो. चाहे वह तमिल हो, तेलगु हो, बंगाली हो या कोई दूसरी.’ समूचा साहित्य संसार अतुलनीय प्रतिभा से संपन्न विद्वान मोनि

जाने भारत में कैसे बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ती दिखी कार

जाने भारत में कैसे बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ती दिखी कार   अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  टेस्ला अपनी ऑटोपायलट कार की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. वैसे भारत में अभी तक ऐसी टेक्नोलॉजी वाली कार नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑटोपायलट कार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सहचालक की सीट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति आराम से बैठा है, लेकिन ड्राइवर की सीट पर कोई नहीं है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं. तमिलनाडु से वीडियो हुआ वायरल वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु का है, लेकिन सटीक लोकेशन का पता नहीं चला है. टैगोर चेरी नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो की क्लिप की शुरुआत में हाइवे पर प्रीमियर पद्मिनी अपने आप चलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं ड्राइवर के बगल वाले सीट पर एक बुजुर्ग शख्स बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. मास्क पहने हुए बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर ऐसा लगता है कि गाड़ी में ड्राइवर ना होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दूसरी कार से लिया गया वीडियो बता दें कि इस वीडियो को पद्मिनी के पीछे चल रही एक द

भारत की ये ट्रेन कराती है राजसी यात्रा का अहसास

भारत की ये ट्रेन कराती है राजसी यात्रा का अहसास अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   कहा जाता है कि   भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. कभी भाप इंजन से शुरू हुई रेल अब हाई स्पीड ट्रेन में तबदील हो चुकी है. अगर देखा जाए तो पर्यटन के लिहाज से हमारा देश राजसी स्मारकों, शानदार पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर देश में राजशाही सुविधाओं वाली ट्रेनें भी पर्यटन को बढ़ावा दे रही हैं. बता दे कि आज हम बात करने वाले दुनिया की जानी-मानी पर्यटन पत्रिका कोन्डे नास्ट की, जिसने राजस्थान का सैर कराने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को दुनिया की दूसरी लग्जरी ट्रैवल ट्रेन का दर्जा दिया है.    तो आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियतों के बारे में, जो दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लेती है: पैलेस ऑन व्हील्स राजशाही सुविधाओं से भरपूर यह ट्रेन सितंबर से अप्रैल के दौरान चलती है. कुल 3,000 किलोमीटर की यात्रा में ट्रेन दिल्ली से पिंक सिटी जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा होते हुए वापस दिल्ली आती है.   मिलने वाली सुविधाएं किसी महल से कम नहीं पैलेस ऑन व

जाने भारत के किस राजा से प्रभावित होकर हिटलर ने दी मेबैक कार

जाने भारत के किस राजा से प्रभावित होकर हिटलर ने दी मेबैक कार   अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूरे विश्व में भारत एक प्रसिद्ध देश है. कहा जाता है की भारत अपनी अलग संस्कृति और परंपरा के लिये जाना जाता है. ये अपने ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों के लिये प्रसिद्ध है. एक समय था जब भारत दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ करता था. जिसके चलते हर कोई हमारे देश पर शासन करने का सपना देखता था. भारत पर शासन करने के मकसद से यहां पर कई लोगों द्वारा आक्रमण और कई राजाओं द्वारा राज भी किया गया है. कहा जाता है कि भारत के महान शासकों ने अपने शासनकाल में अपने-अपने राज्य की तरक्की के लिए कई कार्य किए थे. वहीं आजादी से पहले हमारा देश कई छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था. पटियाला राजघराना भी इन्हीं में से एक था. पटियाला राजघराना की गिनती धनी रियासतों में होती थी. यहां के महाराजा भूपिंदर सिंह देश के ऐेसे पहले शख्स थे, जिनके पास अपना प्राइवेट प्लेन था. महाराजा भूपिंदर सिंह की लाइफस्टाइल देखकर अंग्रेज भी खौफ खाते थे. वो जब भी विदेश जाते थे, पूरा का पूरा होटल ही किराया पर ले लेते थे. महाराजा भूपिंदर सिंह क

भारत का वो किला जो 350 साल से बना हुआ है रहस्य

भारत का वो किला जो 350 साल से बना हुआ है रहस्य        अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   भारत में ऐसे कई किले हैं, जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं. साथ ही भारत में किलों की कोई कमी नहीं है, क्योंकि यहां अलग-अलग क्षेत्रों में कई राजाओं ने राज किया है और अपने राज्य की सुरक्षा के लिए किले बनवाए हैं. यहां ऐसे कई प्राचीन किले हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं. एक ऐसा ही किला रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुद में स्थित है, जिसे मुरुद जंजीरा किला के नाम से जाना जाता है. समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर बने इस किले की खासियत ये है कि यह बीच समुद्र में बना हुआ है. कहा है मुरुद जंजीरा किला जंजिरा किला महाराष्ट्र राज्य में स्थित सबसे प्रभावशाली संरचनाओं में से एक है. मुरुड नामक एक छोटे शहर से इस किले पर जा सकते हैं मुरुड जंजिरा किले के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी तरफ से पानी से घिरा है और इसलिए इसे द्वीप किले के रूप में भी जाना जाता है. ब्रिटिश संग अन्य राजाओं ने जीतने की कोशिश मुरुद जंजीरा किला भारत के पश्चिमी तट का एक मात्र ऐसा किला है, जो कभी भी जीता नहीं जा सका. कहते हैं कि ब

नहीं रहे  केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान

नहीं रहे  केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   दिल्ली।   बिहार की राजनीती हो या केंद्र की राजनीती हर जगह मौसम विज्ञानी के रूप में जानें  जाने वाले केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी उनके बेटे व लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।' रामविलास पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने राजनीति में एक लंबा समय बिताया है। रामविलास पासवान वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी इन सभी प्रधानमंत्रियों के ‘कैबिनेट’ में अपनी जगह बनाने वाले शायद एकमात्र व्यक्ति थे।  राजनीति की नब्ज पकड़ने वाले रामविलास पासवान पहली बार1969 में एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बिहार विधानसभा पहुंचे थे। 1974 में राज नारायण और जेपी के प्रबल अनुयायी के रूप में लोकदल के महासचिव बने थे। वे व्यक्तिग

सेल ने ‘अटल सुरंग’ के लिए 9000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की

सेल ने ‘अटल सुरंग’ के लिए 9000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की कंपनी ने परियोजना की कुल ज़रूरत की दो तिहाई स्टील की आपूर्ति विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने “ अटल रोहतांग सुरंग” के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्टील के अधिकांश हिस्से की आपूर्ति की है, जिसका उद्घाटन  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना में इस्तेमाल किए गए कुल 15,000 टन स्टील में से 9,000 टन से भी अधिक की गुणवत्तापूर्ण स्टील की आपूर्ति सेल द्वारा की गई है। 3,000 मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनने के लिए तैयार है। कंपनी ने एक बार फिर से देश के एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाई है।   केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेल की सराहना करते हुए कहा, “यह सुरंग स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ, रणनीतिक गतिविधियों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके स