सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल साथी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डाँ बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का 131 ई जयंन्ति धुमधाम से मनाया गया

     प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र: ग्राम पंचायत पिण्डारी मे बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म जयन्ती मनाया गया भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के महू गांव में 14 अप्रैल 1891 मे जन्म हुआ था संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी ने देश को आजाद कराने में योगदान रहा जो कि संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा आज हमारा भारत देश उनके बताए गए नियम कानून का पालन किया जा रहा है इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय रामविचार गौतम व विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य माननीय राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन भारतीय श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल, श्री समाज सेवी ज्ञान चन्द यादव, श्री ओमप्रकाश जायसवाल, (गायक) अरविंद देवांगन इस समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार ,कोषाध्यक्ष अवनिश कुमार ,श्री उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार, संचालक मंत्री लाले प्रसाद ,संरक्षक श्री पिन्टु भारती उपस्थित थे

भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा:  मसूदा उपखण्ड क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर गुरुवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई  कस्बे के गंगा भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व अनुसूचित जाति जन जाति अधिकार मंच एवं एन एस यू आई द्वारा साथ ही उपभोक्ता भवन परिसर में सचिव राघवेंद्र सिंह रावत द्वारा साथ ही भाजपा कार्यालय में एससी मोर्चा मंडल द्वारा आदि विभिन्न स्थानों पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न प्रवक्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश के पवित्र संविधान को सबसे मजबूत आधार प्रदान किया। इसी तरह निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने बाबा साहब के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश में जाति प्रथा के घोर विरोधी थे। उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए। उन्हें दलितों का मसीहा भी कहा जाता है। राघवेंद्र सिंह सचिव उपभोक्ता संदर्भ केंद्र मसूदा ने बताया कि परम सम्माननीय बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन संपूर्ण राष्ट्र में समानता

खलीहान में आग लगने से लाखो की सम्पति जल कर ख़ाक

  प्रदीप कुमार जायसवाल , लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी में आज दिनांक 14/4/2022 करीबन 12 बजे वन रेन्ज जरहाँ जंगल से आग किसी तरह हवा के नोक झोक से आग फैलते गया और एक खलीहान में अचानकआग लगने से लाखो की सम्पति जल कर खाख हो गया प्रार्थी रामेश्वर  प्रसाद जायसवाल  s/ स्व परशुराम जायसवाल  प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान जी को सूचित किए फिर प्रार्थी ने डायल 112 पर काल किया  112 नवम्बर पहुच कर मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किए लेकिन कोई प्रभाव नही पडा फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा जिससे प्रार्थी का अनाज गेहू जौव अरहर का खेत से काट कर खलीहान में रखा हुआ था और कुछ थेर्सर से दाकर खलीहान में ही अनाज रखा हुआ था वो भी पूरा जल कर ख़ाक  हो गया प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का कहना है कि करीबन दो लाख का क्षति हुआ है लगभग गेहू 15 कुन्टल और 15 कुन्टल जौव और अरहर 12 कुन्टल और उसके साथ साथ भूसा भी जलकर खाख हो गया प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का पूरे वर्ष भर के लिए खर्ची था सोचिए अपना बाल बच्चों का भर

पार्बती चरण तीन पावर स्टेशन ने याद किया बाबा साहब अंबेडकर को

  सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया पार्बती चरण: पार्बती चरण तीन पावर स्टेशन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को 14 अप्रैल को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया। गया  और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्वती चरण तीन पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में समूह महाप्रबंधक  सतपाल सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर को  फूल माला पहनाई तथा कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल),  कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) सहित पावर स्टेशन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान  सतपाल सिंह ने भारतीय लोकतन्त्र में डॉ. अंबेडकर योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया और उपस्थित सभी कार्मिकों से बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने की अपील की।

यक्ष प्रिया की पाती और गीता दोहे के रूपांतरण के लेखक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जगमोहन शर्मा से बात-चीत के प्रमुख अंश

  माटी की हम पुतलियाँ खेलें खेल खेलाय... प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, महू: वरिष्ठ साहित्यकार एवं दोहा लेखक बिदिशा के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ. जगमोहन शर्मा कालजयी एवं सामाजिक कविताओं के मर्मज्ञ एव प्रख्यात रचनाकार है। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू में आगमन कुलपति प्रो. डी.के.शर्मा के सानिध्य में वरिष्ठ पत्रकार एवं कविता मर्मज्ञ प्रो.शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता तथा डॉ. रामशंकर की बात-चीत। प्रस्तुत है बातचीत क़े प्रमुख अंश ।डॉ. जगमोहन शर्मा बड़ी-बड़ी कविताओं के मर्म को इनके दोहों में सहसा जनमानस को मिल जाता है। लोगों के पास आज लम्बी कविताओं को सुनाने का समय नहीं है अतः दोहों के माध्यम से बातें एवं अभिव्यक्तियों को रखना उचित हो जाता है।विचारधाराओं के संगम और मतों के संबंध में कहते हैं कि मैं बारूद हूँ बारूद, चाहे इस्तेमाल करो विध्वंश के लिए चाहे कल्याण की लिए... 25-26 वर्ष पहले महाविद्यालय में अध्यापन के दौरान से ही दोहें लिखता हूँ। 40हजार से अधिक दोहों को लिख चुका हूँ। बिना-लिखे पढ़े नहीं रह पाता। शुरू में लिखा कि- मैं जो था मर चुका, अब तो क

14 अप्रैल को ब्राउस महू आएंगे नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बाबासाहब जयंती समारोह में शामिल होंगे नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया महू: डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉ. अम्बेडकर की जयंती महोत्सव का हिस्सा नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी भी बनने जा रहे हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहब की 131वीं जयंती के अवसर पर  डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जीवन और दर्शन पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कैलाश सत्यार्थी का भी व्याख्यान होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.के. शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ‘बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता’ कैलाश सत्यार्थी का विश्वविद्यालय में आगमन गौरव का विषय है। संगोष्ठी में सारस्वत अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी विचारक सुनील जी आंबेकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर, धार सांसद छतरसिंह दरबार, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी तथा म.प्र. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा

आज भगवा यात्रा निकाल भगवान श्रीराम को नमन करेगा गुरुग्राम

  नवीन गोयल ने राम नवमी पर भगवा यात्रा का युवाओं को दिया न्यौता प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  रविवार को गुरुग्राम शहर में राम नवमी के अवसर पर भव्य भगवा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। यात्रा की पूर्व संध्या पर भी पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कई क्षेत्रों में जाकर युवाओं को इस यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।    नवीन गोयल ने बताया कि जहां-जहां पर वे लोगों को यात्रा में पहुंचने का निमंत्रण देने गए, वहीं पर भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से लोगों का पूर्ण समर्थन मिला। यात्रा की भव्य तैयारियां कर दी गई हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की गुरुग्राम शाखा द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भगवा यात्रा के माध्यम से गुरुग्राम भगवान श्रीराम को नमन करेगा। यह यात्रा सेक्टर-9 स्थित सिद्धेश्वर स्कूल से प्रारम्भ होगी और श्रीशीतला माता मंदिर के निकट सीआरपीएफ कैंप में पूर्ण होगी। श्री गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए पावन दिन है। भगवान राम के आदर्शों पर चलने की हमें प्रेरणा लेनी है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव

शांति समिति की बैठक सम्पन्न: सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा:  मसूदा थाना परिसर पर शनिवार को मसुदा थानाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में रामनवमी सहित अन्य पर्व व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मसुदा तहसीलदार ओम सिंह लखावत ने आगामी दिनों में आयोजित पर्व के आयोजन को हर्षोल्लास से शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया रामनवमी ,अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती हनुमान जयंती व अन्य जयंती के अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान धार्मिक एवं सामाजिक परंपरा का निर्माण करते हुए शांति पूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि उपखंड क्षेत्र में हर धर्म एवं वर्ग में सदैव ही प्रमुख पर्व पर सामाजिक समानता एवं प्रेम भाव रहा है उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने में अपना योगदान दें। मसूदा सीआई चेनाराम बाना ने कहा कि सभी पर्व पर जो भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उसके संबंध में राज्य सरकार ने हाल ही में नए  दिशा निर्देश जारी किए हैं उनकी पालना आयोजन कर्ता अनिवार्य रूप से कराएं इस दौरान

बीजपुर पुलिस द्वारा दहेज एक्ट सम्बंधित 5 पर मुकदमा दर्ज भेजा गया मा0 न्यायालय

  प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय व अ0पु0अ0(आप0) सोनभद्र महोदय व क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के कुशल निर्देश मे  मु0अ0सं0-39/2022 धारा-498ए ,304बी,201 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण  1 -संदीप कुमार गुप्ता (पति) 2-प्रदीप गुप्ता (भसुर) 3-दिलीप (देवर) पुत्रगण भगवानदास गुप्ता 4-देवदस (सास)पत्नी भगवान दास गुप्ता 5- भगवानदास गुप्ता (ससुर) पुत्र सीताराम गुप्ता  समस्त निवासीगण ग्राम खम्हरिया टोला डुमरचुआ थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र की तलाश में दिनांक 09.04.2022 को मुझ प्र0नि0 भैया एस0पी0 सिंह मय  उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 पुरूषोत्तम कुमार व का0 आशीष यादव व म0का0 अनामिका  मय प्राइवेट वाहन व चालक प्राइवेट थाना स्थानीय से रवाना होकर डोडहर में मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास मिली सूचना पर विश्वास करने प्र0नि0 भैया एस0पी0 सिंह मय  उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह के मुखबीर को साथ लेकर मुखबीर के बताये हुए अभियुक्तगण के घर पर एकबारगी दबिश देकर सभी अभियुक्तगण  को पकड़ लिया पकड़े गये सभी अभियुक्तगण का

तीर्थन घाटी में शहीद लग्न चंद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से आगाज

  8700 फुट की ऊंचाई पर क्रिकेट का अनोखा रोमांच शुरु, प्रदेशभर की 100 से अधिक टीमें लेगी हिस्सा। शहीद लगन चंद की रेजीमेंट के आला अधिकारी मनोज कुमार रहे मुख्य अतिथि। पूर्व सैनिक संगठन बंजार के पूर्व सैन्य अधिकारी विशेष रूप से रहे मौजूद। शहीद लगन चन्द की यादें यहां के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए करेगी प्रेरित-मनोज कुमार। परस राम भारती, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार:  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली से दो वर्ष पूर्व शहीद हुए गरुली गांव के सैनिक लगन चन्द की याद में स्थानीय खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा भिंडी थाच में गत वर्ष की भांति 7 अप्रैल से शहीद लगन चन्द क्रिकेट मेमोरियल कप प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारम्भ हो गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर यहां के स्थानीय लोगों और युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  शहीद लगन चन्द की रेजीमेंट से भारतीय सेना की 94 मीडियम रेजिमेंट के सव ए.आई.जी. मनोज कुमार व उनकी धर्मपत्नी अर्चना इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का पार

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम की टीम का गठन

  जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने जारी की सूची प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के प्रदेश प्रभारी रविंदर बलियाला, प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से विचार विमर्श करके जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने टीम का गठन किया है। शुक्रवार को यहां उन्होंने पदाधिकारियों की सूची जारी की।  पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा संगठन में ईशु वाल्मीकि, मनोज गुप्ता व जितेश गोगिया को जिला सह-संयोजक, माहिरा वर्मा को मीडिया प्रमुख, सोनिया शर्मा एडवोकेट को सह-मीडिया प्रमुख, पवन यादव को आईटी प्रमुख नियुक्त किया गया है। इनके अलावा धर्मेंद्र शर्मा, विजय पाल यादव, उमेश मुद्गिल, हरविंद्र सिंह, योगेश तंवर, अभिषेक सैनी, अरुण प्रजापति, मनोज सिंगला, सुरेश शर्मा, हेमन्क श्योराण व प्रदीप यादव को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। संजीव अग्रवाल को शीतला मंडल संयोजक, हरीश यादव को सरस्वती मंडल संयोजक, अनिल गुप्ता को नवीन मंडल संयोजक, अनिल सोनी को तावड़ू मंडल संयोजक, अशोक राघव को सोहना मंडल संयोजक, सुनील गुर्जर को भोंडसी मंडल संयोजक, लाल सिंह यादव को हेलीमंडी मंडल संय

बूथ कार्यकारिणी ही भाजपा संगठन की वास्तविक ताकत: सुरेंद्र शौरी

  निखिल कौशल  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया कुल्लू: 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर पथ यात्रा व जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। जिसमें मंडल स्तर पर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा बूथ स्तर पर बूथ कार्यकारिणी के सदस्यों के घर घर जाकर नाम पट्टिका दी जाएगी व भाजपा सरकार की नीतियों तथा योजनाओं का बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी भी इन दिनों पथ यात्रा व जनसंपर्क अभियान पर बंजार विधानसभा के बजौरा क्षेत्र में डटे हुए हैं। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अपने अभियान का आगाज बंजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 1 न्यूल, ग्राम पंचायत न्यूल से किया है। आज विधायक ने न्यूल, बजौरा व शाड़ाबाई पंचायत के अंतर्गत आने वाले बूथों की बूथ कार्यकारिणी सदस्यों के घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया व जगह जगह जनसभाओं को भी संबोधित किया।  विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा संगठन की नींव को मजबूत करने के लिए एक मजबूत पहल है। बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती भाजपा की जीत की बुनिया

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मास्ट लाइट तथा हाई डेफिनेशन कैमरे लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया शिवालिकनगर: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पूरी नगर पालिका क्षेत्र को अंधेरा मुक्त करने तथा सुरक्षित करने के अपने संकल्प को पूरा करते हुए आज कृपाल नगर व देव नगर में 2 हाई मास्ट लाइट तथा हाई डेफिनेशन कैमरे लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस बड़े कार्य का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कैमरे व लाइट होने से अपराधियों की धर-पकड़ की बहुत आसानी होगी तथा अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारी जगहों पर हाई मास्ट लाईट लगवा जा चुकी है और जिस क्षेत्र में रह गई है वहां पर भी जल्द ही लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में जो भी वादा किया था वह सब पूरा होगा‌। क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी काम होंगे सब किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, नई स्ट्रीट लाइट, नाली व सड़कों के कार्य प्रगति पर है जल्द ही अन्य विकास के कार्य भी पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए किए जाएंगे।इस अवसर पर भाजपा मंडल म

भोपाल कलेक्टर ने को-ऑपरेटिव बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया

  आमिर अल्वी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, भोपाल: भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया आईएएस द्वारा  भोपाल को-ऑपरेटिव सेन्ट्रल बैंक लिमिटेड भोपाल के प्रशासक पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण उपरांत कलेक्टर श्री लवानिया ने बैंक की प्रगति की संक्षिप्त समीक्षा करते हुये बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारियों से बैंक हित में पूर्ण रूप से समर्पित होकर ऋण वितरण, ऋण वसूली, गेहूँ उपार्जन एवं अग्रिम भण्डारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तत्परता के साथ कार्य कराने हेतु बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. हजारी को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री लवानिया के बैंक प्रशासक के पदभार ग्रहण करते समय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. हजारी,  बैंक अधिकारी श्री अंजनी श्रीवास्तव, श्री संजय पचोली एवं श्री शेषनाथ गिरी द्वारा स्वागत किया गया।

जारी हैं जनम फाउंडेशन टीम का "जन्म शिक्षा" के तहत दान अभियान

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  जनम फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अपने कार्यक्रम "जन्म शिक्षा" के तहत दान अभियान जारी रखा, जहां वे शिक्षा क्षेत्र में वंचित बच्चों के उत्थान के लिए काम करते हैं। यह उनकी पहल "हर स्कूल एक पुस्तकालय" के तहत अपना पहला पुस्तकालय स्थापित करने की शुरुआत भी थी, जिसकी घोषणा पिछली बार चक्रपुर सरकारी स्कूल में एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा और जनम फाउंडेशन की संस्थापक सुश्री शैलजा भाटिया की उपस्थिति में की गई थी। गुड़गांव के सेक्टर 44 में गली के बच्चों के लिए गौरव फाउंडेशन के गौरव मां द्वारा संचालित स्कूल में दान अभियान और पुस्तकालय की स्थापना की गई थी। स्कूल ने किसी समय 300 बच्चों को पढ़ाया है और कोविड के कारण संख्या 40-50 हो गई है। हालांकि, फाउंडेशन अपनी ताकत वापस पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। गौरव मां भी कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं और 2016 में श्री अमिताभ बच्चन द्वारा सहायता प्रदान की गई थी। जनम फाउंडेशन की योजना गुड़गांव के उन सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने की है जहां पुस्तकालय नहीं हैं। समाज के सहयोग

आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम से भरी हरियाणा फतह की हुंकार

  पंजाब की जीत से हरियाणा में आप के पक्ष में बना माहौल आप की 2024 में सरकार आने पर 2025 में सुलझा देंगे एसवाईएल का मुद्दा पंजाब की जीत से हरियाणा में खुशी होना बदलाव के बड़े संकेत अभय जैन अधिवक्ता की ओर से किया गया कार्यक्रम आयोजित प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम :  आम आदमी पार्टी (आप) के गठन के साथ ही गुरुग्राम में सक्रिय अभय जैन अधिवक्ता की ओर से आयोजित-अब हरियाणा की हवा बदलेंगे आप समारोह में आप के राष्ट्रीय नेताओं ने हरियाणा फतह की हुंकार भरी। आप नेताओं ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के साथ हरियाणा में मनाई गई खुशी बताती है कि यहां लोगों में आप के प्रति आस्था जगी है। समारोह में अभय जैन अधिवक्ता के बुलावे पर पहुंचे नेताओं ने उनके सम्मान में कशीदे भी पढ़े। साथ ही भव्य समारोह की सराहना भी की। आप नेता अभय जैन अधिवक्ता की ओर से यहां एमजी रोड स्थित कोरस बैंकट हॉल में समर्थक समागम समारोह आयोजित किया गया। अपने संबोधन में डा. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के प्रमुख शहरों गुरुग्राम व फरीदाबाद के नाम से शुरुआत करते हुए कहा कि सरकारों ने इन दोनों शहरों को बर्बाद कर दिया है। यहां ना

गर्मियों के रोजो में ऐसे रखें अपनी डाइट का ख्याल, इम्‍युनिटी के साथ मानसिक स्वास्थ्य में मिलेगा फ़ायदा

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया भोपाल:  रमज़ान का पाक महीना शुरू हों चुका है इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है, जिसको लेकर हाउस वाइफ और समाज सेविका निदा अल्वी द्वारा बताया कि रमज़ान के पवित्र महीने में पूरे माह रोजे रखे जाते हैं और अल्‍लाह की इबादत की जाती है, रोज़ा रखने के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी की जाती है और शाम को अजान के वक्क इफ़्तार कर रोज़ा खोला जाता है। हालांकि ईस समय गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है इसलिए रोज़ा रखने के दौरान सहरी और इफ्तार में अपनी डाइट में खान-पान के साथ ही इम्‍युनिटी और मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ख्‍याल रखना बहुत जरूरी है, जिससे कि रोज़ा आसानी से रखा जा सके और शरीर में पानी की कमी भी न हो वरना डिहाइड्रेशन आदि अन्य समस्याएं सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। रोजे में भी आपके शरीर में एजर्नी बनी रहे इसके लिए अपनी डाइट जल पान में कुछ खास चीजें शामिल कर सकते हैं, वहीं किसी भी तरह से नींद या फिर आराम के साथ कोई कंजूसी नहीं करें। इफ्तार और सहरी में इन चीज़ों का करें सेवन आधी रात को रोज़ा रखते समय सहरी में अपनी डाइट में ऐसी कई तरह कि चीजों को शामिल कर

बागा सराहन में मंदिर प्रतिष्ठा हुई संपन, बने नऐ नियम

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:  आनी धार्मिक पर्यटन स्थल बागासराहन के ईष्ट देवता सदाशिव जणाडी़ महादेव जोकि 24 कोठी और 5 गढ़ के मालिक हैं  जोकि अनेकों नाम (ईशाना ऋषि, देऊ गिरशाई, बूडा़ सरौहणी एवं बडा़ देऊ) से विख्यात है । देव परम्परा और देव संस्कृति को और सुदृढ बनाने के लिए देवता कमेटी बागासराहन के कार करिंदों ने दस दिनों की बैठक में चिंतन मंथन करके सर्व सहमति से बनाऐ कुछ बिशेष नियम जिसे देवता कमेटी ने देवता जी के मंदिर की प्रतिष्ठा के दौरान,देवता जी के मंदिर परिसर में देवता बूडा़ सरौहणी के कारदार उतम राम ठाकुर की अध्यक्षता में जनसभा करके कोठी ब्रह्मगढ़ की जनता के साथ चर्चा के लिए पेश किया तथा हर नियमों के बारे में चर्चा करने के बाद स्थानीय जनता व कोठी ब्रह्मगढ़ की जनता ने जोरदार स्वागत करके लागू किया ।  मन्दिर मे अब ये रहेंगे नियम , मंदिर परिसर में नंगे सिर कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा , मंदिर परिसर में शराव पीकर आना भी हुआ सख्थ मना ,उलंगन करने पर होगा जूर्माना ,देवता जी का कोई भी कार्ज या देऊली हो तो पहले सभी कार-करिंदों को मंदिर परिसर में हाजिर होना हुआ अनिवार्य तब तक देवता सा

राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम में धुमधाम से बनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

  चमन शर्मा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:  आनी उपमण्डल के तहत राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम आनी में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया, प्रात: 10:00 बजे देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया जिसे एल,ई,डी  के माध्यम से सुना गया।  उसके बाद नए मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर का पदाधिकरी एंव कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके उपरांत मंंच पर विराजमान आनी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बिहारी लाल  का मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर ने टोपी व मफलर पहनाकर समानित  किया। तथा बरिष्ट नेता गंगाराम चंदेल का युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद ठाकुर ने टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को 42वें स्थापना दिवस की बधाई दी। तथा महिला मंडल शमशर की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला मंडल शुश की महिलाओं ने मोदी जी लिखा हुआ गीत गाया । तालियों से पूरा पंडाल चहक उठा। उसके उपरांत बूथ त्रिदेवों को किट वितरित करके आज से बूथों की  पदयात्रा शुरू की। 30 अप्रैल तक 144 बूथ तक यह यात्रा पूरी की जाएगी। जिसमें सभी बूथ

आनी क्षेत्र के समाजसेवियों ने रविवार को सरकारी बसों के रूट चलाने के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

  चमन शर्मा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:  आनी क्षेत्र के समाज सेवियों विवेक ठाकुर, आशीष ठाकुर, डालमी राम, चंद्रेश कुमार, विपिन शर्मा ने आनी क्षेत्र के विधायक  किशोरी लाल सागर  को एक ज्ञापन पत्र दिया। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से यह मांग उठाई की रविवार के दिन सरकारी बस सेवाओं को पुन: शुरू किया जाना चाहिए । कोरोना काल के समय रविवार के दिन सरकारी बसों को सेवाओं के लिए बंद कर दिया था। परंतु अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है, जनजीवन अपनी गति को पुनः पकड़ रहा है तो रविवार के दिन इन सरकारी बसों की सेवा की आवश्यकता आम जनमानस को पड़ रही है। रविवार के दिन आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए इन समाजसेवियों ने विधायक  को ज्ञापन सौंपा विधायक  ने आश्वासन देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से रविवार को बस सेवा शुरू करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।