सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीएम मोदी ने बढ़ाया है देश का सम्मान: नवीन गोयल

पीएम मोदी ने बढ़ाया है देश का सम्मान: नवीन गोयल प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस  के  उपलक्ष्य  में  बांटे  कपड़े के  थैले कादीपुर गांव में लोगों को बांटे थैले अमेरिका पत्रिका टाइम मैगजीन  की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किए गए  पीएम  मोदी शक्तिराज  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के  जिला  सचिव नवीन गोयल ने बुधवार को कादीपुर गांव में कपड़े के  थैले  बांटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  जन्मदिवस  के  उपलक्ष्य  में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नवीन गोयल के साथ  जिला  महामंत्री अनिल गंडास,  वार्ड -13 से पार्षद  ब्रह्म  यादव,  जिला  कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष  रामनिवास  यादव, रामबीर भाटी, शिव  डागर , मनीष सैदपुर समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।     इस मौके पर अपने संबोधन में  जिला  सचिव नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के  जन्मदिवस  के  उपलक्ष्य  में अनेक जनहित के कार्य किए गए हैं। पर्यावरण बचाने, प्लास्टिक की थैलियों को छोड़कर कपड़े के थैलों का उपयोग करने और स्वच्छता अपनाने पर  जोर  दिया गया है। इन सब मुद्दों पर पार्टी ने लगातार देश की

रक्त दान करके बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन

रक्त दान करके बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सेक्टर-10ए में खेड़कीदौला मंडल की ओर से लगाया गया रक्तदान  शिविर अंजलि यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी खेड़कीदौला मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए यहां सेक्टर-10ए में  रक्तदान  शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर  जिला  अध्यक्ष गार्गी कक्कड़,  जिला  सचिव नवीन गोयल ने शिविर में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं, आमजन का स्वागत और धन्यवाद किया।  जिला  अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने स्वयं भी  रक्तदान  किया। कुल 85 यूनिट रक्त दान हुआ। सभी  मंडलों  में से खेड़कीदौला मंडल में सबसे अधिक  रक्तदान  हुआ। शिविर का शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में  जिला  अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  जन्मदिवस  सेवा सप्ताह के रूप में  मनाकर  हजारों यूनिट  रक्तदान  और लाखों  थैले वितरित  करके भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  जन्मदिवस  कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने भी जनहित

द नैनीताल बैंक सेक्टर 15 में ग्राहकों  के साथ  हाउस लोन की जागरूकता को लेकर हुई बैठक

द नैनीताल बैंक सेक्टर 15 में ग्राहकों  के साथ  हाउस लोन की जागरूकता को लेकर हुई बैठक सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव। द नैनीताल बैंक के रीजनल मैनेजर संजय लाल शाह चेयरमैन दिनेश पंत के दिशा निर्देशों पर गुरुग्राम के सेक्टर 15 द नैनीताल बैंक ब्रांच में उपभोक्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अगुवाई करते हुए ब्रांच मैनेजर रनजुल श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं को मौजूदा समय में हाउस लोन के बारे में जानकारी देकर प्रभावित किया। अपने ग्राहकों को बताया कि मौजूदा समय में हाउस लोन कितनी आसानी से और कितने कम ब्याज दर से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी रोहन थापा अनीता रावत आकांक्षा सेनगर गौरव अग्रवाल मनीष जोशी तविन्दर समेत अन्य सभी स्टाफ के भरपूर सहयोग से ही आज बैंक के सभी उपभोक्ताओं को बैंक की सेवाएं उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त हो रही है।     जरूर पढ़े :: किसके इशारे पर गरीबों का आशियाना ढहा रहे अधिकारी - वशिष्ठ कुमार गोयल   बैंक मैनेजर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रीजनल मैनेजर संजय लाल शाह के समय-समय पर मिलते दिशा निर्देशों से ही सभी कार्य संभव हो पाता

बिजली विभाग की कामचोरी की बदौलत पटेल नगर से नहीं हटे हाई टेंशन वायर- वशिष्ट कुमार गोयल

बिजली विभाग की कामचोरी की बदौलत पटेल नगर से नहीं हटे हाई टेंशन वायर- वशिष्ट कुमार गोयल एक माह के अंदर हाई टेंशन वायर हटाने का दिया अल्टीमेटम लोगों का सवाल है हाई टेंशन वायर हटाने के टेंडर हो चुके हैं फिर क्यों की जा रहे कामचोरी हाई टेंशन वायर के नीचे रहने वाला हजारों परिवार मौत के साए में रहने को मजबूर अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुड़गांव।   बिजली विभाग के अधिकारियों में काम चोरी कितनी अधिक है इसका उदाहरण पटेल नगर में हटाए जाने वाले 66 केवी हाई टेंशन वायर से लगाया जा सकता है। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल का। पटेल नगर में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तो हैरान रह गए। क्षेत्र के दीपचंद प्रधान ने समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले 20 सालों से यहां के लोग हाई टेंशन वायर हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके नीचे हजारों मकान बने हुए हैं जिससे लोगों को हर वक्त जान का खतरा रहता है। इस 66 केवी वायर की समस्या सरकार ने भी समझी लिहाजा इसे हटाने का आदेश भी हुआ वायर को हटाने के लिए बिजली विभाग ने टेंडर भी जारी कर रखा है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की काम चोरी की

घर-घर अखबार वितरण करने वाले भी हैं कर्मयोगी: नवीन गोयल

घर-घर अखबार वितरण करने वाले भी हैं कर्मयोगी: नवीन गोयल   पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम अखबार वितरकों के साथ रोडवेज कर्मचारियों व यात्रियों को भी दिए गए मास्क, सेनिटाइजर     अंजलि यादव लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम। सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर के उपलक्ष्य में बुधवार की अलसुबह भाजपा के जिला सचिव नवीन गोयल ने अखबार वितरकों को सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए। साथ ही उन्हें कर्मयोगी की संज्ञा देकर उन्हें सेल्यूट भी किया। बस अड्डा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अखबार वितरकों के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान रोडवेज बसों के स्टाफ व यात्रियों को भी मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए। जब यह कार्यक्रम चल रहा था तो लोगों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। बस अड्डा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। हर किसी ने नवीन गोयल के इस प्रयास की सराहना की। अखबार वितरकों ने भी कहा कि कोरोना महामारी में पहली बार किसी ने उनके बीच पहुंचकर इस तरह का कार्यक्रम किया है। इस मौके पर जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि इसमें कोई दो रा

किसके इशारे पर गरीबों का आशियाना ढहा रहे अधिकारी - वशिष्ठ कुमार गोयल

किसके इशारे पर गरीबों का आशियाना ढहा रहे अधिकारी - वशिष्ठ कुमार गोयल बिल्डर जब प्लाट बेच रहे थे तब कहां थे गरीब जब मकान बना रहे थे तब क्यों नहीं रोका अगर मकान और जमीन अवैध है तो तहसील में ऐसी जमीनों की रजिस्ट्री कैसे हुई  गरीबों की बद्दुआ ना ले सरकार नहीं तो समय जनता का भी आएगा   अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।गुरुग्राम में अवैध बसी हुई कॉलोनियों में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी तोड़फोड़ का अभियान चला रहे हैं जिसमें सैकड़ों गरीब तबके के लोगों के खून पसीने की कमाई से बने आसियान जमींदोज हो रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में सरकार और प्रशासन पर रोष तेजी से बढ़ रहा है। इस संदर्भ में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट गोयल ने मौजूदा सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर प्रशासनिक अधिकारी किसके इशारे पर गरीबों का आशियाना उजाड़ रहे हैं। श्री गोयल ने सवाल किया कि जब सफेदपोश नेता बिल्डर बनकर इन जमीनों की प्लाटिंग कर रहे थे उस समय प्रशासनिक अधिकारी कहां थे अगर कालोनियां अवैध हैं। तो कालोनियों  के बसते समय यह अधिकारी कहां थे यह अधिकारी उस समय कहां थे। जब इन्हीं जमीनों क

वाह...गुरुग्राम में 100 प्लाज्मा में से 55 कैनविन फाउंडेशन के कराए डोनेट

वाह...गुरुग्राम में 100 प्लाज्मा में से 55 कैनविन फाउंडेशन के कराए डोनेट कोरोना महामारी काल में दिल-जान से जुटी है कैनविन फाउंडेशन प्लाज्मा डोनेट कराने को लोगों को घर से लाते व छोड़कर आते हैं वॉलंटियर सतबीर शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन...। इस नाम की संस्था आज गुरुग्राम में सबकी  जुबां  पर है। यह इसलिए कि संस्था ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन से लेकर अब तक  समाजसेवा  में अग्रणी भूमिका निभाई है। बात करें कोरोना पॉजिटिव  मरीजों  को प्लाज्मा डोनेट कराने की तो जिले में अब तक कुल 100 प्लाज्मा डोनेट हुए हैं और इनमें से 55 प्लाज्मा अकेले कैनविन  फाउंडेशन  ने दिन-रात एक करके डोनेट कराए हैं।  जिला  प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कैनविन के काम को काफी सराहा है। कैनविन  फाउंडेशन  के सह-संस्थापक एवं बीजेपी  जिला  सचिव नवीन गोयल के मुताबिक कोरोना महामारी में हर आम और खास के लिए संस्था ने राहत पहुंचाने का काम किया है। जैसे ही कोरोना से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा डोनेट कराने को यहां प्लाज्मा डोनेट सेंटर शुरू किया गया, कैनविन की पूरी टीम इस काम में जुट गई। पहले ही दिन 4 प्लाज्मा डोनेट 

पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में आज से शुरू: नवीन गोयल

रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण समेत कई सेवा कार्य करेंगे कार्यकर्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के जिला सचिव नवीन गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की। साथ ही कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें पार्टी, वरिष्ठ नेताओं की ओर से दी जाएं, उनको अपना फर्ज मानकर निभाएं। नवीन गोयल ने कहा कि सोमवार 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मनाए जाने वाले इस सेवा सप्ताह में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण समेत कई सेवा कार्यों को सिरे चढ़ाया जाएगा। क्योंकि आज कोरोना महामारी के समय रक्त की कमी हर जगह महसूस की जा रही है। इसलिए इसकी पूर्ति को गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। इसके साथ ही नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें लोगों के नेत्रों की जांच के साथ दवाइयां और जरूरतमंदों को चश्में निशुल्क दिए जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के नेतृत्व और निर्देशन में कार्यकर्ता इस सेवा सप्ताह को कामयाब बनाएंगे। नवीन गोयल न

स्वामी अग्निवेश: सर्वधर्म समभाव की परंपरा के जीते जागते प्रतीक

स्वामी अग्निवेश: सर्वधर्म समभाव की परंपरा के जीते जागते प्रतीक योगेन्द्र यादव अध्यक्ष, स्वराज इंडिया लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गेरुआ वस्त्र, सौम्य मुस्कान, तनी हुई रीढ़ और ओजस्वी वाणी -- स्वामी अग्निवेश की उपस्थिति किसी भी समारोह या आंदोलन को प्रज्वलित कर देती थी। स्वामी जी को देखकर धर्म का मर्म समझ आता था -- ना कर्मकांड, ना अबूझ बातों का आडंबर, न हीं अपने मत के प्रति अहंकार। बिना कोई प्रवचन दिए स्वामी जी अपने जीवन से हमें सिखा गए कि एक सच्चे सन्यासी की कर्मभूमि मंदिर, मठ, आश्रम, जंगल या पहाड़ नहीं बल्कि समाज के भीतर है। हर सामाजिक कुरीति से लड़ना और हर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना ही सच का मार्ग है। आज के समय स्वामी जी की सबसे बड़ी सीख है हिंदू धर्म की उदात्त परंपरा को जीवित रखने का उनका जीवट। धर्म के नाम पर असहिष्णुता और दबंगई के इस माहौल में स्वामी जी सर्वधर्म समभाव की परंपरा के जीते जागते प्रतीक थे। चाहे सांप्रदायिक दंगा हो या किसी मानवाधिकार के हनन का मामला, कठिन से कठिन स्थिति में भी स्वामी जी हिम्मत के साथ खड़े रहते थे।  अंततः इसी हिम्मत की कीमत उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर

किसानों को जख्म देकर क्यों कुरेद रही सरकार - वशिष्ट कुमार गोयल

किसानों को जख्म देकर क्यों कुरेद रही सरकार - वशिष्ट कुमार गोयल   किसान भाइयों लाठी खाई है तो अब सबूत दो, यह सबूत हम नहीं सरकार के मंत्री मांग रहे लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव। हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि आखिर हरियाणा में दो पार्टियों वाली सरकार साबित क्या करना चाहती है। कोरोना महामारी में पहले से ही युवा बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है। व्यापारी कर्ज में डूबता जा रहा है। किसानों ने अपने हक की आवाज उठानी चाही तो अब उन पर लाठीचार्ज कराना बहुत ही निंदनीय कार्य है। मामले में वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने बयानों में कहा है कि अगर लाठीचार्ज हुआ है तो उसके सबूत दो अनिल विज के बयानों के मुताबिक लाठीचार्ज हुआ ही नहीं और ना ही किसी को चोटे आई है। हरियाणा सरकार के गृह मंत्री के इस बयान से साफ है कि सरकार लाठीचार्ज के सबूत मिलने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी। सरकार के इस बयान से यह साफ है कि उक्त सरकार किसानों के प्रति

कैनविन ने अब तक 36 लोगों का कराया प्लाज्मा डोनेट: नवीन गोयल

मंगलवार को भी कराए गए 3 प्लाज्मा डोनेट टीम कैनविन का अन्य सेवाओं के साथ प्लाज्मा डोनेट कराने पर है पूरा फोकस शक्ति राज  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन  फाउंडेशन  के सह-संस्थापक एवं बीजेपी के  जिला  सचिव नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी में प्लाज्मा डोनेट कराने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। अब तक संस्था ने 36 उन लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराया है, जो कि कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। उन्हीं लोगों का प्लाज्मा कोरोना पॉजिटिव को लगाया जा सकता है, जो कि कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हुए हों। अपनी टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन के सभी सदस्यों का पूरा  फोकस  इसी पर है कि अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेट कराए जाएं, ताकि कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों को ठीक होने में मदद मिल सके। जब से गुरुग्राम में प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक कैनविन  फाउंडेशन  ने 36 लोगों का प्लाज्मा डोनेट करवा दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक हो चुके हैं, वे कैनविन  फाउंडेशन  से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्हें  पिक

भारतीय संस्कृति में हर त्यौहार देता है एकता का संदेश: नवीन गोयल

भारतीय संस्कृति में हर त्यौहार देता है एकता का संदेश: नवीन गोयल सेक्टर-4 में धूमधाम से किया गया श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । हमारी भारतीय संस्कृति में हर त्योहार एकता व भाईचारे का संदेश देता है। हर त्यौहार हम सब मिलकर मनाते हैं। यही हमारी संस्कृति की खूबसूरती है। यह बात बीजेपी के जिला सचिव एवं समाजसेवी नवीन गोयल ने यहां सेक्टर-4 में श्रीगणेश उत्सव के समापन अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा के सांकेतिक विसर्जन के मौके पर कही। इस मौके पर संदीप शर्मा, आरके शर्मा, शोभा शर्मा, सचिन शर्मा, प्रथम, पार्थ शर्मा, प्रभव शर्मा, युवा नेता प्रवीण अग्रवाल, राजेश गुलिया, राहुल तायल, केपी गर्ग के अलावा महिला श्रद्धालु भी उपस्थित रही। जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं में इतनी शक्ति है कि हम सभी के साथ एकता के सूत्र में बंधकर रहते हैं। भारत के अलावा किसी भी देश की संस्कृति ऐसी नहीं है कि जो हमारी तरह से एकता का संदेश दे। उन्होंने यहां मौजूद सभी अभिभावकों से भी इस बात की अपील की कि अपने बच्चों को समय-समय पर अपनी संस्कृति से अवगत कराएं। अपने त्यौ

इस कोरोना से अच्छा ही था वो बचपन मे माई के हाथ वाला करोना 

इस कोरोना से अच्छा ही था वो बचपन मे माई के हाथ वाला करोना  सोशल काका   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया आज ना जाने क्यूँ अनायास माई का करोना याद आ गया आप मे से कईयो ने शायद खाया हो पर हां मैने तो छककर रोजाना ही अपने बचपन मे खाया है आप इसको शाम 4 बजे का फिक्सड मेन्यू बोल सकते है। वो दुध गडवा से मेटी निकालकर सुतुही (यह टिकोरा/आम छीलने का यंत्र भी था) से  मेटी के पके हुए दूध की साढी (मलाई) को करो करो कर निकाल कर जावन जमाने से पहले हमे हाथ मे देते हुए माई की आज खूब याद आई। वो भी क्या दिन थे जब आज जैसा ही माहौल था कोई ज्यादा चिल्ल पो नही ना इतना ज्यादा पल्युशन। इस कोरोना ने तो दिन वैसे ही ला दिये सब साथ है घर मे हैं ना कोई कही जा रहा है ना लड़ रहा है ना झगड रहा है। सबके दिल मे थोड़ा थोड़ा सा सबके लिये सहयोग वाला जो प्यार आया है भले ही सेल्फ़ी या सोशल मीडिया पर सखी बघारने के लिये ही सही सिवाय उन पीएम केयर वाले महान आत्माओ को छोड़कर मानो दिन तो पहले जैसा आ गया। जहाँ किसी को ना कोई छू रहा है ना देख रहा है बस दो गज़ देह की दूरी रख रहा है और भले की ही बात कर रहा है। तब भी ऐसा ही था। सांझ ढलने से पहले ही माई करोन