सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीटू ने सुन्नी बांध हाइड्रो परियोजना में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर किया यूनियन का गठन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल:  हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू इकाई सुन्नी बाँध हाइड्रो परियोजना में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर यूनियन का गठन  किया। गेट मीटिंग में सैंकड़ों मजदूर शामिल रहे। इस दौरान यूनियन ने दस सूत्रीय मांग पत्र एसजेवीएन कम्पनी, रितविक कंपनी, नारा कम्पनी, मोदी कंपनी, शब्बीर अहमद व अन्य ठेकेदारों के प्रबंधनों को मांग पत्र सौंपे। मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, शिमला ज़िला कोषाध्यक्ष बालक राम, ज़िला उपाध्यक्ष सुनील मेहता, ज़िला सचिव अमित ने कहा कि सुन्नी बांध हाइड्रो परियोजना में श्रम कानूनों की खुली उल्लंघना की जा रही है।  परियोजना में मजदूरों को न्यूनतम वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है। मजदूरों से 18 घन्टे काम करवाया जा रहा है। उन्हें टनल वेतन, छुट्टियों का वेतन, ओवरटाइम वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें दस्ताने, जूते, हेलमेट, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। मजदूरों को कई कई महीने वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनके ईपीएफ का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें रहने, खाने, मैस, केंटीन, शौचालयो

कुल्लु जिला की सैंज घाटी के पटहिला गाँव मे भीषणाग्निकांड़ बेबस आंखों के सामने खाक हुए सपनों के नौ आशियाने

  स्थानीय लोगों ने देवता का मंदिर बचाया सुरक्षित सुमन पालसरा  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  सैंज:  कुल्लु जिला की सैंज घाटी: के पटहिला गांव में वीरवार सुबह नौ रिहाईशी मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। बेबस आंखें देखती रही और खून पसीने से बने आशियाने खाक होते रहे।  आसमान छूती आग की लपटों के बीच पटहिला गांव के बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के सामने उनके आशियाने पल भर में ही खाक हो गए। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद गांव के बीचो-बीच देवता  पझारी का मंदिर सुरक्षित बचा लिया है। ग्राम पंचायत बनोगी के उप प्रधान राजकुमार भंडारी ने बताया कि इस अग्निकांड में पंद्रह परिवारों के मकान जलकर राख हो गए है। आग इतनी भयावह थी कि अग्नि के प्रकोप से घर के अंदर रखा किसी भी तरह का सामान नहीं बचाया जा सका और पंद्रह परिवारों को आर्थिक रूप से पंगु बना दिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सैंज हीरालाल नलवा घटनास्थल पर पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों को सांत्वना देने के उपरांत प्रत्येक प्रभावित परिवार को टैंट, तिरपाल व पच्चीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। हा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के चतुरवर्षिक श्राद्ध (चौवर्ख) के अवसर पर, श्रीमद्भागवत कथा का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न।

  रघुबीर सिंह राणा। लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश:  वरिष्ठ व लोकप्रिय कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के पैतृक गाँव, सेओबाग़ कुल्लू में उनके चतुरवर्षिक श्राद्ध के अवसर पर,  श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया।  स्नातन संस्कृति के आधार पर उनके पुत्र श्री रोहित वत्स धामी जी ने अपने पिता जी की याद में सातदिवस्य कथा का आयोजन किया जिसमें कुल्लू व मनाली विधानसभा के हज़ारों लोगों ने शिरकत की व श्री हरि के चरणों में अपना शीश नवा कर कुशलक्षेम कि मनोकामना पूर्ति हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री धर्मवीर धामी जी की छवि  निडर व बेबाक़ नेताओं में शुमार है व उन्होंने अपने जीवन काल में खुद को हमेशा जनता की सेवा में समर्पित किया। 1949 में जन्मे, श्री धर्मवीर धामी जी का राजनीतिक सफ़र उनके युवाकाल में ही शुरू हो गया था। उन्होंने ऑल इंडिया युथ कांग्रेस का नेतृत्व कर लाखों युवाओं को कांग्रेस में जोड़ पार्टी को अपने समय में मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई। तत्कालीन सरकार में उन्होंने कई भीविन पदों पर रहकर सरकार के काम काज में भी अच्छी खासी मशक्कत कर हिमाचल की जनता के बीच पार्टी के वर्चस्व में भी

अटल टनल होकर सुबह 9 बजे से पर्यटकों को लाहुल आने की अनुमति ।

  सिस्सू के बाद अब जिस्पा-दारचा भी पर्यटकों के लिए खुला।   राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली:  लाहुल आने वाले पर्यटकों को लेकर जिला प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को अब अटल टनल होकर सुबह 9 बजे लाहुल पहुंच कर दोपहर 3 बजे वापसी करनी होगी। वही प्रशासन ने सिस्सू के बाद अब जिस्पा और दारचा को भी सेलानियों के लिए खोल दिया है।  जबकि दारचा-जिस्पा जाने वाले सैलानी केलांग से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जा सकेंगे। नए आदेश के तहत वेकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे। मौसम साफ रहा तो सैलानी अब अटल टनल से करीब 70 किमी आगे दारचा  तक जा सकेंगे। लेकिन इसके लिए पर्यटकों को पुलिस की कुछ शर्तों को मानना होगा। सड़क निरीक्षण के बाद एसपी मयंक चौधरी ने यह बात कही। मयंक चौधरी ने कहा कि लाहुल स्पीति अब सेलानियों के लिए पसंदीदा सैरगाह बन गया है। लेकिन बर्फबारी के बाद इस इलाके में सफर जोखिम भरा हो जाता है। एसपी ने बताया कि मौसम साफ रहने की सूरत में पर्यटक अब अटल टनल से करीब 70 किमी आगे दारचा तक जा सकेंगे। लेकिन केलांग से सटे शक्स नाला से सेलानियों को सुबह 10 और दोपहर 2

शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही: विस अध्यक्ष

  सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी सुनिश्चित तपोवन में विस सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजित   गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सी०सी०टी०वी० तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चैदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसम्बर, 2023 से 23 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। 19 दिसम्बर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारम्भ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा क

मंत्री जगत सिंह नेगी तथा सासंद प्रतिभा सिंह ने पिओ से सापनी बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी तथा मण्डी संसदीय क्षेत्र से सासंद प्रतिभा सिंह ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किन्नौर जिला के रिकांग पिओ से सापनी ग्राम पंचायत के लिए शुरू की जा रही बस सेवा को रिकांग पिओ बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से सापनी पंचायत के लगभग 3500 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे तथा अब उनके घर-द्वार के निकट बस की सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम जनता हितैषी सरकार है तथा लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निरंतर प्रयास कर रही है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और सांसद प्रतिभा सिंह ने इसके उपरान्त जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ का औचक निरीक्षण किया और विज्ञान प्रोद्यौगिकी, अभियांत्रिकी और गणित विषयों में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए चलाई जा रही डिजिटल कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान विद्यार्थियों व अध्यापकों से उनका कुक्षल-क्षेम जाना तथा विद्यालय में उपलब्ध कर

IPS अधिकारी SD नेगी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

अजीत नेगी लोकल न्यूज ओफ इंडिया किन्नौर जिला के यांगपा-1 गांव से सम्बंधित वर्ष 1987 बैच के IPS अधिकारी SD नेगी का आज उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। SD नेगी सिक्किम प्रदेश के DGP पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा वह सिक्किम सरकार में सलाहकार के पद पर भी कार्यरत थे। इस अवसर पर उपस्थित राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि SD नेगी पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे। उनके जीवन की उपलब्धियां आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार बिमला वर्मा, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक बिक्रम सिंह, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, किनफेड के उपाध्यक्ष कमल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ

   राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  निरमंड:  शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश जी ने किया और तमाम स्वयंसेवियों को कर्तव्य निष्ठ और समाज सेवा के लिए जीने का पाठ पढ़ाया । इस मौके पर नस अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी जी ने बताया कि इन बीच 7 दिनों में हम कुछ ऐसी गतिविधियां करेंगे जो आम जनता को एक संदेश दे जैसे कि उन्होंने बताया कि बाकी गांव की साफ सफाई और जल स्थलों की साफ सफाई तथा पाठशाला के प्रांगण की मरम्मत इत्यादि कुछ ऐसे कार्य करेंगे जो आने वाले दिनों में विद्यालयों के तमाम छात्र-छात्राओं को और आसपास के क्षेत्र के लोगों को एक संदेश दे ।  इस अवसर पर पाठशाला के तमाम स्टाफ मौजूद थे ।

राज्य सहकारी बैंक की शाखा रामपुर ने किया वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन।

    गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर: शुक्रवार को राज्य सहकारी बैंक शाखा रामपुर ने नाबार्ड के बैनर तले पुरोहित मंदिर मोहल्ला रामपुर में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक प्रकाश ठाकुर ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैंक की महत्कांक्षी योजना सशक्त महिला ऋण योजना की जानकारी लोगों को दी। इसके अतिरिक विद्यार्थियों के लिए जारी सपनों का संचय योजना की जानकारी दी। बैंक अपने ग्राहकों को कृषि ऋण वाहन ऋण, मिनी ट्रक , गृह ऋण , सैलरी ऋण, छात्रों के लिए एजुकेशन ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड एनिमल हसबेंड्री , विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन ऋण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसी महत्पूर्ण ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मुद्रा लोन स्ट्रीट वेंडर लोन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना की जानकारी दी।

राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लगाई गई प्रदर्शनी

  राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया निरमंड:  राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान, गणित व एग्रीकल्चर विषय की  प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमें जिला कुल्लू के परियोजना अधिकारी  सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी व  मफलर पहना कर स्वागत किया ।बाद में मुख्य अतिथि में बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया .उन्होंने नन्हे वैज्ञानिक को द्वारा बनाए गए मॉडलों को कार्य की प्रशंसा की और कहा कि अपने जीवन में हमेशा वैज्ञानिक सत्य को स्वीकार करना चाहिए | इस अवसर पर प्रदर्शनी के प्रवक्ता  मदन शर्मा ने सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को चलाने के उद्देश्य के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी ।बाद में विभिन्न मॉडलों में अव्बल रहने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर अध्यक्ष स्कूल प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष अज्ञा नन्द निर्मला शर्मा ,जनकेश शर्मा ,देव कुमार शर्मा, डॉ जगदीश शर्मा ,महेंद्र पाल,रवि

जनजातीय क्षेत्रों से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार, हमेशा रहा पराया रवैया : रवि ठाकुर

    राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मनाली  नौ तोड़ में संशोधन को लेकर फाइल पास न होने पर लाहौल-स्पीति विधायक का भाजपा पर बड़ा आरोप, बोले भाजपा का जनजातीय क्षेत्र के लिए हमेशा रहा पराया रवैया। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी पर सब्सिडी देने का फैसला किया इसको लेकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने  सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत इलाके की जनता को दी है. उन्होंने कहा कि जहां अब तक जिस मात्रा की इंधन लकड़ी के लिए ₹1400 से ₹1500 चुकाने पड़ते थे, अब उसके लिए केवल 805 रुपए चुकाने होंगे. रवि ठाकुर ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार का रवैया पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा रहा है. जिन्होंने जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और लाहौल स्पीति जैसे सुदूर इलाके पहुंच कर बड़ा संदेश दिया है। विधायक रवि ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है कि ज

अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर के चाटी में एकल अभियान के अंतर्गत अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 5/11 /2023 को चाटी में संपन्न हुआ। जिसमें रामपुर अंचल के 11 सन्चों के 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ एकल ग्राम संगठन अध्यक्ष विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता रंजीत ठाकुर आंचल अध्यक्ष रामपुर ने की। इस कार्यक्रम में दक्षिण सम्भाग महिला प्रभारी व सम्भाग सचिव दिशा,दक्षिण संभाग श्रीहरि कथा योजना प्रमुख महेंद्र शर्मा, सम्भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख मोहन राँटा,आंचल उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जगातखाना के प्रधान सतीश कुमार शाह, विशेष अतिथि मितलेश प्रधान ग्राम पंचायत बखन व राकेश कायथ ,अंचल के कार्यकर्ता योगा शर्मा, योगराज, लता, सुनीता, रेजा, संचो के संच प्रमुख पूजा, सीमा, वीना, रेखा, जीया मणि, इंदिरा देवी, पार्वती अंजना ,एकता ,कमलेश, प्रोमिला व संच के समिति पदाधिकारी व आचार्य उपस्थित रहे। 100 मीटर दौड़ लड़कों की प्रथम स्थान पर रोनक रामपुर के रहे।द्वितीय स्थान पर रोहन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति का राष्ट्रीय स्तर की बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति ने कुल्लू जिले की टीम की अगुवाई करते हुए अपने प्रदर्शन के साथ अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है, और इस बेटी ने  वॉलीबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है।  उनकी यह  सफलता उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता, और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप हुई है। अदिति के प्रधानाचार्य अरविंद नेगी और डीपीई रवि मोतियन ने उनके प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन में भरपूर  सहयोग किया है।। वे छात्रों के तैयारी में लगे रहे और उनके खेल कौशल में सुधार करने में मदद की।प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों तथा विशेष रूप से  कनिष्ठ बुनयादी अध्यापक चेतना बनयाल का  विशेष धन्यवाद किया जो छात्र तथा छात्रायों  की  खेल तैयारी में पूरा सहयोग करते हैं । अदिति के माता-पिता को भी इस सफलता पर गर्व है, क्योंकि उनका सहयोग  और समर्थन , अदिति के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मह्तवपूर्ण रहा है । उनकी संजीवन प्रेरणा ने अदिति को  और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस सफलता के साथ, अदिति ने

खनेरी अस्पताल में ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू) ने खनेरी में न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किए गए वेतन के एरियर और जूता वर्दी ना मिलने पर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन अध्यक्ष सुनामणि और सचिव आशा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों की उलंघना की जा रही है। अस्पताल में सफाई का काम करने वाले मजदूरों को अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक न्यूनतम वेतन से कम वेतन का भुगतान किया गया है।जिसको लेकर यूनियन ने 5 सिंतबर 2023 को बाकायदा अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार को लिखित पत्र दिया गया है जिस पर न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही ठेकेदार के द्वारा कोई पहलकदमी नहीं की अक्टूबर माह खत्म होने वाला पर  मज़दूरों को जूता वर्दी अभी तक नही मिला है।  यूनियन ने प्रबंधन को चेताया कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नही किया गया तो आने वाले समय में यूनियन कामबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की होगी। प्रदर्शन में रानी, चंपू, राजन,

अमिताभ बच्चन बने एपीएल अपोलो पाइप्स के ब्रैंड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ - भारत की अग्रणी स्ट्रक्चरल पाइप्स निर्माता कंपनी, एपीएल अपोलो पाइप्स ने बिग-बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण कदम से उसकी 35 साल की गौरवशाली परंपरा और मेक इन इंडिया अभियान को देशभर में प्रभावशाली पहचान मिल सकेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और किफायती समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें पाइप्स, फिटिंग्स, बाथरूम फिक्सचर्स और वाटर स्टोरेज सॉल्युशंस शामिल हैं। एपीएल अपोलो पाइप्स गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए है। इस मौके पर एपीएल अपोलो पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री समीर गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सम्मोहक व्यक्तित्व, एपीएल अपोलो के इस समर्पण भाव के साथ मेल खाता है कि हम अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से देश के मूलभूत ढांचे की रीढ़ को मजबूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे। यह शानदार साझेदारी बाजार में हमारी पहुंच को और गहरा करने में मदद करेगी। इससे स्थ

हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया     हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करती है।       किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद सहसचिव कश्मीरी लाल ने कहा कि यह कर्मचारी 30 सितम्बर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसमें पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक,व जूनियर इंजीनियर शामिल हैं।       उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपनी मांगों को भी सरकार के समक्ष उठा रहे  हैं परंतु इनकी मांगों को ना तो पिछली सरकार ने समाधान किया और ना ही बर्तमान सरकार इनकी मांगों के समाधान के प्रति गंभीर है।          उन्होंने कहा की इन कर्मचारियों का पंचायत के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।परंतु हड़ताल के कारण ना तो पंचायत में मनरेगा के कार्य हो रहे हैं, न ही लोगों को परिवार नकल,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र और ना ही ओर कोई दस्तावेज पंचायत से मिल रहे हैं जिस कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।        उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की मांगों को समाधान करने के बजाय इन कर्मचारियों को नोटिस देक

सौंदर्य के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाने में अग्रणी है भूषण ज्वेलर्स

गुरुदर्शन शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शिमला। भूषण ज्वेलर्स की तीन गृहणियों ने अपनी दो दो माह की सैलरी मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा कर भूषण ज्वेलर्स की सौंदर्य के साथ साथ सामाजिक निर्वाह के दायित्व को और मजबूती दी। हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता,रीमा गुप्ता ने अपनी दो महीने सेलरी पांच लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किए प्रदान । इसके लिए मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने सराहना की और आपको बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर में यह पहला ज्वेलर है जिन्होंने यह पहल की है।

डॉ अर्चना ठाकुर को मिला भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में स्थान

  ​ लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लु :-डॉ अर्चना ठाकुर को  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में स्थान​ मिलने  पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाने के लिए ​उन्होंने  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा ,​ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष  जय राम ठाकुर , प्रदेश प्रभारी  अविनाश राय खन्ना , सह-प्रभारी  संजय टण्डन , धूमल जी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गोविन्द सिंह ठाकुर ,  महेश्वर ठाकुर ,  प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा  समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नए दायित्व को भी वह ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता  भावना ​सहित बख़ूबी ​से निभाऊंगी । डॉ अर्चना ठाकुर​ इससे पूर्व ​संगठन में कई महत्व पूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है। एबीवीपी के माध्यम से ​स्नातक व विश्वविधालय स्तर की  राजनीति की शुरूआत करने के बाद भाजपा में विभिन्न पदों का दायित्व बखूबी निभाते आ ​रही डॉ अर्चना ठाकुर को संगठन में पदोन्नति से नवाजा गया है। अर्चना ठाकुर कुल्लू​ जिला के अलावा बिलासपुर​ व मंडी और पूरे प्रदेश में भाजप

देवताओं ने भगवान विष्णु से धरती पर अवतार लेने का किया आग्रह

  डियारा में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने ऐतिहासिक श्री रामलीला का किया शुभारंभ विजयराज उपाध्याय  बिलासपुर,( हिमाचल प्रदेश) शहर के डियारा सेक्टर में ऐतिहासिक श्री रामलीला का शुभारंभ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधिवत रूप से किया। पहले संध्या में भगवान विष्णु और देवताओं का संवाद और रावण से संबंधित दृश्य दर्शाए गए। प्रथम दृश्य में सभी देवता भगवान विष्णु के पास जाकर रावण की ओर से किए जा रहे अत्याचारों के बारे में प्रार्थना की। देवताओं ने भगवान विष्णु से आग्रह किया कि धरती पर अवतरित होकर धरती का उद्धार करें। देवताओं की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए भगवान विष्णु ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह धरती पर अवतार लेकर दुष्टों का नाश करेंगे। दूसरे दृश्य में रावण कैलाश पर्वत को हिलाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना पड़ा। इसके बाद रावण ने भक्ति भाव का मार्ग अपनाकर भगवान पशुपतिनाथ को प्रसन्न किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तीसरे दृश्य में पितृ भक्त श्रवण के चरित्र को दर्शाया गया जिसमें श्रवण अपने दृष्टिहीन माता-पिता को तीर्थ स्थान पर लेकर गया। श्रवण का अभिनय कर रहे विकास पुं

अंडर 19 छात्रा वर्ग में सांस्कृतिक स्पर्धा में कन्या विद्यालय आनी का रहा दबदबा।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमंड खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में अंडर-19 छात्र व छात्रा वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है । जिसका आगाज़ 12 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुआ। बीते रोज जहां छात्र वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन हुआ वहीं सोमवार को छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं का भी समापन हो गया है। । समापन अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू "बुद्धि सिंह ठाकुर" बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिले के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी देशभर में नाम कमा चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है। बागीपुल स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश ठाकुर ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता को दो चरणों में बांटा गया था जिसमें से बीते रोज छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में लडकों में 52 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि छात्रा वर्ग में 46 स्कूलों के 495 प्रतिभागी छात्