सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

महाकुंभ पर सबसे विस्तृत, शोधपरक एवं आकर्षक साहित्य काउंसिल ने किया तैयार

  प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली। • महाकुंभ पर इस साहित्य का शीर्षक है- ‘महाकुंभ का महामंथन’  • काउंसिल ने इस साहित्य की कवर फोटो रिलीज करते हुए कहा, प्रधानमंत्री को पहली प्रति भेंट करने का प्रयत्न करेंगे। • कहा, ईश्वरीय कृपा एवं प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार के कुशल-प्रबंधन के कारण ही ये यज्ञ पूरा हुआ। • महाकुंभ की सफलता को विश्वव्यापी-स्तर पर ले जाने के लिए संस्था ने इसे हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में तैयार किया। • 11 वर्ष के बाल-व्यास वैदेहीनंदन वेदांत ने दिया था काउंसिल को ये कॉन्सेप्ट • नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में आयोजित कुंभ पर भी इसी तरह का दस्तावेज तैयार करेगी काउंसिल   नई दिल्ली। संस्था ‘रामायण रिसर्च काउंसिल’ ने महाकुंभ पर एक विस्तृत, शोधपरक एवं आकर्षक साहित्य को तैयार किया है। ‘महाकुंभ का महामंथन’ शीर्षक वाले इस कॉन्सेप्ट के सूत्रधार 11 वर्षीय बाल-व्यास वैदेहीनंदन पंडित वेदांतजी हैं। इस विषय की जानकारी देते हुए काउंसिल के सचिव पितांबर मिश्र बताते हैं कि आने वाली पीढ़ी सदियों बाद भी इस विषय पर शोध कर सके, संदर्...

हिसार में रक्तदान महादान का आयोजन, सैकड़ों लोगों के जीवन बचाने का संदेश

राम प्रकाश लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिसार। मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए सिटी व सेक्टर-1 से 4 सब-डिवीजन, हिसार की ओर से एक विशाल **स्वैच्छिक रक्तदान शिविर** का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर **बुधवार, 31 दिसंबर 2025** को **प्रातः 11 बजे से** आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन **सिटी व सेक्टर 1–4 सब डिवीजन, हिसार** परिसर में किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर **मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर एफ.आर. नक़वी (SEOP, हिसार)** तथा **विशिष्ट अतिथि इंजीनियर रविंद्र कालिरामना (XEN, डिवीजन-1)** उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता **मंडीप कुंडू, एसडीओ** द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर “**रक्तदान महादान – आपका रक्त किसी के जीवन की उम्मीद**” की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम संयोजकों ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मानवीय कार्य में सहभागिता निभाएं। आयोजकों का कहना है कि एक यूनिट रक्त क...

रामपुर बुशहर के युवा नेता भूपेश कुमार धीमान HPMC बोर्ड में गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बागवानी क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रामपुर बुशहर के युवा नेता भूपेश कुमार धीमान को हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (HPMC) के निदेशक मंडल में गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया है। इस संबंध में बागवानी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल ने HPMC के मेमोरेंडम एवं आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के अनुच्छेद 138(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह नियुक्ति की है। भूपेश कुमार धीमान, निवासी गांव मजेवाली, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। भूपेश कुमार धीमान पूर्व में जिला परिषद सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रामपुर बुशहर क्षेत्र में वे युवाओं के बीच एक सक्रिय और जमीनी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। सामाजिक सरोकारों, स्थानीय मुद्दों और जनहित से जुड़े विषयों पर उनकी सक्रिय भूमिका के चलते क्षेत्र में उन्हें व्यापक पहचान मिली है। राज्य सरकार का मानना है कि धीमान का प्र...

सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने को एसपीडी कंस्ट्रक्शंस ने किया मिनी मैराथन का आयोजन

  लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर । औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसपीडी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड द्वारा रविवार को सेफ्टी मिनी मैराथन रन इवेंट–2025 का सफल आयोजन किया गया । इस आयोजन में करीब 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सुरक्षित कल का संदेश दिया । यह 3 किलोमीटर लंबी मैराथन खंडगिरी स्थित जयदेव वाटिका से प्रारंभ होकर सम हॉस्पिटल के निकट एसओए क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न हुई । कार्यक्रम का उद्घाटन एसपीडी कंस्ट्रक्शंस के प्रबंध निदेशक सौरभ खेतान ने किया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक चिराग खेतान एवं निदेशक संजय जालान भी उपस्थित रहे । मैराथन में विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और औद्योगिक सुरक्षा के महत्व को लेकर एकजुटता दिखाई । आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है । एसपीडी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने इस पहल के जरिए यह स्पष्ट किया कि कंपनी उद्योगों में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ।

कमला पसंद और राजश्री कंपनी के मालिक की बहू ने दिल्ली के वसंत विहार घर में आत्महत्या की; पति ने दो शादियां कीं, दूसरी पत्नी साउथ एक्ट्रेस

    शक्तिराज  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली. देश के मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, दीप्ती का शव पंखे से लटका हुआ मिला। दीप्ति का शव सबसे पहले उसके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा। हरप्रीत उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के हिसाब से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का जिक्र किया है। दीप्ति ने डायरी में लिखा है कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है। पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और उनके पति अलग-अलग घरों में रहते थे। दीप्ति की 2010 में हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का 14 साल का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। दीप्ति के परिजन ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। कानपुर में छोटी सी गुमटी से शुरू हुई थी ...

नुआपड़ा उपचुनाव : 5 नामांकन रद्द , 14 उम्मीदवार रहेंगे मैदान में

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर । नु आपड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए 19 नामांकन पत्रों में से 5 को अमान्य घोषित कर दिया गया हैं । नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं । निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को नामांकन पत्रों की अंतिम जांच प्रक्रिया पूरी की गई । जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए हैं, उनके दस्तावेज़ों में त्रुटि , अधूरी जानकारी या पात्रता मानदंडों की पूर्ति न होना संभावित कारण माने जा रहे हैं । इस उपचुनाव में बीजेपी, बीजेडी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी से जय ढोलकिया (स्वर्गीय बीजेडी विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के पुत्र), बीजेडी की स्नेहांगिनी छुरिया (पूर्व मंत्री व बीजू महिला जनता दल की अध्यक्ष ) और कांग्रेस से घासीराम मांझी (अनुभवी आदिवासी नेता, जिन्होंने 2024 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया था ) शामिल हैंं । नुआपड़ा उपचुनाव न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्य की राजनीति में भी अहम माना जा रहा हैं । ...

एसआई भर्ती घोटाला : मुख्यमंत्री मांझी ने CBI जांच के दिए आदेश

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर ।  ओडिशा के पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाले में गहराते विवाद के बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) को सौंपने के आदेश दिए हैं । यह कदम तब उठाया गया जब प्रारंभिक जांच में अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोहों की संलिप्तता के संकेत मिले । यह भर्ती प्रक्रिया, जिसका उद्देश्य राज्य की पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाना था, शुरू से ही भ्रष्टाचार और व्यापक अनियमितताओं के आरोपों से घिरी रही हैं । पहले इस मामले की जांच CID की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि इस घोटाले की जड़ें केवल ओडिशा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसका नेटवर्क आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों तक फैला हो सकता हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया कि इस जटिल और व्यापक षड्यंत्र की तह तक पहुंचने, सभी दोषियों की पहचान करने और उन्हें सख्त सजा दिलाने के लिए CBI जैसी एजेंसी की विशेषज्ञता आवश्यक हैं । इसके साथ ही, राज्य सरकार पुलिस और अन्य वर्दीधारी सेवाओं में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती सुनि...