सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिर्फ "नाम" बदले  हैं हालात नहीं, बेटियों को न्याय मिले और सुरक्षा भी : वशिष्ठ कुमार गोयल  

         


 


बेटी.. बेटी ही होती हैं उसको जात पात की राजनीती में उलझाने की बजाय कुकर्मियो को सजाये मौत दे सरकार - वशिष्ठ कुमार गोयल 


विजय शुक्ल 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


दिल्ली।नवजन चेतना मंच की न्याय सुरक्षा और सम्मान की मुहीम में समाज के लिए एक सन्देश कि " हम सबके सब हमारे " आजकल चर्चा में हैं।  नवजन चेतना मंच ने गुरुग्राम में राजनीतिक उथल पुथल भी मचा दी हैं क्योकि झुंड की बुनीयाद  पर राजनीतिक बिसात बिछाने वाले लोग सकते में आ गए हैं।  हालांकि नवजन चेतना मंच का मकसद गुरुग्राम के लोगो को सुरक्षित माहौल देने के साथ साथ सम्मानित जीवन देना हैं। 


नवजन चेतना मंच के संयोजन वशिष्ठ कुमार गोयल का साफ़ कहना हैं कि  सरकार कोई भी आये या जाए बस नाम बदल रहे हैं हालात नहीं। हाल ही में हाथरस और उसके बाद एक के बाद एक घटनाओ ने दिल विचलित कर दिया।  और  अफ़सोस तो इस बात का हैं कि  बेटियों की जाति  गिनाई जा रही हैं।  बस यही हमारे समाज की सबसे बड़ी गन्दगी हैं।  बेटियां तो बेटियां ही होती हैं चाहे वो निर्भया हो या मनीषा।  भदोही की बेटी हो या जींद की। इन कुकर्मियो को सरेआम चौराहे पर सजाये मौत मिले तब जाकर समाज सुधरेगा। 



न्याय जितना जल्दी मिलेगा लोगो के अंदर सुरक्षा की भावना आएगी।  पर पुलिस प्रशासन जिस तरह से लीपापोती करता दिखा यह अपने आप में खोखले होते सिस्टम का इशारा हैं।  ऐसे भ्रष्टाचारी दुराचारी और पद की गरिमा गिराने वाले लोगो को जो दीमक की तरह सिस्टम को खोखला कर रहे हैं तड़ीपार करना चाहिए। 


नवजन चेतना मंच का हर एक सदस्य समाज का सच्चा सिपाही हैं।  वो न्याय का समर्थक हैं , वो सुरक्षा का साथी हैं और वो सबको सम्मान देने की चाहत के साथ आप सबके बीच में होगा।  हमें राजनीति नहीं करनी हमें राजनीतिक नैतिकता की नीव रखनी हैं। हमें ऐसे नेतृत्व की फ़ौज तैयार करनी हैं जिनको राष्ट्र सर्वोपरि दिखता हों। 


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ताकत समाज में बैठा हर आम आदमी होता हैं और नवजन चेतना मंच का लक्ष्य उस आम आदमी को अपनी सुरक्षा सम्मान और न्याय के हक़ को समझाना और उसको न्याय सुरक्षा और सम्मान को देना हैं। देश में बेटियों के खिलाफ यह जो कुचक्र चल रहा हैं इसको देश की आधी आबादी ही तोड़ सकती हैं और हम सबको उस आधी आबादी को पूरा साथ देना होगा। और सत्ता सियासत के गलियारे की चापलूसी करने वाले भ्रष्ट शासकीय सेवको को सबक भी सिखाना होगा।  चेतना लानी होगी सबमे, क्या बड़े क्या बूढ़े सबको जागृत करना होगा।  इसकी शुरुवात दक्षिणी हरियाणा से तो हो गयी हैं अब इसको पूरे देश के कोने कोने तक पहुचानी होगी। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे