सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपना पुश्तैनी मकान छोड़ कर लकड़ी के खोखे में रहने को मजबूर एक गरीब परिवार



  • निर्माणाधीन सड़क बनी जानलेवा, घर में घुसा मलबा, जान माल के नुकसान का अन्देशा
  • खतरे के साए में जीना मुश्किल, उपायुक्त कुल्लू से लगाई सुरक्षा की गुहार
  • दर दर भटकने के बाबजूद आजतक नहीं हुआ पीड़ित  घनश्याम के मकान का मुयायना


परस राम भारती

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कलवारी के गांव ननौट निवासी घनश्याम सिंह का परिवार आजकल खतरे के साए में जीने को मजबूर है। गलवाहधार से रंबी के लिए निर्माणाधीन सड़क पर बरसात का पानी इस परिवार के लिए कहर बनकर बरसा है। फरगौट गांव के समीप सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर कटिंग के कारण मलबा और पत्थर पीड़ित घनश्याम के रिहायशी मकान में घुस गया है, जिस कारण मकान के साथ ही इसके खेतों में बिजाई हुई फल और सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। 



इस मकान में रहना अब खतरे से खाली नहीं है और  यहां पर जान और माल के नुकसान का अन्देशा बना हुआ है। निर्माणाधीन सड़क से लगातार पानी, मलवा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है जिस कारण घनश्याम का परिवार अपना पुश्तैनी मकान छोड़ कर लकड़ी के खोखे में रहने को मजबूर है। अपनी इस समस्या के समाधान और सुरक्षा बारे घनश्याम कई जगह अपनी गुहार रख चुका है तथा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। दिनांक 4, सितम्बर, 2021 को  यह अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त कुल्लू के समक्ष भी पेश हुआ था और उन्हें लिखित व मौखिक रूप में अपनी समस्या से अवगत करवाया गया लेकीन दो सप्ताह बीत जाने के बाद आजतक भी किसी आधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है और ना ही  अभी तक मौके का मुयायना किया गया।


घनश्याम ने बताया कि इस निर्माणाधीन सड़क पर पत्थर और मलबा को हटाने का कार्य किया जा रहा है तथा बरसाती बारिश से उसकी जमीन और मकान पर लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे है जिस कारण इसके सेब के बगीचे और अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसने बताया कि अपनी जमीन और मकान को नुकसान से बचाने के लिए जुलाई 2018 में अदालत से स्टे ले भी लिया था। ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए इसने अपना स्टे बापिस ले लिया था तब लोगों ने और विभागीय अधिकारियों द्वारा मकान की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपाय करने की हामी भरी थी। लेकिन इस पर आजतक किसी ने भी कोई गौर नहीं फरमाया है।


इसने बताया कि ग्रामीणों और ठेकेदार के दवाब में आकर इसने कोर्ट से अपना स्टे वापिस लिया था क्योंकि उन्होंने इस स्थान पर पक्की सुरक्षा दीवारें लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब इस मकान पर रहना खतरे से खाली नहीं है और मजबूरन इसे अपना पुश्तैनी मकान और जमीन को छोड़कर परिवार समेत लकड़ी के खोखे में रहना पड़ रहा है। बार-बार अनुरोध के बावजूद भी इस सड़क का निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा के किया जा रहा है। करीब एक साल से यह अपने घर पर और जमीन में कोई भी कार्य नहीं कर पा रहा है जिस कारण इसकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई है और इसे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है। विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर पत्थर और चट्टानों को जीर्ण-शीर्ण  छोड़ दिया गया है जिससे कभी भी जान और माल के खतरे का अंदेशा बना हुआ है


घनश्याम सिंह ने उपायुक्त कुल्लू से गुहार लगाई है कि इसकी जमीन पर गिरा हुआ सारा मलबा हटा दिया जाए और इसकी चल अचल संपत्ति को हुए नुकसान का निरीक्षण करवा कर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और इसके पुश्तैनी मकान के पिछले हिस्से में पक्की सुरक्षा दीवार लगवाई जानी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...