सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आखिर देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के लाखो निवेशकों को रोजगार और जीविका देने की गति पर पूर्ण विराम क्यों ?

 

(फाइल फोटो)

विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
दिल्ली।  अखबारों की सुर्खियों पर नजर डाले तो आपको अंदाजा लगेगा कि  वास्तविकता में लगभग दो दशकों तक लाखो  निवेशकों के भरोसे पर खरी साबित होने वाली आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी  लिमिटेड पर आखिर  जांच एजेंसियों ने  प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसी कौन सी गड़बड़ी पाई कि इस पर पूर्ण विराम लगाने की ओर उसकी सभी सम्पत्तिया और बैंकिंग सीज करके अब तक यानी लगभग चार साल से एक परिसमापक नियुक्ति तक करवाने में अक्षम रही। 
सवाल अगर गड़बड़ी का हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित करना ही ऐसी एजेंसियों का धर्म हैं और स्वतः संज्ञान लेकर भी यह अपनी कार्रवाई कर सकती हैं यह भी इनके अधिकार क्षेत्र का यही मामला हैं पर सरकार और सियासी गलियारों के अलावा समाज में रोजगार , बचत और लोगो की जीविका का साधन बनी देश दुनिया में क्रेडिट कोआपरेटिव क्षेत्र में दो दशकों तक बिना किसी विवाद या शिकायतों के चलने वाली इस कोआपरेटिव सोसाइटी पर क्या वाकई लें दें की गड़बड़ी या मनी लॉन्ड्रिंग के कारण ताला लटका या इसमें कोई राजनीतिक रंजिश जैसा भी कोई एंगेल हैं ? यह तो शायद जांच करने के बाद संबंधित विभागीय या  न्यायालय की कृपा दृष्टि पड़ने पर ही हो सकता हैं। 
महज एक सवाल ही मन को खटकता होगा सभी निवेशकों को कि  कैसे जनहित सबका साथ सबके विकास की वैचारिकता के साथ काम करने वाली  मोदी सरकार और गुजरात , मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकारों को सामाजिक और मानवीय संवेदना नजर नहीं आई। या उनके संज्ञान में यह मामला आया ही नहीं क्योकि न जाने लाखो लोगो ने पाई पाई इकठ्ठा करके कैसे अपनी बचत पर लाभ के सहारे जीवन यापन का रास्ता तलाश रहे होंगे और अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के सपनो का ताना बाना बना था जो अब चूर चूर हो गया हैं।

अभिकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को बार बार बताने का प्रयास किया कि आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी पिछले 19 वर्षों से लगातार सरकारी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती आ रही हैं  । और देश भर में हम जैसे लाखों लोग किसी न किसी रूप से इस संस्था से जुड़े हुए हैं। हमारे परिवारों का पालन पोषण इस संस्था पर आधारित है ।आदर्श क्रेडिट बचत की प्रेरणा और रोजगार सर्जन का एक बड़ा लक्ष्य लेकर कार्य करती है। इसी के अंतर्गत आज देशभर में करीब 20 लाख परिवारों की आजीविका का माध्यम यह संस्था है। और इस पर लगाए गए रोक के बाद यह सभी परिवार गंभीर संकट में है ।सोसायटी के आकड़े स्पष्ट करते हैं कि लोगों को रोजगार देने और समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था उल्लेखनीय रूप से सफल रही है। दुर्भाग्यवश संस्था के अस्तित्व पर परिचालन का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लोग भुखमरी की स्थिति की कगार पर है।हम सभी ने मिलकर बड़े परिश्रम से संस्था को इस मुकाम तक पहुंचाया कि देश ही नहीं, विदेश में भी भारत और सहकारिता का नाम रोशन हुआ है।आज आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी को देश की सबसे बड़ी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी होने का गौरव प्राप्त है। सबसे बड़ी उल्लेखनीय बात यह है कि सोसायटी पर लगाए गए प्रतिबंधों से पूर्व सोसाइटी के सभी परिवार को भुगतान नियमित परिपक्वता तिथि पर किए जाते रहे हैं। संस्था से जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं को आज तक कोई समस्या नहीं आई है। न ही संस्था के लेनदेन के प्रति किसी प्रकार की शिकायत जमाकर्ताओं द्वारा कहीं दर्ज नही कराई हुई है। यहां तक कि सोसायटी द्वारा लगातार लाभ अर्जित कर अपने सदस्यों को नियमित रूप से लाभांश का भुगतान भी किया जा रहा है। यह देश के सहकारी वित्तीय क्षेत्र में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ एडवाइजर/ एजेंट ही नहीं जमाकर्ताओं के लिए भी आदर्श क्रेडिट एक बड़ी आर्थिक आवश्यकता है। देश के लाखों लोगों के हित में इस संस्था का सक्रिय और गतिशील रहना जरूरी है। ऐसे में संस्था को बंद या समाप्त करना वास्तविक समाधान नहीं हो सकता। 

अब सवाल यह हैं कि  सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था इस आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुड़े लाखो लोगो के जीवन मरण की इस स्तिथि का क्या निदान हो सकता हैं ?

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
अच्छा खासा रोजगार छिनकर गरीब जनता कि बदबुवा ले रही है सरकार
गन्दी राजनिती षडयंत्र कर के गरीब जनता कि हाय रे रही है सरकार
धिक्कार हे ऐसे राजनिती से !
veteran 73 ने कहा…
आदर्श क्रेडिट मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी को बंद करने की एक बड़ी वजह सहकारिता विभाग की लापरवाही है कि उनकी निगरानी में घोटाला होने दिया।
Unknown ने कहा…
सरकार अगर सही है तो जल्दी ही कुछ निर्णय ले ,और
लोगो का भला करे !
Unknown ने कहा…
Lakho ko rojgar dene wali adarsh ko khatm karne ki kosias kar rahe h isme Bahut bada rajnaitik sadyentr najar aa raha h
Unknown ने कहा…
४८ महीनों से देश के २८ राज्यों की २१लाख आदर्श मैबंरो की सहकारीता आदर्श क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड को राजनैतिक षडयंत्र मे फँसाकर देश के २१ लाख परिवार यानी १करोड ३० लाख जनता को मरणासन पर डाल दिया है! इससे लोगो का वर्तमान सरकार पर आक्रोश है!
किसी के बेटे-बेटीयों की शादीयों के लिये, किसी के मकान बनाने के लिये, किसी के बिमारी के इलाज के लिये लोगो ने अपनी खुन पसिने की कमाई आदर्श सोसाइटी मे जमा कराई थी! लेकिन केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये से २१ लाख परिवारों का जीना मुशकील हो गया है! अब तो
पहले_आदर्श_का_भूगतान फिर मतदान
की कसम खा ली है देश के २० करोड जनता ने! एक आदर्श पिडित निवेशक सिरोही राजस्थान
Unknown ने कहा…
#पहले_भुगतान_फिर_मतदान
#SaveAdarshCredit #Justice_for_AdarshMembers

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...