सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

113 करोड़ की लागत से बनाए 13 स्वास्थ्य संस्थान, 33 नये खोले-गोविंद ठाकुर

 

  • जिला स्तरीय स्वतत्रंता दिवस पर गोविंद ठाकुर ने ढालपुर में किया ध्वजारोहण

निखिल  कौशल,

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,



कुल्लू: आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एण्ड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज का दिन जहां पर्व की तरह मनाने का है, वहीं उन सभी वीर सपूतों को याद करने का तथा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर सपूतों की वजह से है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया। गोविंद ठाकुर ने कुल्लू जिला में बीते साढ़े चार सालों मंे हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जिला में एक अरब 14 करोड़ की लागत से 13 स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण किया है। 33 स्वास्थ्य संस्थान नये खोले गए अथवा अपग्रेड किये गए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को हाल ही में स्वच्छता में प्रदेशभर में पहले स्थान पर आंका गया और 25 लाख का कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किया गया। एन.क्यू.ए.एस. प्रशस्ति पुरस्कार के तहत जिला अस्पताल को 2019 से 2022 तक एक करोड़ की राशि बतौर पुरस्कार प्राप्त हो रही है। हिमकेयर व आयुष्मान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये 2019 में जिला अस्पताल को राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत किया जा चुका है। टी.बी. मुक्त अभियान में जिला को राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल से नवाजा जा चुका है।

                 जिला के पर्यटन को वरदान बनी अटल टनल

         शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल टनल रोहतांग न केवल कबाईली क्षेत्रों, बल्कि कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिये वरदान साबित हुई है। जिला में टनल के बाद बारहमासी पर्यटन सुनिश्चित हुआ है। इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कुल्लू से मनाली राजमार्ग का निर्माण हमने रिकार्ड समय में करके सैलानियों व स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। कुल्लू मनाली वामतट सड़क को भी हम टू-लेन करके देंगे। इसके लिये प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। निर्माणाधीन फोर-लेन का कार्य लगभग पूरा होने को है। आने वाले समय में कुल्लू से महज पौने घण्टे में मण्डी पहंुचा जा सकेगा।

                        गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल में 13 करोड़ की लागत से सभी सुविधाओं से लैस मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण करके इसे जनता को समर्पित किया गया। बंजार में लगभग 16 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण करके क्षेत्र की चिरकालीन मांग को पूरा किया है।

     शिक्षा मंत्री ने कहा कि आनी और निरमण्ड को नगर पंचायतें बनाया गया। जिला में 31 नई पंचायतें बनाई गई। भुंतर को खण्ड विकास का दर्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि कुल्लू में 

             नई राहें& नई मंजिलें में लग्ग घाटी का सौंदर्यीकरण

         गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में रिवर राफटिंग, पैरा ग्लाईडिंग, हैली स्कीं जैसी अनेक साहसी गतिविधियांे को सरकार बढ़ावा दे रही है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। मनाली के रामबाग में एक खूबसूरत ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसकी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स के लिये सरकार ने अनुमति दे दी है। बंजार क्षेत्र में अढाई करोड की लागत से हैलीपैड का निर्माण प्रगति पर है। कुल्लू की लग घाटी तथा निरमण्ड के बागा सराहन व सैंज घाटी को नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए शामिल किया है।

गोविंद ठाकुर ने इस अवसर पर जिला की उन विभूतियों को सम्मानित किया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं।

   सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित विभिन्न स्कूलों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।ये रहे समारोह में उपस्थित

    विधायक सुरेन्द्र शौरी, रजनी ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष एचपीएमसी राम सिंह, उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा धनेश्वरी ठाकुर, हि.प्र. एग्रो इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू गोपाल कृष्ण मंहत, अमित सूद, मण्डलाध्यक्ष ठाकुर चंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सूद, वर्षा ठाकुर, नयना कम्बोज, प्रवक्ता भाजपा आदित्य गौतम, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जो सम्मानित किये गए

      अटल ज्ञान केन्द्रों में तीन लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार भुंतर विकास खण्ड की हाट पंचायत को, दो लाख का द्वितीय पुरस्कार नग्गर की गाहर पंचायत को तथा एक लाख का तृतीय पुरस्कार निरमण्ड विकास खण्ड की ब्रो पंचायत को प्रदान किया गया।

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा को लाईफ टाइम अवार्ड प्रदान किया गया।

      जूआरे में उत्कृष्ट कार्य के लिये राजकुमारी कानूनगो, दलीप नेगी पटवारी, प्रशांत, राकेश कुमार, राजू राम प्रधान मलाणा को सम्मानित किया गया। अन्य  लोगों में लेखराम गुलशन, कांता देवी, दीपिका शर्मा, धर्म चंद, कार सेवा दल, अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी, होम गार्ड के 13 जवान, अग्निशमन के 6 जवानों के अलावा पिताम्बर ठाकुर, एकता, सक्षम ठाकुर, श्रेतिमा, पल्लवी ठाकुर, महक, सुमित ठाकुर, साहिल सिद्धू] अरविंद सागर, लता देवी, नरोतम ठाकुर, बुध राम व नानक चंद के अलावा मार्च पास्ट प्रस्तुत करने वाली टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों व दलों को भी पुरस्कार प्रदान किये गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे