सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"श्रद्धा का सागर"


भावनाओं से झर -झर बरसते आशूओ के बीच,स्पष्ट झलकते गौरव के साथ जनता हुई मन्त्रमुग्ध...सदियों की अभिलाषा हुई  पूरी...राष्ट्र वादी परम्परा का हुआ भब्य पालन.


सदियों की अभिलाषा हुई पूरी...आस्था आकाक्षा और सास्कृतिक गौरव के प्रतीक "अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ" द्वारा 1 अगस्त को देशभर के एक साथ एक लाख से अधिक विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं सैनिक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन.


आनन्द की बहार, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शो की रक्षा के सकल्प के साथ "राष्ट्रीय शैक्षिक महासघ" के अमृत महोत्सव "कार्यक्रम में भारतमाता का पूजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का हुआ भब्य सम्मान.


"साधना द्विवेदी"

"लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया"


 सोनभद्र, उत्तर प्रदेश.



"धन्य हे युगपुरुष केशव, 

  धन्य तेरी साधना.

  कोटि- कोटि कठो में समाहित, 

  राष्ट्र की अराधना... 


...जैसी पक्तियो से ओतप्रोत, फूलों से रगी दिवारों, जगह-जगह बन्दनवार तथा पुष्प सज्जा तथा लाउडस्पीकरों की श्रृंखला के बीच देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने के अवसर पर मन्डल अध्यक्ष "अखिलेश वत्स" की अगुआई में विद्यालयों में शिक्षक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह एवं उमग के साथ वीर बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सशक्त राष्ट्र, सशक्त नागरिक की परिकल्पना के साथ मनाया गया.


सौन्दर्य का प्रतिमान तोडती ब्यवस्था के बीच "अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासघ" के जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने जन सामान्य के मध्य आयोजित समारोह में जीवन आहुति कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करने के साथ साथ "इन्डिया से भारत की ओर जाने का सकल दिलाया.



महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाज जन के मध्य आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन लगाने वाले सेनानियों का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया गया तथा उनके सपनों का भारत बनाने के लिए "इंडिया से भारत की ओर" जाने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया गया। 


कार्यक्रम के अन्त में  महासंघ के महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह  के  कुशल नेतृत्व में भारत माँ की सामूहिक आरती हुआ.


 प्रतिष्ठा दिलाने के सकल्प के बीचम्योरपुर आयोजन समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने बताया प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक/ माध्यमिक शिक्षा के  सोनभद्र से अधिक विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन हेतु विद्यालयवार गठित टीमों का सहयोग सराहनीय रहा है तथा "स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव" खंड,जनपद, प्रदेश व राष्ट्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। 


कार्यक्रम में गणेश पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष राय, रुद्र मिश्र, अखिलेश गुंजन, देव नारायण गुप्ता, शारदा प्रसाद, जाहिद हुसैन, जमिंद्र, राजेश द्विवेदी, रमेश कुमार, मेघनाथ, अनिल कुमार द्विवेदी,आशुतोष सिंह, मधु यादव, शालिनी गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे