सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में नशा मुक्ति पर लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा शिल्ली में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस स्कुली छात्र और छात्राओं बीच करवाई भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे इनाम नशे की खेती से दूर रहें लोग, घाटी में आय और स्वरोजगार के कई विकल्प मौजुद- मोहर सिंह ठाकुर परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार।  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया और किशोर स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला हेल्थ एजुकेटर निर्मला महंत तथा ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत शिल्ली की जनता को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा युवाओं स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसकी रोकथाम तथा नशे से कैसे बचा जाए इस बारे जागरूक किया है। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय ने कहा कि यदि आपके गांव समाज में कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए भा

तीर्थन घाटी में तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव का समापन

  तीन दिनों तक समुची घाटी में रही फागली उत्सव की धूम, अश्लील गालियाँ देकर भगाई बुरी शक्तियाँ तीर्थन घाटी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं, सैलानियों को आकर्षित कर रहे है यहाँ के मेले और त्यौहार प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत- सन्दीप मिन्हास. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,  गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार के विभिन्न क्षेत्रों समेत समूची तीर्थन घाटी में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची-जमाला फरयाडी, शिल्ली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, कोठी चेहनी, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 12 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो गया था जिसका पिछले कल रविवार को समापन हो गया है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी अब सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर रही है। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं सं

हिमाचल कला अकादमी कला सम्मान घोषित

  सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा वर्ष 2017 तथा 2018 के लिए ललित कला और निष्पादन कला सम्मान चयन समिति की स्वीकृति और मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अकादमी तथा कार्यकारी परिषद् के अनुमोदन के उपरांत घोषित हुए हैं। यह जानकारी हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने आज यहां दी।  शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अकादमी द्वारा घोषित कला सम्मान और साहित्य पुरस्कार इसी वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी प्रदेश के साहित्यकारों तथा कलाकारों के प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अकादमी के अनुदान में बढ़ोतरी की है और अब प्रदेश में कला संस्कृति भाषा साहित्य के संरक्षण, प्रकाशन तथा लेखकों और कलाकारों को लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए वित्तिय लाभ देने के लिए सफल एवं सार्थक प्रयास किए जा र

शिमला जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्ज़ा

  राठौर बोले अब 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार Shimla Zila Parishad President Chandra Prabha Negi-left, HPCC Chief Kuldeep Rathore -Center, Vice President Surinder Raikta-Right सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला,हिमाचल ।शिमला जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कॉंग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी को 24 में से 15 वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेक्टा को 24 में से 17 वोट पड़े। भाजपा की तरफ से खड़ी भारती जनारथा को 9 वोट पड़े जबकि मदन लाल वर्मा 7 वोट पड़े. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा है कि शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नही. राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज के इस चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की.

हिमालयन नीति अभियान संस्था ने किया दिले राम शबाब जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज

क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी लोगों और समाजसेवियों ने लिया हिस्सा, सालभर चलेंगे कार्यक्रम पर्यावरण, स्थानीय आजीविका व समुदाय के अधिकारों और तीर्थन नदी के संरक्षण पर हुई चर्चा क्षेत्र के संरक्षण और समग्र विकास के लिए दिले राम शबाब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत- सुरेन्द्र परमार परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार के खुंदन होटल ब्लूशिप में हिमालयन नीति अभियान संस्था द्वारा दिले राम शबाब जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हिमालयन नीति अभियान संस्था, सहारा संस्था, सेव लाहुल स्पिति सोसाइटी, जीभी वैली टुरिज्म डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन के अलावा क्षेत्र के कई गण मान्य वुद्धिजीबी लोगों और नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।  हिमालयन नीति अभियान संस्था के निदेशक सन्दीप मिन्हास ने बतलाया कि इस आज 2 फरवरी 2021 को दिले राम शबाब के जन्म शताब्दी वर्ष को पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय आजीविका, संसाधनों पर समुदायों के अधिकारों और तीर्थन नदी के संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। इन्होंने बतलाया कि इस पर सालभर तक कार्यक्रम

माशना पंचायत को नई दिशा में ले जाने की होगी कोशिश :बलदेव

हर वार्ड का होगा एक समग्र विकास  वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कुल्लू।  कुल्लू जिला खंड की माशना पंचायत में सोमवार को नवनिर्वाचित प्रधान बलदेव कुमार ने वार्ड पंचो को  शपथ दिलाकर कर पंचायत का कार्यभार संभाला। उन्होंने माशना पंचायत की जनता को संबोधित करते हुए कहां की वह पंचायत को एक नई दिशा में ले जाने की कोशिश करेंगे और पंचायत के सभी वार्डों में एक समान विकास होगा ।शपथ समारोह के पश्चात नवनिर्वाचित प्रधान बलदेव ने वार्ड पंचो के साथ पंचायत प्रांगण में पौधारोपण किया और पूरी पंचायत को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पंचायत पंचायतों में सरकार की विकासात्मक योजनाओं का लाभ उठाएंगे वहीं पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखेंगे।  उन्होंने ग्राम पंचायत माशना के सभी भाई बहन माता पिता बुजुर्ग, युवा साथीयों का दिल की गहराई से धन्यवाद किया और कहा कि पंचायत की जनता ने जो विश्वास उन पर किया और पूर्ण बहुमत  देकर 221 वोट से विजेता बनाया, मैं भी आपसे वादा करता हूं दिन रात मेहनत करके अपनी पंचायत मैं विकास करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा । म

पुष्पा देवी बनी नई ग्राम पंचायत पेखड़ी की पहली महिला प्रधान

  वीरेन्द्र सिंह को जनता ने सौंपी प्रथम उपप्रधान की कमान। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के सभी निर्वाचित सदस्य करेंगे मिलकर विकास का काम। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,गुशैनी बंजार  ।जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में दुसरे चरण के चुनावों में नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के लोगों ने इस बार प्रधान पद के लिए पुष्पा देवी को अपना जनाधार दिया है। हाल ही में नोहण्डा से अलग होकर नई बनी इस ग्राम पंचायत में पुष्पा देवी को प्रथम महिला प्रधान बनने का मौका मिला है। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के पहले चुनाव में प्रधान पद महिला उमीदवार के लिए आरक्षित था। इस चुनाव में ग्राम पंचायत पेखड़ी पंचायत से प्रधान पद के लिए पुष्पा देवी, उपप्रधान वीरेन्द्र सिंह, बार्ड पंच लता देवी, रिम्पी देवी, शारदा देवी, नवल किशोर और प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए हैं। नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के पहले चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा। प्रधान पद के लिए यहां से चार महिला प्रत्याशी मैदान में थी। इस कड़े मुकाबले में पुष्पा देवी को 298, नीलमा देवी को 224, कांता ठाकुर को 215 और नरेशा देवी को

क्षेत्र की सभी पंचायतों का एक समान करूँगी विकास :कविता चौहान

हर पंचायत में मिल रहा है कविता चौहान को भरपूर सहयोग निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कुल्लू। पंचायती राज चुनाव को मात्र 4 दिन बचे हैं और ऐसे में पंचायती चुनाव के रण में उतरे सभी प्रत्याशी रात दिन एक कर जनता से संपर्क बनाए हुए हैं। सभी  प्रत्याशीयों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है ।इसी कड़ी में धाहुगी जिला परिषद वार्ड की से प्रत्याशी कविता चौहान ने आज बंजार क्षेत्र के पलाहच व जम्मद  पंचायत में अपने समर्थकों साथ प्रचार किया।जमद पंचायत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कविता चौहान ने कहा कि वह क्षेत्र की सभी पंचायतों का एक समान विकास करेगी।  उन्होंने कहा कि मैं यहां की सभी परिस्थितियों से वाकिफ हूं । मैं  भी ग्रामीण क्षेत्र की बहू हूँ ।महिला होने के नाते सर्वप्रथम महिलाओं के कार्य को ही प्राथमिकता दूंगी  और यहां की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की कोशिश करूँगी।उन्होंने कहा है कि महिलाओं व युवाओं की सहभागिता से ही क्षेत्र का विकास होता है । उन्होंने  कहा कि  जिला परिषद वार्ड की सभी पंचायतों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।और उन्होंने कहा कि यदि आप मुझे सेवा

तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली के बर्तमान उपप्रधान मोहर सिंह ठाकुर फिर से चुनावी मैदान में

उपप्रधान ने पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी। शिल्ली को आदर्श पंचायत बनाने के लिए जनता से की सहयोग और समर्थन की मांग। परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज चुनाव की तिथियां घोषित होते ही कई इच्छुक प्रत्याशियों ने चुनावी जंग में उतरने के लिए ताल ठोक दी है। इसी कड़ी में बंजार ब्लॉक के तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली से वर्तमान उप- प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने एक बार फिर शिल्ही पंचायत से फिर उप-प्रधान पद की दावेदारी की है और साथ ही उन्होंने पिछले पाँच सालों में पंचायत में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है। मोहर सिंह ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत ने पिछले पांच सालों में विभिन्न तरह के विकास कार्य किए हैं जिसमें बिजली, पानी, सड़क,  शिक्षा, स्वास्थ्य और दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाएं पंचायत में बहाल हुई है l उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दिया जाए ताकि अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा किया जा सके l मोहर सिंह ठाकुर की छवि एक शिक्षित युवा और तेजतर्रार उपप्

स्वास्थय विभाग ने दुकानदारों और बाजार के लोगो की सैंपलिंग मुहीम की शुरू

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया का नादौन बुलेटिन  शमन शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया , नादौन , हिमाचल  स्वास्थय विभाग ने दुकानदारों और बाजार के लोगो की सैंपलिंग मुहीम की शुरू  स्वास्थ्य विभाग द्वारा नादौन  उपमंडल के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की सैंपलिंग आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा उपमंडल के चोडू तथा धनेटा बाजार में समस्त दुकानदारों की करोना  जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जानकारी देते हुए बीएमओ  डॉ अशोक कौशल ने बताया कि यह क्रम अन्य कस्बों के बाजारों में भी पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नादौन शहर के बाजार में भी शनिवार को दुकानदारों के सैंपल लेने के लिए गीता भवन में टीम भेजी गई थी परंतु शहर में हुई एक मौत के कारण दुकानदार सैंपल देने नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ चर्चा करके अब इस संबंध में आगामी तिथि तय की जाएगी। कौशल ने बताया कि आदेशानुसार उपमंडल भर के ऐसे समस्त दुकानदारों के सैंपल लिए जाएंगे जिन बाजारों में अक्सर भीड़ रहती है। उन्होंने शहर के समस्त दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे आकर अपने सैंपल करवाएं क्योंकि शहर के बाज

तीर्थन घाटी के नाहीं गांव में हफ्तों तक नहीं आता नलों में एक भी बूँद पीने का पानी

दो किलोमीटर दूर से पीठ पर पानी ढोने को मजबूर नाहीं गांव के बुजुर्ग और महिलाएं। कई दशकों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है यहाँ के सैंकड़ों बाशिन्दे। शासन प्रशासन व सरकार से गुहार करने के बावजूद भी आजतक नहीं मिला स्थाई समाधान। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी,बंजार ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की दूर दराज नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी से गांव नाहीं में लोग हफ्तों तक पीने के पानी की समस्या से जुझ रहे हैं। तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटी नवगठित ग्राम पंचायत पेखड़ी अभी तक विकास से कोसों दूर है। यहाँ के सैंकड़ों बाशिन्दे आज भी सड़क, रास्ते, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। ग्राम पंचायत पेखड़ी के नाहीं गांव के आसपास बसे सैंकड़ों ग्रामीणों के लिए हर वर्ष की भाँति गर्मी और सर्दी का मौसम आते ही पीने के पानी की समस्या गम्भीर हो जाती है। और यहाँ के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। लोगों को अपने मवेशियों को भी गांव से मीलों दूर पानी पिलाने के लिए ले जाना पड़ता है। नाहीं गांव के स्थानी

सैंज की देहुरिधार पंचायत से युवा उम्मीदवार बिहारी लाल ने उप प्रधान पद के लिए जताई दावेदारी

  ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क व सैंज प्रोजेक्ट में युवाओं को रोजगार रहेगा मुख्य उद्देश्य निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   कुल्लू ।पंचायती चुनाव के रोस्टर आने के पश्चात दावेदारों की लाइन से लग गई है। इस बार पंचायती चुनाव में युवाओं ने दावेदारी जताई है युवाओं का रुझान काफी पंचायती राज चुनावों में दिख रहा है चाहे युवा हो या युवती। ऐसे में सैंजघाटी की ग्राम पंचायत देहुरिधार से उप प्रधान पद के युवा बिहारी लाल ( रोहित)  ने अपनी दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दूंगा ।चाहे वह परियोजना से संबंधित हो या फिर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर जनता की सेवा में खरा उतरूंगा। बिहारी लाल का कहना है कि ग्राम पंचायत उप प्रधान का पद एक अहम पद होता है जोकि वार्ड पंच, प्रधान ,बीडीसी सब के साथ मिलकर विकास कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि देहुरीधार पंचायत  का एरिया ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में आता है जिस में पंचायत के कई वर्तनदारो के हकहकूक है उनकी बहाली के लिए लड़ाई लड़ना,सैंज प्रोजेक्ट में कई ऐसे मुद्दे हैं रोजगार ,म

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग घाटी में लिया टेंडम उड़ान का आनंद

अपने परिवार सहित हिमाचल घूमने आई है अभिनेत्री गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला ।फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने शुक्रवार को बिलिंग की हसीन वादियों में टेंडम उड़ान का आनंद लिया। बीड़ स्थित ट्रैवल एजेंसी टेनड्रिल एडवेंचर के माध्यम से पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग घाटी की खूब सराहना की।  एजेंसी के एमडी राज अबरोल ने बताया शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री ने पायलट सचिन ठाकुर के साथ करीब 20 मिनट तक टेंडम उड़ान का आनंद लिया।  गौरतलब है कि इन दिनों वे अपने परिवार सहित हिमाचल घूमने आई हैं। विद्या बालन ने उड़ान दौरान घाटी की प्रशंसा की और कहा कि घाटी में पैराग्लाइडिंग का अपना ही अलग रोमांच है। इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने बिलिंग से उड़ान भरकर यहां की वादियों की खूब प्रशंसा कर चुके हैं।