सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जलोड़ी दर्रा की बर्फ से ढकी खामोश वादियाँ बनी पर्यटकों  के आकर्षण का केन्द्र

जलोड़ी दर्रा की बर्फ से ढकी खामोश वादियाँ बनी पर्यटकों  के आकर्षण का केन्द्र   मौसम खुलते ही उमड़ा सैलानियों का सैलाब। बर्फवारी के दौरान सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही रहती है बाधित। प्रस्तावित जलोड़ी सुरंग निर्माण कार्य में लेटलतीफी से लोगों में रोष। परसराम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार I हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में हिमालय पर्वत की चोटी का जलोडी दर्रा समुन्द्र तल से करीब से दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दर्रा इनर सराज और बाह्य सराज के मध्य स्थित कुल्लु जिला के बंजार और आनी उपमण्डल को आपस में जोड़ता है। जलोड़ी दर्रा से पूर्व की ओर बाह्य सराज तथा पशिचम की ओर इनर सराज का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। यहाँ तक सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है। यह दर्रा सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होने के कारण अक्सर मध्य नवम्बर माह से फरवरी माह तक वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द रहता है जो आमतौर पर हर साल मार्च माह के दूसरे सप्ताह में खुलता है। इस दौरान वाह्य सराज के आनी और निरमंड खण्ड की 58 पंचायतों के हज़ारों लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लु में अपने सरकारी व निजी

15  दिसम्बर तक रात आठ बजे से सुबह छः बजे तक का कर्फ्यू लागू , रविवार को बंद रहेंगे बाजार और व्यापारिक संस्थान 

15  दिसम्बर तक रात आठ बजे से सुबह छः बजे तक का कर्फ्यू लागू , रविवार को बंद रहेंगे बाजार और व्यापारिक संस्थान    गौरव सूद  लोकल न्यूज  इंडिया  धर्मशाला।   जिला उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया है कि जिला में 15 दिसंबर, 2020 तक रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और रविवार को दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान छूट प्राप्त श्रेणी के लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति या वाहन आवाजाही नहीं कर पाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं जिला के मेजर सड़कों पर चलने वाले ढाबों को संबंधित एसडीएम से अनुमति लेने के उपरांत कार्य करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि समारोहों में धाम के आयोजन के लिये केवल बायो डिग्रेडेवल डिस्पोजेबल प्लेट्स और गलासों का ही उपयोग करना होगा और इस प्रकार के आयोजनों के लिये पहले सम्बन्धित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में इस प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पपरोला के 5 वार्ड कन्टेनमेंट घोषित

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पपरोला के 5 वार्ड कन्टेनमेंट घोषित सुबह 9 से 11 बजे तक जरूरी सामान की दुकानों को मिली छूट, रविवार को पूर्णयता बंद रहेगा बाजार जरूरी सामान की दुकानें भी 1 दिन अंतराल में खुलेंगी आम लोगों की आवाजाही पर लगेगी रोक, पुलिस बल होगा तैनात   पपरोला : कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद बंद पड़ा पपरोला का बाजार :: फोटो- गौरव सूद  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।   बीते एक सप्ताह से पपरोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों व क्षेत्र में हुईं मौतों के बाद स्थानीय प्रशासन ने समूचे पपरोला क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। शुक्रवार को इस बावत प्रशासन ने व्यापारमंडल के साथ विचार विमर्श करने के बाद इस बारे एडवाइजरी जारी की। उपमंडलाधिकारी नाग. छवि नांटा ने बताया कि पपरोला केे वार्ड 7,8,9,10 व 11 को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हरेक वार्ड में कैंप लगवाकर लोगों के कोविड टैस्ट करवाएगा। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र से अंदर व बाहर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाएगा, केवल

राज्य सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग: विक्रम

राज्य सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग: विक्रम         कांगड़ा जिला में हिम सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ 1843 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दल घर-घर जाकर जानकारी करेंगे एकत्रित         गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग, सतर्क और तैयार है।  सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर इत्यादि रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाएगी। लक्षण पाए जाने पर सेंपल भी एकत्रित किए जाएंगे।         शुक्रवार को धर्मशाला में हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज तथा जिला प्रशासन और अलग अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए जिला कांगड़ा में 1843 टीमें गठित की गई हैं प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य शामिल रहेंगे।    उन्होंने कहा कि किसी को भी

आभार जयराम ठाकुर साहेब लो आ गया दो हफ्ते बाद शपनील गांव में पानी

शपनील गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल पिछले कई  दिनों से नलों में नहीं आ रहा था पीने का पानी बारिश और बर्फवारी के बीच कड़ी मशकत के बाद बहाल की लाइन परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत श्रीकोट से शपनील गांव के बाशिन्दे पिछले दस दिनों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद महकमा हरकत में आया और शपनील गांव के लिए बिछाई गई लाइन को विभागीय कर्मचारियों ने बारिश और बर्फबारी के दौरान कड़ी मशकत के बाद चालु किया है।  गौरतलब है कि खण्ड बंजार की दूरदराज़ ग्राम पंचायत श्रीकोट के शपनील गांव में करीब 70 परिवारों को पेयजल आपूर्ति करने वाली भीती नाला से शपनील पाइप लाइन में पिछले दस दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा था जिस कारण समस्त गांववासी नाले का पानी पीने को मजबूर थे। इस बारे गांव वासियों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में डाली और अपनी समस्या के समाधान बारे शिकायत की थी।  जल शक्ति विभाग बंजार के कनिष्ठ अभियंता बेली राम का कहना है कि शपनील गांव में पानी की समस्या की सुचना मिलते ही कर्मचारियों की एक टी

सीएम ने दी नगरोटा को आर्किटेक्ट कॉलेज की सौगात 

सीएम ने दी नगरोटा को आर्किटेक्ट कॉलेज की सौगात  231 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए जब पांच साल पूरे होते थे तो कांग्रेस बिना बजट के शिलान्यास और घोषणाएं शुरू कर देती थी   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  नगरोटा बगवां विधानसभा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 231 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने आर्किटेक्ट कॉलेज देने का ऐलान किया है। जिसके लिए पांच साढे पांच करोड़ के बजट का प्रावधान होगा। इसके अलावा बड़ोह कॉलेज के नए भवन के लिए दो करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री ने ऐलान किया। इसके अलावा बड़ोह में खंड विकास कार्यालय के लिए शीघ्र विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हटवास में जर्जर फल विधायन केंद्र को नए सिरे से बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।    बड़ोह कॉलेज के नए भवन के लिए दो करोड़ का ऐलान, जलोट हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो मुख्यमंत्री ने जलोट हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर जमा दो कर दिया है। इसके अलावा सीएम विधायक की मांग पर बड़ोह में सयुक्त विभागों का एक भवन बनाने को लेकर भी विचार होगा। इस दौरान गांधी ग्राउंड में जनसभा

वर्तमान सरकार की नीति  और नीयत में हैं खोट , शिलान्यास तो हुआ पर काम अब भी नहीं हुआ शुरू : सुधीर शर्मा 

वर्तमान सरकार की नीति  और नीयत में हैं खोट , शिलान्यास तो हुआ पर काम अब भी नहीं हुआ शुरू : सुधीर शर्मा    गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।   कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की केंद्रीय विश्वविद्यालय पर सियासत करने वाले ये भूल जाते हैं की 2 अक्टूबर 2007 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री  पी चिदंबरम हिमाचल प्रदेश आए थे और रिज मैदान से “आम आदमी बीमा योजना” का शुभारंभ किया था , उसी मंच से उन्होंने प्रदेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय और IIT की घोषणा की थी। उसके बाद प्रदेश में चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी ने  प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सत्ता सँभाली और वही से केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा राजनीतिक हो गया जब घोषणा हुई थी तो ये निर्णय हुआ था कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मशाला में की जाएगी लेकिन जैसे ही सरकार बदली देहरा और धर्मशाला के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय का बँटवारा हो गया धर्मशाला के इंद्रु नाग में पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जगह देखी गई थी बाद में उस भूमि को उचित ना पाकर देहरा को चुना गया तत्कालीन भाजपा सरकार का कार्यकाल ख़त्म

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर क़सा तंज 

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर कसा तंज  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। इस अवसर पर कोटला बैहड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में देश और प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं जिससे कोरोना संकट में देश बेहतर स्थिति में है। उन्होंने प्रदेश के लोगों का भी कोरोना संकट में सरकार का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया। हिमाचल प्रदेश को कोरोना के कुशल प्रबंधन के लिए देश भर में बेहतर आंका गया है और स्वयं प्रधानमंत्री ने प्रदेश की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की है।     जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए बोले, सरकार ने सेवा और समर्पण की भावना से कार्य किया कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की उन्होंने कोविड फंड में 32 लाख रुपये और 68 हजार मास्क देने के

बीड में रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर दाग दी गेस्ट हाउस संचालक पर गोली

बीड में रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर दाग दी गेस्ट हाउस संचालक पर गोली वारदात में बाल-बाल बचा गेस्ट हाउस संचालक पुलिस ने आर्म्ड एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी 3 दिन पुलिस रिमांड पर गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। उपमंडल बैजनाथ के तहत बीड़  पंचायत के समीप कोटली ( गुनेहड़ )में एक रिटायर्ड फौजी ने नशे में धुत होकर एक गेस्ट हाउस संचालक पर गोली दाग दी । गनीमत यह रही कि दागी गई गोली गेस्ट हाउस के दरवाजे की चौखट पर लगी वरना एक बड़ा हादसा घटित हो जाता। इस मामले को लेकर बैजनाथ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए रिटायर फौजी हेमराज पुत्र कनकू राम निवासी कोटली ( गुनेहड़ ) को गिरफ्तार कर  मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया है।  बैजनाथ के एस.एच.ओ. ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बीते सोमवार देर रात 11:00 बजे बैजनाथ थाना को बीड़  चौकी से सूचना मिली एक रिटायर्ड फौजी ने उसके घर के ठीक सामने एक गेस्ट हाउस संचालक उमेश निवासी जंडपुर पर गोली दाग दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी नशे में धुत था व गेस्ट हाउस संचालक के द्वारा गेस्ट हाउस के बाहर कुर्सियों क

आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा धन्वन्तरि जयंती एवं पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया धन्वन्तरि जयंती पखवाड़ा 

आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा धन्वन्तरि जयंती एवं पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया धन्वन्तरि जयंती पखवाड़ा    गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा धन्वन्तरि जयंती एवं पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में धन्वन्तरि जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी कड़ी यह दिवस राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय व चिकित्सालय पपरोला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डा0 राजीव सैज़ल मुख्य अतिथि व बैजनाथ क्षेत्र के  विधायक  मुल्ख राज प्रेमी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।   आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा इस पुनीत अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के अध्यापकों को माननीय आयुर्वेद मंत्री डा0 राजीव सैज़ल के माध्यम से उनके आयुर्वेद के प्रति विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रोफैसर बी0 एल0 मेहरा सेवानिवृत विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा विभाग व प्रोफैसर नरेश शर्मा, प्रधानाचार्य एवं डीन, राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेद महाविद्याल

जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन के ऊंचे पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन के ऊंचे पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर बर्फबारी के बाद खिली धूप में चांदी की तरह चमक उठे पहाड़। बारिश बर्फबारी से किसान बागवान और पर्यटन कारोबारी खुश। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खुला- भुपेन्द्र शर्मा।   परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु उप मण्डल बंजार की तीर्थन घाटी के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और जलोड़ी दर्रा सहित बंजार के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में इस मौसम सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। रविवार रात से ही ऊँचे पहाड़ो पर हल्की बर्फवारी के साथ ही घाटी के निचले क्षेत्रों में खूब बारिश की बौछारें बरसी है। पिछले कल शाम से ही घाटी के मौसम ने अचानक करवट ली है और सुबह तक घाटी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों जलोड़ी दर्रा, तीर्थ टॉप, बशलेउ दर्रा, लामभरी टॉप, सकीर्ण कंडा, रांगथड आदि में सुबह तक करीब पांच से छह इन्च तक ताजा बर्फवारी दर्ज की गई है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। अचानक हुई इस बारिश और बर्फबारी की बजह से यहाँ के तापमान में भारी गिरावट आई है जिस कारण पूरी घाटी शीत लहर की चप

तीर्थन घाटी में शलिंगा गांव के युवक की ढांक से गिर कर दर्दनाक मौत

तीर्थन घाटी में शलिंगा गांव के युवक की ढांक से गिर कर दर्दनाक मौत गुशैनी बाजार से वापिस पैदल अपने घर जा रहा था युवक। नोहण्डा की पथरीली राह बनी जानलेवा, हो चुके है कई हादसे। पत्नी और एक वर्ष की नवजात बच्ची को छोड़ गया सुरेश कुमार     परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहण्डा के शलिंगा गांव में एक नौजवान युवक की ढांक से गिर कर मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम सुरेश कुमार पुत्र लगन चन्द गांव शलिंगा डाकघर रोपा खण्ड बंजार उम्र 25 वर्ष है। सुरेश कुमार पिछले कल दीवाली के लिए कुछ सामान लेने गुशैनी बाजार में आया था। गुशैनी से शाम के समय पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही यह गदेहड़ नामक स्थान से होकर आगे अपने गांव शलिंगा के लिए पथरीले रास्ते से गुजर रहा था तो अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और ऊँचे ढांक से नीचे करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर कर तीर्थन नदी के पास पहुंच गया। जब घर वालों को पता चला तो उसकी तलाश में निकल पड़े।और देखा कि उसका कुछ सामान, मिठाई का डिब्बा और फोन रास्ते से नीचे गिरे पड़े हैं। जब नदी के पास जाकर देखा तो सुरेश क

प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत: डॉ. राजीव सैजल

प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत: डॉ. राजीव सैजल   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शहरों के साथ-साथ दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक लेकिन किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान वित वर्ष में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद सेवाएं उपलब्ध करवाने पर 3009 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।   स्वास्थ्य मंत्री आज शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंदराल के मैगजीन में 61 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने से कंदराल, हरेड़ तथा उतराला के लगभग 2500 लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।

कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, टूट गया एक और सितारा 

कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, टूट गया एक और सितारा  गौरव सूद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आसिफ बसरा बीते कुछ सालों से मैक्लोडगंज में किराये पर मकान लेकर एक विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे। घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।  बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने जब वी मेट, एक विलन, फ्रीकी अली, लम्हा, वन्स अपाऊन ए टाइम इन मुंबई, वेब सीरीज हॉस्टेजस सहित कई मलयालम और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

‘जनमंच’ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंचः राकेश पठानिया

‘जनमंच’ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वकांक्षी मंचः राकेश पठानिया 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा   गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला I वन युवा सेवायें एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कृष्ण नगर मेें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘जनमंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था करना है, जिससेे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पडें और उनकी शिकायतों का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित हो।   राकेश पठानिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ शुरू की है। इसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है। उन्ह

कृष्णानगर में  आज सजेगा जनमंच, बैजनाथ की 11 पंचायतें होंगी शामिल

कृष्णानगर में  आज सजेगा जनमंच, बैजनाथ की 11 पंचायतें होंगी शामिल गौरव सूद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया धर्मशाला। बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के अतंर्गत आज रविवार को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्णानगर के प्रांगण में जनमंच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने राकेश पठानिया जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी भी मौजूद रहेंगे।  जनमंच सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम है और इसमें लोगों द्वारा प्रेषित समस्याओं का निर्वारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। इस जनमंच में बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की 11 पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें सकड़ी, वही, गदियाड़ा, महालपट्ट, कुंसल, बण्डियां, कुदैल, महाकाल, चौबीन, सुनपूर व धानग को शामिल किया गया है।   उधर,  बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस जनमंच में पूर्व की तरह जनमंच में सभी अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ अपनी उपस्थिती को सुनिश्चित बनायेंगे।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनमंच में लोगों के कोविड टेस्ट भी ले जाएंगे। इसके अलावा जनमंच के आयोजन में कोविड़-19

प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू ने मनाली में लगाया बागबनों के लिए एक दिवसीय शिविर

प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू ने मनाली में लगाया बागबनों के लिए एक दिवसीय शिविर   कुल्लू मनाली के बागबानों ने शिविर में लिया बढ़-चढ़कर भाग जापान की मकिटा कंपनी ने दी बागबानों को हाई टेक्नोलॉजी मशीनों की जानकारी निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मनाली। प्रसून ऑर्चर्ड कुल्लू द्वारा शानिवार को मनाली के प्रीणी स्थित वाइट स्टोन होटल में जापान की नामी कंपनी मकिटा द्वारा एक बागबानी कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में जिला कुल्लू व मनाली के बागबानों व किसानों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के दौरान मकिटा कंपनी की हाई टेक्नोलॉजी मशीनें को बागबानों ने पूरी जानकारी जुटाई व इनके बारे में जानकारी ली। कार्यशाला के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने मकिटा कंपनी की हाइ टेक्नोलॉजी वाली मशीनों के बारे बारीकी से बागबानों को जानकारी दी, व मशीनों को चलाकर बताया। इस दौरान मकिटा कंपनी की मशीनों के कार्य करने व आसानी से काम करने की भी बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मकिटा कंपनी के सभी उपकरण काम समय में काफी अधिक काम करती है, माइलेज के मामले भी मकिटा कंपनी की सभी मशीन अच्छी माइलेज देते है।  कंपनी के पास पावर

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास

मधुमक्खी पालन व्यवसाय से बढ़ेगी तीर्थन घाटी के पर्यटन में मिठास शाईरोपा सभागार में सर्वत्रा  फाउंडेशन के सौंजय से दो दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।  वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र सेउबाग कुल्लू से आए विशेषज्ञों ने दिए मौन पालन के टिप्स। तीर्थन घाटी के 30 मौन पालकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा। पारस राम भारती  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी ,गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा सभागार में स्थानीय मौन पालकों के लिए सर्वत्रा फाउंडेशन चंडीगढ़ और हिमालयन इको टूरिस्म कोऑपरेटिव सोसाइटी गुशैनी के सौंजय 6 और 7 नवम्बर को दो दिवसीय मधु पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण में घाटी के करीब 30 मौन पालकों ने हिस्सा लिया है। वाईएस परमार विश्वविद्यालय अनुसंधान स्टेशन सेउबाग कुल्लू से आए वैज्ञानिकों डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा तथा डॉ सिद्धार्थ मोदगिल और टेक्निकल सहायक नागेन्द्र सिंह परमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक मौन पालन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी है। डॉक्टर जोगिंदर सिंह वर्मा ने बताया कि शहद की उत्पादकता औ

भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी  बने बैजनाथ क्षेत्र  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव 

भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी  बने बैजनाथ क्षेत्र  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। बैजनाथ क्षेत्र से सम्बन्ध रखने बाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश राॅव को भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है रमेश राॅव  ने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला , पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर , नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री जी,व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का धन्यवाद किया है रमेश राॅव  ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेगे और उस पर खरा उतरने की हर सम्भब प्रयास करेंगेl आपको बता दें रमेश राव 8 - 10 साल से बहुत ही सक्रिय रूप से संगठन में अपना योगदान दे रहेl और विभिन्न -२ संगठन की जिम्मेदारियाँ को बखूबी निभा रहे है, इससे पहले रमेश राव चंबा विधान सभा के प्रभारी भी रह चुके है, और अब प्रदेश सचिव के पद पर उन्हे भरमौर विधान सभ

युवा कांग्रेस के रण में आर एस बाली ने साबित की सरदारी

युवा कांग्रेस के रण में आर एस बाली ने साबित की सरदारी गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला। युवा कांग्रेस के चुनावी दंगल में आर एस बाली की टीम ने अखाड़ा जीत लिया। राज्य स्तर से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर बाली के समर्थकों ने सर्वाधिक वोट लेकर अपने नेता की लोकप्रियता का डंका बजा दिया। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने इस चुनाव में युवाओं को लामबन्द करने का जिम्मा तेजतर्रार युवा नेता आर एस  बाली को सौंपा था।  बरिष्ठ कांग्रेस नेता जी एस बाली, कौल सिंह,सुखविंदर सुखू,विप्लव ठाकुर, राजेश धर्माणी राकेश कालिया सहित प्रदेश कांग्रेस के विधायको , पूर्व विधायको एवं बरिष्ट कांग्रेस नेताओं ने एक राय बनाते हुए यह अहम जिम्मेदारी आर एस बाली को सुपुर्द की थी। जिसे रघुबीर बाली ने बरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन व अपनी काबलियत के बलबुते प्रदेश भर के  युवाओं को संगठित कर दिया।  युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार निगम भंडारी ने सबसे अधिक चालीस हज़ार वोट लेकर पहला स्थान अर्जित किया। भण्डारी रघुबीर समर्थित उम्मीदवार थे। इसी तरह बाली समर्थित पंकज कुमार ने कांगड़ा ज़िला अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया। प्