सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश में हुआ भयंकर भूस्खलन, 9 की हुई मौत, पीएम ने जताया दुख

  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया यहां के सांगला छितकुल रोड पर भूस्खलन के बाद चट्टाने चलते टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिर गई इस हादसे में 9 लोग हताहत हो गए वहीं चार लोग जख्मी हैं प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर दुख जताया है और दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है बताया जा रहा है कि हादसा आज दोपहर 1:30 बजे रविवार को हुआ सांगला छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टाने गिरी इसकी चपेट में सांगला की ओर से आ रहे टेंपो ट्रैवलर भी आ गए जिसमें 11 लोग सवार थे बताया जा रहा है इनमें से 9 की मौत हो गई हादसे पर पीएम ने दुख जताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है इस में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है ना उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो ₹200000 के मुआवजे का ऐलान हुआ है साथ ही घायलों को ₹50000 की सहायता दी जाएगी आपको बता दें घटना में मार

देवी भगवती व ब्रह्मा के हूम मेले में दिखी देव परम्परा की अनूठी मिसाल

70 फुट लंबी जलती मशाल  को कंधे पर उठा कर की गांव की परिक्रमा प्राकृतिक आपदा को टालने के लिए देवी महामाई ने लिया ज्वाला का रूप  निखिल कौशल  कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हर एक मेला देव परंपरा के साथ जुड़ा है और मेलों का इतिहास  किसी न किसी देवता के साथ जुड़ा है। लेकिन सैंज घाटी की उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत कनौन में हूंम मेले में देव परंपरा की अनूठी  मिसाल देखने को मिली। देवता ब्रह्मा  व देवी भगवती के होम मेले में देव हारियानों द्वारा लगभग 70 फुट लंबी लकड़ी की जलती मशाल को कंधे पर उठाकर देव कार्य विधि अनुसार गांव की परिक्रमा कर देब कार्य को निभाया। इस परम्परा को देखने के लिए कनौन में देवी भगवती व ब्रह्मा  के मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। मान्यता है कि इस दिन देवी भगवती ज्वाला रूप धारण कर सभी की मनोकामना पूरी करती है ।काबिले गौर है कि हर वर्ष आषाढ़ महीने में देवी भगवती लक्ष्मी अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हूम जगराते पर्व का आयोजन करती है। देवी के गुर रोशन लाल ,झावे राम ने बताया कि क्षेत्र में घटने वाली प्राकृतिक आपदा या बुरी आत्मा तथा भूत पिशाच की नजरों से बच

अनंतनाग मुठभेड़: दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए, ऑपरेशन जारी

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   अनंतनाग । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचाबल गांव के कवारीगाम गांव में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर एक घेरा और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया। बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसका जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। आगामी मुठभेड़ में, दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है।

सेना ने बुरहान वानी के समय का हिज़्ब आतंकी शीर्ष कमांडर मेहरहुद्दीन हलवाई उर्फ ​​उबैद को मुठभेड़ में मार गिराया

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। पुलिस ने बुधवार को कहा कि मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का शीर्ष कमांडर और 2016 में मारे गए आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी का समकालीन था.  एक आतंकी कल रात उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड हंदवाड़ा के पाजीपोरा-रेनन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। जिसकी पहचान हिज़्ब आतंकी  शीर्ष कमांडर मेहरहुद्दीन हलवाई उर्फ ​​उबैद के रूप मे की गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद बुधवार तड़के करीब दो बजे इलाके में मुठभेड़ शुरू कर दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से कहा कि आगामी मुठभेड़ में, हिज़्ब के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडर, मेहरहुद्दीन हलवाई उर्फ ​​उबैद को मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार, उबैद हिज़्ब के शीर्ष आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी का समकालीन था, जिसे 8 जुलाई, 2016 को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बमदूरा इलाके में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। पुलिस के अनुसार, वह उत्तरी कश्मीर में नागरिकों और सुरक्षा बलों की हत्या में शाम

कश्मीर के अस्पतालों में कोविड के बाद की जटिलताएं बढ़ रही हैं: डाक

'कोविड के बाद क्लीनिक स्थापित करने की जरूरत' आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। कोविड -19 मामलों में गिरावट  तो आ रही है पर उसके बाद के लक्षण और परेशानियों से अब अस्पताल में रोगियों की संख्या में बढोत्तरी हो रही हैं। डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डीएके) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर के अस्पतालों में कोविड -19 की गंभीर जटिलताओं वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। डीएके के अध्यक्ष और इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ निसार उल हसन ने कहा, "हमें ठीक होने के हफ्तों बाद गंभीर न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं वाले कई कोविड रोगी मिल रहे हैं।"  हसन ने कहा कि बरामद कोविड रोगी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के साथ आते हैं, जो परिधीय तंत्रिका तंत्र का एक ऑटोइम्यून विकार है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ तंत्रिका कोशिकाओं पर हमला करती है। "जीबीएस के रोगी सभी चार अंगों की कमजोरी के साथ प्रकट होते हैं जो कुछ मामलों में श्वसन की मांसपेशियों की भागीदारी के लिए वेंटिलेटरी समर्थन की आवश्यकता होती है,ऐसा उन्होंने बताया । उन्होंने कहा, "कुछ रोगियों में कोविड -19 संक्रमण क

जिला पुलवामा के रजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रहे अभियान में एक सेना अधिकारी और एक आतंकवादी मारा गया

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पुलवामा।आज आरआर सेना सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक इलाके को घेर लिया है और जिला पुलवामा के राजीपोरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं और इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एक सैनिक ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिपाही की पहचान सेना की आरआर बटालियन के हवलदार काशिव रॉय के रूप में हुई है मौजूदा ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के हंजिन राजीपोरा इलाके में 4 से 5 आतंकवादी फंस गए हैं।

सूडान राजौरी जिले से भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी

आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर।   जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लांबेरी से माव्या सूडान को फाइटर जेट के पायलट के रूप में शामिल किया गया है। सूडान राजौरी जिले से भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूडान जिला राजौरी की नौशेरा तहसील के लम्बेरी गांव का रहने वाली है। जब से उनकी सफलता की खबर सामने आई है, उन्हें हर तरफ से व्यापक सराहना मिल रही है।

अज्ञात बंदूकधारियों ने नागरिक के वाहन पर हमला किया

  घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं: पुलिस आसिफ़ अशरफ मीर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया कुलगाम । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के हसनपोरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक के वाहन पर गोलीबारी की, हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने बिलाल अहमद उर्फ ​​बिलाल बादाम के रूप में पहचाने जाने वाले एक नागरिक की आई20 कार पर फायरिंग की, जो हसनपोरा बिजबेहरा में पेशे से ठेकेदार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि हमले के समय वाहन में मौजूद उनके नाबालिग बेटे को मामूली चोटें आई हैं। घायल लड़के की पहचान मरूफ के रूप में हुई है और उसकी हालत स्थिर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजबेहरा के अरवानियारिया में गोलीबारी की घटना हुई। “पुलिस घटना की सत्यता की पुष्टि कर रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, ”अधिकारी ने कहा। अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी है, जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

ब्रेकिंग : श्रीनगर में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

आसिफ अशरफ मीर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया श्रीनगर। श्रीनगर के सदपोरा सफाकदल इलाके में आज शाम आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. सूत्रों ने कहा, कि अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर गोली चलाई जो कि सिविल में था।    सूत्रों ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल की गर्दन में चोटें आईं और उसे SKIMS में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।    पुलिस कांस्टेबल की पहचान जावेद अहमद काम्बे के रूप में हुई है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का सुरक्षा गार्ड है।

बांदीपोरा पुलिस ने एसडीपीओ सुंबल की अध्यक्षता में थाना सुंबल में पुलिस-जन संवाद बैठक का किया आयोजन

आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बांदीपोरा। बांदीपोरा पुलिस ने अपनी आम आदमी तक पहुंच कार्यक्रम को जारी रखते हुए, आज सभी COVID-19 एसओपी का पालन करते हुए, पुलिस स्टेशन सुंबल में पुलिस-सार्वजनिक संवाद बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सुंबल श्री सुरिंदर मोहन-जेकेपीएस ने सुंबल के सम्माननीय, नागरिक समाज के सदस्यों के साथ की। बैठक में एसएचओ पीएस सुंबल आईएनएसपी मोहम्मद सलीम और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुंबल ने उनसे इन क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रशासनिक शिकायतों को जल्द से जल्द निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा और पुलिस से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि बांदीपोरा पुलिस इन क्षेत्रों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांति और स्थिरता बनाए रखने  अलावा ड्रग्स और अन्य सामाजिक अपराधों के खतरे को खत्म करेगी। सरकार के

कुलगाम पुलिस ने नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, २०० ग्राम नशीली सामग्री बरामद

आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम। उपाधीक्षक गुलाम मुहम्मद भट-जेकेपीएस , मुख्यालय कुलगाम की देखरेख में और  एसएचओ इंस्पेक्टर अब्दुल अहद  कुलगाम के नेतृत्व में पुलिस थाना कुलगाम की पुलिस पार्टी द्वारा मिरहमा में नाका स्थापित किया गया था। । चेकिंग के दौरान लिरो निवासी शौकत अहमद जरगर पुत्र बशीर अहमद जरगर नाम के एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए रोका गया और उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। उसे नशे की तस्करी के अपराध में गिरफ्तार कर उसके  वाहन जिसका  पंजीकरण क्रमांक JK18B-8001 जब्त किया गया हैं ।घटना के संबंध में थाना कुलगाम में एफआईआर संख्या 141/2021 यू/एस 8/20 एनडीपीएस एक्ट स्टैंड के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आम जनता से अनुरोध है कि वे अपने आस-पास नशीले पदार्थों की तस्करी/असामाजिक गतिविधियों के बारे में किसी भी जानकारी के साथ आगे आएं और समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने में पुलिस कुलगाम को अपना सहयोग दें क्योंकि नशा हमारी युवा पीढ़ी के अनमोल जीवन और करियर को तबाह कर रहा हैं। 

शोपियां जिले में सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी

                 (फाइल फोटो :मुठभेड़ में मारा गया आतंकी ) आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वगूरा,नौगाम,श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां  से आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की एक खबर आ रही हैं।  बताया जा रहा हैं कि शोपियां जिले में सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उसके पास से  1 पिस्टल, 1 गोला बारूद की मैगजीन, 6 राउंड और 2 ग्रेनेड बरामद किया गया हैं।  क्षेत्र में अभी भी तलाश जारी हैं। 

बीते एक सप्ताह में ख्रेव में पकड़ा गया यह तीसरा तेंदुआ

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार उन्होंने सोमवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वुयेन ख्रेव इलाके में खुले में एक तेंदुए को पकड़ लिया। मुख्य वन्यजीव वार्डन कश्मीर, राशिद नकाश ने लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया को पुष्टि की कि बचाव दल ने थोड़ी देर पहले क्षेत्र में बड़ी बिल्ली को पकड़ लिया था।अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा इलाके में जानवर की मौजूदगी का पता चलने के बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।एक बार जब तेंदुआ अंदर आ गया, तो उसे सुरक्षित रूप से संभालने और मवेशियों और रिहायशी लोगो की आबादी दोनों से दूर करने के लिए एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए उसे शांत किया गया।नकाश ने आगे बताया कि पिछले एक सप्ताह में इसी बस्ती में पकड़ा जाने वाला यह तीसरा तेंदुआ है.

नवीन चौधरी ने कृषि, संबद्ध क्षेत्रों की गतिविधियों की समीक्षा की; 51.90 करोड़ रुपये की कार्य योजना को मंजूरी

  कहते हैं कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जम्मू, ।कृषि उत्पादन एवं किसान कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव नवीन कुमार चौधरी ने आज रुपये की कार्य योजना को मंजूरी दी। वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं आरकेवीवाई, एनएमएसए और एनईजीपीए के लिए 51.90 करोड़। प्रमुख सचिव, जो राज्य स्तरीय परियोजना स्क्रीनिंग समिति (एसएलपीएससी), राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति (एसएलईसी) और राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने इस संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान योजना को मंजूरी दी। स्वीकृत कुल कार्य योजना में आरकेवीवाई के तहत 9.90 करोड़ रु. एनएमएसए के तहत 38.00 करोड़ और एनईजीपीए के तहत 4.00 करोड़ रुपए। प्रमुख सचिव ने वर्ष 2020-21 के दौरान केंद्र प्रायोजित योजनाओं आरकेवीवाई, एनएमएसए और एनईजीपीए के तहत किए गए विभिन्न हस्तक्षेपों की समीक्षा के अलावा उक्त योजनाओं के तहत प्रस्तावित कार्य योजना के कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। मिशन निदेशक, आरकेवीवाई, एनएमएसए और एनईजीपीए, मोहम्मद इकबाल चौधरी, निदेशक कृषि कश्मीर ने 2021-22 के लिए योजनाओं के तहत प्रस्ता

फोरलेन प्रबंधन की लापरवाही बन सकती आम जनता के लिए जानलेवा.

फोरलेन निर्माण से आजकल धूल का साम्राज्य बना है फोरलेन प्रबंधन सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है 6 करतार कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  औट(मंडी) ।नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाया  जा रहा है फोरलेन लाइन पंडोह से टकोली  के बीच आजकल धूल का साम्राज्य बना हुआ है नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फोरलेन निर्माण के लिए अनुबंधित कंपनी सभी नियमों के अनदेखी करके  फोरलेन  निर्माण का कार्य कर रही है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है हाईवे अथॉरिटी द्वारा चिन्हित फोरलेन संख्या 221 से 242 के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन के कार्यों से उड़ रही धूल लोगों के घरों . खेतों में .पशुशाला में तथा बेडरूम के अलावा रसोईघर मे  भी पहुंच रही है जो ना केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है साथ ही किसी गंभीर बीमारी को नयोताव   अंदेशा को भी जता रहे हैं फोरलेन निर्माण संख्या 221 से 242 के मध्य      पंडोह से टकोली के सहित  नगवाई  बनाला  पनारसा औट थलोट हनोगी  के साथ-साथ पनारसा ढकोली  में भी फोरलेन सिंह उड़ने वाली धूल लोगों के परेशानी का कारण बन गया है फोरलेन निर्माण से उड़ने वाली धूल पर्यावरण फसलों पशुओं की सेहत व छोटे-छोटे ब

लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर कीह गोम्पा में की पूजा

  मांगी दीर्घआयु व स्वास्थ्य दुरूस्त और राजनीति जीत के का आशिर्वाद   करतार कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  केलांग ।लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की स्वास्थ्य लाभ और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कीह गोंपा में बौद्ध लामाओं प्रार्थना की। कीह गोंपा के मुख्य लामा रामसिंह ने बताया कि रवि ठाकुर कोरोना से पॉजिटिव हुय थे।  पॉजिटिव होने के बाबजूद उन्होंने स्पीति के प्रत्येक गोंपा में मास्क, सेनिटाईज़र, पल्स ऑक्सी मीटर, स्टीमर, थर्मल स्क्रीनिंग किट सहित विटामिन सी और डी की गोलियां भेजी है। उन्होंने बताया कि बीते दो साल से रवि ठाकुर स्पीति वासियों का  विशेष तौर पर गोम्पाओं के बौद्ध लामाओं का विशेष ध्यान रखा है।  इसलिये कीह गोम्पा में उनकी स्वास्थ्य व दीर्घआयु  राजनीति जीत के लिये पूजा कर रहे है। कीह गोंपा के एक्सिक्यूटिव सदस्य तंजिन रिगजिन ने कहा कि गत वर्ष भी कोरोना काल मे रवि ठाकुर ने लामाओं की सहायता की और एक पूजा के लिए वाद्ययंत्र दुजेन भेंट की। इसके साथ उन्होंने मास्क सेनिटाईज़र और दवा भी बांटे। उधर काजा गोंपा के लामा तनपा ने भी सभी लामाओं की ओर से रवि का शुक्रिया अदा किया। वहीं स्पी

यहां नाले से सीधा नलों में आता है पीने का पानी, अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर शांघड़ के बाशिंदे।

  बदहाल पाइपलाइन, खंडहर बना टैंक, आज़ादी के दशकों बाद भी नहीं मिला स्वच्छ पेयजल। विभाग के पास कई बार गुहार के बावजूद नहीं मिला समाधान, लोगों को पेयजलापूर्ति में हो रही असुविधा। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सैंज, बंजार,कुल्लु । जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शांघड़ के बाशिन्दों को आजादी के दशकों बाद भी आजतक पीने के लिए शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। यहां के दो गांव गोष्ठी और टडोरा के लिए वर्षो पूर्व बदयासर नाला से एक पाइपलाइन विभाग द्वारा बिछाई गई थी और मुख्य स्रोत के पास एक टैंक का निर्माण भी किया था लेकिन अब यह लाइन बदहाल हो चुकी है इसकी पाइपें जंग खा रही है और जगह जगह से टूटी हुई है। पेयजल भंडारण के लिए जो टैंक बनाया गया था वह भी खंडहर में तबदील हो चुका है जिस कारण इन दो गांव के सैंकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति में असुविधा और परेशानी हो रही है। यहां के ग्रामीणों को बदयासर नाले की पाइप लाइन से सीधा ही नलों तक पानी पहुंच रहा है और बीच में भंडारण एवं स्वच्छता के लिए कोई भी टैंक नहीं है जिस कारण ग्रामीण नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर है और लोगों में

खेगसू में भारी बारिश से लाखों का नुकसान

चमन लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी।  आनी आउटर सिराज में सबसे अधिक वारिश लगातार हो रही है। बीतीरात लुहरी,कोट,खेगसू में सड़कें डंगे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। सबसे अधिक नुकसान लुहरी से खेगसू सड़क पर हुआ है करोड़ो की लागत से बनी सब्ज़ी मंडी के साथ सड़क टूट गई है मलवा इतना अधिक बहकर दुकानों,मकानों में घुस गया है। आनी एरिया में सड़कों,घरो,गांव में सड़क सम्पर्क टूट गया है मलवा भर गया है। व्यापार मंडल लुहरी के कृष्ण सिस्ता, विकु,सन्दीप,परसराम,राजू,बंसल,रा जपाल शर्मा,आदि ने बताया कि बारिश इतनी अधिक हुई है कि खेगसू में सड़कों,दुकानों,घरों में मलवा भर गया है। अगर इसी तरह भारी बारिश लगातार रोज होती रही तो मकान,दुकाने,सब्ज़ी मंडी, को और भी अधिक नुकसान हो सकता है। खेगसू कि जनता ने आनी प्रशासन से मांग की है कि सब्ज़ी मंडी खेगसू एरिए का मौके पर नुकसान का जायजा लिया जाए। इसी तरह लुहरी से आनी आने बाली सड़क पर भी जगह जगह मलवा गिरा पड़ा है।   आनी ब्लॉक में हर शाम भारी बारिश हो रही है जिससे कमांड,कोहिला,में भारी ओला वृष्टि होने से सेब की फसल को भी नुकसान हुआ है।

सैंज घाटी में अफीम के साढ़े 3 लाख अफीम के पौधे बरामद 6 मामले हुए दर्ज

  पंकज हांडा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू।  जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम के साढे तीन लाख से अधिक पौधे बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में छह लोगों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज थाना की 6 पुलिस टीमों ने पहाड़ी क्षेत्रों में दी दबिश दी।  इस दौरान 23 बीघा भूमि में 3,60,500 अफीम के पौधे डोडे समेत बरामद कर 6 मुकदमे दर्ज किए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि थाना सैंज ने खुफिया सूचना के आधार पर 6 अलग अलग टीमें बनाकर खडंगचा,गौहर, दरण , मझारणा इत्यादि गांवो में रेड करके 23 बीघा भूमि में अफीम के 3.65 लाख पौधे की अवैध खेती करने पर 6 मुकदमे पंजीकृत किए।  पहले मामले में गौहर गांव में 3 घरों से 100 मीटर नीचे करीब 8 बीघा खेतो में करीब 150000 अफीम के पौधे बरामद किए गए। दूसरे मामले में खड़ागचा गांव में 3 मंजिला घर से नीचे करीब 4 बीघा में 20 खेतो में करीब 70000 अफीम के पौधे बरामद किए गए। तीसरे मामले में खड़ांगचा गांव में निर्माणाधीन घर से नीचे करीब 5 बीघा में 46 खेतो में कर

ड्रोन से कुल्लू शहर की निगरानी ,पुलिस ने विभिन्न जगहों पर किया फ्लैग मार्च

  कोविड नियम तोडऩे वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई  पंकज हांडा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। सोमवार को सरकार व प्रशासन द्वारा लगाई गई नई बंदिशों के तहत कोरोना कफ्र्यू के चलते पूरे शहर सहित जिला के विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम पूरी तरह से जहां मुस्तैद रही, वहीं जगह-जगह पर फ्लैग मार्च कर पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने कहा कि वह लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस के जवान तैनात रहे, वहीं ड्रोन कैमरे से भी पूरी नजर बनाए रखी। शहर में किस तरह से कोविड नियमों का लोग पालन कर रहे हैं, इसे लेकर ड्रोन कैमरे का भी यहां सहारा लिया गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में बाहरी राज्यों से भी लोग वापस कुल्लू लौटे हैं। कुछ लोग घरों में आइसोलेट हैं,  ऐसे में पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। ड्रोन कैमरे से भीड़ वाले एरिया के भी फोटोग्राफ लिए गए। पुलिस नियमों को न मानने वालों पर कार्रवाई कर रही है। सोमवार को प्रशासन द्वारा लगाई गई नई बंदिशों के तहत सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही और 1:00 बजे के पश्चात बा