सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीर्थन घाटी में 7 अप्रैल से होगा शहीद लगन चन्द के नाम मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन

  ग्राम पंचायत शिल्ली के भिंडी थाच में 8700 फुट ऊँचाई पर होगी प्रतियोगिता, सड़क मार्ग से करनी पड़ेगी करीब डेढ़  घण्टे ट्रैकिंग। 3500 रुपये रहेगा प्रवेश शुल्क, टेन्टों में होगी रिहायश, विजेता टीमों को दिए जाएंगे नगद इनाम व चाँदी जड़ित कप। खेलकुद एवं ग्रामीण विकास समिति के लोग तैयारियों में जुटे, करीब 50 से अधिक टीमों के भाग लेने की संभावना। युवाओं को नशे से दूर रखने और सेना में जाने के लिए प्रेरित करना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य- मोहर सिंह. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थंन  घाटी गुशैनी बंजार।  हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में गत वर्ष गरुली गांव के सैनिक लगन चन्द ने राजस्थान के बीकानेर में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शाहदत पाई थी। शहीद सैनिक लगन चंद की याद में स्थानीय ग्राम पंचायत की खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति और गरुली तथा परवाड़ी गांव के युवक मण्डल 7 अप्रैल से क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन करने जा रहे है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता "शहीद लगन चंद मेमोरियल कप" के नाम से जानी जाएगी। शहीद लगन चंद मे

जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन के पहाड़ों की फिजाएं एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर में तबदील

जंगलों में खिलखिला उठे बुराँस, फलदार पौधों में लगे फूलों की खुशबू से महक उठी घाटी शरद ऋतु की विदाई के बाद शिवरात्री उत्सव और रंगीन त्योहार होली की तैयारियां शुरू परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन घाटी की ऊँचाई वाली चोटियों पर इस साल की बर्फवारी का दौर अभी भी जारी है। पिछले कल से यहाँ  के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक हल्की बर्फवारी तथा निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ सर्द हवाओं का दौर चला रहा। यहाँ के तीर्थ टॉप, रांगथड, लाम्भरी, बशलेउ, सकीर्ण, देवकण्डा और जलोड़ी दर्रा की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिस कारण यहाँ के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। इस साल की बसन्त ऋतु का आगाज हो चुका है और शरद ऋतु अलविदा कहने के कगार पर है जिस कारण ठण्ड का प्रकोप भी धीरे धीरे कम हो रहा है। आजकल पेड़ पौधों, घास पतियों और उगाई गई फसलों से हरियाली आना शुरू हो गई है। प्लम, खुरमानी, मटर, सरसों आदि फसलों पर फूल खिलखिला रहे है। समुची तीर्थन घाटी फलदार फुलों की खुशबू से महक उठी है। अगले माह से ही

14 सालों में भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंची बरनागी से मशियार सड़क

करोड़ों रुपए फूँकने के बाद विभाग ने किए हाथ खड़े, बोर्ड लगा कर किया कामबंदी का एलान। जनप्रतिनिधि बोले बर्षो से लटका पड़ा है सड़क निर्माण कार्य, आ रही है घोटाले की बू। एक व्यक्ति द्वारा जमीन नहीं देने के कारण रोका गया है सड़क का काम, सहमति बन जाती है तो तुरन्त शुरू होगा निर्माण कार्य- रोशन लाल ठाकुर। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय लोग करेंगे धरना प्रदर्शन- कमला देवी. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमण्डल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत मश्यार के सैंकड़ों ग्रामीणों को वर्षो बीत जाने के बाद भी आजतक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निकलने वाली बरनागी से मशीयार सड़क का निर्माण कार्य 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया है।  गौरतलब है कि बरनागी से  मशियार सड़क का निर्माण कार्य 24 मार्च 2007 को शुरू हुआ था जो आजतक करीब 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।  यह निर्माणाधीन 9 किलोमीटर लम्बी सड़क इतने वर्षों से अभी तक 5 किलोमीटर भी ठीक से वाहन योग्य नहीं बन पाई है। इस स

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की जैविक विविधता पर हो रहा है शोध कार्य

तीर्थन घाटी में स्कुली छात्रों के लिए स्पाइडर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन। भारतीय वन एवं अनुसन्धान केन्द्र देहरादून की शोध्यार्थी इरिना दास सरकार ने "स्पाइडर्स ऑफ द वर्ल्ड" के बारे दी जानकारी। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर स्कुली छात्रों को बताया पेड़पौधों, वन्यजीवों और पर्यटन का महत्व। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार   ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में स्थित विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में जैविक विविधता का अनमोल खजाना छिपा पड़ा है। इस पार्क क्षेत्र में प्रतिवर्ष सैंकड़ों देशी विदेशी पर्यटक, अनुसन्धानकर्ता, पर्वतारोही और ट्रैकर भर्मण करते हैं। आजकल तीर्थन घाटी में भारतीय वन एवं अनुसंधान केन्द्र देहरादून की शोध छात्रा इरिना दास सरकार अपने शोध कार्य के लिए तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के क्षेत्रों का भर्मण कर रही है जो आने वाले दो वर्षों तक यहां पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मकड़ियों पर अपना शोध कार्य करेगी। इरिना दास सरकार ने बतलाया कि इस शोध का मुख्य उदेश्य ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार की मकड़ियों को खोजना तथा उन

पर्यटन की अपार संभावनाएं लिए प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत तीर्थन घाटी सड़क सुविधा से महरूम

ग्राम पंचायत नोहाण्डा के बाशिंदों को दशकों इंतजार करने के बाद भी नहीं मिल पा रही है सड़क सुविधा। करीब एक वर्ष से बन्द पड़ा है 6 किलोमीटर लम्बी गुशैनी से तिंदर निर्माणाधीन सड़क का कार्य। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री संकल्प सेवा और विभाग से लगातार आग्रह करने के बावजूद भी मिले कोरे आश्वासन। सड़क निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी से लोगों में भारी रोष करेंगे धरना प्रदर्शन। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,गुशैनी बंजार ।हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत इस सुन्दर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ के सुदूर बसे छोटे छोटे गांवों को भी पर्यटन के लिए विकसित किये जाने की जरूरत है ताकि गांव स्तर पर भी लोग पर्यटन से अपनी आजीविका कमा सके। तीर्थन घाटी के अनछुए और अनदेखे स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच बनाने के लिए सड़क, आवास, संचार जैसी कई सुविधाओं की जरूरत है। लेकिन घाटी के अधिकतर दूर दराज क्षेत्र आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से म

तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में नशा मुक्ति पर लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा शिल्ली में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस स्कुली छात्र और छात्राओं बीच करवाई भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे इनाम नशे की खेती से दूर रहें लोग, घाटी में आय और स्वरोजगार के कई विकल्प मौजुद- मोहर सिंह ठाकुर परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार।  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया और किशोर स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला हेल्थ एजुकेटर निर्मला महंत तथा ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत शिल्ली की जनता को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा युवाओं स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसकी रोकथाम तथा नशे से कैसे बचा जाए इस बारे जागरूक किया है। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय ने कहा कि यदि आपके गांव समाज में कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए भा

तीर्थन घाटी में तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव का समापन

  तीन दिनों तक समुची घाटी में रही फागली उत्सव की धूम, अश्लील गालियाँ देकर भगाई बुरी शक्तियाँ तीर्थन घाटी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं, सैलानियों को आकर्षित कर रहे है यहाँ के मेले और त्यौहार प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत- सन्दीप मिन्हास. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,  गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार के विभिन्न क्षेत्रों समेत समूची तीर्थन घाटी में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची-जमाला फरयाडी, शिल्ली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, कोठी चेहनी, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 12 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो गया था जिसका पिछले कल रविवार को समापन हो गया है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी अब सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर रही है। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं सं

हिमाचल कला अकादमी कला सम्मान घोषित

  सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा वर्ष 2017 तथा 2018 के लिए ललित कला और निष्पादन कला सम्मान चयन समिति की स्वीकृति और मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अकादमी तथा कार्यकारी परिषद् के अनुमोदन के उपरांत घोषित हुए हैं। यह जानकारी हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने आज यहां दी।  शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अकादमी द्वारा घोषित कला सम्मान और साहित्य पुरस्कार इसी वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी प्रदेश के साहित्यकारों तथा कलाकारों के प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अकादमी के अनुदान में बढ़ोतरी की है और अब प्रदेश में कला संस्कृति भाषा साहित्य के संरक्षण, प्रकाशन तथा लेखकों और कलाकारों को लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए वित्तिय लाभ देने के लिए सफल एवं सार्थक प्रयास किए जा र

शिमला जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्ज़ा

  राठौर बोले अब 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार Shimla Zila Parishad President Chandra Prabha Negi-left, HPCC Chief Kuldeep Rathore -Center, Vice President Surinder Raikta-Right सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला,हिमाचल ।शिमला जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कॉंग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी को 24 में से 15 वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेक्टा को 24 में से 17 वोट पड़े। भाजपा की तरफ से खड़ी भारती जनारथा को 9 वोट पड़े जबकि मदन लाल वर्मा 7 वोट पड़े. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा है कि शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नही. राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज के इस चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की.

हिमालयन नीति अभियान संस्था ने किया दिले राम शबाब जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज

क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी लोगों और समाजसेवियों ने लिया हिस्सा, सालभर चलेंगे कार्यक्रम पर्यावरण, स्थानीय आजीविका व समुदाय के अधिकारों और तीर्थन नदी के संरक्षण पर हुई चर्चा क्षेत्र के संरक्षण और समग्र विकास के लिए दिले राम शबाब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत- सुरेन्द्र परमार परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार के खुंदन होटल ब्लूशिप में हिमालयन नीति अभियान संस्था द्वारा दिले राम शबाब जन्म शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हिमालयन नीति अभियान संस्था, सहारा संस्था, सेव लाहुल स्पिति सोसाइटी, जीभी वैली टुरिज्म डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन के अलावा क्षेत्र के कई गण मान्य वुद्धिजीबी लोगों और नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।  हिमालयन नीति अभियान संस्था के निदेशक सन्दीप मिन्हास ने बतलाया कि इस आज 2 फरवरी 2021 को दिले राम शबाब के जन्म शताब्दी वर्ष को पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय आजीविका, संसाधनों पर समुदायों के अधिकारों और तीर्थन नदी के संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। इन्होंने बतलाया कि इस पर सालभर तक कार्यक्रम

माशना पंचायत को नई दिशा में ले जाने की होगी कोशिश :बलदेव

हर वार्ड का होगा एक समग्र विकास  वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कुल्लू।  कुल्लू जिला खंड की माशना पंचायत में सोमवार को नवनिर्वाचित प्रधान बलदेव कुमार ने वार्ड पंचो को  शपथ दिलाकर कर पंचायत का कार्यभार संभाला। उन्होंने माशना पंचायत की जनता को संबोधित करते हुए कहां की वह पंचायत को एक नई दिशा में ले जाने की कोशिश करेंगे और पंचायत के सभी वार्डों में एक समान विकास होगा ।शपथ समारोह के पश्चात नवनिर्वाचित प्रधान बलदेव ने वार्ड पंचो के साथ पंचायत प्रांगण में पौधारोपण किया और पूरी पंचायत को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पंचायत पंचायतों में सरकार की विकासात्मक योजनाओं का लाभ उठाएंगे वहीं पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखेंगे।  उन्होंने ग्राम पंचायत माशना के सभी भाई बहन माता पिता बुजुर्ग, युवा साथीयों का दिल की गहराई से धन्यवाद किया और कहा कि पंचायत की जनता ने जो विश्वास उन पर किया और पूर्ण बहुमत  देकर 221 वोट से विजेता बनाया, मैं भी आपसे वादा करता हूं दिन रात मेहनत करके अपनी पंचायत मैं विकास करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा । म