सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामपुर बुशहर के रचोली में लड़कियों के साथ घटी घटना बहुत ही शर्मनाक - राणा द वाइपर

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल की देवभूमि को खराब किया जा रहा है जो की दिल्ली की साक्षी हत्याकांड व मणिपुर जैसे मामले को दे सकती अंजाम। रामपुर बुशहर में दिन-प्रतिदिन अपराधिक मामले, छेड़छाड़, मर्डर काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं अभी पिछले कल रामपुर बुशहर के समीप रचोली गांव में किन्नौर की दो लड़कियों के साथ वहां के स्थानीय युवाओं द्वारा छेड़छाड़, मार पिटाई, अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया। और साथ ही साथ वहां के स्थानीय लोग तमाशा देख रहे थे जो कि एक शर्म की बात है। हिमाचल प्रदेश के फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ कमलकांत राणा जो कि हमेशा ही किसी भी सामाजिक घटना पर समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं उनका कहना है कि रामपुर बुशहर में आज के समय में इस तरह के मामले बिल्कुल आम बात बन चुकी है इसकी मुख्य वजह है यहां पर बढ़ता हुआ नशा यहां का युवक- युवती नशे में बहुत ज्यादा सवार है कोई चिट्ठा ले रहा है तो कोई शराब ।लोग इस नशे के प्रति आगे नहीं आ पाते हैं।इस नशे को खत्म करने के लिए मिलकर आगे आना होगा और इस तरह के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी होगी ।नहीं तो हमारी देवभूमि

हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शनिवार को हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक विश्राम गृह निथर में हुई।।इस बैठक मे दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई तथा 31 जुलाई को दत्तनगर मे होने वाले प्रदर्शन को लेकर ही योजना बनाई गई।     इस मीटिंग को,हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक देवकी नंद सहसंयोजक कश्मीरी लाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।    वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे सरकार की गलत नीतियों के कारण दूध पैदा करने वाले किसान बहुत दुखी हैं उनका शोषण हो रहा है।उन्हीने कहा कि जी भी सरकारें प्रदेश में आज से पहले और जो वर्तमान में सरकार हमारे प्रदेश में है इन सरकारों ने आजतक कोई स्थायी नीति दूध वालों के लिये नही बनाई है जिस कारण दूध उत्पादन भी घाटे का सौदा बन रहा है।        उन्होंने कहा कि आज भी सरकार द्वारा मिल्क फेडरेशन व निजी कंपनियों द्वारा किसानों को 22 रुपये से लेकर 30 रुपये तक दूध का दाम प्रति लीटर लिया जाता है,फीड,दवाई व चोकर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे कि दूध को पैदा करने की लागत दिनप्रतिदिन बढ़ रही है जिससे कि दुग्ध उत्पादकों को अपना परिवार चलाना भी म

ग्रामीण बैंक अरसू में स्मृति को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रूपए बीमा रकम की प्रदान।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत अर्सू के अंतर्गत अर्सु गांव में स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा अरसू में समृति को शाखा प्रबंधक राजीव साहनी व बैंक के स्टाफ के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत दो लाख रूपए की रकम बीमा दावा के रूप में दी गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि कमलेश कुमार गांव पंकवा डाकघर तूनन तहसील निरमंड जिला कुल्लू की कुछ समय पूर्व दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस कारण उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था। ऐसे में उनके परिवार के पास आजीविका कोई सहारा नहीं बचा था। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो बैंक द्वारा समृति को नामित के रूप में दो लाख की धनराशि प्रदान की गई। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि मनुष्य का जीवन जोखिम से भरा हुआ है। उन्होंने सभी को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। ताकि अपना व परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

बारिश के क़हर से मनाली का जनजीवन अस्त व्यस्त

   देश के अन्य भागों से संपर्क कटा बिजली पानी बंद  एन एच सहित वाम तट मार्ग बंद नेटवर्क ना होने से मोबाईल मात्र शोपिस,ऑनलाइन पेमेंट भी बंद ,बैंकिंग फेल  बांग और क्लॉथ में होटेल, मकान बहे  राज अग्रवाल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली: पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है बहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली का संपर्क देश के अन्य भागों से पूरी तरह कट गया है व्यास नदी सहित घाटी के नाले उफान पर है 1995 के बाद एक बार फिर से व्यास नदी ने भारी त्वाही मचा कर रख दी है मनाली को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले दोनों मार्ग यातायात के लिए बंद हो गये है जबकि हाल ही में बना एन एच फोर लेन मार्ग तो जगह जगह व्यास नदी में समा गया अभी तक हालात को देखते हुए यह क्यास लगाये जा रहे है कि सड़क मार्ग बहाल करने में काफ़ी समय लग सकता है यही नहीं बिजली पानी भी पिछले दो दिनों से बंद है  विभागों की माने तो बिजली पानी की व्यवस्था ठीक करने में भी कुछ और दिन लगेंगे। आज की सबसे ज़्यादा जरुरी फ़ोन और मोबाईल बिना नेटवर्क के शो पीस बन कर रह गये है। नेटवर्क ना होने से बेंकिग भी बंद है। ना तो एटीएम

रामपुर, ठियोग के अन्तर्गत कोटगढ़ मधावनी ग्राम गांव में भूस्खलन हुआ तीनों की मौत

  महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर, ठियोग के अन्तर्गत उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत  मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है ।  जिसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई है । जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल  पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को  निकाल दिया गया है

समूचे हिमाचल में बारिश से लोग परेशान।दो दिन के लिए शिक्षण संस्थान बंद।

  महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश में शिमला, कांगड़ा,हमीरपुर मंडी,कुल्लू, बिलासपुर, पालमपुर, किन्नौर  रोहडू सभी जिलों में अधिक बारिश होने के कारण कही भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर नुक्सान की जगह जगह रूट बन्द हुए  ! रामपुर , रोहड़ू में भी बारिश से लोग चिंतित नुक्सान हुआ कहीं भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर अधिक बारिश होने के कारण बस रूट बन्द हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश अनुसार प्रशासन अधिकारी रोड़ रूट को खोलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और लोगों को अधिक बारिश से भूस्खलन को देख हुए लोगों को नदी व यातायात में अलर्ट रहने के निर्देश दिए प्रशासन अधिकारी द्वारा लोगों को भूस्खलन से बचने के लिए और नदी नाले में अधिक बारिश होने के कारण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है  रामपुर बुशहर में 12/20 दरकाली 15/20 गानवी,सरपारा,कूट ज्यूरी कोटला में भी रोड़ पर भूस्खलन का खतरा और कई सड़कें रूट बन्द हुए बहुत ऐसे गांव में घर के अन्दर अधिक बारिश होने से पानी घरों में घुस गया हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों को देखते हुए अधिक बारिश होने से नुकसान करते हुए स्कूल, डिग्

विद्युत विभाग में कार्यरत टी मेट भूपेश कशयप की करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग में रामपुर के समीप जगतखाना अनुभाग में टीमेट पद पर कार्यरत भूपेश कश्यप सुपुत्र गुड्डू राम गांव बनथाना डाकघर कुश्वा तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश(25वर्ष) की विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार को समेज गांव में करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भूपेश  रात्रि सेवा में और जगातखाना में कार्यरत था।बडारी अनुभाग के समेज में बिजली की लाइन में दिक्कत होने के कारण और वहाँ कर्मचारियों की कमियों की वजह से भूपेश को भी समेज भेजा गया ।जहां उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।परिवार ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टी मेट कर्मचारी जिओ स्विच नहीं लगा सकता है और भूपेश को मौके पर अकेले कैसे छोड़ा और उसके साथ किसी और भेजते है तो शायद भूपेश की दर्दनाक मौत न होती।फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्तपाल निरमंड भेज दिया है।और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

'ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट' रैली को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दी हरी झंडी

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली  प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हिमाचल के मनाली से शुरू होकर जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के विभिन्न भागों सिस्सू, केलांग, जिस्पा, दारचा होते हुए जांस्कर मैं प्रवेश करेगी और फिर लेह से वापस मनाली पहुंचेगी । रैली के संयोजक सूरज तायल और शाश्वत गुप्ता ने बताया की 9 दिवसीय इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देना है । उन्होंने बताया की इस रैली में देश भर विभिन्न भागों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस रैली को कर्चर कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है । रैली में 40 से अधिक गाड़ियों में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रैली को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा मनाली के शूरू गांव के अनंत माया से हरी झंडी दी गई। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जिस तरह रैली का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है उससे निश्चित तौर पर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन बढ़ेगा लोग यहां के अनछुए पर्यटन स्थलों तक पहुंचेंगे ।  भुवनेश्वर गौड़ ने

प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के चलते पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान: गोविंद ठाकुर

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मनाली । पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के कारण इस साल रोहतांग दर्रा देरी से पर्यटकों के लिए खोला गया। स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासन प्रभावी ढंग से मामला नहीं उठा पाए। इस वजह से मनाली के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है। सीजन की समाप्ति के दौरान जून महीने के दूसरे सप्ताह में रोहतांग दर्रा बहाल हुआ। होटल कारोबारी, टैक्सी ऑपरेटरों और अन्य पर्यटन कारोबारियों को सरकार की गलती के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। भाजपा शासनकाल में रोहतांग दर्रा मई महीने में ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था। गोविंद ठाकुर मनाली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल के पांच सालों में एक भी प्रदर्शन नहीं हुए। टैक्सी ऑपरेटरों, होटलियरों व अन्य कारोबारियों के साथ मिलबैठकर समस्याएं सुलझाई जाती थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही टैक्सी ऑपरेटरों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। सरकार ऑपरेटरों की समस्या का समाधान नहीं कर पाई तो ऑपरेटर दो जून को भूतनाथ मंदिर के समीप प्रदर्शन पर उतरे। प्रशासन के अधिकारी उनक

श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं पंजाब एवं हरियाणा के राज्यापालों ने श्री सत्य पाल जैन को जन्मदिवस पर सम्मानित किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़:  चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘आशीर्वाद समारोह’में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, सांसद श्री अनिल जैन, संगठन मंत्री श्री श्रीनिवासअल्लू सहित भारी तादाद में लोगों ने श्री जैन को अपना आषीर्वाद दिया तथा उनकी लम्बी आयु की कामना की। चण्डीगढ़ के लॉ भवन में खचाखच भरे हाल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि श्री सत्य पाल जैन भाजपा के लिये एक “Assett” (धरोहर) है जिन्होंने लम्बे समय तक पार्टी एवं जनता की पूरी प्रमाणिकता के साथ सेवा की है। उन्होंने कहा कि श्री जैन ने न केवल कानूनी क्षेत्र में परन्तु सामाजिक, संसदीय एवं राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी योग्यता की छाप छोड़ी है। पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि श्री जैन जो भी काम करते हैं, वो पूरा सोच समझ कर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी

मनाली में पुलिस ने किया रशियन महिला का रेस्क्यू

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । डीएस पी मनाली के डी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मनाली थाना में समय करीब  साढ़े आठ बजे शाम को सुचना मिली कि एक रशियन महिला वारा लिट्विनोव अपने विदेशी दोस्त लुरी लारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुई थी  लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिस के कारण उसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ए एस आई प्रकाश चंद, पी एस आई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स और एसोसिएशन कुल्लू मनाली जिसका नेतृत्व  जोगी कर रहे थे और यह रेस्क्यू दल विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-दो-तीन घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से  विदेशी महिला वारा लिट्विनोव को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर  है, जिसका ईलाज मिशन अस्पता

मनाली के साथ लगते गांव धराणु में भालू का आतंक,सेब के पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली । मनाली के साथ लगती चचोगा पंचायत के धराणु गांव क्षेत्र में भालू ने आतंक  मचा रखा है । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए गुड्डू ठाकुर ने बताया की धराणु गांव के साथ लगते इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों ने आतंक मचा रखा है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है साथ ही पालतू पशुओं को भी खतरा बना हुआ है । ठाकुर ने बताया की वह मनु शर्मा के सेब के बाग की देख भाल करते हैं मंगलवार की शाम एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ बगीचे में आई और सेब और प्लम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया । गुड्डू ने बताया कि वह मादा भालू अपने बच्चों के साथ इसी स्थान पर घूम रही है जिससे पशुओं के लिए  घास काटने वाले लोग भी डर - डर केघास काटने के लिए बगीचे में जा रहे हैं । उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मादा भालू और उसके बच्चों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया है ।

रावमा पाठशाला बाहंग में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

                                 राज अग्रवाल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  मनाली ।  रावमा पाठशाला बाहंग  में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। खेलों का शुभारंभ करने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पाठशाला में नव निर्मित वनस्पति वाटिका का शुभारंभ किया तथा वाटिका में पौधरोपण भी किया। विधायक ने छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी और खेल की भावना से खेलने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इससे पहले स्कूल आने पर प्रधानाचार्य आशा नेगी ने मुख्य अतिथि विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। भुवनेश्वर गौड़ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में नग्गर ब्लोक में रावमा पाठशाला कटराई स्कूल विजेता रहा। रावमा पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक पन्ना लाल ठाकुर ने कहा कि अडंर 14

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा बड़ी धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम  जी ने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को रवाना किया !  विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि  इस रैली में विद्यालय के समस्त छात्रों ने पूरे खरगा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया! इसके अलावा विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया !  प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्याम स्वरूप रांटा, अज्ञादत्त, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा,  अधीक्षक रामलाल ठाकुर, गधीरी लाल ठाकुर, हिमेश अजय, मनोज चौहान, ओम प्रकाश, हरपाल ठाकुर, अजीत डोगरा, विपिन कुमार,सुनंदा नेगी, बृजमोहन एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे!

दफ्तरों के चक्कर लगाती फाइलों की वजह क्या....?

गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  बात करते है हिमाचल प्रदेश की।सरकार चाहे किसी भी दल की हो।मुख्यमंत्री कोई भी हो।विकास के लिए और विकास की राह पर सभी कार्य करते है।मंत्री कोई भी हो या विधायक कैसा भी हो सभी अपने क्षेत्र व विभाग को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते है।शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क या अन्य कोई  मूलभूत सुविधाएं हो। लेकिन जब बात आती है विकास को जमीन पर करने की तो न जाने उस कार्य कौन सा ग्रहण लग जाता है।पहले तो फ़ाइल बनाते -बनाते जमाना गुजर जाता है और अंततः फाइल तैयार हो जाती है फिर वही चली हुई रीत फाइल एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर, एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक पहुचने में महीने नहीं बल्कि सालें बीत जाती है।लोगो की भी उम्र बीत जाती है।लेकिन फाइल के जाल में फंसे रहते है। क्या ये गलती सरकार की है या विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की।सरकार की ओर से किसी भी योजना के तहत कोई भी बजट मुहैया करवाया जाता है तो जमीन तक पहुंचते उसे दशक लग जाते है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर हम बात करते है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली की।इस पाठशाला में लगभग छटी से बाहरवीं तक 250 छात्र-छात्राएं शिक्ष

डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता अभियान

  राज अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, मनाली:  डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के छात्रों ने 'विश्व तंबाकू निषेध दवस' धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में मनाली पुलिस थाना से मुख्य अतिथि सव-इंस्पेक्टर इशांत सेन तथा उनकी सहयोगी कॉन्स्टेबल रुबीना  उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समृति चिन्ह तथा शॉल और टोपी देकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने अपने भाषण के माध्यम से विशेष दिवस पर प्रकाश डाला।  एनसीसी, एनएसएस, और इको क्लब के सभी छात्रों ने सूचनात्मक नारा लेखन की चित्रकला के साथ विद्यालय परिवेश को चकित कर दिया।  तंबाकू के उपयोग की चपेट में न आने का संदेश सभी  चित्रकला में विशिष्ट रूप दिखाई दे रहा था। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए तंबाकू सेवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए इसके प्रयोग  न करने के लिए अवगत करवाते हुए कहा कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या

घर मे बड़े बुजुर्गों को तम्बाकू का सेवन करता देख युवाओं को इसकी लत लग रही है

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बुधवार को वर्ल्ड नो टौबैको डे यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर तंबाकू के सेवन के कारण बढ़ते गंभीर रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने और तंबाकू जनित रोगों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से यह खास दिन मनाया जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं। अगर आप किसी भी रूप में तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं जैसे गुटखा खैनी या फिर सिगरेट के रूप में तो इसे तुरंत छोड़ दें।इसी कड़ी में आज ब्रो पंचायत घर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ एजुकेटर मंजुला,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज ठाकुर,सीएचओ,आशाकार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,महिला मंडल ब्रो व पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।हेल्थ एजुकेटर मंजुला ने अपने सम्बोधन में कहा कि तंबाकू एक लत है वघर मे बड़े बुजुर्गों को तम्बाकू का सेवन करता देख युवाओं को इसकी लत लग रही है। जिसे छोड़ने के लिए प्रयास किए जाने आवश्यक है वरना यह आपकी सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर,गले का कैंसर,लंग कैंसर, आहार नली का संक्रमण, मूत्राशय का कैंसर,गुर

ऑपरेशन लोटस नही ऑपरेशन कलह से निपट ना जाय कॉंग्रेस

  कार्निवल में एसडीएम तो अब कुल्लू में कौन चढ़ेगा बलि? विजय  शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सरकार बनते ही मनाली कार्निवल के आमंत्रण पत्र से मंडी लोकसभा की मौजूदा सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा  प्रतिभा सिंह का गायब होना उनको इतना नागवार गुजरा था कि उसमे बलि का बकरा उस समय के मौजूदा एसडीएम को बनना पड़ा और यह मुद्दा ऑपरेशन लोटस की बजाय ऑपरेशन कलह का हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की तरफ लोगो को इशारा लगा । बहरहाल इसको सरकार और संगठन के बीच का सामंजस्य कहे या खानापूर्ति एसडीएम की बलि लेकर मानो अपमान के हवन कुंड की आहुति पूरी कर दी गई हो, पर दुबारा अब कुल्लू के पीपल जातर मेले में वही कांड, वही भौकाल सत्ता में मौजूदा सांसद और उनके टोली के लोगो को दरकिनार कर, क्या एक नई बलि की तैयारी कर ली गई हैं।  कई लोग अब इस पर चुटकी ले रहे हैं की क्या अब सांसद सीपीएस या एमसी अध्यक्ष को ठिकाने लगवाएगी या ऑपरेशन कलह की यह चिंगारी सुलगते हुए मंडी लोकसभा से कांग्रेसी झंडी उतारने के बाद ही शांत होगी। दूसरी बार विधायक बने और अब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का तेज तर्रार रवैया विपक्षियों की नींद उड़ाए बैठा हैं क्यों

आंखों पर चढ़ा काला चश्मा बदलें भाजपाई : गौतम ठाकुर कांग्रेस सरकार में हो रहे मनाली के विकास को जनता देख रही है ।

                       राज अग्रवाल                                लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया                    मनाली :- 26 अप्रैल                              कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने सेव मनाली फ्रंट के संयोजक तथा भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर को नज़र का चश्मा बदलने की सलाह दी है।एक दिन पहले ही भाजपा नेता छबींद्र ठाकुर ने सरकार तथा लोक निर्माण विभाग पर कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मनाली की सड़कें खस्ताहाल है तथा गड्ढों से पटी सड़कें पर्यटकों का क्या स्वागत करेंगी ? वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने हास्यास्पद तथा आधारहीन आरोपों पर उन से सवाल पूछा कि क्या इन सड़कों की दयनीय हालत कांग्रेस सरकार आने के चार महीनों में ही हुईं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के आरोप राजनीति से प्रेरित है, जबकि मनाली की सभी सड़कें पिछले चार सालों से अपने हालात को कोस रही थी। हैलीकॉप्टर पर सवार पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी सुध नहीं ली। गौतम ठाकुर ने बताया कि वामतट मनाली से शुरू गांव तक की रिकार्पेटिग के लिए सरकार से चार करोड़ अस्सी लाख रुपए स्वीकृत करवाकर कार्य प्रगति पर है।

रामपुर बुशहर में बढ़ते अपराध,नशे को रोकने के लिए डीएसपी शिवानी से मिले फिटनेस युट्यूबर।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर। रामपुर बुशहर में आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन काफ़ी ज़्यादा बड़ रहे है। अभी हाल ही में रामपुर बुशहर में छह अप्रैल को वजीर बावड़ी में एक प्रवीण नाम का हत्याकांड हुआ था। इससे पहले भी काफी ज्यादा मामले इस तरह के आ चूके हैं। प्रवीन हत्याकांड मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर है। फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है। और साथ ही साथ हिमाचल में "नशा मुक्त फिट अभियान" चलाया हुआ है। राणा अपने यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा ही कोई ना कोई जागरूक गतिविधियां करवाते आ रहे हैं।इसी बीच राणा रामपुर बुशहर के नए उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) शिवानी मेहला जी से मिले और उन्होंने उनके साथ काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें की प्रवीन हत्याकांड, रामपुर में बढ़ता नशा जैसे मामलों पर चर्चा की। डीएसपी शिवानी ने बताया कि बढ़ते अपराधों और नशे को रोकने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें की पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी ।और साथ ही साथ रामपुर में नशा मुक्त रामपुर