सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ट्रेनों के फिर से ट्रैक पर दौड़ाने की कवायद पूरी;जल्द शुरू होगा संचालन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ी ट्रेनों के दोबारा संचालन की तैयारी कर ली गई है। फिलहाल 4 ट्रेनों को अलग अलग दिनों पर चलाया जाएगा।जिनमे देहरादून से चलने वाली देहरादून- काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी। इसके अलावा देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 14 जून से और ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 15 जून से चलेगी। उत्तर रेलवे ने इसके लिए संबंधित मंडल व स्टेशनों को सूचित कर दिया है। देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से मिले पत्र के अनुसार देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन 14 जून से शुरू होगा। 14 जून को ये ट्रेनें देहरादून से जाएंगी और 15 जून को नई दिल्ली व कोटा से देहरादून आएंगी। इसके अलावा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलने वाली ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15 जून से चलेगी। जबकि यह ट्रेन 14 जून ...

टोल प्लाजा के विरोध में बैठी सर्वदलीय संघर्ष समिति को व्यापार मंडल (ऋषिकेश) का मिला समर्थन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति को व्यापार मंडल ने भी अपना समर्थन दिया। सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों की नाराजगी है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा टोल प्लाजा के निरस्त होने की घोषणा के इतने दिनों बाद भी अभी तक लिखित आदेश क्यों नही दिया गया।  व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने धरना स्थल पर पहुँच कर व्यापार मंडल की ओर से सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन दिया। मौके पर कनक धनाई,संजय पोखरियाल, गोकुल रमोला, बृजपाल राणा ,पार्षद प्यारे लाल जुगरान, विक्रम भंडारी हेमंत डग, परीक्षित मेहरा, हर्षवर्धन शर्मा (भरत मंदिर) ऋषिकेश, संजय पोखरियाल, कृपाल सिंह सरोज , दलवीर कलूडा ,अशोक ग्रोवर एवम अनेक पार्टीयों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

बिहार पीसीएस बन छात्रा प्रियंका शर्मा ने डीएवी,एन टी पी सी, रिंहदनगर का लहराया परचम

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।डीएवी पब्लिक स्कूल,एन टी पी सी रिंहदनगर की पूर्व छात्रा प्रियंका शर्मा ने बिहार पीसीएस में सफलता प्राप्त कर पूरे ऊर्जांचल को गौरवान्वित किया है। प्रियंका शर्मा की इस सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए कोविड --19 के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एन टी पी सी मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक श्री एस वी डी रवि कुमार ने प्रियंका शर्मा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नीरज कुमार भी उपस्थित थे। प्राचार्य श्री राजकुमार जी ने अपने शिक्षकों के साथ प्रियंका शर्मा को आशीर्वाद देते हुए 'बढ़े चलो' की प्ररेणा दी। एल के जी से बारहवीं तक की पढ़ाई डीएवी में करने के बाद प्रियंका ने ट्रिपल एम गोरखपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की और चार वर्षों तक टीसीएस में काम किया। बकौल प्रियंका उसे समाज और राष्ट्र के लिए कुछ विशेष करने की इच्छा ने सिविल सर्विसेज की ओर खींच लाया। प्रियंका अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से डीएवी विद्या...

स्थानीय जनता व पर्यटकों के आकर्षण का होगा केंद्र ये 100फीट लंबा तिरंगा

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर देश की आन,बान और शान का प्रतीक लहराता तिरंगा घाट पर आने वाले श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों को देशभक्ति का अहसास करायेगा।देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक तिरंगा झंडा 100 फीट ऊंचे हाईमास्ट पोल पर लगाया गया है। लोकार्पण से पूर्व फिलहाल इसका ट्रायल किया गया है जो कि बेहद सफल रहा। मंगलवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंंह क्वीरियाल व अधिशासी अभियंता विनोद जोशी ने त्रिवेणी घाट पर राष्ट्रीय ध्वज का पार्षदों संग निरीक्षण किया। त्रिवेणी घाट पर राष्ट्रीय ध्वज का निरीक्षण किया।इस दौरान महापौर ने बताया कि एमडीडीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के सबसे प्रमुख रमणीक स्थल त्रिवेणी घाट पर तिरंगा झंडा लगाया गया है जिसकी सम्पूर्ण देखदेख निगम प्रशासन करेगा।निगम प्रशासन देश की शान के प्रतीक गगनचुम्बी तिरंगे के नीचे जगमगाती खूबसूरत लाईटिंग के साथ बेहद आकर्षक चबुतरे का निर्माण भी करायेगा। मां भारती के तिरंगे तले बेठकर यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्वालुओं को न...

टला हादसा;खड़ी बस में लगी आग से मची अफरातफरी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कनखल स्थित डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर खडी बसों में अचानक आग लग गयी। बसों में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बसों में आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि बस को स्टार्ट करते समय शाॅर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। बस में आग लगने के समय कोई मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

समाजसेवा में नया आयाम स्थापित कर रहा कश्यप दल फाउंडेशन :स्वामी यति नरसिंहा नन्द

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कश्यप दल फाउंडेशन का भोजन वितरण अभियान सोमवार को लगातार 18वे दिन भी जारी रहा, इस दौरान कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा की रसोई में हिंदुत्व के फायर ब्रांड वक्ता स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती पहुंचे,तथा अपने हाथो से खाना बनवाने में सहयोग भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में मानवता की बड़ी मिसाल है, क्योंकि ऐसे उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जहां इस भावना के साथ समाज सेवा की जाए, कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग समाज सेवा में एक बड़ा आयाम स्थापित कर रहे हैं इस अवसर पर भोजन वितरण स्थल पर पहुंचे होमगार्ड से एसपी डॉ राहुल सचान और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने अपने हाथों से लोगों को भोजन बांट कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजन जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है लेकिन लॉकडाउन की विवशता के चलते सैकड़ों लोगों के सामने यह जरूरत समस्या बनकर उभरी है, जिसे फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा दूर कर...

हीरो के शोरूम में आग लगने से कई मोटरसाइकिलें जलकर राख

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । दिल्ली-हरिद्वार रोड स्थित हीरो कंपनी के एक बाइक शोरूम में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से शोरूम में रखी कई बाइक जलकर राख हो गईं। शोरूम कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कर्मचारी काबू नहीं कर पाए। जिसके बाद कर्मचारियों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार रोड स्थित हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में अचानक ही आग लग गई। कंपनी के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।