अरशद अली, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, उत्तराखंड: भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर की अध्यक्षता में 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिला । और निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1. यह कि देहरादून शहर में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्सग के पास स्थिम पेट्रोल पम्प से लगती भूमि / नदी में, शहर का एक कूड़ा इसपीग जन बनाया हुआ है जिसमें से निकलने वाली दुर्गंध और कूड़े के ढेर में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों और बीमारियों के कारण वहाँ के आसपास की जनता का रहना दूभर हो गया है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है। 2. यह कि अभी कुछ समय से समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड सरकार डोईवाला शुगर मील जिला देहरादून को बन्द करने जा रही है, जबकि देहरादून जिले के समस्त ग्रामों का वो ही एक मात्र सॉकल शुगर मील है उसके बन्द होने पर पूरे जिले के किसानों को गन्ने की फसल और उसे आय हेतु दूसरे जिलों में भटकना पडेंगा। 3. यह कि जिला देहरादून के समस्त तहसीलों में, विशे...