लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जगतसिंहपुर. डीआईजी सत्यजीत नायक ने मंगाकर को अपराध समीक्षा बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इस बैठक में एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीआईजी नायक ने संपत्ति से जुड़े अपराधों की शीघ्र पहचान और नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपराधियों में भय और जनता में भरोसा बना रहे। सत्यजीत नायक ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में विशेषज्ञ टीम गठित की जाए और साइबर ठगी के शिकार लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस थानों में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवहार से आमजन का विश्वास बढ़ाया जा सकता है। बैठक में हाल ही में दर्ज प्रमुख मामलों, जांच की प्रगति और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चल रहे जनसुरक्षा अभियानों की भी समीक्षा की गई। डीआईजी नायक ने ...