लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर । आगामी 11 नवंबर को होने वाले नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने मंगलवार ; 21 अक्टूबर को राज्य पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की । समीक्षा बैठक में डीजीपी खुरानिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया । उन्होंने चुनाव आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया , विशेष रूप से आचार संहिता के अनुपालन और चुनाव अवधि के दौरान वीआईपी तथा वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा के संबंध में । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदेहास्पद तत्वों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 और 110 के तहत कार्रवाई तेज की जाए, अवैध धन और हथियारों की धरपकड़ की जाए तथा अवैध शराब की जब्ती सुनिश्चित की जाए । ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) संजय कुमार ने मोबाइल पेट्रोलिंग को मजबूत करने, फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में चेक पोस्ट स्थापित करने की सलाह दी, ताकि संदेहास्पद व्यक्तियों और वाहनों की प्रभावी निगरानी हो ...