राम प्रकाश लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिसार। मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए सिटी व सेक्टर-1 से 4 सब-डिवीजन, हिसार की ओर से एक विशाल **स्वैच्छिक रक्तदान शिविर** का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर **बुधवार, 31 दिसंबर 2025** को **प्रातः 11 बजे से** आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन **सिटी व सेक्टर 1–4 सब डिवीजन, हिसार** परिसर में किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर **मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर एफ.आर. नक़वी (SEOP, हिसार)** तथा **विशिष्ट अतिथि इंजीनियर रविंद्र कालिरामना (XEN, डिवीजन-1)** उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता **मंडीप कुंडू, एसडीओ** द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर “**रक्तदान महादान – आपका रक्त किसी के जीवन की उम्मीद**” की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम संयोजकों ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मानवीय कार्य में सहभागिता निभाएं। आयोजकों का कहना है कि एक यूनिट रक्त क...