सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ओड़िशा की कमान अब मोहन मांझी के हाथ, दो उपमुख्यमंत्री के वी सिंह और प्रभाती परिडा का होगा साथ

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल के चौबीस साल के कार्यकाल को उखाड़ फेंका और ओडिशा में ओड़िया अस्मिता के नारे के साथ सत्ता के लिए जरुरी आकड़े चौहत्तर से पार जाते हुए अट्ठत्तर का आकड़ा लाकर चाभी अपने कब्जे में कर ली। उस दिन से ही अलग अलग नामो पर चर्चा सियासी गलियारों में होने लगी।  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया ने सबसे पहले ही यह घोषणा कर दी थी की ओडिशा में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री एक महिला और एक पुरुष बनाने के मूड में भाजपा नेतृत्व दिख रहा हैं और साथ ही के वी सिंघ्देव के नाम का भी अनुमान हमने मोहन मांझी के साथ  लगाया था। सीएम मोहन माझी ने इस साल क्योंझर सीट पर बीजू जनता दल  के उम्मीदवार के खिलाफ 11,577 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.मोहन माझी ने अपना राजनीतिक करियर 1997-2000 तक सरपंच के रूप में शुरू किया था. वह पहली बार 2000 में क्योंझर से राज्य विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे. वह चार बार के विधायक हैं और लगातार क्योंझर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह राज्य में बीजेपी के एक आदिवासी नेता हैं, जो अब मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ

इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने लॉन्च किया आधुनिक करियर लीप प्रोग्राम

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ - इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने अपने रचनात्मक प्रोग्राम करियर लीप प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। हॉस्पिटैलिटी जगत के ग्लोबल लीडर मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से शुरू किया गया यह प्रोग्राम उम्मीदवारों को ऑन-द-जॉब सपोर्ट देकर, उनकी शिक्षा की यात्रा को पूरी तरह बदल देगा तथा हॉस्पिटैलिटी उद्योग में नई उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम बनाएगा। युवा पेशेवरों के लिए लाया गया करियर लीप प्रोग्राम अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में बड़ा कदम है, जो उम्मीदवारों के व्यवहारिक पेशेवर विकास को सुनिश्चित करेगा। सीएलपी की शुरूआत लीडरशिप, उत्कृष्टता, महत्वाकांक्षा एवं व्यवसायिकता के सिद्धान्तों पर की गई है, जो नई पीढ़ी के हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रोग्राम हॉस्पिटैलिटी के भावी पेशेवरों को इस सेक्टर में सफल करियर बनाने के लिए ज़रूरी कौशल और अनुभव प्रदान करेगा। श्री कुनाल वासुदेवा-सह-संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने कहा कि मैरियट इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में हम अपने छात्रों के लिए पारम्परिक

जिंदल स्टेनलेस ने वार्षिक प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान में 3 टन प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र किया

 प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार : भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के बीच पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए गो ग्रीन अभियान की शुरुआत की। इस पहल के तहत, कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालयों और विनिर्माण इकाइयों, ओडिशा के जाजपुर और हरियाणा के हिसार, में अपने वार्षिक प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह अभियान का तीसरा संस्करण आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। गैर-लाभकारी संगठन ‘ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन’ के सहयोग से आयोजित यह अभियान पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्थिर तौर-तरीकों के प्रति जिंदल स्टेनलेस की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक, श्री अभ्युदय जिंदल ने कहा, कि हम अपने प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान के तीसरे संस्करण की सफलता से काफ़ी प्रोत्साहित हैं, जिसके परिणामस्वरूप 3.1 टन से अधिक कचरा एकत्र किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे ग्रह को संजोए रखने का एक शानदार अवसर है, भले ही यह छोटे-छोटे कार्

9 जून को देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसु में होगी बैठक

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  9 जून को देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसू में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चौहान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी कुमसू के अध्यक्ष जीवन चौहान ने कहा कि शलाटी घोड़ी के आराध्य देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण कुमसू ने मंदिर परिसर में इलाके की सुख-समृद्धि के लिए पाठ करवाने के आदेश दिए थे, जिसकी अनुपालना करते हुए मंदिर कमेटी की ओर से अब मंदिर परिसर में जल्द पाठ करवाया जाएगा। इसको लेकर 9 जून को मंदिर परिसर में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया है कि रविवार के दिन देवता साहिब लक्ष्मी नारायण कुमसू के प्रांगण में प्रात: 10 बजे आयोजित बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि सभी के महत्वपूर्ण सुझाव लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जा सकें।

ग्रामीण क्षेत्रो में शो पीस बनती सौर लाइटें

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्र में कुछ वर्षों पहले लगाई गई सोलर लाइटें जिनकी संख्या सैंकड़ों या फिर हजारों में भी हो सकती हैं, ये लाइटें कुछ महीनों के बाद जलना ही बंद हो गई हैं, न तो इसको इंस्टाल करने वाली एजेंसियों ने इसकी कोई सुध भी नही ली, न ही स्थानीय प्रशासन और न ही हमने।  आखिर जब कोई योजना बनती होगी क्या इसके सभी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता होगा। क्या इसके रखरखाव के बारे में भी कोई योजना नहीं बनती होगी ? या मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग करना ही इसका एकमात्र उद्देश्य होता है? आखिर इसका जिंबेबार कौन है? स्थानीय जनता, या हमारे नेता जो कई प्रकार से संघटन बनाते हैं। इन संगठनों को बनाने का क्या उद्देश्य होता होगा? क्या प्रधान संघ के सदस्यों के क्षेत्रों में ये लाइटें नहीं लगी होंगी ? अवश्य होंगी। बल्कि ये इनके घरों के आस पर शोभा बढ़ा रही होंगी । परंतु उन नेताओं को इन्हे सुचारू रूप से काम करने के बारे में सोच उत्पन्न नही होती होगी? या इसके पीछे भी कोई खेल तो नही?

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु लाहौल स्

फैशनटीवी ने लखनऊ (यूपी) में पहला, प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ, 31 मई 2024:  दुनिया का सबसे बड़ा फैशन और लाइफस्टाइल मीडिया टेलीविजन चैनल, फैशनटीवी (FashionTV) ने लखनऊ में अपने पहले "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" की पेशकश की है। फैशनटीवी की पहुंच 196 देशों में है और इसके 2 बिलियन से अधिक दर्शक हैं। लखनऊ में यह सैलून पत्रकारपुरम में, सहारा प्लाज़ा के सामने, गेट नंबर 2 पर स्थित है। यह पहला प्रीमियम एफ-सैलून, फैशनटीवी, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि त्रिलैक कॉर्प वेलनेस और ब्यूटी इंडस्ट्री में एक नया और तेजी से उभरता हुआ नाम है। इस प्रीमियम एफ-सैलून में बाल, सौंदर्य, त्वचा, नेल आर्ट, मैनीक्योर और पेडीक्योर सर्विसेज की एक वाइड रेंज उपलब्ध है, और यह सब कुछ "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" के शानदार और प्रीमियम इंटीरियर के भीतर मौजूद है। इस अवसर पर बात करते हुए, फैशनटीवी के प्रबंध निदेशक, श्री काशिफ खान ने कहा, "हमें वेलनेस और सौंदर्य उद्योग में एक नए और डायनमिक प्लेयर, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में अपना पहला प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च करने की घोषणा करते हुए अपार खुशी ह