मजदूर व मध्यम वर्ग अब हर तरफ बेरोजगारी, लाचारी व भिखारियो जैसा व्यवहार झेलने को मजबूर- रिटिन तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गाँधी विचार मंच(RGVM)
मजदूर व मध्यम वर्ग अब हर तरफ बेरोजगारी, लाचारी व भिखारियो जैसा व्यवहार झेलने को मजबूर- रिटिन तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गाँधी विचार मंच(RGVM)
व्योमेंद्र सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। कोरोना संकट का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास भी भाजपाई सरकार का लगभग जुमला ही साबित हुआ और बालाकोट का पर्दा लगाकर अब चाइना की घुसपैठ और कब्जे की बात को यह छुपा रहे है। यह देश के साथ छलावा है जो यह लगातार करते आ रहे है। एक तरफ तो यह मध्यम वर्ग और मजदूरो को महंगे पैट्रोल डीज़ल व बेरोजगारी का करेंट लगा रहे है तो दूसरी तरफ प्रचार को एलईडी लगा कर अपना विकास दिखा रहे है मानो कुछ हुआ ही ना हो। सबको याद है कि कैसे लॉक डाउन मे मजदूरो को रास्ते मे घुटनो पर चलाया गया भूखे वो मरे, पैदल हज़ारो कोस चलकर घर पहुंचे पर इनको क्या यह तो टीवी सरकार है।
यह कहते हूए राहुल गाँधी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रिटिन तोमर ने देश व्यापी मजदूर मध्यम वर्ग चेतना मुहिम चलाने की बात की। उन्होने कहा कि युवा अब लोटा लेकर चलने को तैयार है क्योकि शौचालय तो सब घोटाले की भेंट चढ़ गये बाकी कोरोना मे हाथ धुलते धुलते पीएम केयर ने निपटा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें