सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं

मोदी से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं   अंजलि यादव, लोकल नयूज ऑफ इंडिया, पटना:   बीते कई चुनावों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार मुद्दा रहे हैं. एक पक्ष सत्ता में आने के लिए तो दूसरा पक्ष किसी को सत्ता में आने से रोकने के लिए पीएम मोदी का नाम लेता है. लेकिन, बिहार विधानसभा के चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मोदी अपने समर्थकों के लिए ही मुददा बन गए हैं. भाजपा कह रही है-खबरदार, कोई दूसरा इस नाम का चुनावी इस्तेमाल न करे. किया तो चुनाव आयोग के पास शिकायत करेंगे. इधर लोजपा कह रही है कि वह मोदी के नाम पर वोट मांगेगी, जिसे जहां शिकायत करनी हो, कर ले.   लोजपा कर रही जदयू प्रत्‍याशियों का विरोध मोदी को अलग ढंग से चुनावी मुददा बनाने की शुरुआत लोजपा की ओर से ही हुई। लोजपा ने तय किया कि वह एनडीए में रहते दूसरे घटक दल जदयू का विरोध करेगी. उसने नारा दिया-' मोदी से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं', बाद में इसे बदला- 'दिल्ली से बैर नहीं, नीतीश की खैर नहीं.' जदयू पूरे प्रकरण पर चुप है. क्योंकि राज्य में वोट लेने के लिए उसके पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा बड़ा कद है. फिर भी गठ

गुरुवार को भूलकर ना करे यह काम , वरना हो जायेगे कंगाल  

गुरुवार को भूलकर ना करे यह काम , वरना हो जायेगे कंगाल   पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार।   आपने सुना  ही होगा कि  घर में बड़े बुजुर्ग अक्सर हमें आपको मंगलवार गुरुवार और शनिवार को कुछ काम करने से रोकते हैं। कभी कभार हमें यह सब बोझिल भी लगता हैं पर अगर ध्यान से सोचे तो इसका अपना अलग अलग मायना हैं।  ब्रहमांड में नौ ग्रहो में सबसे भारी हैं वृहस्पति  बृहस्पतिवार अत्यंत शुभ दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन बहुत सारे काम किए जा सकते हैं। धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो देवगुरु बृहस्पति का बहुत बड़ा स्थान माना गया है और यदि हम ब्रह्मांड की बात करे तो नौ ग्रहों में बृहस्पति ग्रह को सबसे भारी माना गया है।यही कारण है कि जिन कार्यों को इस दिन करने से घर में हल्कापन आता है, उन्हें धार्मिक दृष्टि से वर्जित माना गया है, क्योंकि इन कार्यों को करने से गुरु कमजोर होता है। गुरुवार को मानते हैं लक्ष्मी नारायण  जी का वार  बृहस्पति को धर्म एवं शिक्षा का भी कारक माना गया है। ऐसा करने पर शिक्षा में असफलता मिलती है और धर्म के प्रति भी रुझान कम होता जाता है।बृहस्पतिवार को लक्ष्मीनारायणजी का वार भ

ऐसा प्राचीन मंदिर जहां  सिर्फ मेंढक की होती हैं पूजा

ऐसा प्राचीन मंदिर जहां  सिर्फ मेंढक की होती हैं पूजा   २०० साल पुराने इस मंदिर की कपिला के महान तांत्रिक ने तंत्रवाद पर बनाई थी वास्तु संरचना   अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. भारत देश में ऐसे कई प्राचीन मंदिर है जो दुनियाभर में मशहूर है. हमारे भारत देश में ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जहां अलग-अलग तरह के पूजा – पाठ किए जाते हैं, फिर चाहे जानवरों की पूजा ही क्यों ना हो. यहां देवी-देवताओं के अलावा जानवरों की भी पूजा की जाती है. देश में कुछ ऐसे मंदिर भी है जहां केवल जानवरों की ही पूजा की जाती है. यह पढ़कर आपको भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है. इसी कड़ी में आज हम आपको भिरत के एकमात्र ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जिस मंदिर में मेंढक की पूजा – आराधना बड़ी हीं आस्था से की जाती है. जी हां, देश के एक मात्र ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर मेंढक की पूजा की जाती है. बताया जाता है कि यह मंदिर मांडूक तंत्र पर आधारित है. शिवजी मेंढक की पीठ पर विराजमान हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में खास बातें… महान तांत्रिक ने की थी वास्तु परिकल्पना बताया जाता है कि यह देश में एक मात्र

संस्कृति विवि, अक्षय पात्र ने दिव्यांग बच्चों को बांटीं हैप्पीनेस किट

संस्कृति विवि , अक्षय पात्र ने दिव्यांग बच्चों को बांटीं हैप्पीनेस किट संस्कृति विवि में दिव्यांग बच्चों को हैप्पीनेस किट वितरित करते विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता।साथ में हैं अक्षय पात्र के प्रतिनिधि जितेंद्र शर्मा, विवि के कुलपति डा.राणा सिंह, विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय और अक्षय पात्र ने मिलकर दिव्यांग बच्चों को हैप्पीनेस किट का वितरण किया। इस मौके पर संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को कहा कि ऐसे बच्चों के प्रति हमको अपना नजरिया बदलना होगा। इनमें से अनेक बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। इनके प्रति सकारात्मक व्यवहार इनके जीवन को खुशहाल बना सकता है। कुलाधिपति ने कहा कि संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाया जा रहा निशुल्क स्कूल इन बच्चों के लिए ऐसी पाठ शाला है जहां इनको अपनी प्रतिभा को और निखारने के अवसर मिलते हैं। यहां बच्चों को सीखने के लिए अनेक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। विशेष दक्षता वाले शिक्षक इनको प

नहीं रहे औरैया वाले मुलायम सिंह यादव

नहीं रहे औरैया वाले मुलायम सिंह यादव ,पूर्व एमएलसी व थे समाजवादी दिग्गज नेता पूर्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी  औरैया भाग्यनगर से दो बार रह चुके थे ब्लॉक प्रमुख  तीन बार के एमएलसी थे मुलायम सिंह यादव   व्योमेन्द्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  औरैया।   उत्तर प्रदेश के औरैया में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता तीन बार स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य व इससे पूर्व दो बार औरैया के विकासखंड भाग्य नगर के ब्लाक प्रमुख  रहे  मुलायम सिंह यादव का शनिवार रात 9 बजे निधन हो गया। 92 वर्षीय मुलायम ने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली। विवार को अंतिम दर्शन के लिए गांव में तांता लग गया।मूल रूप से कस्बा ककोर के पास स्थित कढोरे का पुरवा गांव के रहने वाले मुलायम सिंह यादव पूर्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद नजदीकी रहे हैं। उनके निधन की खबर पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। र सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय यादव,पूर्व विधायक प्रदीप यादव, इंद्रपाल सिंह पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व प्राचार्य डाॅ. अजब सिंह य

घुटनो पर योगी सरकार ,राहुल संग 5 को ही इजाज़त , 35 सांसदों के साथ हाथरस चले राहुल-प्रियंका

योगी सरकार ने टेके घुटने , पांच लोगो के साथ राहुल गांधी को हाथरस जाने की दी इजाजत 35 सांसदों के साथ हाथरस चले राहुल-प्रियंका लोकल नयूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तथाकथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के मकदस से हाथरस के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं. कुछ ही देर में दोनों डीएनडी पहुंचने वाले हैं. इसके मद्देनजर नोएडा पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके तहत डीएनडी पर ही नोएडा में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ हाथरस जाएंगे. हाथरस के गांव में राहुल   बड़ी संख्या में डीएनडी पर कांग्रेस वहीं, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथरस जाने के सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हैं. भीड़ इस कदर है कि कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं, काफी देर से मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं. प्रियंका कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश

आनलाइन होगा संस्कृति विवि का 10वां स्थापना दिवस समारोह

आनलाइन होगा संस्कृति विवि का 10वां स्थापना दिवस समारोह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित कर रहा छाता (मथुरा) मथुरा स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय अपना 10वां स्थापना दिवस समारोह भव्य स्वरूप में कल बुधवार को आनलाइन आयोजित करने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा के सदस्य, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अरुण सिंह होंगे। समारोह के दौरान कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि समारोह जूम एप के द्वारा संचालित होगा। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से सुबह 11 बजे होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा विज़न दिव्यांग फाउंडेशन के चेयरमैन मुकेश जी गुप्ता, संस्कृति विवि के प्रो चांसलर राजेश गुप्ता, चांसलर सचिन गुप्ता, ग्रुप चेयरमैन आरके गुप्ता के विशेष संबोधन होंगे। तत्पश्चात अशोक चक्रधर, अरुण जैमिनी कवि सम्मेलन होगा। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समारोह का समाप

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए   सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया पटना. बिहार में दलों के बीच में मनभेद जारी है.सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की गयी.मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा),बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है. बुधवार को भी मनभेद होने की खबर मिलने का कयास लगाया जा रहा है.राजद और कांग्रेस के साथ भी खटपट है.यह सवाल खड़ा हो गया है कि एनडीए और महागठबंधन के सामने कितना टिक पाएंगे? जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है. पीडीए के रूप में बिहार को नया विकल्प  गठबंधन का ऐलान करते हुए पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सब को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा

बदला लो-बदल डालो- शशि यादव , राज्य  अध्यक्ष, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ 

बदला लो-बदल डालो- शशि यादव , राज्य  अध्यक्ष, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ   गौरी मंजीत सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पटना. बिहार सरकार के द्वारा 'आशा' बहनों की आशाओं पर पानी फेर देने के बाद आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले 22 सितम्बर को पीएचसी और 23 सितंबर को सिविल सर्जन के समक्ष दो दिवसीय आंदोलन किया जा रहा है.बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव दानापुर पीएससी के सामने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  को बताया कि 'बदला लो-बदल डालो 'नारे के तहत महासंघ गोप गुट/ऐक्टू से सम्बद्ध आशा कार्यकर्ता संघ का दो दिवसीय आंदोलन शुरू किया गया है.राज्यस्तर पर आंदोलन जोर पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम मासिक मानदेय देने से दिल्ली-पटना की सरकारें भाग रही हैं,वहीं नीतीश सरकार इस कोरोना काल में भी कोरोना वारियर्स के भत्ते और पूर्व के बकाया देने से आना कानी कर रही है. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आज सभी पीएचसी पर प्रदर्शन किया गया.कल सभी जिले के 38 सिविल सर्जन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।दो दिवसीय आशा बहनों के साथ

हरी खाद का जैविक खेती में उपयोग एवं महत्व 

हरी खाद का जैविक खेती में उपयोग एवं महत्व  डा प्रकाश यादव   कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वर्तमान समय में खेती का यंत्रीकरण होने के कारण पशुपालन कम हो रहा है जिससे गोबर की खाद एवं कम्पोस्ट जैसे कार्बनिक स्रोतों की सीमित आपूर्ति के कारण हरी खाद का प्रयोग करके ही मृदा उर्वरकता एवं उत्पादकता में टिकाऊपन लाया जा सकता है । सघन कृषि पद्धति तथा अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण वर्तमान में मृदा में पोषक तत्वों की कमी आ रही है इस कारण आज उत्पादन व मृदा स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है और उपजाऊ भूमि बंजर भूमि परिवर्तित हो रही है। अतः जैविक पदार्थो के उपयोग से ही इन दुष्प्रभावों से बच जा सकता है। हरी खाद किसे कहते है हरे पौधों को उनके वानस्पतिक वृद्धि काल में उपयुक्त समय पर जुताई करके मृदा में दबा देना तथा इस पर हरे पदार्थ से सड़ने के बाद भूमि को पोषक तत्व प्रदान करने को हरी खाद कहते है। खाद का मतलब उन पत्तीदार फसलों से है जिनकी वृद्धि शीघ्र व काफी मात्रा में हो। फसल के बड़ी होने पर फूल आने से पहले ही उन्हें जोतकर मिट्टी में दबा दिया जाता है। यह फसलें मिट्टी में

धरना प्रदर्शन करते समाजवादी सिपाही 

धरना प्रदर्शन करते समाजवादी सिपाही  व्योमेंद्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कानपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आव्हान पर प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण, कोरोना काल में बीजेपी सरकार की लाचार व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ फ़र्ज़ी मुकदमों को लेकर   आज 21/09/2020 को गुरदेव चौराहे पर कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय चंद्रशेखर यादव जी के नेृतत्व में विधानसभा के सभी समाजवादी पदाधिकारियों और साथियों ने विशाल धरना दिया तथा सभी गंभीर मुद्दों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन प्रेसित किया ! धरने में मुख्य रूप से  विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, अब्दुल वासिद सिद्दीकी,राम जी सविता,  अभिषेक कटियार, कार्तिकेय शुक्ला, बंटी पासवान, राहुल सिंह, आदर्श यादव,  मुन्ना कटियार, जावेद अली, मोहम्मद कैश आदि समाजवादी साथी उपस्थित रहे ।    

रिसर्च और स्किल वाली शिक्षा देगी सुनिश्चित रोजगार,संस्कृति विवि ने नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों को जोड़ा रोजगार से

रिसर्च और स्किल वाली शिक्षा देगी सुनिश्चित रोजगार, संस्कृति विवि ने नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों को जोड़ा रोजगार से संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा। भारत सरकार द्वारा घोषित की गई नई शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर संस्कृति विश्वविद्यालय ने इसी सत्र से अपने कोर्स कैरिकुलम (पाठ्यक्रम) में आमूल चूल परिवर्तन किए हैं। पाठ्यक्रमों को रोजगार से जोड़ा गया है। ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकें। रिसर्च आधारित और कौशलयुक्त पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। कई सारे इंटर डिस्पलनरी कोर्सेज शामिल किए गए हैं। संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने जारी अपने एक संदेश में कहा कि उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव की जरूरत बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी। भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसपर गंभीरता बरतते हुए ऩई शिक्षा नीति घोषित की है। उच्च शिक्षा देने वाली संस्थाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने कोर्स कैरिकुलम को रि-डिजाइन कर स्किलफुल और इंटरप्रि

मिशन प्रेरणा’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

मिशन प्रेरणा’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न   बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु संचालित है ‘मिशन प्रेरणा’ कार्यक्रम मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्य योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव ने दिये कार्य योजना के गुणवत्तापरक् एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश अंजलि यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की बैठक में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु संचालित ‘मिशन प्रेरणा’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। ‘मिशन प्रेरणा’ के अन्तर्गत क्रियान्वित किये जा रहे 10 हस्तक्षेपों-लर्निंग आउटकम्स के अनुश्रवण, शिक्षकों को समर्थन देने हेतु सर्पोटिव सुपर विजन एवं शिक्षक संकुल, हस्तपुस्तिकाओं तथा आनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से अध्यापकों की क्षमता संवर्धन, पाठ्य योजना एवं प्रिंटरिच सामग्री के कक्षा-कक्ष रूपान्तरण, विद्यालयों में अवस्थापना सुधार हेतु आपरेशन कायाकल्प, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा में सुधार, अध्यापकों के सेवा प्रकरणों हेतु मानव सम्पदा पोर्टल, छात्रों का आधार ना

प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पटना. वर्ष 1934 में आए भूकंप की वजह से कोसी (Kosi) नदी पर बना रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद से यह रेल मार्ग बंद था. 86 साल बाद कोसी नदी पर बने नवनिर्मित पुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्र को समर्पित किया. इस पुल पर ट्रेनों के दौड़ने के बाद अब बिहार के मिथिला, कोसी और सीमांचल के क्षेत्र तो सीधे रेल सुविधा से सीधे जुड़ गए, उत्तर, पूर्व के राज्यों के साथ भी बिहार के लोगों का संपर्क बढ़ गया. कोसी नदी पर बने रेल पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का सबसे ज्यादा लाभ दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले में रहने वालों को हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे दरभंगा से सहरसा की दूरी काफी कम हो गई. पहले दरभंगा से सहरसा वाया मानसी, खगडिया, बेगूसराय, समस्तीपुर होकर ट्रेनें चलती थी. इस पुल के निर्माण के बाद निर्मली और सरायगढ़ के बीच की दूरी 298 किलोमीटर से घटकर 22 किलोमीटर हो गई. हिंदी कहावत 'देर आए, दुरुस्त आए'  कहावत चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोद

हम सबके सब हमारे के मिशन के साथ तेजी से बढ़ता नाप का कारवां 

हम सबके सब हमारे के मिशन के साथ तेजी से बढ़ता नाप का कारवां  नेशनल अपनी पार्टी अब   हर चौखट खटखट  अभियान के जरिये सघन कार्यकर्ता अभियान चलाएगी विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम ने आज ग्राम शेखपुरा बसी किरतपुर जिला बिजनौर के निवासी पंकज कुमार को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। इस पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार  ने कहा कि मुझे जो पार्टी ने पद सौंपा है मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा और हर समय पार्टी के लिए तन मन धन से तैयार रहूंगा मैं नेशनल अपनी पार्टी के नियम के अनुसार वचनबद्ध हूं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट के मिशन को पूरा करने के लिए इस समय सभी पदाधिकारी पार्टी को संगठनात्मक मजबूती दे रहे हैं।  इस समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह  मौजूद थे जिन्होंने नेशनल अपनी पार्टी के बारे में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सभी के लिए है हम भाईचारा बढ़ाना चाहते हैं तथा नारा दिया हम सब के सब हमारे। इसलिए हम युवाओं को जो राजनीति में बढ़ना चाहते हैं उनको बढ़ने का मौका नहीं मिलता

संविदा पर अलविदा योगी के नारे लगाता समाजवाद 

संविदा पर अलविदा योगी के नारे लगाता समाजवाद    जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ। तब समझो दम्भी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार-अखिलेश यादव , पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश    सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बढ़ती महंगाई, बेलगाम बेरोजगारी और पांच साल की संविदा पर नौकरी के विरोध में आज महिलाएं एवं नौजवान सड़क पर उतर आए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भीख मांगकर पकौड़े तल कर तथा जूता पालिश करके भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को अभिव्यक्ति दी। रोजगार की मांग कर रहे युवाओं एवं महिलाओं पर पुलिस ने जगह-जगह लाठियां भांजी और बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की।   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिसिया जुल्म को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर सरकार ने लाठी उठाकर अच्छा नहीं किया। बेरोजगारी के कारण निराश युवा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीता दर्शाता है।   पूर्व म

शिल्पकार भगवान् विश्वकर्मा का त्यौहार १७ सितम्बर को हर साल है मनाना तय , जाने क्यों 

शिल्पकार भगवान् विश्वकर्मा का त्यौहार १७ सितम्बर को हर साल है मनाना तय , जाने क्यों  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हर की पौड़ी हरिद्वार।  भगवान विश्वकर्मा को शिल्पकार की पदवी मिली हुई है। इन्हें वास्तुकार और समस्त देवी-देवताओं के महलों के निर्माता के रूप में जाना जाता है। भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्गलोक, द्वारिका नगरी और लंका समेत अनेकों भवनों का निर्माण किया था।हिंदू धर्म में सभी व्रत-उपवास और तीज-त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार तिथि के अनुसार ही मनाई जाती है। मान्यता है कि अश्विन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। लेकिन विश्वकर्मा पूजा एक त्योहार ऐसा है जो हर साल 17 सितंबर को ही मनाया जाता है। लेकिन इस बार विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर के दिन मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर यह त्योहार 17 सितंबर को भी मनाया जाएगा।  किसके लिए हैं भगवान् विश्वकर्मा ख़ास  ज्योतिष गणना के अनुसार विश्वकर्मा पूजा जिस दिन कन्या संक्रांति होती है उस दिन की जाती है। इसके अलावा हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी ति

योगी राज में बेरोजगारी दिवस मनाता समाजवाद 

योगी राज में बेरोजगारी दिवस मनाता समाजवाद  व्योमेन्द्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कानपुर। समाजवादियों ने १७ सितम्बर को बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाया एवं बेरोजगारी,निजीकरण एवं बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में समाजवादी पार्टी के ठा. सौरभ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर आज ताली और थाली बजाते हुए डी.ए. वी.कॉलेज से डी. एम. कार्यालय कानपुर तक पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया। बीजेपी  सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने  बृहस्पतिवार को  कानपुर जिला मुख्यालय पर पैदल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और डीएम कार्यालय पहुंच कर धरना दिया।इस दौरान पुलिस प्रशासन से तीखी झड़प एवं कुछ साथियों की गिरफ्तारी के साथ विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम पूरा  हुआ।   इस प्रदर्शन में उपस्थित रहे छात्र नेता समाजवादी पार्टी ठाकुर सौरभ सिंह, कल्याणपुर विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक कटियार, विधानसभा सचिव बंटी पासवान, कुलदीप कटियार, सपा नेता जावेद अली, जिलाध्यक्ष छात्र सभा सुधांशु मिश्रा, सपा नेता राणा पंकज सिंह, सुमित ठाकुर, करुणेश यादव आदि समाजवादी साथी उपस्थित रहे !