सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेजर अनुज सूद की शहादत को किया नमन, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार को बँधाया ढाँढस

मेजर अनुज सूद की शहादत को किया नमन, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार को बँधाया ढाँढस सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  पंचकूला ।जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद की शहादत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके अमरावती स्थित एन्कलेव में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के पिता बिग्रेडियर चंन्द्र कांत व उनकी माता सुमन से मुलाकात कर शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके साथ जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश ने शौक संतत्प परिवार का ढांढस बंधाया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमें मेजर की शहादत पर गर्व है जोे उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे शहीदों को नमन है जिन्होंने देश की अखण्डता व एकता को बनाए रखते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनिकों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की है जिसके तहत 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने शौक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई

कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे उतरे सैनिक जवान

कोरोना योद्धाओ के सम्मान मे उतरे सैनिक जवान सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  पंचकूला । पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया और सेना के हेलीकाॅप्टर ने खुले आसमान से कोरोना वाॅरियर्स पर फुलों की बारिश कर उनको सलाम किया।  ब्रिगेडियर ने कहा कि जो फर्ज आज कोरोना वाॅरियर्स ने निभाया है उनके सहयोग से कोरोना की लड़ाई जीतने में कामयाब होंगें और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश को कोरोना मुक्त बना सकेंगें। लेफ्टिनेंट कर्नल ए बिश्वास व अजय पटियाल के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल पसिर को भव्य रूप दिया गया। बैंड की बजती धुनों से सारा वातावरण उन कोरोना योद्वाओं का सम्मान कर रहा था। जो पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्पताल के बाॅर्डर पर अपना फर्ज निभाने के लिए तत्पर खड़े हुए हैं।     अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक व एसडीएम धीरज चहल के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से आज जिला कोविड-19 की इस समस्या से गुजर रहा है। उसमें इन कोरोना वाॅरियर्स के

सबसे बड़ी खबर बागपत ब्रेकिंग बागपत जिला कारागर में बंदी ऋषिपाल की हत्या, कई बंदियो के घायल होने की जानकारी

सबसे बड़ी खबर बागपत ब्रेकिंग बागपत जिला कारागर में बंदी ऋषिपाल की हत्या, कई बंदियो के घायल होने की जानकारी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया बागपत। अभी अभी खबर यूपी के बागपत जिले से आ रही है जहाँ कुछ साल पहले ही मुन्ना बजरंगी की हत्या हो चुकी है, उसी जेल मे आज एक बन्दी ऋषिपाल जो हाल मे 307 मे जेल आया था की धारदार हथियारो से हत्या कर दी गई है।मृतक बसी का रहने वाला है।बीते दिनों पूर्व प्रधान ओमपाल पक्ष व मृतक पक्ष के बीच हुई थी गोलीबारी जिसके लिये यह जेल मे बन्द था।घायल बन्दी मे एक अमित निवासी गांव जौनमाना का बताया जा रहा है। लॉक डाउन मे हुए इस हत्या कांड की जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी जेल पर पहुंच रहे है। बागपत जिला जेल में शनिवार को दिन में बंदियों के बीच बवाल में एक ऋषिपाल की हत्या कर दी गई। बवाल में आधा दर्जन से अधिक घायल हैं। ऋषिपाल बसी का रहने वाला था। जेल में बंदियों के दो गुटों में संघर्ष में ऋषिपाल पर साथी बंदियों ने चम्मचों से हमला बोल दिया। खूनी संघर्ष में नुकीले चम्मचों के हमले से घायल ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऋषिपाल पर नुकीली वस्तु से त

देश भर मे दो हफ्ते यानी 17 मई तक बढ़ गया लॉक डाउन

देश भर मे दो हफ्ते यानी 17 मई तक बढ़ गया लॉक डाउन एडिटोरिअल डेस्क लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। गृह मंत्रालय ने दो हफ्ते का लॉक डाउन बढा दिया है और रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन के लिये फैसला वहा के लोकल प्रशासन के ऊपर है लेकिन 50 फीसदी सवारिया तय नियमो के साथ चालू हो सकती है । स्कूल , कॉलेज और शिक्षण संस्थान 17 मई तक बन्द रहेगे। ग्रीन ज़ोन मे बच्चो और बुजुर्गो को बाहर निकलना मना है। 319 जिले देश के ग्रीन ज़ोन मे है। 284 जिले ऑरेंज ज़ोन मे रखे गये है। जबकि 130 जिले रेड ज़ोन मे है। मुम्बई, दिल्ली, इंदौर सब रेड ज़ोन मे शामिल है। बसें और ई-कॉमर्स को अनुमति हालांकि मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है। इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है। इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है। ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे। हालांकि इस दौरान कई गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रखा ज

नही रहे ऋषी कपूर

नही रहे ऋषी कपूर, कैंसर से थे पीड़ित  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली । अभी अभी खबर आ रही है कि अभिनेता ऋषी कपूर नही रहे। 67 साल की उम्र मे मुम्बई के हॉस्पीटल मे हुआ उनका निधन का खबर फिल्मी दुनिया के लिये दूसरा झटका है। कल इरफ़ान खान के निधन के बाद आज यह खबर आई है कि वो सप्ताह भर से हॉस्पिटल मे थे। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि मैं बर्बाद हो गया, ऋषी नही रहे वो चले गये। अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा मुझे विश्वास ही नही है। वो तो हमेशा बिंदास रह्ते थे। हे भगवान कल इरफ़ान और आज ऋषी। हम अनाथ होते जा रहे है ऐसा लगता है क्योकी उन्के जैसा रोमांटिक हीरो शायद ही कोई मिले इस फिल्मी दुनिया को। यूएस में चला था इलाज सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।  परिवार की तरफ से आया ये स्टेटमेंट  हमारे प्रिय ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह 8.45 पर हॉस्पिटल में शांति के साथ दुनिया छोड़ गए। डॉक्टर्स और मेडि

कैनविन की घर बैठे दवा, एम्बुलेंस के बाद अब डॉक्टर्स ऑन कॉल

कैनविन की घर बैठे दवा, एम्बुलेंस के बाद अब डॉक्टर्स ऑन कॉल इसके साथ ही ब्लड डोनर्स का ऑनलाइन गु्रप भी बना रहे 24 घंटे 7 दिन ब्लड की सेवाएं रहेंगी जारी कैनविन संस्था के कार्यक्षेत्र में अब दो सेवाएं और जुड़ी शुरुआत में 16 डॉक्टर्स का जारी की गई सूची लोकल न्यू्ज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। चिकित्सा के क्षेत्र में माइल स्टोन स्थापित कर चुकी कैनविन संस्था ने अब दो और सेवाएं शुरू की हैं। इसमें डॉक्टर्स से ऑन कॉल परामर्श और ब्लड का ऑनलाइन गु्रप बनाकर 24 घंटे 7 दिन सेवाएं दी जाएंगी। हालांकि ब्लड डोनेशन को लेकर संस्था पहले से काम कर भी रही है। अब और भी प्रभावी तरीके से ये सेवाएं दी जाएंगी। गुरुवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय से इन्हें लांच किया गया। शुरुआत में 16 डॉक्टर्स की सूची जारी की गई है। स्वस्थ भारत की उम्मीद टैग लाइन के साथ कैनविन संस्था दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ केयर के क्षेत्र में कार्यरत है। कोरोना संक्रमण कोविड19 के दौर में संस्था द्वारा कई तरह से समाज में सेवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। गुरुवार को संस्था की ओर से दो नई सेवाएं शुरू की गई हैं। इसमें ऑन कॉल डॉक्टर्स से परामर्श (टैली कंसलटें

टीबी, एचआईवी पजिटिव, किन्नरों तक भी राशन लेकर पहुंचा रेडक्रास

टीबी, एचआईवी पजिटिव, किन्नरों तक भी राशन लेकर पहुंचा रेडक्रास टारगेट इंटरवेंशनल प्रोजेक्ट के तहत दी जा रही सेवाएं रेडक्रास ने बढ़ाया अपने का दायरा किसी को भी भूखा नहीं रहने देने के लिए कम रहे हैैं काम सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम ।अमित खत्री उपायुक्त गुरुग्राम एवं प्रधान रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में समाजसेवा की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए रेडक्रास सोसायटी अब आम आदमी वंचित, जरूतरमंद के अलावा टीबी के मरीजों, एचआईवी पाजिटिव मरीजों और किन्नरों को राशन का आवंटन शुरू किया है। इस तरह से सभी क्षेत्रों को रेडक्रास कवर कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के इस काल में कोई भी भूखा ना रहे। सभी को समय पर खाना मिल सके। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से लाकडाउन के बाद से ही समाज के वंचित वर्ग के लिए काम करना शुरू कर दिया गया। सोसायटी के कैंपस में ही किचन की शुरुआत की गई। यहां से पका हुआ भोजन और सूखा राशन लोगों तक पहुंचाया गया। आपदाओं और युद्ध के मैदान में घायलों को चिकित्सा व अन्य सेवाएं देने को गठित की गई।   रेडक्रास सोसायटी द्वारा अपने फर्ज पूरे करने की बात कहते हुए सचिव महेश गुप्ता कहत

पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा  कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे

पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा  कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली ।स्वर्ण भारत परिवार ने मंगलवार को देश मे किये जा रहे राहत कार्यों पर प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार किस तरह से जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दिल्ली में कंट्रोल रूम की कमान स्वयं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सम्हाल रखी है । हेल्थ से सम्बंधित कार्यक्रमो की ज़िमेदारी डॉक्टर सीमा मिश्रा देख रही हैं आर्थिक अनुदान समेत वालंटियर और प्रशाशन और सरकार से टाई अप करने की ज़िमेदारी  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह बखूबी निभा रही है , जरूरत की सामाग्री उचित समय पर उपलब्ध कराने की जिमेद्दारी कॉर्डिनेटर अनुज शुक्ला के हाथों बखूबी निभाई जा रही सभी विंग सुरक्षित तरीके व प्रभावी ढंग से काम करें इसकी देख रेख हेतु वंदना शुक्ला अध्यक्षा दिशा फाउंडेशन लगातार अपनी सेवा दे रही हैं इसी तरह लखनऊ के प्रमुख समाज सेवी श्री संतोष मिश्रा पूरे परिवार सहित भोजन लेकर सुबह शाम पार्क में बैठ जाते हैं और जरूरतमंद

यूट्यूब मे आई कोई तकनीकी खराबी, पिछ्ले घन्टे भर से यूट्यूब अपलोड मे है दिक्कत

यूट्यूब मे आई कोई तकनीकी खराबी   विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। आज वीडियो के लिये यूट्यूब चैनल मे वीडियो अपलोड मे कोई ना कोई दिक्कत करीब एक घन्टे से मह्सूस की जा रही है और इसके पीछे हो सकता है कि यूट्यूब का मोनेटाईजेशन सिस्टम का फैल होना या उसमे कोई अपडेट होना हो सक्ता है। लेकिन यूट्यूब मे अभी तक कोई ऐसी ऑफिशिअल घोषणा यूट्यूब या गूगल ने नही की है इसका मतलब यह कोई आकस्मिक दिक्कत आई है। 

21 पुरोहितो, जिला प्रशासन और पुलिस संग शीत प्रवास स्थान मुखबा से गंगा मैया की डोली गंगोत्री को हुई रवाना, इतिहास में पहली बार सबने की घर से ही गंगा मैया की डोली की विदाई

पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्धार ।चार धाम यात्रा मे प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार यानी 26 अप्रैल को खोले जाने हैं। मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि गंगा मैया की डोली बिना श्रद्धालुओं के रवाना हुई। डोली 21 पुरोहित, जिला प्रशासन समेत पुलिस की मौजूदगी में अपने धाम के लिए निकली। मां गंगा जी की डोली और भोगमूर्ति रात्रि विश्राम भैरों घाटी में करेगी. रविवार को डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई. इस दौरान मुखबा गांव के लोगों ने भी अपने घरों से ही मां गंगा को धूप दिखाकर विदा किया। ग्रामीणों के लिए ये पल काफी भावुक होता है, लेकिन इस बार ग्रामीण अपनी मां को विदा करने गंगोत्री धाम तक नहीं जा पाए। शनिवार को मां गंगा की डोली दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। कोरोना संक्रमण की मार इस बार चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिली। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही मां गंगा की मुखबा से ग

भाजपा मे शामिल ग्वालियर चम्बल सम्भाग के कांग्रेसी विधायको और तख्ता पलट के बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे बने मंत्रियो का भविष्य खतरे मे बताता पोलिटिकल सर्वे

भाजपा मे शामिल ग्वालियर चम्बल सम्भाग के कांग्रेसी विधायको और तख्ता पलट के बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे बने मंत्रियो का भविष्य खतरे मे बताता पोलिटिकल सर्वे एडिटोरियल डेस्क लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। मध्य प्रदेश मे तख्ता पलट के बाद बनी सरकार और उसमे कांग्रेस के भगौड़े विधायको और अब नये बने मंत्रियो का उपचुनाव मे संकट गहराता दिख रहा है। दिल्ली की एक राजनीतिक सर्वे कंपनी ईलेक्टलाईन ने टेलीफोनिक सर्वे , राजनीतक व्यक्तियो, पत्रकारो और सीधे जनता से तख्ता पलट, दल बदल चरित्र , क्षेत्र मे काम, कोरोना मे मदद, भाजपा के नेताओ का विरोध, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का रोष एवं सिंधिया की पकड़ एवं भाजपा मे दखलंदाजी, भाजपा के ग्वालियर चम्बल सम्भाग के शीर्ष केन्द्रीय नेतृत्व व केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान की भी लडाई है क्योकी जनता का यह मानना है की ग्वालियर चम्बल सम्भाग की इन विधानसभा सीटो खासकर जौरा, मुरैना, दिमनी, मेहगांव, अम्बाह , सुमावली, गोहद, ग्वालियर की दो विधानसभा सीटों जैसी सीटो पर  सिंधिया खेमे से टकराव होगा ।इस मुद्दे पर लोगो की राय ली गई थी । इन सभी

आज 25 अप्रैल 2020 को भगवान परशुराम जयंती तो कल 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पर्व 

आज 25 अप्रैल 2020 को भगवान परशुराम जयंती तो कल 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पर्व  पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । आज ब्राह्मण शिरोमणि परशुराम जी की जयंती है और ब्राह्मण धर्म जो कि जन कल्यान का धर्म है और यह धर्म हर कोई मानता है बिना लाग लपेट के। पर कल यानी इस वर्ष रविवार, 26 अप्रैल 2020 को * अक्षय तृतीया का पर्व * मनाया जाएगा। इस वर्ष वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि शनिवार 25 अप्रैल को दोपहर करीब 12:05 पर शुरू होगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 1:25 तक रहेगी। लेकिन सूर्योदय व्यापिनी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग 26 अप्रैल को होने से धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी दिन अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाना चाहिए। अक्षय तृतीया से जुड़ी खास बातें अक्षय तृतीया पर्व पर तीर्थों और पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। स्नान के बाद जरूरतमंद लोगों को दान दिया जाता है। इस तिथि पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की विशेष पूजा की जाती है। पितरों के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। अक्षय तृतीया के शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन विधि-विधान से भगवान व

चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए संस्थाएं सक्रिय रहें: नवीन गोयल

चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए संस्थाएं सक्रिय रहें: नवीन गोयल राजीव नगर में देवदूत  फूड बैंक के साथ जाकर  बांटा  खाना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । इसमें कोई दो राय नहीं कि लॉकडाउन के बीच शहर की संस्थाएं खूब मेहनत करके वंचितों का पेट भरने का काम कर रही हैं। अब जिस तरह से कोरोना  पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं, इसके साथ ही हम सबकी चुनौती भी बढ़ रही है। इसलिए संस्थाएं अपनी सक्रियता बरकरार रखें, ताकि कोई भूखा ना सोए। यह बात बीजेपी  जिला  सचिव एवं समाजसेवी नवीन गोयल ने यहां राजीव नगर में  देवदूत  फूड बैंक की ओर से लोगों को खाना आवंटित करते हुए कही।   देवदूत  फूड बैंक की यहां पर खाना आवंटित करने की व्यवस्था को हर  रोज  खाने में बदलकर चीजें देने की नवीन गोयल ने सराहना की। उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य की तरह  देवदूत  फूड बैंक के संचालक पंकज गुप्ता लोगों को खाना  खिला  रहे हैं। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से ही  समाजसेवा  में लगे रहना है। चाहे कोई हमारे आस-पड़ोस में हो या दूर, अगर हमें यह पता लगे कि वो भूखा है तो यह हमारी सामाजिक  जिम्मेदारी  बनती है कि हम उसका पेट भरें। आज के

ग्लेशियर और भूस्खलन से बद्रीनाथ पाट खोलने की तैयारी में आ रही अड़चन

ग्लेशियर और भूस्खलन से बद्रीनाथ पाट खोलने की तैयारी में आ रही अड़चन पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच चारधाम यात्रा की तैयारी पर मौसम की मार पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में जगह जगह ग्लेशियर जहां खतरा बने हुए हैं, वहीं भूस्खलन से आवाजाही मे दिक्कत हो रही है। कंचनगंगा के पास भारी बोल्डर आने से धाम तक आवाजाही ठप हो गई है। इधर, धाम में सेनेटाइजेशन के साथ रंगाई-पुताई समेत अन्य व्यवस्था जुटाने का काम शुरू हो गया है। पाण्डुकेशर से आगे कई जगह ग्लेशियर बन रहे आवाजाही में बाधक कंचनगंगा हाईवे पर भूस्खलन से तैयारी को जा रहे लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी धाम में रंग-रोगन के साथ सेनेटाइजेशन का हो रहा काम लॉक डाउन के चलते भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बदली गई। अब कपाट 30 अप्रैल की जगह 15 मई को खुलेंगे। ऐसे में धाम में जरूरी सुविधाएं जुटाना प्रशासन के लिए चुनौती ही है। हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते शुरुआत में भीड़ कम हो, पर  सरकार अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि देवस्थानम बोर्ड और मंदिर समिति सभी तैयारी में जुट गई है। इस ब

सफाई व पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे, फूलों से किया सम्मान

सफाई व पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे, फूलों से किया सम्मान   बीजेपी, जेजेपी पदाधिकारियों ने मिलकर सेक्टर-17 में किया आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ फूल देकर भी किया स्वागत लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । सफाईकर्मी, पुलिस, चिकित्सा स्टाफ ये सब हमारे देश में योद्धा हैं। इसलिए इनके काम में किसी तरह से बाधा नहीं बनना है। इनके कर्तव्य पथ पर हमें पुष्प चढ़ाने हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण के समय में इनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह हम सबकी सुरक्षा, रक्षा के लिए है। इन्हीं बातों को आत्मसात करते हुए हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं का सोशल डिस्टेंस के साथ स्वागत करके उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाना है। यह बात बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने गुरुवार को यहां सेक्टर-17 में कही। बीजेपी-जेजेपी की ओर से संयुक्त रूप से यहां सफाई कर्मियों का और पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। पहले उन्हें पुष्प भेंट किए गए और फिर मास्क व सेनिटाइजर। यह सब उनके लिए जरूरी है। इस मौके पर बीजेपी निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला महामंत्री परीक्षित भारद्वाज, जेजेपी जिलाध्यक्

अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर कोरोना का कहर, डेढ़ साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता (DA)

अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर कोरोना का कहर, डेढ़ साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता (DA) गौरी मंजीत सिंह मट्टू   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   नई दिल्ली। कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के कहर का असर अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर पड़ेगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी ख़बर है कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से 1 जुलाई, 2021 के बीच महंगाई भत्ते की दर को संशोधित नहीं करने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ते का भुगतान मौजूदा दर (17 फीसदी) से किया जाता रहेगा. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2020 से देय महंगाई भत्ते और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किश्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. 1 जुलाई, 2020 तथा 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किश्तों का भुगतान भी नहीं किया जाएगा, हालांकि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान मौजूदा दरों पर किया जाता रहेगा.   वित्त मंत्रालय द्वारा जारी इस ज्ञापन के मुताबिक, जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई, 2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की भा

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी 

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी        विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  लॉक डाउन में जहां आज देश भर में सब कोरोना काल की कैद वाले जीवन को जी रहे है वही कई बेघर , दिहाड़ी मजदूर और दूर दराज से आये हुए नौकरी पेशा लोग इधर उधर भटक भी रहे है कही राशन नहीं है तो कही आशियाना।  सरकार और समाज की कोशिश जारी है कि  कोई भूखा ना सोये। वही दूसरी ओर  देश में मोदी जी की अगुवाई में ताली थाली से लेकर दिया जलाने वाला भारत आज पूरी दुनिया के लिया एक मिसाल बन चुका है और छोटे बड़े सभी देशो को जरूरी दवा और सामान मुहैया करवाकर वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ भी कर रहा है।  अमेरिका से लेकर दुनियाभर में और भारत में कोरोना से युद्ध लड़ रहे और इलाज कर रहे डॉक्टर्स को लोग फूल वर्षा करके और हॉर्न बजाकर स्वागत और उनका आभार जता रहे है।  क्योकि आज जब मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा  सब बंद है तो इस धरती के भगवान यह डॉक्टर्स आगे बढ़कर बिना लाग लपेट , जात  पात  के भेद भाव के सबका

मीडिया भी अब चुका रहा रिपोर्टिंग की कीमत, मुम्बई में 53 पत्रकार पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मीडिया भी अब चुका रहा रिपोर्टिंग की कीमत, मुम्बई में 53 पत्रकार पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मुम्बई । कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. देश के शहरों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुम्बई में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश भर के मीडिया संस्थानों में हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में टीवी पत्रकारों के लिए काम करने वाले संगठन टी.वी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है.   कोरोना से जुड़ी हर ख़बर, हर जानकारी मीडिया कर्मी देश के कोने -कोने में पहुचा रहे हैं. इस बीच मुम्बई से जो ख़बर सामने आई है उसे जानकर आप चौक जाएंगे. मुम्बई में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मुम्बई में सिर्फ एक दिन की रिपोर्ट में कोरोना की चपेट में 53 मीडियाकर्मी आ गए हैं. मीडियाकर्मियों के आने से देश भर के मीडिया संस्थानों में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मीडियाकर्मियों में टीवी रिपोर्टर, कैमरामैन और प्रिंट फोटोग्राफर शामिल हैं. चौकाने वाली बात यह है

अब 14 मई व 15 मई को 0 को खुलेगे  केदार और बदरी के कपाट ना कि 29 या 30 अप्रैल को

अब 14 मई व 15 मई को 0 को खुलेगे  केदार और बदरी के कपाट ना कि 29 या 30 अप्रैल को पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। अब कपाट की नयी तारीख का ऐलान हो गया है और अब वो 14 व 15 मई को खुलेगे। देश के किसी हिस्से मे लॉक डाउन के कारण फंसे रावल  के ना होने पर उत्तराखंड में चार धाम में ऑनलाइन पूजा का विरोध हो रहा है। यह विरोध चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने दर्ज कराया है। दरअसल, गंगोत्री-यमुनोत्री 26 और 27 अप्रैल को खुलने वाले थे। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ 29 व 30 अप्रैल को खुलने वाले थे  ।ऐसे में मुहूर्त तक रावल के न पहुंच पाने की चर्चा है। हालांकि सरकार ने रावलों को उत्तराखंड जाने की अनुमति दे दी है। लेकिन अगर वे समय पर पहुंच भी जाते हैं तो उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा। ऐसे में वे पूजा नहीं करवा पाते। ऑनलाइन पूजा का हो रहा है विरोध इस बीच सवाल उठे कि अगर कपाट खुलने के दौरान पूजा-अर्चना हुई तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में नवगठित देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऑनलाइन पूजा का प्रस्ताव दे दिया। जिसका विरोध शुरू हो गया। देवभूमि तीर्थ पुर

मानव आवाज संस्था ने 1400 लोगों को बांटा खाना

मानव आवाज संस्था ने 1400 लोगों को बांटा खाना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  विधायक सुधीर सिंगला ने संस्था के काम को सराहा लॉकडाउन होने के साथ ही समाजसेवा में जुटी है संस्था गुरुग्राम। लॉकडाउन में अन्य संस्थाओं की तरह मानव आवाज संस्था भी लगातार समाजसेवा के कार्य में लगी है। संस्था के सदस्य जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाकर उनका पेट भरने का काम कर रहे हैं। सोमवार को यहां एमजी रोड स्थित व्यापार सदन में खाना आवंटित करने के दौरान गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला भी पहुंचे और उन्होंने पूरी व्यवस्था देखी। मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने बताया कि जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए संस्था के साथ एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, देवेंद्र जिंदल, मुस्कान केयर संस्था से नीरज बंसल, नाथूपुर से राजकपूर यादव, राजेंद्रा पार्क से रमेश जैन, समाजसेवी नवीन गोयल, अनिल यादव, उमेश जैन, सेक्टर-14 से अशोक जैन, नीरज जैन, राकेश जैन, एडवोकेट अशोक गोयल, लव अग्रवाल, दिनेश गर्ग व आशु गुप्ता का आर्थिक, शारीरिक सहयोग संस्था को मिल रहा है। इससे पहले संस्था द्वारा ओल्ड दिल्ली रोड स्थित सेक्टर-12 की झुगिगयों में खाना आवंटित किया जाता