सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश

  ईश्वरी प्रसाद, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बीजपुर( सोनभद्र):  म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश ब्याप्त है।गौरतलब हो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से म्योरपुर ब्लाक बहुत बड़ा है। यहाँ 123 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। जरहा न्याय पंचायत के सदस्यों में ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कहीं पुलिया निर्माण तो कहीं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत सदस्य से न तो कार्य के बारे में प्रस्ताव मांगा जाता है और नहीं टेंडर होने की जानकारी दी जाती हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद जब बोर्ड लगता है तो पता चलता है कि उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्मित करवाया गया है। लोगों का कहना है कि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जिसका पति एक फर्म द्वारा ठेकेदारी करता है उसी को सभी कार्यों का आवंटन किया जाता है। और मनमानी मानक के विपरित घटिया सामग्री लगाकर विकास कार्यो में लीपापोती किया जाता है। ग्राम पंचायत अंजानी में एक पुलिया नेमना में एक पुलिया व दो सी सी रोड का निर्माण हुआ लेकिन खराब गुड़वत्ता के कारण वह जो आने

ओबरा सोनभद्र के कलश काम्प्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एवम योगा एकेडमी" उदघाटन किया - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  आज ओबरा में होटल कलश कॉम्लेक्स में "टोर्नेडो डांस एकेडमी" का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि के रूप में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य आचार्य अजय कुमार पाठक जी एवम जेल प्रभारी जेलर जेपी दूबे जी ने सयुक्त रूप से उद्घाटन किया । समाजसेवी देवेश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा में एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह सराहनीय प्रयास किया है जिससे युवाओं को डांस और योगा के साथ विभिन्न प्रकार वाध्य यन्त्र भी सिखाने का प्रशिक्षित शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

आजादी के अमृत महोत्सव पर 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया

श्यामा चरण द्ववेदी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र: 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव जिनीयस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के बच्चों द्वारा 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी विद्यालय से पिपरहर मोड़ लगभग 3 कि मी तक प्रभात फेरी निकला गया l प्रभात फेरी के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी भारत माता व झांसी की रानी की प्रस्तुति करण भी किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व अभिभावक का विशेष सहयाेग रहा l

महुली में कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नही बदला

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर(सोनभद्र): न्याय पंचायत जरहा के ग्रामसभा महुली टोला लखार में पिछले कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी बदलने की जहमत बिभाग नही उठाया जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के रहवासी संजीव प्रजापति ,उमेश प्रजापति ने बताया कि हमलोगों ने 1912 टोल फ्री पर शिकायत किया जिसका शिकायत नम्बर 3007200236 हैं फिर भी महीनों बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया। संजू ,उमाशंकर, प्रेमलाल, रामानुजन, अंजनी ,सुंदर ,नान्हू,रामकिशुन ने बताया कि टोले में 200 लोगों की आबादी वाले गावँ में लगभग 50 घरों में कनेक्शन हैं और हमलोग अंधेरे में जीवन गुजार रहे है इसका असर बच्चों की पढ़ाई,बरसात जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बना रहता हैं। विजली विभाग के जेई महेश कुमार से शिकायत के बावजूद न  कर्मचारी सुन रहे हैं और नहीं टोल फ्री नंबर वाले ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर ट्रान्सफार्मर नही बदला गया तो गाँव के लोग नधिरा उप केंद्र पर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।

प्रेस क्लब रिहंदनगर (बीजपुर) में बैठक की गई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुआ।

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर/सोनभद्र:  सोमवार की रात्रि में प्रेस क्लब रिहंद( बीजपुर) की एक बैठक क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार सोनी के पुनर्वास प्रथम स्थित आवास पर क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल के नेतृत्व व संरक्षक द्वय डी एस त्रिपाठी व राम बली मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।  बैठक में उपस्थित क्लब के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पदाधिकारी व सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए एक तरफ जहाँ समाजहित में खबरों को छापने, दिखाने व चलाने के लिए एकजूट होकर सहमति बनाई वहीँ दूसरी तरफ  पत्रकारिता के नाम पर कथित व कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा लोगों को ब्लैक मेल करने को लेकर भी चिंता व्यक्त किया। पत्रकारों ने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा पत्रकारिता को कलंकित किया जा रहा है। यदि इस तरह की बात किसी  द्वारा कहीं भी सुनी गई तो प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) एकजूट होकर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कराने के लिए बाध्य हो जाएगा।  क्लब द्वारा सावन माह के दौरान किए जाने वाले समाजहित के कुछ कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही साथ क्षेत्र में

श्रम मंत्री ने नवीन गोयल के आग्रह पर गुरुग्राम में श्रमिक कैंटीन बनाने के दिए आदेश

  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सर्वे के दिए आदेश प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  गुरुग्राम: गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कैंटीन बनवाने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों को सार्थक करते हुए शुक्रवार को हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गुरुग्राम में लेेबर कैंटीन बनाने के लिए अधिकारियों को सर्वे करके कैंटीन बनाने के आदेश दिए। शुक्रवार को यहां एनआईआरसी की गुरुग्राम ब्रांच द्वारा सीए विद्यार्थियों के लिए नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसी कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी शिरकत की। समारोह में उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आग्रह किया। श्रम मंत्री के समक्ष उन्होंने गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए कैंटीन बनवाने समेत तीन मांगों को रखा। श्री गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में अलग से लेबर कालोनी बनाई जाए

बिजय कुमार पटेल अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय बनाए गए महामंत्री प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के।

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर/सोनभद्र: 18 जुलाई। सोमवार को अपराह्न बीजपुर के सम्मानित व युवा पत्रकारों की एक बैठक  वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार डी एस त्रिपाठी व रामबली मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न की गई। जिसमें बीजपुर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोसल मीडिया के कुल 20 पत्रकारों ने भाग लेकर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त किया। तथा समाजसेवी पत्रकार चंद्रमणि शुक्ला के आकस्मिक मौत को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय छति बताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।   अगली कड़ी में प्रेस क्लब रिहंद(बीजपुर) के पदाधिकारियों का चयन 2022-23 के लिए किया गया। 21 सदस्यों वाली कमेटी में डी एस त्रिपाठी  व राम बली मिश्रा को सर्वसम्मति से इस कमेटी का संरक्षक बनाया गया। साथ ही साथ युवा पत्रकार विजय कुमार पटेल को कमेटी का अध्यक्ष व रविन्द्र कुमार पाण्डेय को महामंत्री चयनित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में  विजय कुमार सोनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  मुकेश कुमार अग्रवाल, विशाल गुप्ता  व अशफाक कुरेशी को  उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।  संदीप राय को कोषाध्यक्ष,  जयचं

वाटर कूलर का दान रोटरी क्लब की शान: रविंद्र जैन

  अरुण कुमार,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  गुरूग्राम:  रोटरी क्लब गुरुग्राम इकाई के जाने माने चेहरे डॉ रविंद्र जैन ने बताया कि उनका लक्ष्य एक सौ वाटर कूलर दान देने का है।उसी क्रम में आज  द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में रोटरी क्लब द्वारा दिए गए एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने रिब्बन काट कर विधिवत् शुरुआत की।इस दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने प्राचार्य से कॉलेज प्रबंधन को लेकर प्रश्न भी पीछे।प्रिंसिपल ने बताया कि अब सख्त अनुशासन  हमारी पहचान बन गया है। बाहरी तत्वों का प्रवेश शून्य हो गया है।इस समय नकल रहित परीक्षा चल रही है और विद्यार्थी इस कॉलेज में प्रवेश लेकर काफी खुश भी हैं।समाज सेवा से जुड़े लोग खुद यहां आते हैं और यथा योग्य सेवाएं देकर हमे कृतार्थ कर रहे हैं।आज ये वाटर कूलर भी दानी सज्जनों ने स्वयं लगवाया है।इससे पहले भी कई लोगों ने वाटर कूलर,पंखे आदि देकर समाजसेवा का अनुपम भाव दर्शाया है।पढ़ाई का अच्छा माहौल होने,साफ सफाई की व्यस्था दुरुस्त होने व सख्त अनुशासन की बदौलत कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। इसमें  मुझे हमारे चतु

खलियारी मार्केट मैं दो पत्रकारों पर चली गोली

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले का रायपुर थाना अंतर्गत खलियारी बाजार में सरेआम बाइक सवार दो बदमाश दो पत्रकारों को गोली मारते हुए भाग निकले। सूचना पाकर इस्पेक्टर रायपुर प्रणयप्रसून श्रीवास्तव तुरंत मौके पर जा पहुंचे। गोली लगने से दोनों पत्रकार एक दैनिक जागरण के पत्रकार हैं दूसरे अमर उजाला के पत्रकार हैं गंभीर घायल हो गए। लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, दोनों घायलों को ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस किस वजह से घटना हुई और घटना में कौन लोग शामिल थे का पता लगाने में जुटी हुई है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी नक्सल विद्या कांत मिश्र भी मौके पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जहां प्राथमिक उपचार हुआ था डॉक्टर से विस्तृत जानकारी ली। एडिशनल एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब होगी खलियारी बाजार में करीब शाम 8:00 बजे इस तरह की वारदात को अंजाम देना पहली घटना है। सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाले बाहर के हो सकते हैं । बावजूद इसके पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि

ब्रेकिंग न्यूज़ 16 जुलाई से शुरू होगा संचाई रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा

  अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इस अभियान में महत्वपूर्ण रोल होगा गौरतलब हो कि सोनभद्र जिले का म्योरपुर ब्लाक पिछले संचारी रोग के मामले में काफी सुर्खियों में छा गया था। इस वर्ष म्योरपुर ब्लाक कैसा रहेगा क्या कुछ कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने

असलहे से गोली चलाने का आरोप निकला अफवाह

   वह स्थान जहां 10 जुलाई को सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था अंगद दीवाना, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  सोनभद्र:  सदर थाना अंतर्गत वार परसोना गांव में सड़क निर्माण को लेकर प्रधान पति एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पति फेकई तथा बृजेश सिंह के बीच विगत दिनों काफी नोकझोंक हुई थी। मामला 10 जुलाई का है। 11 जुलाई को मामला सदर थाना आया। आपसी सुलह समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। किंतु एक पक्ष द्वारा संबंधित चौकी चुर्क मैं तहरीर दिया गया की बृजेश सिंह द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से फेकई के ऊपर  असलहे द्वारा हमला किया गया।  फेकई ने  भागकर अपनी जान बचाई । सूत्रों की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। उपरोक्त व्यक्तियों के बीच पहले से आपसी रंजिश है। आपसी रंजिश का कारण प्रधानी का चुनाव बताया जा रहा है। किसान बृजेश सिंह की बातों पर यकीन करें तो बृजेश सिंह ने बताया कि ना तो मेरे द्वारा ना तो मेरे लोगों द्वारा किसी के ऊपर हमला किया गया। विगत 10 जुलाई को  विवाद के कारण मामले को तूल दिया जा रहा है।  सोनभद्र।

मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव

  सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ को दिखाई झंडी प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।  समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्राध्यापक से पदोन्नत हुए चार प्राचार्यों ने संभाला कार्यभार

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरूग्राम:  हरियाणा सरकार ने हाल ही में 73 कॉलेज प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर नियुक्ति दी थी जिनमे 5 नवनियुक्त प्राचार्य द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम से हैं। आज इस महाविद्यालय के चार प्राचार्यों  ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ रणधीर सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम के प्राचार्य का पदभार संभाला। डॉ रीटा शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय बादली,अलका गुलाटी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ तथा अशोक वर्मा ने राजकीय महाविद्यालय छारा के प्राचार्य का पदभार संभाला।मीनाक्षी गिरि  राजकीय महाविद्यालय बावल के प्राचार्य का कार्यभार संभालेगी।बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने क्लास सी कर्मचारियों का तबादला भी साथ साथ कर दिया है।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 न गुरुग्राम स्थानांतरित किया गया है।आज इन महाविद्यालयों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी से उत्साहित वैश्य समाज अब पंचायत चुनाव में भी उतरेगा जोर-शोर से : प्रदीप अग्रवाल

निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक ही संभालेंगे पंचायत चुनाव का कार्यभार : राजेश सिंगला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़। निकाय चुनाव के शोर के बीच प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही पंचायत चुनाव के संकेत भी दे दिए है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, हालांकि अभी तारीखों की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। अग्रवाल वैश्य समाज चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने निकाय चुनाव के उपरांत ही होने वाले पंचायत चुनावों का समर्थन करते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में 4 सीट बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित रहेंगी और 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में आरक्षित सीटों के अलावा 1 से भाग होने वाली सीट पुरुष की रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति में 1 से भाग होने वाली सभी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगी और पिछले 2 चुनाव से जो सीट एक ही वर्ग में है उसमें बदलाव अनिवार्य होगा। वहीं ग्

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने ट्रायोन-जैडएफएैस लाँच किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ ।सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की पीला तना छेदक कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होते रहे हैं। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित- ट्रायोन-जैडएफएैस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।  ट्रायोन-जैडएफएैस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉम्र्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन-जैडएफएैस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक डब्ल्यूडीजी फॉम्र्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका  उपयोग  करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जड़ों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होती है।  ट्रायोन-जैडएफएै

अमेजन ट्रकिंग पार्टनर सुनिश्चित कर रहे हैं समय पर डिलीवरी

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।जैसे-जैसे देश भर में लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ और बढ़ रहें  हैं, अमेजऩ जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कई बिजनेस करने वाले अमेजन के साथ अपने व्यवसाय का निर्माण करने और उसे बढ़ाने में कामयाब हुए हैं। खुर्शीद अहमद भट् अमेजऩ के लिए लेह स्थित थर्ड- पार्टी ट्रकिंग सेवा प्रदान करने व अमेजन से जुड़ कर अपने व्यवसाय बढ़ाने वालों में से एक है।  लेह में निरंतर ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करने के सपने को साकार करने के लिए, ईटीएन सर्विसेज के मैनेजिंग पार्टनर खुर्शीद ने 2020 में अटल टनल के माध्यम से मानेसर से लेह तक अमेजन के साथ मिल कर डिलीवरी पैकेज पहुंचाने में अमेजन की मदद करने की। देश में सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों में से एक होने के बावजूद, उन्होंने लेह के लोगों के लिए ई-कॉमर्स डिलीवरी को सक्षम करना और उन्हें देश के बाकी हिस्सों से जोडऩा जारी रखा। इसने उनको न केवल हिमालय की गोद में समय पर डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में हिम्मत दी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर भी पैदा किए।

मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम में तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूकता और शुरुआती जांच कराने के लिए समर्पित केंद्र खोला गया

भारतीय युवाओं में खतरनाक स्तर पर बढ़ रहा है तंबाकू का सेवन अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। तंबाकू का सेवन कैंसर, कार्डियक समस्याएं और स्ट्रोक समेत कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर की रुग्णता और मृत्यु दर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और लोगों को कई सारी बीमारियों के इस बड़े बचावकारी कारण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनी तरह का पहला 'टोबैको अवेयरनेस एंड अर्ली डिटेक्शन केयर' शुरू करने की घोषणा की।  यह विशेष क्लिनिक धूम्रपान करने वालों को भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए शुरुआती जांच कराने और डायग्नोसिस कराने के लिए समर्पित रहेगा। यह क्लिनिक अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक और प्रमुख डॉ. रविंदर गेरा तथा मेडिकल आॅन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. भुवन चुघ के अलावा कई अन्य हस्तियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को धूम्रपान तथा चबाने वाले तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बत

हसीजा हॉस्पिटल ने टाका हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित अग्रणी ट्रॉमा केयर सेंटर हसीजा हॉस्पिटल ने सोनीपत एवं आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता की किफायती सर्जिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए हेल्थकेयर स्टार्ट-अप टाका हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। अब से अस्पताल मरीजों को कई तरह की सर्जरी जैसे गॉल ब्लैडर स्टोन रिमुवल, हर्निया रिपेयर या रिमुवल  अपेन्डिक्स रिमुवल, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ये सभी सर्जरियां आधुनिक लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएंगी। इस तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और मरीज जल्दी ठीक होता है। डॉ ईश हसीजा, हसीजा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि हमने मरीजों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की है। हम सोनीपत एवं आस-पास के लोगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हम पर भरोसा बनाए रखा है। स्वास्थ्यसेवाओं में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो इस क्षेत्र में कई खामियां थीं, लेकिन हमने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाकर इन खामियों को दूर किया है

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विजन 2025 का अनावरण किया

    लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़। भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।  कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।  डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है। डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर भी साइन किया है

माइंडरे इंडिया के नए इनोवेशन एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन के साथ ट्यूलिप हॉस्पिटल में रोगी की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत ।माइंडरे, मेडिकल उपकरणों और समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाताओं में से एक, सोनीपत, हरियाणा के ट्यूलिप हॉस्पिटल में अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन को संचालित किया है, जो आईसीयू को डिजिटल बनाने के मामले में एक आदर्श और बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस प्रयास का उद्देश्य महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेवाओं को विस्तार प्रदान करना है ताकि मरीजों के लिए उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। एम-कनेक्ट समाधान से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाने के माध्यम से सोनीपत के दूरस्थ क्षेत्र में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं पर करीबी नजर रख सकते हैं ताकि मरीज को पूरी तरह से सुरक्षा और हेल्थकेयर उपलब्ध हो सके। ट्यूलिप हॉस्पिटल, सोनीपत के केंद्र में स्थित अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दो यूनिट्स और 200 से अधिक बेड के साथ समुदाय की सेवा करने वाले प्रमुख चिकित्सा देखभाल प्रदाताओं में से एक है। हाल ही में हॉस्पिटल ने अपने सेंटर में एक नए ई-आईसीयू का उद्घाटन किया, जिसमें माइंडरे इंडिया के नवीनतम हाई-एंड लाइफ-सेविंग डिवाइस शामिल हैं, को लगाया गया है, जिसमें र