सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख-कश्मीर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यहां नाले से सीधा नलों में आता है पीने का पानी, अशुद्ध पेयजल पीने को मजबूर शांघड़ के बाशिंदे।

  बदहाल पाइपलाइन, खंडहर बना टैंक, आज़ादी के दशकों बाद भी नहीं मिला स्वच्छ पेयजल। विभाग के पास कई बार गुहार के बावजूद नहीं मिला समाधान, लोगों को पेयजलापूर्ति में हो रही असुविधा। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सैंज, बंजार,कुल्लु । जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शांघड़ के बाशिन्दों को आजादी के दशकों बाद भी आजतक पीने के लिए शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। यहां के दो गांव गोष्ठी और टडोरा के लिए वर्षो पूर्व बदयासर नाला से एक पाइपलाइन विभाग द्वारा बिछाई गई थी और मुख्य स्रोत के पास एक टैंक का निर्माण भी किया था लेकिन अब यह लाइन बदहाल हो चुकी है इसकी पाइपें जंग खा रही है और जगह जगह से टूटी हुई है। पेयजल भंडारण के लिए जो टैंक बनाया गया था वह भी खंडहर में तबदील हो चुका है जिस कारण इन दो गांव के सैंकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति में असुविधा और परेशानी हो रही है। यहां के ग्रामीणों को बदयासर नाले की पाइप लाइन से सीधा ही नलों तक पानी पहुंच रहा है और बीच में भंडारण एवं स्वच्छता के लिए कोई भी टैंक नहीं है जिस कारण ग्रामीण नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर है और लोगों में

खेगसू में भारी बारिश से लाखों का नुकसान

चमन लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी।  आनी आउटर सिराज में सबसे अधिक वारिश लगातार हो रही है। बीतीरात लुहरी,कोट,खेगसू में सड़कें डंगे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। सबसे अधिक नुकसान लुहरी से खेगसू सड़क पर हुआ है करोड़ो की लागत से बनी सब्ज़ी मंडी के साथ सड़क टूट गई है मलवा इतना अधिक बहकर दुकानों,मकानों में घुस गया है। आनी एरिया में सड़कों,घरो,गांव में सड़क सम्पर्क टूट गया है मलवा भर गया है। व्यापार मंडल लुहरी के कृष्ण सिस्ता, विकु,सन्दीप,परसराम,राजू,बंसल,रा जपाल शर्मा,आदि ने बताया कि बारिश इतनी अधिक हुई है कि खेगसू में सड़कों,दुकानों,घरों में मलवा भर गया है। अगर इसी तरह भारी बारिश लगातार रोज होती रही तो मकान,दुकाने,सब्ज़ी मंडी, को और भी अधिक नुकसान हो सकता है। खेगसू कि जनता ने आनी प्रशासन से मांग की है कि सब्ज़ी मंडी खेगसू एरिए का मौके पर नुकसान का जायजा लिया जाए। इसी तरह लुहरी से आनी आने बाली सड़क पर भी जगह जगह मलवा गिरा पड़ा है।   आनी ब्लॉक में हर शाम भारी बारिश हो रही है जिससे कमांड,कोहिला,में भारी ओला वृष्टि होने से सेब की फसल को भी नुकसान हुआ है।

सैंज घाटी में अफीम के साढ़े 3 लाख अफीम के पौधे बरामद 6 मामले हुए दर्ज

  पंकज हांडा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू।  जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम के साढे तीन लाख से अधिक पौधे बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में छह लोगों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज थाना की 6 पुलिस टीमों ने पहाड़ी क्षेत्रों में दी दबिश दी।  इस दौरान 23 बीघा भूमि में 3,60,500 अफीम के पौधे डोडे समेत बरामद कर 6 मुकदमे दर्ज किए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि थाना सैंज ने खुफिया सूचना के आधार पर 6 अलग अलग टीमें बनाकर खडंगचा,गौहर, दरण , मझारणा इत्यादि गांवो में रेड करके 23 बीघा भूमि में अफीम के 3.65 लाख पौधे की अवैध खेती करने पर 6 मुकदमे पंजीकृत किए।  पहले मामले में गौहर गांव में 3 घरों से 100 मीटर नीचे करीब 8 बीघा खेतो में करीब 150000 अफीम के पौधे बरामद किए गए। दूसरे मामले में खड़ागचा गांव में 3 मंजिला घर से नीचे करीब 4 बीघा में 20 खेतो में करीब 70000 अफीम के पौधे बरामद किए गए। तीसरे मामले में खड़ांगचा गांव में निर्माणाधीन घर से नीचे करीब 5 बीघा में 46 खेतो में कर

ड्रोन से कुल्लू शहर की निगरानी ,पुलिस ने विभिन्न जगहों पर किया फ्लैग मार्च

  कोविड नियम तोडऩे वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई  पंकज हांडा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। सोमवार को सरकार व प्रशासन द्वारा लगाई गई नई बंदिशों के तहत कोरोना कफ्र्यू के चलते पूरे शहर सहित जिला के विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम पूरी तरह से जहां मुस्तैद रही, वहीं जगह-जगह पर फ्लैग मार्च कर पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने कहा कि वह लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस के जवान तैनात रहे, वहीं ड्रोन कैमरे से भी पूरी नजर बनाए रखी। शहर में किस तरह से कोविड नियमों का लोग पालन कर रहे हैं, इसे लेकर ड्रोन कैमरे का भी यहां सहारा लिया गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में बाहरी राज्यों से भी लोग वापस कुल्लू लौटे हैं। कुछ लोग घरों में आइसोलेट हैं,  ऐसे में पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। ड्रोन कैमरे से भीड़ वाले एरिया के भी फोटोग्राफ लिए गए। पुलिस नियमों को न मानने वालों पर कार्रवाई कर रही है। सोमवार को प्रशासन द्वारा लगाई गई नई बंदिशों के तहत सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही और 1:00 बजे के पश्चात बा

तीर्थन घाटी में 7 अप्रैल से होगा शहीद लगन चन्द के नाम मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन

  ग्राम पंचायत शिल्ली के भिंडी थाच में 8700 फुट ऊँचाई पर होगी प्रतियोगिता, सड़क मार्ग से करनी पड़ेगी करीब डेढ़  घण्टे ट्रैकिंग। 3500 रुपये रहेगा प्रवेश शुल्क, टेन्टों में होगी रिहायश, विजेता टीमों को दिए जाएंगे नगद इनाम व चाँदी जड़ित कप। खेलकुद एवं ग्रामीण विकास समिति के लोग तैयारियों में जुटे, करीब 50 से अधिक टीमों के भाग लेने की संभावना। युवाओं को नशे से दूर रखने और सेना में जाने के लिए प्रेरित करना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य- मोहर सिंह. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थंन  घाटी गुशैनी बंजार।  हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में गत वर्ष गरुली गांव के सैनिक लगन चन्द ने राजस्थान के बीकानेर में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शाहदत पाई थी। शहीद सैनिक लगन चंद की याद में स्थानीय ग्राम पंचायत की खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति और गरुली तथा परवाड़ी गांव के युवक मण्डल 7 अप्रैल से क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन करने जा रहे है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता "शहीद लगन चंद मेमोरियल कप" के नाम से जानी जाएगी। शहीद लगन चंद मे

जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन के पहाड़ों की फिजाएं एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर में तबदील

जंगलों में खिलखिला उठे बुराँस, फलदार पौधों में लगे फूलों की खुशबू से महक उठी घाटी शरद ऋतु की विदाई के बाद शिवरात्री उत्सव और रंगीन त्योहार होली की तैयारियां शुरू परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार। जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में जलोड़ी दर्रा समेत तीर्थन घाटी की ऊँचाई वाली चोटियों पर इस साल की बर्फवारी का दौर अभी भी जारी है। पिछले कल से यहाँ  के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक हल्की बर्फवारी तथा निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ सर्द हवाओं का दौर चला रहा। यहाँ के तीर्थ टॉप, रांगथड, लाम्भरी, बशलेउ, सकीर्ण, देवकण्डा और जलोड़ी दर्रा की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिस कारण यहाँ के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। इस साल की बसन्त ऋतु का आगाज हो चुका है और शरद ऋतु अलविदा कहने के कगार पर है जिस कारण ठण्ड का प्रकोप भी धीरे धीरे कम हो रहा है। आजकल पेड़ पौधों, घास पतियों और उगाई गई फसलों से हरियाली आना शुरू हो गई है। प्लम, खुरमानी, मटर, सरसों आदि फसलों पर फूल खिलखिला रहे है। समुची तीर्थन घाटी फलदार फुलों की खुशबू से महक उठी है। अगले माह से ही

14 सालों में भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंची बरनागी से मशियार सड़क

करोड़ों रुपए फूँकने के बाद विभाग ने किए हाथ खड़े, बोर्ड लगा कर किया कामबंदी का एलान। जनप्रतिनिधि बोले बर्षो से लटका पड़ा है सड़क निर्माण कार्य, आ रही है घोटाले की बू। एक व्यक्ति द्वारा जमीन नहीं देने के कारण रोका गया है सड़क का काम, सहमति बन जाती है तो तुरन्त शुरू होगा निर्माण कार्य- रोशन लाल ठाकुर। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय लोग करेंगे धरना प्रदर्शन- कमला देवी. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमण्डल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत मश्यार के सैंकड़ों ग्रामीणों को वर्षो बीत जाने के बाद भी आजतक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निकलने वाली बरनागी से मशीयार सड़क का निर्माण कार्य 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया है।  गौरतलब है कि बरनागी से  मशियार सड़क का निर्माण कार्य 24 मार्च 2007 को शुरू हुआ था जो आजतक करीब 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।  यह निर्माणाधीन 9 किलोमीटर लम्बी सड़क इतने वर्षों से अभी तक 5 किलोमीटर भी ठीक से वाहन योग्य नहीं बन पाई है। इस स

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की जैविक विविधता पर हो रहा है शोध कार्य

तीर्थन घाटी में स्कुली छात्रों के लिए स्पाइडर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन। भारतीय वन एवं अनुसन्धान केन्द्र देहरादून की शोध्यार्थी इरिना दास सरकार ने "स्पाइडर्स ऑफ द वर्ल्ड" के बारे दी जानकारी। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर स्कुली छात्रों को बताया पेड़पौधों, वन्यजीवों और पर्यटन का महत्व। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार   ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में स्थित विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में जैविक विविधता का अनमोल खजाना छिपा पड़ा है। इस पार्क क्षेत्र में प्रतिवर्ष सैंकड़ों देशी विदेशी पर्यटक, अनुसन्धानकर्ता, पर्वतारोही और ट्रैकर भर्मण करते हैं। आजकल तीर्थन घाटी में भारतीय वन एवं अनुसंधान केन्द्र देहरादून की शोध छात्रा इरिना दास सरकार अपने शोध कार्य के लिए तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के क्षेत्रों का भर्मण कर रही है जो आने वाले दो वर्षों तक यहां पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मकड़ियों पर अपना शोध कार्य करेगी। इरिना दास सरकार ने बतलाया कि इस शोध का मुख्य उदेश्य ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार की मकड़ियों को खोजना तथा उन

पर्यटन की अपार संभावनाएं लिए प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत तीर्थन घाटी सड़क सुविधा से महरूम

ग्राम पंचायत नोहाण्डा के बाशिंदों को दशकों इंतजार करने के बाद भी नहीं मिल पा रही है सड़क सुविधा। करीब एक वर्ष से बन्द पड़ा है 6 किलोमीटर लम्बी गुशैनी से तिंदर निर्माणाधीन सड़क का कार्य। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री संकल्प सेवा और विभाग से लगातार आग्रह करने के बावजूद भी मिले कोरे आश्वासन। सड़क निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी से लोगों में भारी रोष करेंगे धरना प्रदर्शन। परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,गुशैनी बंजार ।हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत इस सुन्दर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ के सुदूर बसे छोटे छोटे गांवों को भी पर्यटन के लिए विकसित किये जाने की जरूरत है ताकि गांव स्तर पर भी लोग पर्यटन से अपनी आजीविका कमा सके। तीर्थन घाटी के अनछुए और अनदेखे स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच बनाने के लिए सड़क, आवास, संचार जैसी कई सुविधाओं की जरूरत है। लेकिन घाटी के अधिकतर दूर दराज क्षेत्र आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से म

तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में नशा मुक्ति पर लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा शिल्ली में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस स्कुली छात्र और छात्राओं बीच करवाई भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे इनाम नशे की खेती से दूर रहें लोग, घाटी में आय और स्वरोजगार के कई विकल्प मौजुद- मोहर सिंह ठाकुर परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार।  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया और किशोर स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला हेल्थ एजुकेटर निर्मला महंत तथा ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत शिल्ली की जनता को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा युवाओं स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसकी रोकथाम तथा नशे से कैसे बचा जाए इस बारे जागरूक किया है। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय ने कहा कि यदि आपके गांव समाज में कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए भा

तीर्थन घाटी में तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव का समापन

  तीन दिनों तक समुची घाटी में रही फागली उत्सव की धूम, अश्लील गालियाँ देकर भगाई बुरी शक्तियाँ तीर्थन घाटी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं, सैलानियों को आकर्षित कर रहे है यहाँ के मेले और त्यौहार प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत- सन्दीप मिन्हास. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,  गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार के विभिन्न क्षेत्रों समेत समूची तीर्थन घाटी में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची-जमाला फरयाडी, शिल्ली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, कोठी चेहनी, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 12 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो गया था जिसका पिछले कल रविवार को समापन हो गया है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी अब सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर रही है। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं सं