लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर । पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पुरी के राजा गजपति महाराज दिव्यसिंह देव ने मंगलवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की गवर्निंग बॉडी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि रथ यात्रा केवल उन्हीं नौ पवित्र दिनों में आयोजित की जाए जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि से प्रारंभ होते हैं। गजपति महाराज का यह निर्देश उस वक्त आया जब ISKCON ने ‘ज्येष्ठ पूर्णिमा’ को स्नान यात्रा मनाने पर सहमति तो जताई, लेकिन ‘आषाढ़ शुक्ल द्वितीया’ तिथि पर रथ यात्रा मनाने से इंकार कर दिया । गजपति महाराज ने ISKCON के चेयरमैन गोवर्धन दास को लिखे अपने विस्तृत पत्र में संगठन के उस चलन पर गहरी चिंता व्यक्त की जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों में रथ यात्राएं मनमाने दिनों पर आयोजित की जा रही हैंं । उन्होंने इसे पवित्र शास्त्रों और प्राचीन परंपराओं का उल्लंघन बताया । परंपराओं से समझौता नहीं गजपति महाराज ने अपने पत्र में कहा कि “ रथ यात्रा और स्नान यात्रा " दोनों ही शास्त्रसम्मत तिथियों पर ही आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने...