सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

26 जून को किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर चर्चा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. अपनी विशिष्ट लेखन शैली के चलते बेहद कम समय में अपनी देशव्यापी पहचान स्थापित करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रमुख कथाकार-उपन्यासकार किशन लाल के चर्चित उपन्यास चींटियों की वापसी पर 26 जून रविवार को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शाम पांच बजे अपना मोर्चा डॉट कॉम की तरफ से एक महत्वपूर्ण चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई है. इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध आलोचक जय प्रकाश होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जन संस्कृति मंच से संबंद्ध चर्चित आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता व्यंग्यकार विनोद साव होंगे. वहीं विशेष टिप्पणी समीक्षक अजय चंद्रवंशी की होगी. लेखकीय वक्तव्य किशन लाल देंगे. कार्यक्रम का संचालन युवा कवि कमलेश्वर साहू करेंगे. छत्तीसगढ़ के पास स्थित एक गांव देमार में जन्में किशन लाल अपने कैरियर के प्रारंभिक दिनों में एक शिक्षक थे. उसके बाद उनका रूझान पत्रकारिता की तरफ हुआ. उन्होंने कई छोटे-बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दी. फिलहाल वे छत्तीसगढ़ संवाद में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत है. संघर्ष की भट्ठी में तपे किशन लाल का पहला उप...

निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी से उत्साहित वैश्य समाज अब पंचायत चुनाव में भी उतरेगा जोर-शोर से : प्रदीप अग्रवाल

निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक ही संभालेंगे पंचायत चुनाव का कार्यभार : राजेश सिंगला लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़। निकाय चुनाव के शोर के बीच प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही पंचायत चुनाव के संकेत भी दे दिए है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में होने वाले पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, हालांकि अभी तारीखों की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। अग्रवाल वैश्य समाज चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने निकाय चुनाव के उपरांत ही होने वाले पंचायत चुनावों का समर्थन करते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों में 4 सीट बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित रहेंगी और 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में आरक्षित सीटों के अलावा 1 से भाग होने वाली सीट पुरुष की रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी प्रकार ब्लॉक समिति में 1 से भाग होने वाली सभी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 2 से भाग होने वाली सीट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगी और पिछले 2 चुनाव से जो सीट एक ही वर्ग में है उसमें बदलाव अनिवार्य होगा। वही...

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज ने ट्रायोन-जैडएफएैस लाँच किया

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ ।सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के निर्देशक श्री सुकेतु दोशी ने बताया की पीला तना छेदक कि वजह से धान की फसल का एक चौथाई से भी ज्यादा नुकसान होते रहे हैं। इस भयंकर प्रकोप से बचाव के लिए सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज के अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र में विकसित- ट्रायोन-जैडएफएैस पीला तना छेदक और अन्य कीटों की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु उत्तम कार्यक्षमता वाला कीटनाशक हैं।  ट्रायोन-जैडएफएैस एक कीटनाशक और पोषक तत्वों के मिश्रण का वॉटर डिस्पेर्सिबल ग्रेन्युल्स फॉम्र्युलेशन वाला उत्पाद है। ट्रायोन-जैडएफएैस पानी और मिट्टी में अच्छी तरह से घुल मिल जाने की क्षमता होने के कारण मिट्टी से पोषक तत्वों का धान के पौधो द्वारा सक्रिय उठाव भी आसानी से संभव करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक डब्ल्यूडीजी फॉम्र्युलेशन पर आधारित उत्पाद होने के कारण इसका  उपयोग  करना आसान है। इस में उपलब्ध पोषक तत्वों से फसल में मजबूत और उत्पादक कल्ले, के साथ साथ पौधों के जड़ों का बेहतर विकास करता है। ट्रायोन-जैडएफएैस एक नई संकल्पना है जिसे अपनाने से फसल की गुणवता और उपज में बढोतरी होत...

धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ धीरज मिश्रा बने ब्रह्मर्षि समाज युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

  कमल मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर । ब्रह्मर्षि समाज एक कदम एकता की ओर सन्गठन रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रवक्ता पंडित उमेश शुक्ला ने लखीमपुर खीरी के निवासी धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ धीरज मिश्रा को संगठन के प्रति अच्छे कार्यों को देखते हुए श्री मिश्रा जी को उत्तर प्रदेश का युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है  इनके अध्यक्ष बनने से संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी है तथा इस मौके पर श्री मिश्रा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया इस मौके पर  राष्ट्रीय महासचिव श्री राज नारायण शुक्ल,राष्ट्रीय सचिव श्री करुणा निधान मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सन्तोष पांडेय, बनारस क्षेत्र,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमलकान्त मिश्र अवध क्षेत्र,प्रदेश महामंत्री श्री नारायण जी दुबे,प्रदेश सन्गठन मंत्री प्रोफेसर संजय त्रिपाठी,प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती कुमकुम तिवारी,श्रीमती सुष्मिता बाजपेयी,श्रीमती किरण शुक्ल,श्रीमती गीता त्रिपाठी,राधारमण मिश्र,सनी शुक्ल,बृजेश दुबे,अजय दुबे,गौरव मिश्र,रोहन मिश्र, प्रदीप कुमार शर्मा ,हर...

हॉस्पिटल में महिला की मौत, स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सांई हास्पिटल को किया सीज

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  निघासन-खीरी ।कस्बे के एक हास्पिटल में अल्ट्रासांउड कराने आई एक महिला को डाक्टरों ने बोतल लगाकर इलाज शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने गलत दवा लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।और मामले की शिकायत पुलिस सहित स्वास्थ्य महकमें को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शीलतापुर निवासी छड़ीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी कुसुमा देवी (55) का अल्ट्रासाउंड कराने कस्बे के सिंगाही रोड पर संचालित सांई हॉस्पिटल में आये थे। आरोप है कि डाक्टरों ने उनकी पत्नी को गलत दवा लगाकर इलाज शुरु कर दिया और पांच मिनट बाद हालत गंभीर हो गई। आरोप है कि डाक्टरों ने रिक्शा वाले को बुलाकर उनकी पत्नी को सीएचसी भेज दिया।जहां पर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस सहित स्वास्थ्य महकमें को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मौकें पर पहुंची स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सांई हास्पिटल को सीज कर दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम में नव विवाहिता ने दहेज से परेशान होकर मायके में लगाई फांसी

कमल मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर । दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगहजी पुरम का है, जहां करीब 29 वर्षीय पारुल साहू नाम की नवविवाहिता ने ससुराल की तरफ से दहेज की मांग से परेशान होकर अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के शव को आज 14 जून को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन पारुल साहू पुत्री मदन लाल साहू की शादी 6 फरवरी 2022 को चंदन अवस्थी उर्फ अभय अवस्थी निवासी बहादुर नगर से हुई थी, शादी के समय पारुल साहू के पिता ने 13 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 लाख के जेवर दहेज में दिए थे, शादी के करीब 1 महीने के बाद ससुराल पक्ष के लोग पारुल साहू को और दहेज लाने को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर मायके और ससुराल पक्ष के साथ दो बार विवाद भी हुआ, वही मृतक नवविवाहिता पारुल साहू सरकारी टीचर भी थी जो सहायक अध्यापिका के पद पर जिला बहराइच के मिहीपुरवा में कार्यरत थी, जहां मृतक नवविवाहिता पारुल साहू के भाई मयंक साहू ने बताया कि उसकी बहन का...

हरिद्वार में हुई संतो की बैठक में धर्मनगरी के लिए कुछ नहीं कहा गया -पाहवा

   शिवम  गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार ।आज दिनांक 13 जून को मैं हरिद्वार धर्मनगरी की आम जनता से कि हरिद्वार के अंदर एक बड़े आश्रम में एक बड़े संगठन की बैठक 3 दिन चली उस बैठक में क्या हुआ किन विषयों पर चर्चा हुई मुझे समझ नहीं आया उस बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी धर्म नगरी के साथ क्या-क्या हो रहा है नशे का कारोबार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों अवैध मास की दुकान कुंभ क्षेत्र में चल रही है जो 20 वर्ष पहले शराब का ठेका हर की पौड़ी से 20 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हुआ करता था आज मात्र 6 किलोमीटर नगर निगम क्षेत्र में आ गया है इन गंभीर विषयों पर किसी भी बड़े संगठन के नेता ने चर्चा नहीं की यह हिंदू समाज के लिए बड़ा सोचने का विषय है उसी बैठक में बड़े-बड़े संत महात्मा वीआईपी संत हमारे धर्म के शंकराचार्य राम मंदिर से जुड़े महानुभाव उस बैठक में दूर-दूर से शिरकत करने आए पिछले 3 दिन से चल रही बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादाओं का किसी ने भी ध्यान नहीं रखा कि हरिद्वार धर्मनगरी के...