सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हरिद्वार में हुई संतो की बैठक में धर्मनगरी के लिए कुछ नहीं कहा गया -पाहवा

 



 शिवम  गोयल 

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

हरिद्वार।आज दिनांक 13 जून को मैं हरिद्वार धर्मनगरी की आम जनता से कि हरिद्वार के अंदर एक बड़े आश्रम में एक बड़े संगठन की बैठक 3 दिन चली उस बैठक में क्या हुआ किन विषयों पर चर्चा हुई मुझे समझ नहीं आया उस बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी धर्म नगरी के साथ क्या-क्या हो रहा है नशे का कारोबार हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों अवैध मास की दुकान कुंभ क्षेत्र में चल रही है जो 20 वर्ष पहले शराब का ठेका हर की पौड़ी से 20 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हुआ करता था आज मात्र 6 किलोमीटर नगर निगम क्षेत्र में आ गया है इन गंभीर विषयों पर किसी भी बड़े संगठन के नेता ने चर्चा नहीं की यह हिंदू समाज के लिए बड़ा सोचने का विषय है उसी बैठक में बड़े-बड़े संत महात्मा वीआईपी संत हमारे धर्म के शंकराचार्य राम मंदिर से जुड़े महानुभाव उस बैठक में दूर-दूर से शिरकत करने आए पिछले 3 दिन से चल रही बैठक में हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादाओं का किसी ने भी ध्यान नहीं रखा कि हरिद्वार धर्मनगरी के साथ करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हैं हरिद्वार उत्तराखंड देवभूमि का द्वार है यहां पर देवी-देवताओं का वास है क्योंकि यह भगवा सरकार के अंदर यह सब चल रहा है जिस कारण से हमारे संत हमारे बड़े हिंदू संगठन आवाज नहीं उठा पाए क्योंकि कहीं ना कहीं इन्हें भी सरकार से कई सुविधाएं चाहिए जिस कारण से सरकार के खिलाफ नहीं बोल पाते हरिद्वार में कितनी बार धर्म संसद हुई जब भी इस विषय पर किसी संत महात्मा बड़े हिंदू संगठन के नेताओं ने आज तक आवाज नहीं उठाई यह हिंदू समाज के लिए बड़ी गंभीर समस्या है और इस विषय पर सोचना चाहिए धर्म के नाम पर सिर्फ हिंदुओं को लूटा जाता है धर्म के लिए कोई विचार नहीं किया जाता नाही इन गंभीर विषय पर दो शब्द कहे जाते हैं हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी हमारे हरिद्वार धर्मनगरी के अंदर हर की पौड़ी के आसपास भी मांस परोसा जाता है अंडे परोसे जाते हैं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संत भी वहां आए थे और हमारे हरिद्वार के अंदर भगवान राम जी के मंदिर के पीछे 25 से 30 चिकन सेंटर खुलेआम चल रहे हैं बार चल रहे हैं क्या इस राम भगवान में और अयोध्या के राम भगवान में कोई अंतर है तो संत समाज बताएं या हिंदू संगठन बताएं जिसके लिए मैं पिछले 20 सालों से लड़ रहा हूं सरकार व प्रशासन नतमस्तक हैं हमारे लोग कई मुस्लिम मौलवियों के खिलाफ बयानबाजी तो करते हैं लेकिन उन लोगों से सीख नहीं लेते कि वह लोग अपने धर्म के लिए कितने कट्टरपंथी है मुस्लिम लोगों के प्रचारक 10 10 किलोमीटर पैदल चलकर सर पर गठरी रखकर अपने धर्म के लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने जाते हैं जबकि हमारे प्रचारकों के पास सारी सुविधाएं हैं वीआईपी सुविधाएं उसके बावजूद भी हमारी धर्मनगरी के अंदर इतने अनैतिक कार्य हो रहे हैं पिछले काफी समय से बीएचएल सेक्टर दो मैं भी एक बड़े संगठन का कार्यक्रम चल रहा है हजारों संघ सेवक उस में भाग ले रहे हैं बड़ी-बड़ी बौद्धिक बातें हो रही है लेकिन वहां भी धर्म नगरी के विषय पर कोई नहीं सोच रहा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है हमारे बड़े बड़े संतो को सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई हुई है कई हजारों रुपए रोज खर्च होते हैं इस कारण कि हमारे धर्मगुरु सुरक्षित रहे और हिंदू समाज के लिए कुछ सोचे कुछ बोले वह धर्मनगरी के लिए कुछ आवाज उठाएं लेकिन हमारा संत समाज अपने एसी आश्रम से बाहर आने को राजी नहीं हम लोग मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ तो बोलते हैं लेकिन उनसे हम सीख नहीं ले पाते हैं हिंदू समाज को जागृत नहीं कर पाए 1925 में संघ की स्थापना हुई थी 100 वर्ष होने को आ गए आज तक यह लोग जातिवाद खत्म नहीं करा पाए अब हमारे संघ प्रमुख भी कहते हैं सभी लोगों से भाईचारा बनाकर रखें सबका साथ सबका विकास तो फिर मेरे जैसे लोगों को धर्म के नाम पर इंजेक्शन क्यों लगाएं मेरे जैसे मैं और मेरे परिवार भुगत रहे हैं दर्जनों मुकदमे लगे 6 बार जेल गए घरबार बिक गया पिछले 10 वर्षों से अपने बच्चों के साथ दर-दर भटक रहे हैं रोटी के लाले हैं लेकिन हमें अपने पर गर्व है कि धर्म की हमने लड़ाई लड़ी हम तो पिछले 26 वर्षों से आप की बैठकों में जाकर धर्म के मार्ग पर चल पड़े अब आप मार्ग बदलने की बात करते हैं यह हमारे लिए भी सोचने का विषय है अगर ऐसा ही करना था तो हजारों कार सेवक शहीद क्यों करवा दिए फिर हमारे जैसों को घर से बेघर क्यों करवा दिया हम तो धर्म के मार्ग पर चल पड़े या जिए या मरे नूपुर शर्मा के विषय में किसी बैठक में या किसी शिविर में चर्चा नहीं की गई आप लोगों का ही कहना है नारी देवी है नारी मातृशक्ति है नारी दुर्गा है हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा की बात करते हैं आप धरातल पर कुछ नहीं नारी के सम्मान में बड़ी-बड़ी बात की जाती है मुसीबत के समय एक नारी को आप लोगों ने अकेला छोड़ दिया बाकी हिंदू समाज समझदार है यह सबक अंध भक्तों को भी सोचना होगा जागो हिंदुओं जागो हम तो आज भी हिंदू समाज को जगाने की कोशिश कर रहे हैं और जब तक जीवित हैं करते रहेंगे और अपने धर्म के लिए लड़ते रहेंगे हम इसलिए कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि हमने बड़े बड़े लीडरों की चापलूसी नहीं करी और ना ही करेंगे यह धर्म की लड़ाई है भैरव सेना संगठन के बैनर तले यह लड़ाई लड़ते रहेंगे जो सच है मैंने लिख दिया किसी को बुरा लगे मुझे क्षमा करना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...