राज मंजर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,सीटू के जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,शमाथला पंचायत के उपप्रधान काकु कश्यप,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज बाला, रिटायर कर्मचारी लायक़ राम ठाकुर,नीरथ पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर,करंगला पंचायत की प्रधान निशा बघेट ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई बार सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ उठाया गया है परंतु आज तक इनकी समस्याओं का समाधान नही किया गया है