सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली को लेकर कांग्रेस का जारी धरना तो भाजपा विधायक और सरकार मना रहीं दिवाली

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दिनांक 22/10/ 2021 शिवालिक नगर चौक पर धरने का दूसरा दिन है श्रमिकों की बहाली के लिए चल रहे धरने में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान जी ने कहा कि सत्यम आटो प्रबंधन ने 10-15 साल पुराने 300 श्रमिकों को बिना कारण बताएं नौकरी से निकाल रखा है श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार सिडकुल से दिवाली गिफ्ट लेने में मस्त है और अगर शीघ्र ही सत्यम कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो जल्दी से जल्दी विधानसभा का घेराव किया जाएगा। स्वर्गीय श्री अमरीश कुमार विचार मंच के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल में आए दिन श्रमिकों का शोषण उत्पीड़न बढ़ रहा है सरकार प्रत्यक्ष रूप से फैक्ट्री मालिकों के साथ खड़ी है पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल एवं प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा

आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा हरकी पैड़ी से शुरू और वाल्मीकि चौक पर खतम

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आम आदमी पार्टी की आज तिरंगा यात्रा हरकी पैड़ी से शुरू हुई  और जिसका समापन वाल्मीकि चौक पर हुआ । तिरंगा यात्रा का समापन भाषण कंर्नल अजय कोठियाल ने किया। उत्तराखण्ड में भारी बारिश के कारण आयी आपदा में 42 लोगो की मौत के कारण तिरंगा यात्रा को निरस्त कर सांकेतिक यात्रा निकाली गई । और आगामी विधानसभाओं में होने वाली तिरंगा यात्रा को अनिच्छित समय के लिए निरस्त कर दिया गया। इस अवसर पर  भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर मालार्पण किया ।  तिरंगा यात्रा के समापन भाषण में 2 मिनट का मौन धारण कर उत्तराखण्ड  में हुई  42 लोगो की  मौत पर शौक व्यक्त किया। कंर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आयी भीषण आपदा में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है । जिसमें 42 लोगो की मौत की खबर आई है।  जो कि बहुत दुखद है। हमारी युथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता सेना और एनडीआरफ के साथ मलबे में दबे लोगो ओर घायलों को बाहर निकालने का काम कर रहे है। आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश सहप्रभारी और विधायक ज

सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली को लेकर तीन दिवसीय धरने पर कांग्रेस

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के निष्कासित श्रमिकों की पुनः बहाली के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दिनांक 21/10/ 2021 शेष वाली नगर चौक पर तीन दिवसीय धरना शुरू किया गया है श्रमिकों की बहाली के लिए चल रहे धरने में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान जी ने कहा कि सत्यम होटल प्रबंधन ने 10-15 साल पुराने 300 श्रमिकों को बिना कारण बताएं नौकरी से निकाल रखा है श्रमिकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है और क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड सरकार सिडकुल से दिवाली गिफ्ट लेने में मस्त है और अगर शीघ्र ही सत्यम कंपनी के प्रबंधन ने श्रमिकों को कार्य पर नहीं लिया तो जल्दी से जल्दी विधानसभा का घेराव किया जाएगा। स्वर्गीय श्री अमरीश कुमार विचार मंच के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल में आए दिन श्रमिकों का शोषण उत्पीड़न बढ़ रहा है सरकार प्रत्यक्ष रूप से फैक्ट्री मालिकों के साथ खड़ी है पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल एवं प्रदेश सचिव महेश प्रता

" हमारा संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो संपन्न हो और संकट के समय में भी निश्चिंत हो"

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना योजना के निमित्त आज वार्ड नंबर 49 में पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ जी के द्वारा उमेश शर्मा जी की दुकान पर राशन वितरण कराया गया हमारे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के सभी पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी सभी जन कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य भली-भांति किया जा रहा है सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि वह अपने अपने क्षेत्र के राशन डीलर के पास जाकर इस योजना के निमित्त इस योजना का राशन प्राप्त करें इस समय पर क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ जी मंडल महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह जी मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा जी युवा मोर्चा के महामंत्री हिमांशु वर्मा जी बूथ नंबर 13 के अध्यक्ष के एल बागड़ी जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नई दिशा की ओर नया कदम, प्रजापति जी की गली मे पानी की नई लाईन व नई सडक का तोहफा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  वार्ड 38 मेहतान मे  माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी व पार्षद अन्नू मेहता जी के द्वारा प्रजापति जी की गली मे पानी की नई लाईन व नई सडक के निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजन करके कराया गया  इसमें मंडल अध्यक्षआशुतोष चक्रपाणि जी एवं मंडल  महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष  भगत सिंह जी ललित जी सतीश चौहान जी वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप मेहता  जी  वरुण वशिष्ठ जी एवं क्षेत्रीय पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता जी संजय मेहता जी गौरव गोयल जी सौरव  सक्सेना जी सुनील कुमार जी एवं  बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अदालती आदेश पर डिक्री दार को मिला सम्पत्ति पर क़ब्ज़ा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। माननीय न्यायालय श्रीमान  प्रथम अपर जिला जज हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में वाद संख्या 3/2017 रामकुमार आदि बनाम कृष्णपाल में विवादित संपत्ति स्थित मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार पर न्यायालय अमीन श्री सुमंत कुमार द्वारा  पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर विवादित संपत्ति का कब्जा डिक्री दार पक्ष को दिलाया गया।

शिमला के मॉल रोड की दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

  सुशील कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला. यहाँ माल रोड में रात 3.15 बजे वुडलैंड की दुकान आग की चपेट में आ गई। दुकान के मैनेजर का दावा है कि हादसे में 2.5 लाख के जूते जल कर राख हो गए हैं। आग के लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के 2 टेंडर मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए बालूगंज और छोटा शिमला से भी एक-एक फायर टेंडर मंगवाना पड़ा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया गया। वुडलैंड की दुकान के मैनेजर मदन लाल भी मौके पर मौजूद थे। नुकसान का आंकलन सम्बंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं, आग लगने के कारण की जांच हो रही है। संबंधित विभाग ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि हाल में मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। तब भी समय पर आग पर काबू पाया लिया गया था।

सेना के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में

  पंडित विनय कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। जम्मू कश्मीर में हो रहे लगातार आतंकवाद के हमलो के विरोध में जम्मू कश्मीर में भारत के जो सैनिक शहीद हो रहे हैं उनके सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चौक बाजार रानीपुर अध्यक्ष अभिनव चौहान महामंत्री हिमांशु वर्मा उपाध्यक्ष शिवम श्रोत्रीय मंत्री भूपेंद्र चौहान सदस्य वैभव चौहान रोहन प्रिंस निशांत उपाध्याय युवा मोर्चा के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि जी महामंत्री आलोक चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह जी मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा जी सौरभ सक्सेना जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गज़ब की बिधूना पुलिस हैं योगी जी आपकी , दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर भी लिया , लिख भी दिया पर आपके दरोगा साहेब करेंगे 151 में चालान और रात भर थाने में कैद

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बिधूना , दिल्ली।   उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर होटल में घुसकर कानपुर के एक व्यापारी की ह्त्या करती हैं और बाद में क्या हुआ दुनिया ने देखा।  ऐसा नहीं हैं कि  योगी जी की पुलिस सिर्फ हत्याए करती हैं वो और भी कई खेल खेलती हैं जैसे की दो  पक्ष में लड़ाई मार पिटाई हो या ना हो अगर गलती से कहा सुनी में किसी भी पक्ष ने पुलिस को बुला लिया तो मानो उसने गुनाह कर दिया हो।  अब अगर दोनों पक्षों ने आपसी समझ और दरोगा साहब की शक्ति का अंदाजा करते हुए समाज के बीच में चार लोगो की मौजूदगी वाले हस्ताक्षर के साथ लिखत पढ़त में दरोगा साहब को लिख कर दे दिया कि अब हम आपस में ना लड़ेंगे , ना बहस करेंगे और ना ही बिना नाप करवाए अपने प्लाट में कोई काम  करेंगे  तो यह भला क़ानून का अपमान नहीं हुआ।  दरोगा साहब हैं जुर्म के रोकने के पैरोकार। तो उनकी अपनी विवेक बुद्धि और विवेचना का सवाल हैं जाहिर सी बात हैं शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिसिया रसूख का इस्तेमाल पूरा करेंगे जैसे आखिरी दम तक गोरखपुर में किया और दोनों पक्षों को पहले तो रात भर कोठरी में रखेंगे थाने वाली फिर सुबह जज साहब के सामने पे

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला जुलूस

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार | आज चांद की 12 तारीख है आज ही के दिन मोहम्मद साहब स०अ०व० इस फानी दुनिया में तशरीफ लाए | आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जश्न मनाते हैं और अपने अपने गांव शहर से चादर के साथ जलूस लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलीयर शरीफ पहुंचते हैं |और दरगाह पर चादर पोशी करते हैं | ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस में शामिल लोगों  ने बताया के आज ही के दिन हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए और दुनिया को अमन चैन का पैगाम दिया था और तमाम मुसलमान भी हुजूर के नक्शे कदम पर चलते हैं जैसे अमन चैन से रहना लोगों की मदद करना बड़ों की खिदमत करना आदि  और जो मुसलमान हुजूर के बताए हुए रास्ते से अलग चलते हैं वह सही रास्ते पर नही है | उनको सही रास्ता अपना लेना चाहिए | सही इंसान बनकर रहना चाहिए | यह आज का जुलूस धनपुरा क्षेत्र के कई गांव जैसे घिस्सूपुरा,कटारपुर, पदार्था,दौड़बसी, बादशाहपुर आदि से निकला है और यह जुलूस चादर लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलियर शरीफ पहुंचेगा और कलियर शरीफ पहुंचकर दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी |

मौसम के कारण विरोध प्रदर्शन रद्द, प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । भेल हरिद्वार की हीप एवं सी. एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा दिनाँक 18.10.2021 को सांय: 3 बजे भेल हीप मेन गेट पर पी. पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने, 5 वर्ष से अधिक होने पर भी यूनियन के मान्यता के चुनाव अभी तक ना होने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, एक करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस को लागू ना करने, भेल हरिद्वार प्रबन्धन की नाकामी के कारण भेल हरिद्वार में आये दिन हो रही चोरियों के लिये भेल प्रबन्धन एवं केन्द्रीय नेताओं के विरूद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था।परंतु उत्तराखंड सरकार एवम मौसम विभाग द्वारा जारी दिनाँक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर को भारी बारिश एवम तेज हवाओं की अलर्ट को देखते हुए ओर 17 अक्टूबर से लगातार जारी वर्षा के बाद हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन हीप ,cffp श्रमिक यूनियन एवम सेंट्रल फोर्ज वर्कर्स ट्रेड यूनियन की कार्यकारणी द्वारा आज दिनाँक 18 अक्टूबर को हीप मेन गेट पर होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज  उक्त तीनों संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारि

गंगा सभा द्वारा पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ पूरा

पूजा पाठ के बाद धर्मशाला को जनता के लिए किया समर्पित पंडित विनय शर्मा/शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के द्वारा ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान स्थित पंडित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य पूर्ण कराने के पश्चात उसे जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस शुभ अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से ज्वालापुर स्थित लक्ष्मीचंद पुरोहित धर्मशाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई थी तथा जिसका काफी समय से सदुपयोग नहीं हो पा रहा था जिस पर गंगा सभा ने तत्परता एवं तेजी से कार्य कराते हुए धर्मशाला का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य करा कर अब इसे सामाजिक कार्यों के लिए जनता को समर्पित करते हुए इसे खोल दिया गया है। वही गंगा सभा द्वारा धर्मशाला का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के पश्चात अब धर्मशाला पहले से काफी आधुनिक एवं सुंदर रूप से तैयार हो गई है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसके चलते अब सभी लोग अपने अपने यहां होने व

योगी शाह की लड़ाई, टिकैत की अजय मिश्रा पर चढ़ाई

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखीमपुर हादसा किसानो और भाजपा कार्यकर्ताओ की मौत पर सियासत के साथ साथ राकेश टिकैत का सीधे सीधे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर इस तरह का पलटवार कुछ अलग खेल की तरफ इशारा करता हैं।  मंत्री पुत्र तथाकथित हादसे का जिम्मेदार हैं या नहीं इसकी जांच की गिरफ्त में और योगी पुलिस के कब्जे में हैं।  ग्रामीण और उस दंगल के चश्मदीद आशीष मिश्रा को जहां एक और दंगल में होना बता रहे हैं वही योगी पुलिस के कब्जे में आये लोगो की थ्योरी किसानो को कुचलने वाली थार में आशीष मिश्रा को देख रही हैं। पर आज तक किसी भी मामले में इतनी मुखरता से राकेश टिकैत ने विरोध नहीं किया था जितनी मुखरता से अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़े हैं।  किसानो की मांग तो पहले ही योगी सरकार मान चुकी थी और आरोपी आशीष को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं पर आखिर ऐसा क्या कारण हैं कि  राकेश टिकैत सिर्फ और सिर्फ अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के इस्तीफे से अपने दिल की आग बुझाना चाहते हैं जबकि सिंघु बॉर्डर पर हत्याकांड से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हुए उससे पल्ला झाड़ते हैं।  क्या किसान आंदोलन रेल रोककर अजय मिश्रा की इस्तीफा नीति का दबाव सरका

ज्वालापुर मोहल्ला चाकलांन में सड़क का उद्घाटन करते हुए विधायक आदेश चौहान

  पंडित विनय कुमार शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार   । विधायक आदेश चौहान ने चुनावी तारीख आते आते एक विकास की सौगात और क्षेत्र वासियों को दे दी.  विधायक आदेश चौहान का कहना है कि विकास किया है और विकास करते रहेंगे हर दम हर पल आपके साथ रहेंगे।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि सिद्धार्थ चक्रपाणि मनोज चाकलांन जी राम मोहन जी अविनाश शुक्ला जी अरविंद कौशिक जी वरुण वशिष्ठ पार्षद गण आनंद सिंह नेगी अंकुर मेहता प्रमोद सैनी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव चौहान महामंत्री हिमांशु वर्मा मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा निशांत उपाध्याय जी भोलू जी अनुराग जी और अन्य क्षेत्रवासियों के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

बैंक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार | पिरान कलियर के करीब धनौरी भगवानपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज रविवार की सुबह अचानक आग लग गई | जिसको देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी | समय पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया | आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है | बताया गया है आग लगने से बैंक में काफी नुकसान हुआ है |

हां मैं बागी हूं क्योंकि मैं शिक्षा चिकित्सा नौकरी व्यापार की बात करता हूं -मनोज राणा

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार। उत्तराखंड पूर्ण गठन के बाद पूरे उत्तराखंड में स्वास्थ्य संबंधित व्यापार से संबंधित नौकरी से संबंधित शिक्षा से संबंधित कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ जिससे प्रदेश की जनता को लाभ हुआ हो आज भी प्रदेश की जनता मौलिक सुविधाओं से दूर है ऐसा क्यों पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में डबल  सरकार को लोगों का दुख नहीं दिखाई दिया क्यों अस्पतालों में रोते बिलखते बच्चे अपने परिवार वालों को खोने का दर्द क्यों नेताओं को दिखाई नहीं दिया इतने धरने प्रदर्शन होने के बावजूद भी पूर्ण बहुमत की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगीक्यों मुझ जैसे बीजेपी समर्पित कार्यकर्ता मनोज राणा को विरोध प्रदर्शन करने पड़े क्यों इमानदार बीजेपी कार्यकर्ताओं को बर्फ में लगा दिया गया वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गुप्ता जो कि सालों से जिला चिकित्सालय मेला अस्पताल की लड़ाई लड़ते आ रहेजिला अस्पताल जिला अस्पताल अरबों खरबों रुपए आने के बाद भी खुद ही वेंटिलेटर पर पड़ा है हैं सिडकुल में युवाओं को नौकरी मिले इसकी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं हमारे सहयोगियों द्वारा हरिद्वार की जनहित की लड़ाई जारी रहेगी प्रवीण शर्मा व

मेयर ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाट्न, सफल हुआ यशवंत सैनी का प्रयास

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । मेयर अनिता शर्मा ने ज्वालापुर के वार्ड 46 नीलखुदना में सड़क निर्माण कार्य का उद्धाटन किया। नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का सर्वागींण विकास करना ही उनका लक्ष्य है। बिना भेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कांग्रेस के ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी के प्रस्ताव पर नीलखुदाना में सड़क निर्माण शुरू करा दिया गया है। सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के सभी वार्डो में विकास कार्य व नागरकि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कांगे्रस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नीलखुदाना के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। यशवंत सैनी ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के सहयोग से ज्वालापुर क्षेत्र के सभी वार्डो की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रे

सिडकुल पुलिस ने मोबाईल झपटमार को गिरफ्तार किया

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार, 12 अक्टूबर । सिडकुल पुलिस ने मोबाईल फोन छीनने के मामले में एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोमवार को जुबिलेंट कंपनी भगवानपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सिडकुल क्षेत्र में उनका मोबाईल फोन छीनने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की विवेचना कर रहे कोर्ट चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सनी कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को महिन्द्रा चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, चौकी इंचार्ज एसआई रघुवीर सिंह कांस्टेबल योगेंद्र पुंडीर शामिल रहे।

कूड़े के ढ़ेर में मिली नवजात बच्ची

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार | नवरात्रि के महापर्व पर जहां पूरा देश इस समय दिन और रात मां को अपने पास बुलाने हेतु प्रार्थना/भजन/गरबा/कीर्तनादि में डूबा है  थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत गश्त कर रहे चेतक को सुचना मिली कि दोनों नहरों के बीच कूड़े के पास कोई नवजात बच्ची रो रही है | बिना देरी किए चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान द्वारा वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया गया इतने में साथी होमगार्ड अम्बरीष कुमार ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन घुमाया। मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी द्वारा नाइट ऑफिसर Si शिवानी नेगी को मौके पर जाने हेतु कहा | जिन्होंने रो रही नवजात बच्ची को रात के अंधेरे में सावधानीपूर्वक बीच कूड़े के ढेर से उठाकर चैक किया | स्नेहपूर्ण तरीके से बच्ची को चुप कराया और आजकल रात में होने वाली ठंड से न सिर्फ पूरी तरह से बच्ची को सुरक्षित किया बल्कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया, जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिवस का होना बताया।  इस बीच SO धर्मेंद्र राठी द्वारा रात में ही प्रयास पर CWC सदस्य श्री गोपाल अग्रवाल के समक्ष नवजात को पेश

सेलाकुई में डंपर और कंटेनर में हुई भयंकर टक्कर दो छात्रों की मौत

अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड | देहरादून सेलाकुई में रात को हुआ बड़ा हादसा | कंटेनर और डंपर के बीच भयंकर टक्कर हो गई | टक्कर इतनी खतरनाक थी कि घर में पड़े हुए लोग भी घबरा कर बाहर आ गए | और पैदल चल रहे तीन छात्र भी इनकी चपेट में आ गए दो छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया | कंटेनर और डंपर भिड़ने के बाद दोनों पेड़ से टकराए जिससे पेड़ भी गिर गया | बताया जा रहा है कि डंपर खनन से भरा हुआ जा रहा था जो खड़े हुए कंटेनर से टकराया | इसी दौरान पैदल जा रहे स्कूल के 3 छात्र भी इनकी चपेट में आ गए छात्र मनीष निवासी लखनऊ की इलाज के दौरान मौत हो गई | विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर की कंटेनर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई | प्रियांश निवासी टिहरी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया | जिसमें से दो की मृत्यु हो गई और एक का इलाज चल रहा है |