सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यसभा सीट के लिए अग्रवाल समुदाय को दिया जाए प्रतिनिधित्व : विजय बंसल

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने की मांग  हरियाणा: फरवरी माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज ने प्रतिनिधित्व मांगा है।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने मांग करते हुए कहा कि 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 8 विधायक अग्रवाल समाज के है,जबकि लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नही दिया गया। विजय बंसल ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी से लेकर लाला लाजपत राय , यमुना लाल बजाज समेत 29 प्रतिशत अग्रजनों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रदेश के विकास में बनारसी दास गुप्ता समेत हजारो अग्र नेताओ ने अपनी एहम भूमिका निभाई परन्तु हरियाणा की ओर से राज्यसभा और लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के नेताओ को दरकिनार किया जा रहा है। देश मे 20 करोड़ से ज्यादा वैश्य समाज की आबादी है।अग्रवाल समाज का सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक-विकास कार्यो में एहम योगदान है क्योंकि व्यापारी-उद्योगपतियों-प्रोफेशनल्स में अग्रवाल समाज अग्रणी है परन्तु फिर भ

तीसरी बार आबादी पर वार

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   पहली बार लोकसभा चुनाव में गुजरात के विकास माडल के साथ सियासी जमीन को मोदी ने अपने मोला तोला और दूसरी बार चुनाव में तो पुलवामा ने राष्ट्रवाद उन्माद के बैनर तले मोदी ने हर विरोध को झुठला विपक्षियों को मात दे दिया । पर अब राम मंदिर के आस्था में डुबकी लगाते भक्तों के बीच एक नया अंदाज आबादी पर हमला वाला शिगूफा छोड़ वित्तमंत्री ने शायद इशारा किया। सियासी गलियारों में भाजपा की ओर से पहले ही इसकी सुगबुगाहट हो चुकी है। रही सही अंतिम कसर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जनसंख्या वृद्धि से होने वाली चुनौतियां से निपटने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा से पूरी हो गई।सियासी जानकारों के मुताबिक भाजपा ने अपनी रणनीतियों में एक बहुत बड़े दांव का कैनवास तैयार कर लिया है। जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाली चुनौतियों को लेकर निर्मला सीतारमण ने बजट में जिस कमेटी के गठन का एलान किया है, उसी के साथ भाजपा के अगले चुनावों का बड़ी सियासी पिच भी तैयार हो गई है। भाजपा ने अगले कुछ सालों के लिए एक बड़ा सियासी मुद्दा और महत्वपूर्ण राजनीतिक पिच तैयार की है। जिसके आधार पर आने वाले दि

केंद्रीय बजट व्यावहारिक एवं राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित : मुकेश शर्मा पहलवान

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को एक दूरदर्शी विकसित भारत का बजट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट एक विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बजट बढ़ते भारत की परिकल्पना को दर्शाता है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने चुनावी साल में तोहफों वाली घोषणाएं करने की बजाय अपने 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक देशहित में बजट पेश किया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने आगे का रास्ता दिखाया है। मोदी सरकार के बहुआयामी आर्थिक प्रबंधन ने जन-केंद्रित समावेशी विकास के साथ तालमेल बिठाया है। शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट गरीब, महिलाओं, युवा व अन्नदाता को समर्पित है। इस बार कुछ भी सामान महंगा नहीं किया गया है। देश के आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत है। आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के विकास

लुहरी प्रोजेक्ट में प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे किया विरोध प्रदर्शन

    राज मंजर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की प्रभावित पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नीरथ मे विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।         इस विरोध प्रदर्शन को राकेश सिंघा,किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान,जिला महासचिव देवकी नंद,सीटू के जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,देलठ पंचायत की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा,शमाथला पंचायत के उपप्रधान काकु कश्यप,देहरा पंचायत की प्रधान सरोज बाला, रिटायर कर्मचारी लायक़ राम ठाकुर,नीरथ पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर,करंगला पंचायत की प्रधान निशा बघेट ने संबोधित किया।         वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित पंचायत के लोग व लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण मे काम कर रहे मजदूर पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन मांगों को पहले भी कई बार सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम के साथ उठाया गया है परंतु आज तक इनकी समस्याओं का समाधान नही किया गया है

वीवो इग्नाइट 2023 में देश भर से 19,000 से अधिक एंट्रियां आईं

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ : विश्वसनीय ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो, विवो इग्नाइटः टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स 2023 को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देख बेहद रोमांचित है, इस अवॉर्ड के लिए ग्रेड 8-12 तक के स्टूडेंट्स के 19,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 4,000 से अधिक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का पार्टिसिपेशन देखने को मिला। देश भर से स्टूडेंट्स ने पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट के लिए के लिए अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच का प्रदर्शन करते हुए टेक फॉर गुड थीम के तहत व्यक्तिगत/ग्रुप एंट्रीज जमा की। ग्रेड 8-12 के लिए ओपन इस प्रतियोगिता में दो फेज और एक ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फेज 2 में, लॉट में से टॉप 200 जोनल विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड के साथ अपने प्रोटोटाइप/वर्किंग मॉडल का एक वीडियो जमा करना होगा। प्रथम पुरस्कार विजेता को 7 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि 4 उपविजेताओं को 14 लाख रुपए का कैश प्राइज शेयर करना होगा। इस अवार्ड सीजन की शुरुआत 25 नवंबर, 2023 को हुई थी और इसका समापन 10 फरवरी, 2024 को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। वीवो इस आइडिया के लिए

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में AISECT संस्था ने बच्चों को कराया औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा,सोनभद्र:  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा ,सोनभद्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ "समग्र शिक्षा"द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित  रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था AISECT द्वारा विद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में नामांकित कक्षा 9 के बच्चों को SBS मेकअप स्टूडियो में ले जाकर बच्चों को ब्यूटी पार्लर और इसके व्यापक क्षेत्र के बारे में बताया गया। मेकअप स्टूडियो की संचालक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट  आरती वाजपेयी ने बच्चों को सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी हुई अनेक विधियों और विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाली नई तकनीक के बारे में बताया। बच्चों ने गहनता से इस क्षेत्र से जुड़ी हुई तमाम चीज़ों के बारे में जानकारी ली।यह शैक्षणिक भ्रमण उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद लखनऊ और समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के साथ AISECT संस्था के वोकेशनल कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र कुमार यादव की देखरेख में किया गया।यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित रोजगारोन्मुख योजना है जिसमें सभी विद्यार्थी व्यावसायिकता से

2 दिवसीय अंतराज्यीय बॉलीवाल का हुआ समापन

  बखरिहवा को हराकर राजो ने किया सीरीज पर कब्जा प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा क़े टोला राजो में आज़ 2 दिवसीय मुकाबला का समापन समारोह क़े मुख्य अतिथि माननीय हरिराम चेरो पूर्व विधायक विधानसभा दुद्धि व विशिष्ट अतिथि विनोद भारती (ग्राम प्रधान जरहा )और मान सिंह गोंड (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर )ग्राम सभा जरहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया, आज़ क़े मुकाबले में प्रतिभाग करने वाली टीम, नेमना, डोडहर, राजो, बखरीहवा, दनुआ, समथरहवा, इन्जानी, रजमीलान और लीलाडेवा, वैढ़न क़े खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाया, जिसमे फाइनल मुकाबला राजो और बखरीहवा क़े बीच खेला गया जिसमे राजो ने पहला सेट 25-15 से और दूसरा सेट 15-16 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया, इस खेल क़े मुख्य निर्णायक कि भूमिका में राम प्रताप पनिका जी और संजीव कुमार रहें कमेंट्री कि भूमिका में  रामचरण गुरूजी और परवेज सिद्दीकी रहें! इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में तफशील शेख (क्षेत्र पंचायत सदस्य जरहा ), और साबित खान का अहम योगदान रहा, इस मौके पे  श्री राजेश केशरी, श्याम सुंदर जायसव

शिक्षक पूरी कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षित करें स्टूडेंट्स को ,,,,,,मुकेश

   हरोली वना शिक्षा का हव विवेक अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  अध्यापक विद्यार्थियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षित करें ताकि विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने में सफल हो सके। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रावमापा ईसपुर के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बना हुआ है। हरोली हल्के के होनहार बच्चें अपनी मेहनत के बल पर देश व प्रदेश के उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरोली विस क्षेत्र में शिक्षा के सीमित साधन थे। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र में 33 रावमा पाठशालाएं, 3 डिग्री कॉलेज, 2 आईटीआईए एक ट्रिप्पल आईटीए नर्सिंग व लॉ कालेज घरद्वार पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी समय में हरोली हल्के के स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई जाए

विष्णु लोक कॉलोनी में अधूरे पड़े शिव मंदिर का आम आदमी पार्टी कराएगी पुन निर्माण

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  विष्णु लोक कॉलोनी में वर्षों से अधूरे पड़े शिव मंदिर के निर्माण कार्य शुरू कराते हुए हम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, वार्ड अध्यक्ष अजय मुखिया ने नारियल फौड़कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य की विधिवत  शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष  इं. संजय सैनी ने कहा की विष्णु लोक कॉलोनी के क्षेत्र वासी काफी लंबे समय से अधूरे पड़े मंदिर के  निर्माण को लेकर चिंतित थे। वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया, पवन वर्मन, किरण कुमार  दुबे सहित  कई पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मंदिर निर्माण की बाबत  उनसे मिले थे जिसके तहत आज मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा करा दिया जाएगा। ताकि क्षेत्र वासी विधिवत पूजा अर्चना कर सकें।  पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जनता के कार्य करा रही है जिससे  जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्

किनौर के पांच घरों में बूझ गए चिराग

  अजीत नेगी, लोकल न्यूज ओफ इंडिया, किनौर:  रिकांगपिओ शिल्ती रोड में महिन्द्रा शोरूम की गाड़ी बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में गिर गई। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। बोलेरो कैम्पर रोड शो के लिए रिकांगपिओ से सांगला के लिए जा रही थी। बोलेरो कैम्पर में सवार पांचों व्यक्ति महिन्द्रा शोरूम में ही काम करते थे। उपरोक्त व्यक्तियों के शवों को पुलिस व होम गार्ड के जवानों ने पोस्टमार्टम करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया। व शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद अपने परिवार जनों को सौंप दिया गया। जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम व पता है  1) अभिषेक पुत्र श्री राकेश कुमार गांव व डाकघर कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर उम्र -24वर्ष  2) तनुज पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर खवांगी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र 25 वर्ष  3) अरूण पुत्र श्री इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -29 वर्ष  4) उपेन्द्र पुत्र श्री रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी तहसील सांगला जिला किन्नौर। उम्र -25 वर्ष  5)समीर पुत्र श्री भगत चंद गांव व डाकघर ब

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हवन में पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन-भंडारे का किया गया आयोजन

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, सोनभद्र:  सोनभद्र नगर स्थित रामलीला मैदान में शां‍ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे नौ कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के अंतिम हवन के साथ पूर्णाहुति दी गई। इस अवसर पर महायज्ञ मंडप में लोगों को शिक्षा प्रदान की गई तथा भक्तों को दीक्षा प्रदान की गई। वही कार्यक्रम स्थल पर गायत्री महायज्ञ को सफल करने में लगे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दलनायक राधेश्याम उपाध्याय द्वारा सम्मान भी किया गया। इसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिस्म की भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं इसके पूर्व सोमनाथ मंदिर के पास स्थित राम दरबार मंदिर में गायत्री माता की मूर्ति की स्थापना की गई।  इस अवसर पर जिला समन्वयक  राजकुमार तरुण, दीपक कुमार केसरवानी, अरविंद कुमार सिंह, डॉ हर्षवर्धन, प्रकाश केशरी, गोविंद उमर, शिव शंकर कुशवाहा, रामदुलार विश्वकर्मा, बंशीधर मौर्य, लालता प्रसाद, प्रतिभा केसरवानी, सरिता जायसवाल, पुष्पा दुबे, सरोज, गीता देवी सहित अन्य लोगों उपस्थित है।

संदिग्ध परिस्थितियों में बखरीहवा बाजार से चोरी हुई बाइक।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र/बीजपुर/बखरीहवा:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के बखरीहवा बाजार से संदिग्ध परिस्थिति में एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल की चोरी हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धरतीडांड निवासी रमेश कुमार गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64S3649 है। रमेश का भाई जगेश गुप्ता  बाजार करने हेतु आया था,अपनी बाइक बखरीहवा बाजार   स्थित श्री संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राम बदन तिवारी के घर के पास खड़ा किया था कि लगभग शाम को 5 बजे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला,तब उक्त रमेश के भाई जगेश गुप्ता द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जी  को सेल फोन और लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दिया है।श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में  लेते हुए मौका जाँच कराया और जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

विजय कुमार पटेल बने युवा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

  प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: बीजपुर युवा पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए बीजपुर निवासी युवा पत्रकार प्रेस क्लब सोनभद्र के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पटेल को उनके कार्यों को देखते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है तथा उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार कर प्रधान कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने व पत्रकारों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं पत्रकारों की सहायता करने की जिम्मेदारी दी है। विजय कुमार पटेल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।

राष्ट्रीय युवा अचीवमेंट 2024 पुरस्कार के लिए सोहेल कुमार का चयन: तहसील करसोग से राष्ट्रीय युवा सम्मानित।

  लोकेंद्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, मंडी, हिमाचल प्रदेश:   सोहेल कुमार, जो तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश से है, ने अपने सामाजिक कार्यों और Mygov के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सोहेल कुमार, जो नेहरू युवा संगठन करसोग के सदस्य हैं, 12 फरवरी 2024 को होने वाले राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के 32 युवा सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने भारत स्काउट्स और गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सदस्य के रूप में अपने समुदाय में सेवा करते हुए दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में, सोहेल ने अपनी पूर्व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठान और भारत प्राइड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वह सरकारी डिग्री कॉलेज आनी के पूर्व छात्र और सरकारी कॉलेज रामपुर के वर्तमान छात्र हैं। सोहेल कुमार ने अपने समर्पितता और सेवा भावना के माध्यम से समाज में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है और उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रहा है। द भारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश की सदस्यता रखने के साथ साथ इन्होंने एन एस एस और अन्य सामाजिक समू

भीषण ठंड को देखते हुए आदिवासी क्षेत्र के गरीबों , असहायों में बांटे गये कम्बल।

  जयचन्द, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  जनवरी माह की भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र जनपद के विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों जैसे महुली,अंजानी,धरतीडांड गांव में आज कैम्प लगाकर गरीब आदिवासियों में कम्बल का वितरण किया गया।क्षेत्र में इस भयानक ठंडे के दिनों में गरीब,असहायों को जहां जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है,वही निजी संस्थायों के समाज सेवकों तथा विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा गरीब आदिवासियों  में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।न्याय पंचायत जरहा के ग्राम पंचायत महुली के एक  निजी विद्यालय के प्रबंधक श्री राहुल तिवारी और उनके साथ हरखलाल गोड़,सम्मल गोड़,रामकिशुन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,सुग्रीम यादव आदि  द्वारा महुली गांव में 100 कम्बल और अंजानी,धरतीडांड में कुल 200 कम्बल का वितरण किया गया।

नववर्ष पर दुद्धी विधानसभा की बैठक हुई सम्पन्न।

  जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सोनभद्र:  सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी के अपना दल एस की मासिक बैठक  विधानसभा अध्यक्ष श्री जयचंद प्रसाद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसके  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव  व्यापार मंच और दुद्धी  विधानसभा प्रभारी माननीय श्री ज्यूतनारायण पटेल जी और सह प्रभारी और जिला महासचिव  माननीय श्री शिब्बू खान जी और ब्लॉक प्रमुख व जिला सचिव माननीय श्री मान सिंह गोड़ जी उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री रामसुरेश कुशवाहा जी रहे। कुशल संचालन कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने   अपने सम्बोधन में बैठक में सर्व प्रथम विधानसभा अध्यक्ष से  संगठन की इस महीने की कार्य गतिविधियों की  समीक्षा ली गयी।विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी पिछली समीक्षा में बताया कि अब तक विधानसभा की चारो जोनों की नियुक्ति की जा चुकी है और विधानसभा प्रकोष्ठों में किसान मंच,अल्प संख्यक मंच,शिक्षा मंच आदि विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है।बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अर्जुन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की।  मुख्य अतिथि व  वि

नक्सल गढ़ मल्कानगिरी को मुख्यमंत्री पटनायक ने नए साल के तोहफे में दिया हवाई अड्डा

  लक्ष्मी शर्मा, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, भुवनेश्वर : ओड़िशा के चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों मे शुमार मल्कानगिरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5T व नबीन ओड़िशा अध्यक्ष कार्तिक पांडियन मुख्य धारा में  जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। और उसी कड़ी में कनेक्टिविटी के एक नए युग की शुरुआत करते हुए और राज्य के दूरदराज़ के इलाकों को सशक्त बनाते हुए , मल्कानगिरी के लाखों लोगों का सपने को साकार करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवनिर्मित मल्कानगिरी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया , यह हवाई अड्डा राज्य का सातवां हवाई अड्डा बन गया हैं ।  नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला वाला मल्कानगिरी जिला आज विकास की नई गाथा लिख रहा हैं , आदिवासी व नक्सल प्रभावित यह जिला आज राजधानी भुवनेश्वर के साथ हवाई मार्ग से जुड़ गया हैं । मल्कानगिरी हवाई अड्डा राज्य सरकार के स्वयं के धन से बनाया गया हैं , ओड़िशा सरकार ने इसके लिए 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च की हैं । ओड़िशा सरकार पूरे राज्य में विशेषकर दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगी है  इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को

ग्राम पंचायत टिप्पर मझौली आईसीडीएस बाल विकास अधिकारी के द्वारा समस्त जनता को जागरूक किया गया

  रवि वर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, आईसीडीएस बाल विकास परियोजना अधिकारी नानकारी वृत्त थैली शक्ति मालती राणा वह स्थानीय पंचायत के अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा आज ग्राम पंचायत पेपर मझौली में सामूहिक रूप से समस्त पंचायत वासियों को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाली सभी स्कीमों से साझा की गई जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बेटी बेटी है अनमोल योजना विधवा पुनर्विवाह प्रधानमंत्री बंधन योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि स्कीमों को समस्त पंचायत वासियों के साथ सांझा किया गया और समस्त पंचायत वासियों से आग्रह किया कि आप अपने अधिक से अधिक बच्चों को अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजें

एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम का आयोजन

 * प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  एनटीपीसी रिहंद द्वारा "एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को  किया गयी।  कार्यक्रम का आयोजन नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किया गया।एक दिन समाज के लिए - मेरा गांव, मेरा अभिमान" कंपोजिट स्कूल सेंदुर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता और अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें दीप प्रज्ज्वलित कर परंपरागत रूप से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रति माह में एक रविवार को सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक कल्याण एवं परियोजना से प्रभावित गावों  और आस पास के क्षेत्रों और वहाँ के निवासियों के  उत्थान के लिये अपना एक दिन समर्पित करना है। इसके तहत समाज मे साफ सफाई के महत्व, अच्छे स्वास्थ्य,  स्वछ पर्यावरण और अपने आस पास के लोगों को शिक्षा के प्रति  जागरूक करना, साथ ही साथ जरूरत मंद बच्चों एवं ग्रामीणो को विभिन्न उपयोगी वस्तुएँ वितरित करना समिलित है।  एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सेंदुर के लोगो

धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सर्वोच्च सम्मान "राष्ट्र ऋषि" सम्मान से रमेश सिंह को किया सम्मानित - योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सह ट्रस्टी विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी विकाश अग्रहरि एवम योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी ने "राष्ट्र ऋषि" सम्मान से रमेश सिंह को सम्मानित किया । राष्ट्र ऋषि सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता जिनको विचारधारा में राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण समपर्ण समाहित होता है । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान प्रत्येक वर्ष एक व्यक्ति को इस पद सम्मानित करने की परम्परा इसलिए बनाई है कि जिससे अधिक से अधिक लोगो का पूर्ण समपर्ण अपनी देश प्रति बना रहे । धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन  वर्णिका आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी योग संस्थान के माध्यम से कराई गई प्रतियोगिता में रमेश जी का अतुलनीय योगदान रहा है और साथ - साथ संस्थान के माध्यम से कई पीड़ित परिवार की आर्थिक सहयोग भी कई बार रमेश माध्यम से किया जाता है । आपको बता दे रमेश सिंह मूल रूप बचपन से इनके अंदर सेवार्थ का भाव रहता है , उन्होंने कोरोना जैसी विश्व व्यापी बीमारी में सैकड़ो लोगो की आक्सीजन एवम भोजन ,दवा जैसी सुविधाए