सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पुरी में क्रूज़ टर्मिनल से बदलेगा पर्यटन का चेहरा

लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने पुरी में एक आधुनिक क्रूज़ टर्मिनल विकसित करने की तैयारी तेज कर दी है। यह योजना राज्य के समुद्री पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार और पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने जा रहे हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा आगामी ‘इंडिया मैरीटाइम वीक’ के दौरान की जाएगी। पुरी न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी देश का प्रमुख केंद्र है। हर साल लाखों पर्यटक जगन्नाथ धाम के दर्शन करने आते हैं। सरकार अब इस पारंपरिक तीर्थ नगरी को आधुनिक पर्यटन से जोड़ने की योजना बना रही है। इस टर्मिनल के निर्माण से पुरी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ रूट में जोड़ा जाएगा। इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। पुरी में क्रूज़ टर्मिनल के विकास से स्थानीय लोगों को होटल, परिवहन, हैंडीक्राफ्ट और गाइडिंग जैसी सेवाओं में नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, राज्य में आतिथ्य उद्योग और हेरिटेज टूरिज्म को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। पर्यटन विशेष...

त्योहारी सीजन में रेल यात्रा का रिकॉर्ड , अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री कर चुके हैं सफर‌

    लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली । दीपावली और छठ जैसे महापर्वों के अवसर पर देशभर में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं । रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री त्योहारी विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर चुके हैं, जो कि इस बार के सीजन की यात्रा में एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है । दिल्ली जैसे प्रमुख केंद्रों से यात्रियों की भारी आवाजाही दर्ज की जा रही है। दिल्ली से प्रतिदिन औसतन 4,25,000 यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक हैं । भारतीय रेलवे का दावा है कि आने वाले दिनों में छठ पूजा तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, प्लेटफार्म पर अतिरिक्त सुरक...

नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा , निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश

  लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर ।  आगामी 11 नवंबर को होने वाले नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने मंगलवार ; 21 अक्टूबर को राज्य पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की । समीक्षा बैठक में डीजीपी खुरानिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया । उन्होंने चुनाव आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया , विशेष रूप से आचार संहिता के अनुपालन और चुनाव अवधि के दौरान वीआईपी तथा वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा के संबंध में । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदेहास्पद तत्वों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 और 110 के तहत कार्रवाई तेज की जाए, अवैध धन और हथियारों की धरपकड़ की जाए तथा अवैध शराब की जब्ती सुनिश्चित की जाए ।  ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) संजय कुमार ने मोबाइल पेट्रोलिंग को मजबूत करने, फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में चेक पोस्ट स्थापित करने की सलाह दी, ताकि संदेहास्पद व्यक्तियों और वाहनों की प्रभावी निगरानी हो ...

जगतसिंहपुर में अपराध समीक्षा बैठक, डीआईजी सत्यजीत नायक ने दिए सख्त निर्देश

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जगतसिंहपुर. डीआईजी सत्यजीत नायक ने मंगाकर को अपराध समीक्षा बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इस बैठक में एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीआईजी नायक ने संपत्ति से जुड़े अपराधों की शीघ्र पहचान और नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपराधियों में भय और जनता में भरोसा बना रहे। सत्यजीत नायक ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में विशेषज्ञ टीम गठित की जाए और साइबर ठगी के शिकार लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस थानों में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवहार से आमजन का विश्वास बढ़ाया जा सकता है। बैठक में हाल ही में दर्ज प्रमुख मामलों, जांच की प्रगति और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चल रहे जनसुरक्षा अभियानों की भी समीक्षा की गई। डीआईजी नायक ने ...

Pepsico के पूर्व नेशनल हेड कमोद सक्सेना बने Local Foodie के वाइस प्रेसीडेंट

  लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। भारतीय पारंपरिक खाद्यान्न उत्पादन कंपनी ‘Local Foodie’, जो शुद्ध पर्यावरण और परंपरागत तरीकों से प्रोसेस किए गए ग्रॉसरी उत्पादों के लिए जानी जाती है, अब देश के विभिन्न शहरों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है। कंपनी ने अपने नेतृत्व दल को और मज़बूती देते हुए कमोद सक्सेना को Vice President नियुक्त किया है। श्री सक्सेना इससे पहले Pepsico में नेशनल हेड, Hari Bhoomi समूह में ऑल इंडिया बिज़नेस हेड, और Tensbarg Natural Water में कंट्री हेड के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। 35 वर्षों से अधिक के सेल्स और ब्रांडिंग अनुभव के साथ श्री सक्सेना अब Local Foodie के समग्र संचालन और रणनीतिक विस्तार का दायित्व संभालेंगे। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, श्री सक्सेना के जुड़ने से Local Foodie को व्यवसायिक अनुभव, ब्रांड प्रबंधन और बाज़ार विस्तार की नई दिशा मिलेगी। संस्था का उद्देश्य है कि भारतीय पारंपरिक स्वाद और शुद्धता को हर घर तक पहुँचाया जाए, ताकि आधुनिक भारत अपने भोजन में भी अपनी संस्कृति और परंपरा को महसूस कर सके। Local Foodie का उद्देश्य ...

दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्ल

राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज जिला कुल्लू के रथ मैदान में सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने भगवान रघुनाथ जी की पारम्परिक रथ यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जहां दुनियाभर के लोग अलग-अलग ढंग से दशहरा मनाते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में श्रद्धालु भगवान रघुनाथ जी के रथ को खींचकर समृद्ध परम्पराओं का निर्वहन कर सांस्कृतिक मूल्यों को संजोकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल उत्सव हीं नहीं, बल्कि यहां के लोगों की एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का भी प्रतीक है। श्री शुक्ल ने कहा कि हिमाचल और विदेश के युवाओं में केवल यही भिन्नता है कि यहां के युवा हिमाचल के युवा समृद्ध संस्कृति के संरक्षक हैं। भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा में भाग लेकर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं। यहां के युवा प्रदेश की संस्कृति और परंपरा से जुड़कर इसक...

दिल्ली विश्वविद्यालय में मीडिया मंथन द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव में उमड़ा उत्साह

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   दिल्ली विश्वविद्यालय  के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में मीडिया मंथन द्वारा 28 सितम्बर को दुर्गा पूजा एवं गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्सव और उमंग का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गरबा के रंगों में सराबोर होकर भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बलराम पानी जी रहे, उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ. मोनिका जी, डॉ. मीनाक्षी जी, प्रतिभा जी, राजदीप जी, अमन जी, कौशलेंद्र जी भी मौजूद रहे। गरबा कार्यक्रम में विशेष रूप से नृत्य, संगीत और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण को ऊर्जा एवं उल्लास से भर दिया। प्रतियोगिताओं बाद सभी गरबा के संगीत में लीन नजर आए।  पूरे आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाया, बल्कि आपसी...