सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

21 पुरोहितो, जिला प्रशासन और पुलिस संग शीत प्रवास स्थान मुखबा से गंगा मैया की डोली गंगोत्री को हुई रवाना, इतिहास में पहली बार सबने की घर से ही गंगा मैया की डोली की विदाई

पंडित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया हरिद्धार ।चार धाम यात्रा मे प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार यानी 26 अप्रैल को खोले जाने हैं। मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि गंगा मैया की डोली बिना श्रद्धालुओं के रवाना हुई। डोली 21 पुरोहित, जिला प्रशासन समेत पुलिस की मौजूदगी में अपने धाम के लिए निकली। मां गंगा जी की डोली और भोगमूर्ति रात्रि विश्राम भैरों घाटी में करेगी. रविवार को डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई. इस दौरान मुखबा गांव के लोगों ने भी अपने घरों से ही मां गंगा को धूप दिखाकर विदा किया। ग्रामीणों के लिए ये पल काफी भावुक होता है, लेकिन इस बार ग्रामीण अपनी मां को विदा करने गंगोत्री धाम तक नहीं जा पाए। शनिवार को मां गंगा की डोली दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। कोरोना संक्रमण की मार इस बार चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिली। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही मां गंगा की मुखबा से ग

भाजपा मे शामिल ग्वालियर चम्बल सम्भाग के कांग्रेसी विधायको और तख्ता पलट के बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे बने मंत्रियो का भविष्य खतरे मे बताता पोलिटिकल सर्वे

भाजपा मे शामिल ग्वालियर चम्बल सम्भाग के कांग्रेसी विधायको और तख्ता पलट के बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार मे बने मंत्रियो का भविष्य खतरे मे बताता पोलिटिकल सर्वे एडिटोरियल डेस्क लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। मध्य प्रदेश मे तख्ता पलट के बाद बनी सरकार और उसमे कांग्रेस के भगौड़े विधायको और अब नये बने मंत्रियो का उपचुनाव मे संकट गहराता दिख रहा है। दिल्ली की एक राजनीतिक सर्वे कंपनी ईलेक्टलाईन ने टेलीफोनिक सर्वे , राजनीतक व्यक्तियो, पत्रकारो और सीधे जनता से तख्ता पलट, दल बदल चरित्र , क्षेत्र मे काम, कोरोना मे मदद, भाजपा के नेताओ का विरोध, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का रोष एवं सिंधिया की पकड़ एवं भाजपा मे दखलंदाजी, भाजपा के ग्वालियर चम्बल सम्भाग के शीर्ष केन्द्रीय नेतृत्व व केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान की भी लडाई है क्योकी जनता का यह मानना है की ग्वालियर चम्बल सम्भाग की इन विधानसभा सीटो खासकर जौरा, मुरैना, दिमनी, मेहगांव, अम्बाह , सुमावली, गोहद, ग्वालियर की दो विधानसभा सीटों जैसी सीटो पर  सिंधिया खेमे से टकराव होगा ।इस मुद्दे पर लोगो की राय ली गई थी । इन सभी

आज 25 अप्रैल 2020 को भगवान परशुराम जयंती तो कल 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पर्व 

आज 25 अप्रैल 2020 को भगवान परशुराम जयंती तो कल 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पर्व  पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । आज ब्राह्मण शिरोमणि परशुराम जी की जयंती है और ब्राह्मण धर्म जो कि जन कल्यान का धर्म है और यह धर्म हर कोई मानता है बिना लाग लपेट के। पर कल यानी इस वर्ष रविवार, 26 अप्रैल 2020 को * अक्षय तृतीया का पर्व * मनाया जाएगा। इस वर्ष वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि शनिवार 25 अप्रैल को दोपहर करीब 12:05 पर शुरू होगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 1:25 तक रहेगी। लेकिन सूर्योदय व्यापिनी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग 26 अप्रैल को होने से धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी दिन अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाना चाहिए। अक्षय तृतीया से जुड़ी खास बातें अक्षय तृतीया पर्व पर तीर्थों और पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। स्नान के बाद जरूरतमंद लोगों को दान दिया जाता है। इस तिथि पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की विशेष पूजा की जाती है। पितरों के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। अक्षय तृतीया के शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन विधि-विधान से भगवान व

चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए संस्थाएं सक्रिय रहें: नवीन गोयल

चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए संस्थाएं सक्रिय रहें: नवीन गोयल राजीव नगर में देवदूत  फूड बैंक के साथ जाकर  बांटा  खाना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । इसमें कोई दो राय नहीं कि लॉकडाउन के बीच शहर की संस्थाएं खूब मेहनत करके वंचितों का पेट भरने का काम कर रही हैं। अब जिस तरह से कोरोना  पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं, इसके साथ ही हम सबकी चुनौती भी बढ़ रही है। इसलिए संस्थाएं अपनी सक्रियता बरकरार रखें, ताकि कोई भूखा ना सोए। यह बात बीजेपी  जिला  सचिव एवं समाजसेवी नवीन गोयल ने यहां राजीव नगर में  देवदूत  फूड बैंक की ओर से लोगों को खाना आवंटित करते हुए कही।   देवदूत  फूड बैंक की यहां पर खाना आवंटित करने की व्यवस्था को हर  रोज  खाने में बदलकर चीजें देने की नवीन गोयल ने सराहना की। उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य की तरह  देवदूत  फूड बैंक के संचालक पंकज गुप्ता लोगों को खाना  खिला  रहे हैं। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से ही  समाजसेवा  में लगे रहना है। चाहे कोई हमारे आस-पड़ोस में हो या दूर, अगर हमें यह पता लगे कि वो भूखा है तो यह हमारी सामाजिक  जिम्मेदारी  बनती है कि हम उसका पेट भरें। आज के

ग्लेशियर और भूस्खलन से बद्रीनाथ पाट खोलने की तैयारी में आ रही अड़चन

ग्लेशियर और भूस्खलन से बद्रीनाथ पाट खोलने की तैयारी में आ रही अड़चन पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच चारधाम यात्रा की तैयारी पर मौसम की मार पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में जगह जगह ग्लेशियर जहां खतरा बने हुए हैं, वहीं भूस्खलन से आवाजाही मे दिक्कत हो रही है। कंचनगंगा के पास भारी बोल्डर आने से धाम तक आवाजाही ठप हो गई है। इधर, धाम में सेनेटाइजेशन के साथ रंगाई-पुताई समेत अन्य व्यवस्था जुटाने का काम शुरू हो गया है। पाण्डुकेशर से आगे कई जगह ग्लेशियर बन रहे आवाजाही में बाधक कंचनगंगा हाईवे पर भूस्खलन से तैयारी को जा रहे लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी धाम में रंग-रोगन के साथ सेनेटाइजेशन का हो रहा काम लॉक डाउन के चलते भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बदली गई। अब कपाट 30 अप्रैल की जगह 15 मई को खुलेंगे। ऐसे में धाम में जरूरी सुविधाएं जुटाना प्रशासन के लिए चुनौती ही है। हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते शुरुआत में भीड़ कम हो, पर  सरकार अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि देवस्थानम बोर्ड और मंदिर समिति सभी तैयारी में जुट गई है। इस ब

सफाई व पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे, फूलों से किया सम्मान

सफाई व पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर बांटे, फूलों से किया सम्मान   बीजेपी, जेजेपी पदाधिकारियों ने मिलकर सेक्टर-17 में किया आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ फूल देकर भी किया स्वागत लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । सफाईकर्मी, पुलिस, चिकित्सा स्टाफ ये सब हमारे देश में योद्धा हैं। इसलिए इनके काम में किसी तरह से बाधा नहीं बनना है। इनके कर्तव्य पथ पर हमें पुष्प चढ़ाने हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण के समय में इनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह हम सबकी सुरक्षा, रक्षा के लिए है। इन्हीं बातों को आत्मसात करते हुए हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं का सोशल डिस्टेंस के साथ स्वागत करके उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाना है। यह बात बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने गुरुवार को यहां सेक्टर-17 में कही। बीजेपी-जेजेपी की ओर से संयुक्त रूप से यहां सफाई कर्मियों का और पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। पहले उन्हें पुष्प भेंट किए गए और फिर मास्क व सेनिटाइजर। यह सब उनके लिए जरूरी है। इस मौके पर बीजेपी निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला महामंत्री परीक्षित भारद्वाज, जेजेपी जिलाध्यक्

अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर कोरोना का कहर, डेढ़ साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता (DA)

अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर कोरोना का कहर, डेढ़ साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता (DA) गौरी मंजीत सिंह मट्टू   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   नई दिल्ली। कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के कहर का असर अब केन्द्रीय कर्मचारियो पर पड़ेगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी ख़बर है कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से 1 जुलाई, 2021 के बीच महंगाई भत्ते की दर को संशोधित नहीं करने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ते का भुगतान मौजूदा दर (17 फीसदी) से किया जाता रहेगा. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2020 से देय महंगाई भत्ते और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किश्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. 1 जुलाई, 2020 तथा 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किश्तों का भुगतान भी नहीं किया जाएगा, हालांकि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान मौजूदा दरों पर किया जाता रहेगा.   वित्त मंत्रालय द्वारा जारी इस ज्ञापन के मुताबिक, जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई, 2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की भा

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी 

यमन युवा युसूफ का इलाज और घर वालो से मिलाकर गुरुग्राम सिविल अस्पताल ने किया अतिथि देवो भवः का मूलभाव स्थापित, कादरपुर में मिला था युसूफ , हाल में हुई थी न्यूरो सर्जरी        विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  लॉक डाउन में जहां आज देश भर में सब कोरोना काल की कैद वाले जीवन को जी रहे है वही कई बेघर , दिहाड़ी मजदूर और दूर दराज से आये हुए नौकरी पेशा लोग इधर उधर भटक भी रहे है कही राशन नहीं है तो कही आशियाना।  सरकार और समाज की कोशिश जारी है कि  कोई भूखा ना सोये। वही दूसरी ओर  देश में मोदी जी की अगुवाई में ताली थाली से लेकर दिया जलाने वाला भारत आज पूरी दुनिया के लिया एक मिसाल बन चुका है और छोटे बड़े सभी देशो को जरूरी दवा और सामान मुहैया करवाकर वसुधैव कुटुम्बकम की परिभाषा को चरितार्थ भी कर रहा है।  अमेरिका से लेकर दुनियाभर में और भारत में कोरोना से युद्ध लड़ रहे और इलाज कर रहे डॉक्टर्स को लोग फूल वर्षा करके और हॉर्न बजाकर स्वागत और उनका आभार जता रहे है।  क्योकि आज जब मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा  सब बंद है तो इस धरती के भगवान यह डॉक्टर्स आगे बढ़कर बिना लाग लपेट , जात  पात  के भेद भाव के सबका

मीडिया भी अब चुका रहा रिपोर्टिंग की कीमत, मुम्बई में 53 पत्रकार पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मीडिया भी अब चुका रहा रिपोर्टिंग की कीमत, मुम्बई में 53 पत्रकार पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मुम्बई । कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. देश के शहरों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुम्बई में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश भर के मीडिया संस्थानों में हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में टीवी पत्रकारों के लिए काम करने वाले संगठन टी.वी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है.   कोरोना से जुड़ी हर ख़बर, हर जानकारी मीडिया कर्मी देश के कोने -कोने में पहुचा रहे हैं. इस बीच मुम्बई से जो ख़बर सामने आई है उसे जानकर आप चौक जाएंगे. मुम्बई में 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मुम्बई में सिर्फ एक दिन की रिपोर्ट में कोरोना की चपेट में 53 मीडियाकर्मी आ गए हैं. मीडियाकर्मियों के आने से देश भर के मीडिया संस्थानों में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मीडियाकर्मियों में टीवी रिपोर्टर, कैमरामैन और प्रिंट फोटोग्राफर शामिल हैं. चौकाने वाली बात यह है

अब 14 मई व 15 मई को 0 को खुलेगे  केदार और बदरी के कपाट ना कि 29 या 30 अप्रैल को

अब 14 मई व 15 मई को 0 को खुलेगे  केदार और बदरी के कपाट ना कि 29 या 30 अप्रैल को पण्डित विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। अब कपाट की नयी तारीख का ऐलान हो गया है और अब वो 14 व 15 मई को खुलेगे। देश के किसी हिस्से मे लॉक डाउन के कारण फंसे रावल  के ना होने पर उत्तराखंड में चार धाम में ऑनलाइन पूजा का विरोध हो रहा है। यह विरोध चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने दर्ज कराया है। दरअसल, गंगोत्री-यमुनोत्री 26 और 27 अप्रैल को खुलने वाले थे। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ 29 व 30 अप्रैल को खुलने वाले थे  ।ऐसे में मुहूर्त तक रावल के न पहुंच पाने की चर्चा है। हालांकि सरकार ने रावलों को उत्तराखंड जाने की अनुमति दे दी है। लेकिन अगर वे समय पर पहुंच भी जाते हैं तो उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा। ऐसे में वे पूजा नहीं करवा पाते। ऑनलाइन पूजा का हो रहा है विरोध इस बीच सवाल उठे कि अगर कपाट खुलने के दौरान पूजा-अर्चना हुई तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में नवगठित देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऑनलाइन पूजा का प्रस्ताव दे दिया। जिसका विरोध शुरू हो गया। देवभूमि तीर्थ पुर

मानव आवाज संस्था ने 1400 लोगों को बांटा खाना

मानव आवाज संस्था ने 1400 लोगों को बांटा खाना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  विधायक सुधीर सिंगला ने संस्था के काम को सराहा लॉकडाउन होने के साथ ही समाजसेवा में जुटी है संस्था गुरुग्राम। लॉकडाउन में अन्य संस्थाओं की तरह मानव आवाज संस्था भी लगातार समाजसेवा के कार्य में लगी है। संस्था के सदस्य जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाकर उनका पेट भरने का काम कर रहे हैं। सोमवार को यहां एमजी रोड स्थित व्यापार सदन में खाना आवंटित करने के दौरान गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला भी पहुंचे और उन्होंने पूरी व्यवस्था देखी। मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने बताया कि जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए संस्था के साथ एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, देवेंद्र जिंदल, मुस्कान केयर संस्था से नीरज बंसल, नाथूपुर से राजकपूर यादव, राजेंद्रा पार्क से रमेश जैन, समाजसेवी नवीन गोयल, अनिल यादव, उमेश जैन, सेक्टर-14 से अशोक जैन, नीरज जैन, राकेश जैन, एडवोकेट अशोक गोयल, लव अग्रवाल, दिनेश गर्ग व आशु गुप्ता का आर्थिक, शारीरिक सहयोग संस्था को मिल रहा है। इससे पहले संस्था द्वारा ओल्ड दिल्ली रोड स्थित सेक्टर-12 की झुगिगयों में खाना आवंटित किया जाता

यह महुआ का मौसम है पर बस्तर बंद है

यह महुआ का मौसम है पर बस्तर बंद है अनिल चौबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   रायपुर ।कभी अप्रैल में कांकेर से बस्तर की तरफ जाएं तो महुआ गमकता महसूस होगा ।महुआ सिर्फ जंगली फल फूल नहीं है यह बस्तर समेत देश के विभिन्न आदिवासी अंचल की अर्थव्यवस्था चलता है ।   पर लाक डाउन के चलते सिर्फ शहरों की ही दिक्कत नहीं बढ़ी है बल्कि दूर दराज के इलाके के आदिवासी भी परेशान हैं ।   कोंडागांव के एक आदिवासी परिवार की जीविका महुआ इमली पर ज्यादा निर्भर है ।पर इस समय उन्हें कोई ठीक दाम नहीं दे रहा है ।वे कहते हैं ,हम तो महुआ बेचते थे पर व्यापारी अब ठीक दाम नहीं दे रहा है जिसकी वजह से हम बहुत परेशानी में हैं ।दरअसल इस समूचे अंचल में वे हाट बाजार भी बंद हो गए हैं जहां इनका वन उत्पाद आदि बिक जाता था ।बस्तर का जिला मुख्यालय जगदलपुर का बाजार सूना पड़ा है ।यहां पर बड़ी संख्या में आदिवासी अपना सामान लेकर आते थे पर अब तो सब बंद है ।ऐसे में आदिवासियों का संकट बढ़ रहा है .वे साहूकार से कर्ज ले रहे हैं ।तो कई अपने जानवर बेच रहे हैं । एक समस्या उन आदिवासी मजदूरों की है जो बाहर से लौट रहे हैं ।यहां भी कई जगह उन्हें रोका जा रहा है ।छ

दवाओं की होम डिलीवरी में कैनविन को मिल रही सराहना

दवाओं की होम डिलीवरी में कैनविन को मिल रही सराहना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   15 फीसदी डिस्काउंट के साथ घरों पर भेज रहे हैं दवाएं बुजुर्गों, दिव्यांगों समेत अन्य लोगों को मिल रहा लाभ छूट के साथ आने-जाने की परेशानी से भी छुटकारा गुरुग्राम। कहते हैं समाजसेवा का कोई रूप नहीं होता। आप जैसे चाहो, जहां चाहो कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है गुरुग्राम में काम कर रही कैनविन संस्था। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली इस संस्था ने कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बीच जो दवाइयों की होम डिलीवरी की शुरुआत की, वह वाकई में काबिले तारीफ है।  वैसे तो संस्था द्वारा लॉकडाउन के बीच लोगों को खाना, राशन आदि भी आवंटित किया जा रहा है, वहीं मुख्य रूप से दवाओं की होम डिलीवरी में संस्था ने गुरू द्रोण नगरी वासियों का दिल जीत लिया है। यहां चाहे आम हो या खास, संस्था की ओर से दी जा रही इस सर्विस का लोग लाभ उठा रहे हैं। बिना किसी स्वार्थ के लोगों को 15 फीसदी छूट के साथ दवाइयों की होम डिलीवरी कराकर संस्था ने भी दिखा दिया है कि सेवा ऐसे भी होती है।  इस तरह से लोगों ने किया संस्था का धन्यवाद संस्था के वाट्सअप गु्र

21 अप्रैल को क्या क्या होगा अन लॉक, बस रेल हवाई जहाज तो 3 मई तक ठप्प

21 अप्रैल को क्या क्या होगा अन लॉक, बस रेल हवाई जहाज तो 3 मई तक ठप्प लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली ।लॉकडाउन में छूट देने के दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अवधि बढ़ाने का फैसला किया। इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। एक वजह तो यही है कि कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों की संख्या पिछले एक सप्ताह में लगभग 30 पर्सेंट बढ़कर 370 पर पहुंच गई। वहीं एक्सपर्ट्स की यह राय है कि 40 दिनों के लॉकडाउन से वायरस पर नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी।  इस बार के लॉकडाउन में थोड़ा सा फर्क रहेगा। लॉकडाउन के पहले चरण के पीछे कहीं न कहीं पीएम मोदी का 'जान है तो जहान है' मंत्र था तो लॉकडाउन 2.0 में 'जान भी जहान भी' पर फोकस है। आइए समझते हैं कि लॉकडाउन में ढील की बढ़ती मांग के बावजूद इसे क्यों बढ़ाना पड़ा। पीएम ने ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से कम जोखिम वाले इलाकों में रियायतें दी जाएंगी लेकिन छूट वाले इन इलाकों को तय कैसे किया जाएगा और वहां किस तरह की छूट दी जाएगी? किन जगहों पर छूट की गुंजाइश है और कहां पर नहीं? सबसे पहले समझते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला क्यों करना पड़ा।   पिछ

अब तीन मई तक लॉक डाउन, ना लापरवाही करो ना करने दो, सात बचन के साथ मांगा इंडिया का हाथ: प्रधानमंत्री मोदी

अब तीन मई तक लॉक डाउन, ना लापरवाही करो ना करने दो, सात बचन के साथ मांगा इंडिया का हाथ: प्रधानमंत्री मोदी   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   दिल्ली। आज प्रधानमंत्री मोदी जी पूरे देशवासियो को तीन मई तक लॉक डाउन जारी रखने का फैसला किया है और 20 अप्रैल तक एक आकलन के बाद यह फैसला होगा की लॉक डाउन कितना आगे बढा है यह जांच हर गली, हर मोहल्ला, हर थाना, हर शहर मे होगा। जहां भी कोरोना का संक्रमण नही होगा वहा ढील होगी लेकिन अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो तुरंत ढील हटा ली जायेगी।     आज हम रोजाना कामगारो, किसानो के प्रति चिंतित है और कोरोना को हराना है बस यही सात प्रण है-प्रधानमंत्री     पहला बचन   अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है:  पीएम मोदी   दूसरा बचन   लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें , घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें: पीएम मोदी   तीसरा बचन   अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,गर्म पानी,

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता "सिसोदिया बोले- कोरोना कम था जो भूकम्प मचा दिया" दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.50 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.45 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली में जमीन से 6 किमी नीचे था। दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते झटके तेज नहीं थे। अभी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।  आशा करता हूं, सभी लोग सुरक्षित होंगे- केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में भूकंप के झटके। आ

गुरुग्राम में नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

गुरुग्राम में RWA और नवीन गोयल ने नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित     बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर किया सम्मान सम्मान स्वरूप दिया गया पत्र लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस को बताया अहम कड़ी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। इसमें कोई दोराय नहीं है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का अहम रोल है। लोगों को सड़कों पर निकलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात हो या फिर अनुरोध करके उन्हें घरों में रहने को पे्ररित करना हो, पुलिस ने अपना काम बखूबी किया है। यहां इसे काम नहीं बल्कि देश सेवा कहा जाएगा। क्योंकि यह देश पर कोरोना के रूप में आई आपदा है। इससे बचने को हर किसी का जागरुक होना जरूरी है। यह बात बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने यहां सेक्टर-14 में पुलिस नाके पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कही।  पुलिस कर्मियों का यह सम्मान सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर किया गया। पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के दौरान बीजेपी निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सेक्टर-14 थाना प्रभारी जसबीर सिंह, सिटी थाना प्रभार

रिलायन्स पावर प्लांट शासन सिंगरौली  का ऐश डैम टूटा, कई  एकड़ में भरा पानी, मचा हडक़ंप, कई घर व परिवार  फंसे

रिलायन्स पावर प्लांट शासन सिंगरौली  का ऐश डैम टूटा, कई  एकड़ में भरा पानी, मचा हडक़ंप, कई घर व परिवार  फंसे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सिंगरौली। एस्सार कंपनी व NTPC  का ऐश डैम फूटने की घटना को लोग भूले नहीं कि शुक्रवार  की शाम रिलायन्स शासन पावर प्लांट सिंगरौली  का भी ऐश डैम अचानक से फूट गया। डैम फूटने के बाद राखड़ युक्त पानी वहां करीब कई  एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया।जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। कई घर व परिवार पानी मे बह गए, पूरे इलाके में पानी भर जाने से काम के लिए क्षेत्र गए कई  चारा खाने गए मवेशी देर रात तक फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद हालात का जायजा लेने मौके पर एसपी व एसडीएम सहित रिलायंस  के अधिकारी पहुंच गए। डैम फूटने की घटना में जान माल का नुकसान नहीं होने की बात कही गई है। हालांकि डैम से निकलने वाले पानी बहाव तेज होने के मद्देनजर आस-पास के निचली बस्तियों के रहवासियों को सतर्ककर दिया गया है।  माना जा रहा है कि राख का मलबा निचले इलाकों में पहुंचा तो भारी नुकसान होगा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर झांझी, हरहवा  गांव में स्थित रिलायंस  के एस डाइक के अचानक

चोपन के नटोलिया मे कलयुगी पिता ही बना पुत्र का कातिल

  कलयुगी पिता ही बना पुत्र का कातिल । पूनम सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र । जिले में अपने ही 17 वर्षिय बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर कलयुगी पिता ने उतारा मौत के घाट उतार दिया।मामला चोपन थाना क्षेत्र के  ग्राम सभा, कोटा का एक टोला नतौलिया का है जहा एक सगे बाप ने अपने बड़े बेटे राकेश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। दरसल पूरा मामला शराब न मिलने को लेकर है पिता ने कल अपने बड़े बेटे राकेश से शराब के लिए पैसे मांगे थे राकेश ने कहा की मेरे पास पैसे नहीं है तो पिता ने बहुत  गाली गलौज किया फिर राशन कार्ड लेकर गया राशन कि दुकान से  पूरा राशन लेकर बेच दिया फिर  शराब पीकर रात में  घर आया फिर बेटे को गाली देने लगा तब राकेश ने अपने चाचा के यहां रात को सोने चला गया सुबह 4  बजे उठकर  महुआ बिनने राकेश चला गया और  7 बजे घर आया खाना खाकर खटिया पर सो  गया राकेश को सोते हुए देखकर  पिता ने कुल्हाड़ी से  राकेश गले पर तीन बार हमला किया जिससे राकेश का गला काट गया और तुरंत मौत हो गई  जिस खटिया पर राकेश ने सोया था उसी खटिया के नीचे उसकी छोटी बहन सोई थी जब उसके ऊपर खून की बूंदे गिरी तब आख़ खोली तो देखी की