सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम योगी ने सोनभद्र के लाल आचार्य अजय पाठक को योग में विश्वकीर्तिमान बनाये जाने पर आर्थिक सहयोग देने का दिया भरोसा

ओबरा विधायक संजीव गोंड ने योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक  को मुख्यमंत्री से  मिलवाकर हरसंभव मदद  का भरोसा दिलवाया । रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा , लखनऊ।   लखनऊ विधान भवन में मुख्यमंत्री जी के समयानुसार सोनभद्र के ओबरा विधायक संजीव गोंड जी के नेतृत्व में सोनभद्र के गौरव रामदेव योग समिति संस्था के  राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक जी योग में विश्व कीर्तिमान बनाये जाने पर मुख्यमंत्री जी ने 2 माह पूर्व दूरसंचार के माध्यम से शुभकामनाये दी और सुनियोजित कार्यक्रम के बाद आज 19 दिसम्बर को आज 11:37 पर पुनः ओबरा विधायक संजीव गोंड ने मुख्यमंत्री जी मिलवाकर पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग देना का भरोसा दिया और आचार्य अजय कुमार पाठक जी को सम्मानित कर हरसंभव मदत का भरोसा दिया , आचार्य अजय कुमार पाठक जी अपनी संस्था के माध्यम से हजारों योग शिक्षक बनाकर योग,आयुर्वेद, एवम प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है । ओबरा विधायक संजीव गोंड और मोहन कुशवाहा जी  ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक जी सोनभद्र के आदिवासी इलाके में जो योग

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर इकाई द्वारा आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम सन्तोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर। कारगिल शहीदों के शहादत के याद में विजय दिवस के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में म्योरपुर खेल मैदान में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों को साथ लेकर भारत माता के जय घोष के साथ जूलूस निकाला गया तत्पश्चात खेल मैदान में दिप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वन्दना   गाकर बि०वि० मंदिर इ० का० म्योरपुर की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम की कड़ी में बि०वि० मंदिर इ० का० म्योरपुर के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें लोकगीत, देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य देखने को मिला साथ ही मां महा० मैत्रा० योगिनी ० इ० का० म्योरपुर के छात्राओं ने करमा लोकनृत्य की प्रस्तुति से वाह वाही बटोरी तथा कैमूर आ० इ० का० म्योरपुर के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दिया जो सराहनीय रहा कार्यक्रम में  प्रतिभागियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर, नगर  अध्यक्ष विनोद पाण्डेय,

रोड वेज विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के विरुद्ध ओबरा बाजार बचाओ आंदोलन मानवाधिकार टीम ने किया प्रदर्शन

नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  ओबरा । मंगलवार को रोडवेज विभाग ओबरा द्वारा में 50 -60 वर्षो से काबिज 193 लोगों को अपनी-अपनी  दुकानों व मकानों को हटाने को लेकर भेजे गए नोटिस के विरुद्ध ब्यापारियों ने ओबरा बाजार बचाओ आंदोलन संयोजक टीम के नेत्तृत्व में पुनः आंदोलन प्रारम्भ कर दिया और प्रतिदिन प्रातः 09 बजे 11 बजे तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया l इस आंदोलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत ) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सोनभद्र विजय कुमार केशरी एवं घोरावल ब्लाक अध्यक्ष दिनेश संदल रहे l इस मौके में  मानवाधिकार आंदोलन संयोजक ओबरा टीम के प्रमुख गिरीश पांडेय सहित तमाम आंदोलनरत व्यापारियों ने कहा की रोड वेज विभाग के अधिकारीयों से दुकानों व मकानों को किसी भी कीमत में नहीं टूटने दिया जायेगा क्योंकि हजारों लोग बरबाद होकर सड़क पर आ जाएंगे lइस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला प्रभारी विजय कुमार केशरी व घोरावल ब्लाक अध्यक्ष दिनेश संदल ने कहा की 193 लोगों को कानूनी लड़ाई मानवाधिकार लड़ेगा l ईस मौके पर रा. मा. ए (भ

किसान आंदोलन पर योगी पुलिस की नजरबंदी

  नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र।   किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की जिले भर में सतर्क निगाह रखे है। आंदोलन में भूमिका निभाने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओ की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर घर में सपा,  समेत किसान नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है।  इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लसड़ा गांव निवासी मनीराम पटेल को ओबरा के पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव को उनके आवास में ही नजरबंद कर दिया। पुलिस कोतवाली के पीछे स्थित निवासी सपा नेता मन्नू पांडेय को भी उनके आवास पर नजरबंद किया गया है।

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ निकाली किसानों के समर्थन में यात्रा - 7 वां दिन भी यात्रा जारी

  संतोष  दयाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया म्योरपुर। आज किसान यात्रा के 7 वां दिन दुद्धी विधानसभा में दुद्धी  के गोंडवाना भवन से यात्रा चलकर म्योरपुर तिराहे से होते हुए किसान मंडी एफ.सी.आई धान खरीद एवं क्रय-विक्रय धान खरीद हाट के पास पहुंची l जहां सपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने किसानों के धान खरीदारी ना होने पर रोष व्यक्त किया तथा सरकार से किसान के धान खरीदी में हो रहे कालाबाजारी रोकने की मांग की तथा किसानों के समर्थन में नारे लगाए गएl लंबा काफिला, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल से सपा के कार्यकर्ता मंडी समिति से होते हुए डूमरडीहा, भट्टी मोड़ ,झारो से मझौली ,दुमुहान  के रास्ते  रजखड़ ,बीडर होते हुए दुद्धी क्रिकेट ग्राउंड में यात्रा समाप्त किया गयाl इस मौके पर श्री विजय यादव जिला अध्यक्ष सपा ने किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने की बात कही तथा पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ ने किसान के धान समय से खरीदारी नहीं होने पर रोष व्यक्त किया तथा सागो बांध लैंपस पर सदैव से धान खरीदी होती थी जिसे वर्तमान में बंद कर दिया गया उसे बहाल कर किसानों की धान खरीदी की मांग करने की बात भी  कही l इस मौके पर जुबेर आलम

वेतन बढ़ोतरी को लेकर अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन ने की बैठक

पूनम सिंह लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया डाला। अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन      डाला(बी.एम.एस.)के तत्वाधान में कर्मचारियों की बैठक रविवार को एस. डी. मेमोरियल स्कूल में हुई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के संबंध में यूनियन के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ने बताया कि कंपनी प्रबंधन तथा अन्य यूनियन  ने मिलकर समझौता किया जो जनवरी 2021 से 31दिसंबर 2021 तक ₹1000 की बढ़ोतरी की गई तथा जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक ₹1000 की वेतन बढ़ोतरी का समझौता किया गया जो कि 27 महीने का है और वही अल्ट्राटेक वर्कर्स यूनियन तथा उपस्थित सभी  कर्मचारियों ने असहमति जताई तथा समझौते को अनुचित ठहराया और  यूनियन के महामंत्री श्री शशिकांत सिंह ने बताया कि इसके पूर्व किया गया वेतन बढ़ोतरी समझौता जनवरी 2018 में ₹6000 की वेतन बढ़ोतरी हुई थी उसी के अनुरूप मे कंपनी प्रबंधन से वेतन बढ़ोतरी की मांग की जायेगी और बैठक के मुख्य अतिथि श्री वी. डी. विश्वकर्मा जी जिलाअध्यक्ष (भारतीय मजदूर संघ) ने सभी को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि  कर्मचारियों की जो वेतन बढ़ोतरी की मांग है वह  उचित मांग है और कर्मचारी हित में कंपनी प्रबन्धक से बात की जाएगी और भविष्

नजरबंद हुए भारतीय किसान यूनियन सोनभद्र जिला अध्यक्ष मनीराम पटेल

नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा पर किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लसड़ा गांव निवासी मनीराम पटेल को उनके आवास में ही नजरबंद कर दिया। सुबह से शाम तक उनके आवास पुलिस बल को तैनात कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था के लिए सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निवास करने वाले किसान नेताओं व राजनीतिक दलों के प्रमुख लोगों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी थी। इसी के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को उनके घर में रोक लिया गया और फोर्स का पहरा बैठा दिया गया। इसके अलावा अन्य किसान नेताओं का घर पुलिस के निगाह में रहा ताकि कोई भी टोल प्लाजा तक न पहुंच सके।

म्योरपुर ब्लाक के संकुल आरंगपानी में मासिक बैठक का हुआ आयोजन

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर।  सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में चल रहे मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की टीम प्रयासरत हैं।  उसी कड़ी में आज  म्योरपुर ब्लाक के संकुल आरंगपानी में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें   ARP  रजनीश कुमार श्रीवास्तव ,अखिलेश देव पांडेय द्वारा सभी अध्यापक बंधुओ का मार्ग दर्शन किया गया । ए आर पी अखिलेश देव पांडे द्वारा बताया गया कि मिशन प्रेरणा हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा स्कूल शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद जी का प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में बच्चों को उनकी कक्षा के निर्धारित दक्षता को प्राप्त कराने का एक रूट मैप है। बैठक में चर्चा की गई की प्रेरणा लक्ष्य क्या है तथा प्रत्येक कक्षा और विषय वार निर्धारित दक्षता ओं की सूची क्या है और किस तरीके से प्रेरणा तालिका के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसने उस विषय में निर्धारित दक्षताओं को प्राप्त कर लिया है। मिशन प्रेरणा से संबंधित अनेक बिंदुओं पर ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव तथा अखिलेश

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की किसानों के समर्थन में पद यात्रा

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया  म्योरपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान यात्रा  जन जागरण किया गया।  ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर प्रेमचंद यादव जी व साथ में विधान सभा अध्यक्ष जुबैर आलम , सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र यादव , सेक्टर अध्यक्ष म्योरपुर वीरेंद्र यादव,दीनबंधु यादव, संतलाल यादव,गोमती यादव,रामनरेश यादव,दया यादव,जिला सचिव युवजन सभा अमित भारती, राम नरेश  समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे । जो हरहोरी से होते करकोरी व गड़िया तक लगभग सात किमी० चलकर किसानों के समर्थन  नारेबाजी भी की व सरकार द्वारा ली जा रही किसान विरोधी फैसले व रवैये पर आक्रोश व्यक्त की गयी ।

किसानों का साथ देता समाजवाद

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खलियारी ।आज लगातार चौथा दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन विजय यादव जिलाध्यक्ष व समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष बबलूधांगर के निर्देश पर रमेश यादव जिलामहासचिव समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति गयारतवल पर किसान आन्दोलन किया गया। महासचिव युवजन सभा द्वारा बताया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है किसानों नौजवानों महिलाओं ब्यापारियों मजदूरों का शोसण जितना इस जनविरोधी सरकार में हुआ उतना शोषण कभी नहीं हुआ था किसानों को एक वर्ष में ६००० रू लालीपॉप देकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर पड़ा है केन्द्र प्रभारीयों द्वारा प्रतिदिन नये नये आदेशों नियमोें का हवाला देकर परेशान किया जा रहा है यह गुंगी बहरी सरकार हमेशा किसानो का अनदेखी करने का काम करती चली आ रही है।  सबकी निगाह मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सामाजवादी पार्टी के तरफ है जनता भी २०२२ की इन्तेज़ार कर रही है दिन प्रतिदिन हत्याएं बलात्कार हो रही है इस निकम्मी सरकार को तो तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए । इस मौके पर इलियास,विधानसभा अध्यक्ष सयुस

आखिर क्या है सहाय साहेब के इलाके में चार शिक्षकों वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी के बंद होने का खेल

आखिर क्या है सहाय साहेब के इलाके में चार शिक्षकों वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी के बंद होने का खेल     क्या सच में गोरखनाथ जी  के लिए सहाय है जरूरी , भले ही हो जाए सोनभद्र के लोगो से शिक्षा की कोसो दूरी   यह खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी हैं कि  कोई भी विद्यालय बंद न रहने पाए किसी भी स्तिथि में।  और  बिना उनके आदेश  के कोई भी ऐसा नहीं कर सकता क्योकि कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना अधिकारियों के हाथ में हैं।  हो सकता हैं उनको  खबर ही ना हो कोटा  पिंडारी के इस स्कूल के बंद होने की ,क्योकिं  मेरे बीमार होने की स्तिथि में भी छुट्टी नामंजूर कर मेरे अधिकारी मुझे स्कूल आने पर बाध्य कर सकते हैं तो बाकी लोगो को किस आधार पर छुट्टिया बांटी जा रही हैं यह बड़ा सवाल तो सिर्फ अधिकारी ही बता सकते हैं।  हो सकता हैं कि  मुझे प्रताड़ित करने का यह नया तरीका हो - शीतल दहलान , जिला अध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र  ऐसे किसी भी विद्यालय की शिकायत मिलने पर मैं स्वंय निरीक्षण  करूंगा और जो भी दोषी होगा उस पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।  किसी भी  स्थिति  में विद्यालय बंद करने की अनुमति नहीं होती

शिक्षक साथियों के वेतन खातों पर स्टेट गवर्नमेंट सेलरी पैकेज(SGSP) का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शुरू किया अभियान 

शिक्षक साथियों के वेतन खातों पर स्टेट गवर्नमेंट सेलरी पैकेज(SGSP) का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शुरू किया अभियान    प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मिर्ज़ापुर ।   राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक साथियों के वेतन खाते को सैलरी खाते में परिवर्तित करने के सम्बंध में इण्डियन बैंक ( इलाहाबाद बैंक) के  मण्डलीय कार्यालय मीरजापुर में क्षेत्रीय प्रबंधक व जनपद सोनभद्र के मुख्य प्रबंधक तथा एलडीएम से संयुक्त वार्ताक्रम में मुलाकात की ।         शिक्षकों के वेतन खातों को सैलरी खाते में परिवर्तन के सबन्ध में महासंघ को गूगलफार्म द्वारा अबतक प्राप्त सात सौ से उपर शिक्षको के खातों के डाटा के साथ लगभग सवा घण्टे मैराथन और साकारात्मक वातावरण मे वार्ता हुई। वार्ता में मण्डल संयोजक अखिलेश मिश्र, जिलासंयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी , सहसंयोजक इन्दूप्रकाश सिंह व रविकांत जी ,श्रीनाथ गुप्ता, डेविड मौर्य व सुमित ओझा जी शामिल रहे। वार्ता मे सैलरी खाते के मिलने वाले लाभ , प्रक्रिया और तमाम शिक्षकों की शंकाओं से संबंधित प्रश्न रखे गये . जिसका उत्तर मुख्य प्रबंधक ने देते हुए बताया कि

छात्र मंच कि वर्चुअल बैठक हुई  संपन्न 

छात्र मंच कि वर्चुअल बैठक हुई  संपन्न     प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   बीजपुर सोनभद्र। कल दोपहर  छात्र मंच कि वर्चुअल बैठक सम्पन की  गई।  बैठक मे कई सारे मुद्दों  पर चर्चा  व छात्र संघ के  चुनाव के बारे मे, हर जिले में छात्र मंच के जिलाध्यक्षो  सहित 35 लोगो कि टीम के गठन पर चर्चा के सतह साथ हर स्कूल व महाविद्यालय में आनलाईन पढाई की  जा रही है.  उस पर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी ने सदन मे आवाज उठाने का काम किया हैं।  हमारे नेता का कहना है कि सभी छात्र छात्राओं को एक समान शिक्षा दी जाए पंचायती राज्य चुनाव के बारे मे चर्चा अपना दल एस का कारवाँ बढाते हुए मिशन 2022 मे मुख्यमंत्री बनना है।  संगठन पर चर्चा अपने अपने घर पर पार्टी का झंडा अवश्य होना चाहिए। सक्रीय  सदस्य बनाना जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बहन पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री व अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  बैठक मे कई सारे मुद्दे साथ ही साथ अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष सोराव के विधायक  डाँ जमुना प्रसाद सरोज,  छात्र मंच के राष्ट्रीय महासचिव  धनंजय सिह पटेल जी, अपन

समानता और न्याय के पक्षधर थे बाबा साहब

समानता और न्याय के पक्षधर थे बाबा साहब संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  म्योरपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर  रविवार को म्योरपुर  स्थानीय कस्बा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के चित्र  वितरण किया गया  नगर मंत्री मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में किया आयोजित कार्यक्रम मे  पूर्व जिला सह संयोजक विनीत गुप्ता ने बताया कि  बाबा साहब अंबेडकर  का सपना एक ऐसे समाज की रचना करना था जिसमे उच्च नीच जाति - पाति की भावना न हो समाज मे सबको न्याय और समानता का दर्जा मिल सके। ऐसा समाज जो समानता और भाईचारे पर टिका हो, जहां सबके लिए समान अवसर हों, जहां सबको आर्थिक सुरक्षा हो,। डॉ अंबेडकर जिस भारत का सपना देख रहे थे, वह समानता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के उच्च आदर्शों पर आधारित एक ऐसा देश था, जहां दलित, स्त्रियां, पिछड़े, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी सब सुरक्षित रहते और सबके लिए समान अवसर होता । वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील सह संयोजक अमित सिंह चंदेल ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारत के प्रथम कान

मनरेगा कार्यो मे हुए अनियमितता की जांच न होने से क्षुब्ध होकर टावर पर चढ़ा मजदूर, अपनी आत्महत्या की साजिश कर रहा है 

मनरेगा की गडबडी की जांच ना होने पर हाई पावर टावर पर हाई वोल्टेज ड्रामा    मनरेगा कार्यो मे हुए अनियमितता की जांच न होने से क्षुब्ध होकर टावर पर चढ़ा मजदूर, अपनी आत्महत्या की साजिश कर रहा है  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। म्योरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी विजय गुप्ता ने ग्राम पंचायत देवरी में हुए मनरेगा कार्यो में हुए अनियमितता की जांच न होने से क्षुब्ध होकर रविवार को अचानक गांव में स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया।टावर पर चढ़ा युवक ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि मैं मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी के यहां कई पत्र भेजा था जिस पर जांच में फर्जीवाड़ा साबित भी हुआ लेकिन आज तक ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। फर्जीवाड़ा का सही सही जांच हो जिसे लेकर 13 नवम्बर से गांव के एकला महुवा के पास ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठा हूँ इसके बीच अधिकारियों को पत्र,वाट्सअप/अन्य तरीके से अवगत भी करा चुका हूँ।लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी हम ग्रामीणों की समस्या सुनने नही आया।जब तक जांच नही होगी टावर से नही

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सुन कर भक्तो ने पूजन अर्चन किया 

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सुन कर भक्तो ने पूजन अर्चन किया  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर  । सोनभद्र के नधिरा गांव में ब्रह्मा बाबा धाम परिसर मे चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने एवं कथा श्रवण के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी l श्रद्धालुओं द्वारा ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः  का जाप करते हुए  यज्ञ मंडप परिक्रमा कर पुण्य का लाभ लिया गया l कथा के चौथे दिन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भारतीय जनता पार्टी के जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दीपक गौड़ एवं बभनी मंडल के प्रभारी दीपक गौड़ द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पूजन अर्चन किया गया l श्रद्धालुओं द्वारा  प्रसिद्ध  देव स्थल ब्रह्मा  बाबा भगवान का पूजन अर्चन कर  अपनी मनोकामना किया गया l मंत्रोचार भजन कीर्तन  शंख एवं घंटों की आवाज से पूरा  गांव भक्तिमय हो उठा l यजमान के पुत्र एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ का समापन 11 दिसंबर को भव्य भंडारे के साथ के साथ किया जाएगा l  कथा के चौथे दिन  कथा वाचक व्यास महाराज ब्रजराज देव पांडे द्व

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मुलाकात कर योग को स्वतंत्र विषय के रूप में नई शिक्षा नीति में जोड़ने की मांग की - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मुलाकात कर योग को स्वतंत्र विषय के रूप में नई शिक्षा नीति में जोड़ने की मांग की - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ज्ञानेश कुमार मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा ।ओबरा विधायक संजीव गोंड़ एवम रामदेव योग समिति संस्था के संयोजक व योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से भारत सरकार को प्रेषित करवाया है कि नई शिक्षा नीति प्रणाली के अंतर्गत योग विषय को एक स्वतंत्र विषय के रूप में यू.जी. से पी.जी. तक सभी शिक्षण संस्थान / कक्षाओं में अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए जिससे बच्चों को योग के वास्तविक जानकारी प्राप्त हो तथा भारत सरकार को उत्तर प्रदेश  शासन के उप मुख्यमंत्री जी के माध्यम से यह लिखित अपील किया है कि योग स्वतंत्र एवम अनिवार्य विषय के साथ साथ, योग को ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया जाए, जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार योग के क्षेत्र में नौकरी भी दिलाने का कार्य जनहित में जरूर करें । रामदेव योग समिति संस्था के संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक एवं ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव गोंड जी ने उप मुख्यम

सत्ता पक्ष के 'उम्मीदों पर लगी चोट,अकर्मण्यता पर हुआ प्रहार, बदल गई रंगत!  

" बुलंदियों के सरताज"                    "चुनौती हुई स्वीकार! सत्ता पक्ष के 'उम्मीदों पर लगी चोट,अकर्मण्यता पर हुआ प्रहार, बदल गई रंगत!   रणनीति को भेदने में माहिर "समाजवादी शिक्षक सभा सोनभद्र" की एकजुटता आई काम, स्वर्णिम विश्वास के बदलते रिश्तों के बीच समाजवादी पार्टी ने बजाया डंका। "साधना द्विवेदी" लोकल न्यूज आफ इंडिया  बीजपुर, सोनभद्र ।'बेमिसाल बनने की दास्तान' एवं व्यवस्था बदलने की नीयत के बीच 'जगमगाते सितारे' के रूप में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी"श्री बिहारीलाल यादव"वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन' पद हेतु विजयी घोषित हुए, प्रमोद कुमार मिश्र को दूसरे तथा चेतनारायण सिंह को तिहरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर 'सुखद भविष्य के संकेत' एवं विपक्षी के 'हर चाल पर निगाह' के बीच पार्टी प्रदेश नेतृत्व के साथ- साथ"समाजवादी शिक्षक सभा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष "त्रिरत्न शुक्लेश"एवं शिक्षक सभा की सम्पूर्ण टीम ने 'अखंड एवं एकनिष्ठ प्रयासों के प्रतीक "श्री लाल बिहारी यादव"

वाराणसी खण्ड शिक्षक एम. एल. सी.चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को विजयी घोषित  होने पर शिक्षकों में खुशी की लहर 

वाराणसी खण्ड शिक्षक एम. एल. सी.चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को विजयी घोषित  होने पर शिक्षकों में खुशी की लहर  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । लाल बिहारी यादव प्रदेश अध्यक्ष  उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ(वित्त विहीन गुट) जो सपा समर्थित  प्रत्याशी वाराणसी खण्ड से  विजयी हुऐ।   निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद कुमार मिश्रा को 518 मतों से हराया । तीसरे नम्बर पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चेत नारायण सिंह रहे।  वित्त विहीन शिक्षकों की आवाज को सदैव बुलन्द करते आऐ हैं लाल बिहारी के विजयी होने के खबर से वित्त विहीन शिक्षकों  व समस्त शिक्षकों में खुशी का माहौल है।  बि०वि० मंदिर इ० का० म्योरपुर सोनभद्र में शिक्षकों ने मिठाई बाँटकर खुशी मनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर प्रसाद, वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र नाथ पाठक, पी० एस० मिश्रा, विनय सिंह, विनोद पाण्डेय, सुधीर कुमार, सुबलाल , अखिलेश सिंह, अमरेश प्रजापति,  नम्रता दुवे, सन्तोष दयाल यादव, हृदय नारायण उपस्थित रहे।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का आगमन लोगों में खुशी की लहर छाई 

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का आगमन लोगों में खुशी की लहर छाई  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  प्रदीप कुमार जायसवाल  आज घोरावल विधान सभा के उतरी जोन  अध्यक्ष श्री इंदल पाल जी के आवास पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष   मा० सत्यनारायण पटेल जी के आगमन पर स्वागत समारोह,  साथ में लोकप्रिय सांसद मा० पकौड़ी लाल कोल जी रहे।राष्ट्रीय नेतृत्व ने फिर से सोनभद्र का कमान सोपा माननीय श्री सत्यनारायण पटेल जी को चौथा बार जिलाध्यक्ष बनाए गए है . अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ता गण हार्दिक बधाई एव सुभकामनाएँ जगह खुशीया मना रहे है जगह फूल माला से स्वागत कर रहे है मिठाई खिला कर खुशी व्यापत कर रहे है पंचायती चुनाव को देखते हुए एव 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुए इन दोनों चुनाव का प्रतिनिधित्व करेगे और साथ  ही साथ पाल जी के  बेटे का आज जन्मदिन  था ।   आदरणीय अध्यक्ष जी एवं आदरणीय सांसद जी ने बच्चे को केक खिलाकर आशीर्वाद दिए।  साथ में उपस्थित जिला महासचिव श्री राजकुमार बौद्ध जी  सांसद प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल जी जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश पटेल तरंग जी जिला कार्यकारिणी सदस्य नवनीत सिंह जी  विक्रमा पटेल  जी श्री विजय सिंह पटेल जी दक्