सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्ल

राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज जिला कुल्लू के रथ मैदान में सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने भगवान रघुनाथ जी की पारम्परिक रथ यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जहां दुनियाभर के लोग अलग-अलग ढंग से दशहरा मनाते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में श्रद्धालु भगवान रघुनाथ जी के रथ को खींचकर समृद्ध परम्पराओं का निर्वहन कर सांस्कृतिक मूल्यों को संजोकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल उत्सव हीं नहीं, बल्कि यहां के लोगों की एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का भी प्रतीक है। श्री शुक्ल ने कहा कि हिमाचल और विदेश के युवाओं में केवल यही भिन्नता है कि यहां के युवा हिमाचल के युवा समृद्ध संस्कृति के संरक्षक हैं। भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा में भाग लेकर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं। यहां के युवा प्रदेश की संस्कृति और परंपरा से जुड़कर इसक...

दिल्ली विश्वविद्यालय में मीडिया मंथन द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव में उमड़ा उत्साह

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   दिल्ली विश्वविद्यालय  के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में मीडिया मंथन द्वारा 28 सितम्बर को दुर्गा पूजा एवं गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्सव और उमंग का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गरबा के रंगों में सराबोर होकर भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बलराम पानी जी रहे, उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ. मोनिका जी, डॉ. मीनाक्षी जी, प्रतिभा जी, राजदीप जी, अमन जी, कौशलेंद्र जी भी मौजूद रहे। गरबा कार्यक्रम में विशेष रूप से नृत्य, संगीत और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण को ऊर्जा एवं उल्लास से भर दिया। प्रतियोगिताओं बाद सभी गरबा के संगीत में लीन नजर आए।  पूरे आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाया, बल्कि आपसी...

डबवाली में जनचेतना महोत्सव की तैयारी तेज, समाज से सहयोग की अपील

राम प्रकाश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार (हरियाणा)। जनचेतना महोत्सव एवं आध्यात्मिक परिवार मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर डबवाली में होने वाले  जनचेतना महोत्सव की तैयारियों को लेकर हिसार के ब्लू बर्ड होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्माषि श्री आलमजी अग्रवाल बिश्नोई मेमोरियल समाज सेवा समिति डबवाली व आयोजन समिति प्रमुख भगवान दास सिंवर ने की। बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान भगवान दास सिंवर ने कहा कि गुरु जंभेश्वर महाराज के परम भक्तजनों की स्मृति में अब तक कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है, जबकि समाज के प्रचार-प्रसार में इन भक्तजनों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनके समाज हितैषी कार्यों से नई पीढ़ी को अवगत कराना और समाज में भाईचारा, प्रेम, सौहार्द तथा एकता को बढ़ावा देना इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में देवीदयाल बावरा, मांगेराम बागड़िया, अजय बागड़िया सहित कई युवाओं ने विचार साझा किए और समारोह को सफल बनाने के लिए समाज से सहयोग की अपील की। हिसार के युवाओं ने भी अपने स्तर पर जल्द ही एक बैठक आयोजित क...