सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साल भर बाद बाप और भाई से मिल छलक पडी शालिकराम की आँखे

  राजेश सिंह  लोकल न्यूज आफ इंडिया बीजपुर , सोनभद्र।   राजस्थान से भटक कर  बीजपुर पहुँचे एक मंदबुद्धि नव युवक को बिजेंद्र उर्फ बग्गा सिंह ने एक साल बाद खोज कर उसके पिता और भाई से जब मिलाया तो तीनों की खुशी का ठिकाना नही रहा। खुशी भी इतनी कि तीनों के आँख से अश्रुधारा फुट पड़ी जिसने भी इस अवसर को देखा तो बाप बेटे और भाई के रिश्ते क्या होते हैं त्रेता युग के रामराज्य की कल्पना करने को मजबूर हो गए। जानकारी के अनुसार शालिक राम गुर्जर उम्र 26 ग्राम गुलखेड़ी,झालावाड़ , राजस्थान दिमाग से कुछ मंदबुद्धि का नवयुवक है वह अपने पिता नन्दलाल के साथ एकसाल पहले दवा कराने जयपुर गया था। जहां से घर वापस होने के समय सालिकराम अपने पिता से बिछड़ गया और भटकते भटकते वह तीन महीने पहले बीजपुर बस स्टेशन आ गया था। उस समय भूंख से छटपटा रहे अंजान युवक पर  बिजेंद्र उर्फ बग्गा सिंह की नजर पड़ी तो पास जाकर उसका हाल जानने की कोशिश की पर भाषा समझ में नही आई तो बग्गा सिंह ने मानवता के नाते उसको खाना खिला कर उसके कपड़े आदि की ब्यवस्था कर दिए और वह उन्ही के यहाँ रहने लगा । इसबीच उन्हों ने कुछ राजस्थानी लोगों से सम्पर्क कराया फिर

जनसेवा समिति ने अपने केंद्रीय कार्यालय शक्तिनगर में मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  शक्तिनगर। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आज जन सेवा समिति का पांचवा स्थापना वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास से जन सेवा समिति के केंद्रीय कार्यालय शक्तिनगर में मनाया गया।  इस मौके पर समिति के द्वारा जरुरतमंद वृद्ध एवं विकलांगों में कंबल वितरण भी किया गया पूर्व वर्षों में समिति के द्वारा किए गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला गया उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार भी रखें स्थापना वर्ष के मौके पर समिति के कार्यों से प्रभावित होकर के कुछ क्षेत्रीय लोगों ने समिति की सदस्यता भी लिये और समिति के द्वारा किए जा रहे कार्य को निरंतर करते रहने की बात आज दोहराई गई . इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल सचिव संतोष त्यागी उपाध्यक्ष अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा कार्यसमिति सदस्य बबलू साहनी राजू  गुप्ता कुणाल गुप्ता अनिल गुप्ता उपेंद्र विष्णु गुरुदिन रिंकू मिथलेश जयसवाल गणेश कुमार राजेश कुमार गुड्डू गोतम संदीप शर्मा विनोद कृष्ण वर्मा वरिष्ठ सदस्य CS जोशी बलराम बेलवंशी रामेश्वर जायसवाल द्वारिका यादव रंगलाल पासवान इत्यादि सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे.

विजय शंकर पांडेय को मिली राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा सोनभद्र जिलाध्यक्ष की कमान

नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। देश  में सबसे विशाल 24 राज्यों में कार्यरत हुआ ब्राह्मण संगठन 2018 प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा की उत्तर प्रदेश नई कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०भृगुवंशी आशुतोष पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अमित चौबे प्रदेश संयोजक आशीष उपाध्याय द्वारा संगठन में पूर्व में कार्य करने वाले पंडित विजय शंकर पांडे जी को जनपद इकाई सोनभद्र जिलाध्यक्ष बनने से विप्र समाज संगठन पदाधिकारियों में खुशी के साथ उत्साह मनाया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय शंकर पांडे जी को दूरभाष द्वारा  जिले के साथ ब्राह्मण समाज को उचित स्थान व सम्मान देने पर बधाई व शुभकामनाएं के साथ धन्यवाद दिया। ब्राह्मण युवजन सभा  के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित देव पांडेय ने बताया संगठन  ने उचित समय पर सही निर्णय लेकर ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान एवं संगठन के लिए निष्ठावान व्यक्ति को उचित स्थान दिया है। विजय शंकर पांडे जी संगठन में सक्रियता के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के विकास में भी अपना उचित स्थान रखते हैं।

रोमांचक वालीबॉल फाईनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर बना चैम्पियन

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर। आदर्श वालीबॉल टूर्नामेंट का समापन आज फाइनल मैच के साथ हुआ फाइनल मैच अनपरा और मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया अनपरा ने सेमीफाइनल मैच में दिल्ली को हराकर तथा मुजफ्फर नगर सोनभद्र पुलिस लाइन की टीम को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में जगह बनाई ।फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।  फाइनल मैच 3 सीटों में खेला गया पहला सेट मुजफ्फरपुर तथा दूसरा रेट अनपरा ने जीता फाइनल सेट में मुजफ्फर नगर ने अनपरा को 21-24 के मुकाबले शिकस्त दी फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा अनपरा की तरफ से निशांत  ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा लेकिन मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी अमित व सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को फाइनल का खिताब दिलाया मैच के विजेता को 7500 ₹ व उपविजेता का 5100 ₹ तथा ट्राफी प्रदान किया गया।  इस अवसर पर पन्ना लाल जायसवाल, ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,आनवर अली,जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर मान सिंह गोंड़ ,रामदेव तिवारी, वालीबॉल क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष    ऋतुराज, मंत्री आकाश केशरी, मनोज अग्रहरी, सोनू, पंकज सिंह समेत  काफी संख्

म्योरपुर खेल मैदान में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आगाज

आदर्श बालीबाल  प्रतियोगिता म्योरपुर बालीबाल टीम के तत्वाधान में होता आ रहा है विगत कई वर्षों से सफल आयोजन संतोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर। म्योरपुर खेल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि म्योरपुर के ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने फीता  काटकर किया।   सम्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं का विकास होगा व विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) ने मशाल जलाकर किया उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से समाज में समानता व आपसी प्रेम बढ़ता हैं।  इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सोना बच्चा अग्रहरी, गणेश जायसवाल, समाजसेवी रामदेव तिवारी, आदर्श बालीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष रितिक केशरी, मंत्री आकाश केशरी, खेल प्रभारी सोनू अग्रहरी, मनोज अग्रहरी, मिडिया प्रभारी पंकज सिंह , अशोक यादव समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आशिष अग्रहरी उर्फ बिट्टू ने किया। 

सच ही कहा कि आखिर हम हैं ही कौन जो औराडांड़ की हेड कामिनी सिंह से यह पूछे कि स्कूल खुला है या बंद , मीडिया ही तो हैं कोई उनके विभाग के उच्च अधिकारी तो नहीं

            (तस्वीर पूरे होशोहवास में आज सुबह 10  बजे की हैं कामिनी सिंह जी के सीएल लेने से पहले की ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र, दिल्ली।   साल का आखिरी सप्ताह हैं और ऊपर से मुझे इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं कि  सोनभद्र के प्रथिमिक विद्यालय औराडांड़ की हेड कामिनी सिंह जी के यहाँ कोई बीमार हैं और वो अपनों को लेकर परेशान हैं।  और शायद छुट्टी पर भी हैं वही सीएल वाली लीव पर।  पहले तो मैं उनसे माफ़ी चाहता हूँ कि  मैंने उनसे सवाल किया क्योकि सोनभद्र में सवाल सिर्फ विभागीय दायरे में आता हैं और हम जैसे दो कौड़ी के पत्रकार या मीडिया वालो को यह हक़ किसी ने नहीं दिया और शायद किसी को भी नहीं है क्योकि यहाँ जांच का खेल  निराला हैं  जांच वहा होगी जहां जरूरी ना हो।  खानापूर्ति वाली।  वैसे सही कहे तो यहाँ अधिकारी वधिकारी सब जीरो बटा सन्नाटा वाले टाइप के हैं और छुट्टियों का खेल , दोस्तों के खाते में पैसा मांगा कायाकल्प करवाने वालो को या घूस काण्ड ऑडियो काण्ड जैसे सवालिया घेरे में आने वालो को  पता हैं कि  जांच  नोटिस , वेतन या कुछ माफ़ी वाफी टाइप का प्रावधान होगा।     (तस्वीर पूरे होशोहवास मे

उत्सव ट्रस्ट ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर -रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती " कार्यक्रम के आयोजन के जरिये मनाया शहीद सरदार उधम सिंह की जयंती का उत्सव

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा चिल्ड्रेन पार्क ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर- रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद सरदार उधम सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण, दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण द्वारा सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ विभा पाण्डेय जी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र ओडेड्रा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन-सोनभद्र के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पाण्डेय जी एडवोकेट रहे। उत्सव ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के प्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार श्री अभय कुमार शर्मा जी व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने ब्लड डोनेशन के फायदे, जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षण के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष, देश की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका व अपने लक्ष्य को पाने के

बाधित पानी की सप्लाई की समस्या से निजात दिलाने को लेकर मैदान में उतरे में जल पुरुष

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जल पुरुष रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत ओबरा के सीमा  विस्तारीकरण में सम्मिलित हुए नए क्षेत्रों भलुआ टोला, मिल्लत नगर,अग्रवाल नगर,कुरैश नगर,बिल्ली,गजराज नगर,काशी राम आवास,वी आई पी रोड, चूड़ी गली आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त कर कड़ी चेतावनी दी गयी । जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने बताया कि ओबरा नगर पंचायत के विस्तारीकरण के क्रम के नए शामिल क्षेत्रों (भलुआ टोला, कुरैश नगर,मिल्लत नगर,संस्कार बस्ती सेक्टर -10,अहमद नगर मल्हाई बस्ती ईदगाह के पीछे,अग्रवाल नगर,काशीराम आवास सिंचाई विभाग कालोनी,बिल्ली व वी आई पी रोड, चूड़ी गली) में जल निगम द्वारा पानी सप्लाई की संचालन व्यवस्था बन्द पड़ी है, जिससे क्षेत्र वासी अत्यंत परेशान, दुःखी व आक्रोशित हैं, मौके पर स्वयं मौजूद होकर जल निगम के अधिशासी अभियंता व नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी से भी टेलीफोनिक वार्ता के बाद आश्वस्त कराया गया है कि 24 घण्टे के अंदर सुचारू से पानी की सप्लाई की जाएगी। अतः उक्त क्ष

हिन्दू युवा वाहिनी ने हर्षोल्लास से मनाई अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी डॉ उपेंद्र देव पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय के निर्देशन में हिन्दू युवा वाहिनी नगर इकाई ओबरा पदाधिकारियों द्वारा  नगर के श्रीराम मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार की देर सांय देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती पूरे हर्षोल्लास से सुशासन दिवस के रुप मे मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से अटल जी के फोटोचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाञ्जलि अर्पित किया साथ ही अटल जी के पदचिन्हों पर चलने  एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में हियुवा के जिला सहसंयोजक ई पंकज गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि अटल जी ओजस्वी एवं कवि थे।उनका व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट था जिसे शब्दों में नही बाधा जा सकता वे एक ऐसे कुशल वक्ता एवं राजनेता थे जिनका सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे। वही नगर प्रभारी महेश देव पाण्डेय ने कहा कि अटल जी साहसी,दूरदर्शी,महत्वाकांक्षी, चपल वक्ता,जुझारू कवि और अद्भुत नेतृत्व एवं कार्यक्षमता से भरपूर वेहद शालीन राजनेत

जनचौपाल में किसानो बिलो की कमिया गिनाता समाजवाद

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   समाजवादी पार्टी द्वारा ओबरा विधानसभा के फफराकुण्ड ग्राम पंचायत में ओबरा विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह यादव जी के नेतृत्व में किसानों के बीच जनचौपाल लगाकर किसान विरोधी काले कानून की कमियां गिनाई गयी और किसानों को इससे होने वाले भारी नुकसान से भी अवगत कराया गया, वहीं पूर्वर्ती समाजवादी सरकार में किसानों को मिल रहे लाभ को भी गिनवाया गया । मुख्य वक्ता जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के क्रम में यह जो किसानों के लिए काला कानून लाया गया है इससे किसान अपने ही खेतों में बंधुआ मजदूर बन जायेगा, किसानों का जीवन बाद से बद्दतर हो जाएगा,हम सभी लोग इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं और जब तक यह काला कानून वापस वापस नही लिया जाएगा समाजवादी पार्टी का किसानों के साथ यह संघर्ष जारी रहेगा। नगर अध्यक्ष ओबरा बिपिन सिंह कश्यप ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसानों के हक़ की लड़ाई निरन्तर जारी रहेगी, हमारा आंदोलन धीरे धीरे और भी उग्र होते जाएगा जबतक की यह किसान विरोधी काला कानून वापस नह

सोनभद्र, एमएसपी गारंटीड की मांग जायज - श्रीकांत त्रिपाठी

किसान दिवस पर  धरने पर बैठे किसान । धान खरीद मे व्यापक भ्रष्टाचार का किसानों ने लगाया आरोप। मोहित मणि शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में आज किसान दिवस पर चतरा तथा नगवां के किसान धरने पर बैठकर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए एमएसपी को गारंटीड करने की मांग को जायज तथा किसानों के हित में बताया। किसानों नें किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एकदिवसीय धरना सुबह ग्यारह बजे से शुरू किया जो देर शाम पांच बजे समाप्त हुआ। धरने पर बैठे किसान उदय प्रताप तथा चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि एमएसपी की गारंटी नही होने से आज हरियाणा पंजाब के किसानों से अधिक सोनभद्र तथा उत्तर प्रदेश के किसानों को नुकसान हो रहा है , सोनभद्र के किसान सरकारी उपेक्षा के कारण आधा दाम मुश्किल से पा रहे हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य के सापेक्ष । अभय पटेल तथा गौरव ने धान खरीद मे व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि क्रय केन्द्र पर प्रायः कांटा के सापेक्ष मात्र 

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर भाट क्षेत्रों में किसान दिवस का आयोजन

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र।  आदिवासी अंचल के मेरडदह टोले में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर पूर्व प्रत्याशी ओबरा विधानसभा डॉ रवि गोंड़ बड़कू जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने डीबुलगंज से पडरवा निगहा चौराहा होते हुए खजुरा से मेरडदह तक मोटरसाइकिल से जनसंपर्क यात्रा निकाल आदिवासी किसान मजदूरों को कृषि बिल व किसान आंदोलन के बारे में जागरूक किया । मेरडदह में चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया गया । अध्यक्षता श्री शम्भु नाथ दुबे जी संचालन धनेश्वर खरवार ने किया ।सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे जीवनी व विचारों पर प्रकाश डाला ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रवि गोंड़ बड़कू ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किसानों के हितकारी कार्य और विचार सदैव जीवित रहेंगे।  उन्होंने कहा था कि देश की के विकास का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा लेकिन आज जहाँ देश मे किसान आंदोलन रत है और उनकी मांगों को सुनने के बजाय सरकार उन पर अत्याचार कर रही  ऐसे में य

ओबरा एबीवीपी सदस्यों और पदाधिकारियों ने किया ६६वे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। ओबरा डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष नागपुर में 25 व 26 दिसंबर को संपन्न होगा  जिसके प्रचार प्रसार के लिए देश भर में राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर  विमोचन किया गया  जिले में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह,  पंकज  के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के मुख्य द्वार  पर राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया  इस दौरान सौरभ सिंह पंकज ने कहा कि हर वर्ष देश के किसी राज्य में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाता है !  यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य होता है  जिसमें छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय व सामाजिक चिंतन के विस्तार  पर जोर दिया जाता है वही  जिला कार्यसमिति सदस्य  अभिषेक अग्रहरी  ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी  नियमों का पालन करते हुए 200 की संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न होगा  और जिले के प्रत्येक नगर में लाइव प्रसारित किया जाएगा नगर में राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्

गौशाला हैं या कसाई खाना-ग्राम सेवा समिति, खैरटिया

 गौशाला हैं या कसाई खाना, सुध ले शासन प्रशासन नहीं तो होगा आंदोलन -ग्राम सेवा समिति, खैरटिया  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। खैरटिया   के गौशाला के सामने एक विरोध प्रदर्शन ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त  दुबे  के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर ग्राम सेवा समिति के संस्थापक हर केश्वर प्रजापति संतोष प्रजापति रविंद्र सिंह विकास पासवान मोहित केसरी अन्य लोग उपस्थित थे।   श्री दुबे ने बताया कि कि लगभग 1 हफ्ते से प्रतिदिन एक या दो जानवर मर रहे हैं जो एक चिंता का सबब बन गया हुआ  है।  गौशाला पर पशुओं को पर्याप्त चारा और ना ही  खरी चुनी दी जा रही है और इस कड़ाके की ठंड में ना तो पर्याप्त  टाट   बोरा की व्यवस्था है जिसके कारण पशुओं की दशा अत्यंत दयनीय हो गई है।  जिसके कारण आए दिन प्रतिदिन पशु मरते जा रहे हैं।  केवल प्लास्टिक से थोड़ा बहुत पशुओं को ऐड किया गया है।   यहां पर   ठीक ठाक  पशु आते हैं और मृत होकर जाते हैं।  यह तो पशुओं का कसाई खाना बन गया है।  यदि अति  शीघ्र उचित कार्यवाही करके पशुओं का उचित प्रबंध नहीं किया गया और पशुओं के मरने के सिलसिला को नहीं रोका गया तो सारे

राजकीय गर्ल्स कॉलेज में बच्चों-बच्चियों में स्कूल ड्रेस का किया वितरण

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   राजकीय गर्ल्स कॉलेज में   बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर छात्र/छात्राओं में स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा दुर्गावती देवी जी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि दुर्गावती देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं,जिनका मनोबल सदैव बढ़ाते रहना हम सभी का दायित्व है,बच्चों के उत्साह वर्धन व उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज स्कूल यूनिफॉर्म बांटते हुए सुखद अनुभूति हो रही है,उन्होंने बताया कि इन बच्चों व बच्चों की प्राइमरी शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य की नींव होती है यहां की सम्मानित सिखाएं बहुत ही अनुभवी व कुशल अध्यापन कार्य करती हैं जिससे पूर्व में भी यहां से बहुत सारे बच्चे बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके उच्च स्तर के पदों पर आसीन हुए हैं, मैं मौजूद सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और यह आशा करती हूं कि यह बच्चे आगे चलकर अपने माता-पिता,नगर  समेत विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । स्कूल यूनिफॉर्म वितरित करते समय राजकीय गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य श्

महाविद्यालय प्राचार्य एवं छात्र संघ के कुछ पदाधिकारियों द्वारा छात्र संघ फंड का किया जा रहा है बंदरबाट

छात्रसंघ महामंत्री कला संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पर किया गया जानलेवा हमला राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। महाविद्यालय में छात्रसंघ के फंड को लेकर छात्र संघ महामंत्री एवं संकाय प्रतिनिधि ने विरोध दर्ज कर धरना प्रदर्शन शुरुआत ही किया था कि छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उनके साथ छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं तमाम साथी मिलकर छात्रसंघ महामंत्री एवं छात्र संघ के संकाय प्रतिनिधियों पर जानलेवा हमला किया। छात्रसंघ महामंत्री का कहना है कि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ के अध्यक्ष एवं कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्र संघ के फंड का बंदरबांट किया जा रहा है हम इस चीज का पुरजोर विरोध करते हैं।  वहीं छात्र संघ महामंत्री ने छात्र सघ अध्यक्ष एवं तमाम साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया। 

लकडा़ नहर के अतिक्रमण पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  दुद्धी, सोनभद्र।  नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे कुछ कार्य हो चुका  है और कुछ कार्य अभी होना बाकी  है।वार्ड नम्बर चार के रहनवासियो के पानी निकासी के लिए नहर को अतिक्रमण  कर लिए गड्ढे की खुदाई की गई है और उसी गढ्ढे में 11000 बोल्ट की पोल भी खड़ी है जो नाली की खुदाई होने से कमजोर हो गयी है। नाली खुदाई से निकली मिट्टी को नहर में पाट दिया गया हैं जिससे कुछ दिनों बाद लकड़े बंधे से पानी किसानों को नही मिल पायेगा।   खजुरी के ग्रामीण अनिल गुप्ता, उपेंद्र कुमार, चन्दन कुमार, पप्पू  कुमार, आलोक कुमारआदि ने बताया कि नगर पंचायत दुद्धी के बजट का दुरुपयोग कर नहर को अतिक्रमित कर खजुरी ग्राम में निर्माण कराया जा रहा है जबकि नाली निर्माण दुद्धी में ही होना चाहिए।राष्ट्र रक्षा वाहिनी के जिला महामंत्री दीपक गुप्ता ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग किया है कि खजुरी में नहर को अतिक्रमित कर हो रहे कार्य को तत्काल बन्द कराया जाए ताकि नहर से किसानों को मिलने वाले पानी मे कोई अवरोध उतपन्न न हो।

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ब्लॉक कार्यकारिणी म्योरपुर की प्रथम बैठक सम्पन्न

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र की म्योरपुर इकाई की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मूर्धवा रेनुकूट में अध्यक्ष श्री इक़रार हुसैन एवं महामंत्री श्री आनंद चौबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य एक दूसरे से परिचय व संगठनात्मक ढाँचे में सुधार हेतु विचार विमर्श रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री आनंद चौबे ने कहा कि संगठन (organisation) वह सामाजिक व्यवस्था या युक्ति है जिसका लक्ष्य एक होता है, जो अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वयं का नियन्त्रण करती है। श्री चौबे ने संघ की मूलभावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के मध्य योजक के रूप में मंच प्रदान करने वाला एक वृहद व मान्यता प्राप्त संगठन है। जो 'इदम राष्ट्राय' के महान ध्येय को केंद्र में रखकर स्वाभिमानी,अनुशासित, संगठित व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर कार्यरत है। संघ के अधिकृत प्रवक्ता /संगठन मंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया  संगठन का उद्देश्य किसी का विरोध नहीं बल्कि 

महाराज सन्त गाडगे परिनिर्वाण दिवस ओबरा नगर में मनाया गया

राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा । स्थानीय ओबरा सपा कार्यालय पर कन्नौजिया युवा संगठन के जिलाध्यक्ष छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अजीत कन्नौजिया की अध्यक्षता में महान संत श्रद्धेय संत गाडगे महाराज जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया,महान संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के बाद मुख्यअतिथि जल पुरूष रमेश सिंह यादव के द्वारा भलुआ टोला, कर्बला,ईदगाह आदि क्षेत्रों में गरीबों के बीच बाबा सन्त गाडगे महाराज के विचारों को बताया गया और उनके बीच भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल वितरित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजित कुमार कनोजिया जी ने  बताया कि संत गाडगे जी एक धोबी समाज में जन्मे गरीब परिवार से है।उनके बारे में यह भी बताया कि संत गाडगे महाराज गरीबों व निर्धनों के लिए  महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनावाया किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के

किसान आन्दोलन के समर्थन में किसान यात्रा आज सागोबांध से होकर पहुँची कई गाँवों तक

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  म्योरपुर ।विधान सभा क्षेत्र दुद्धी   में समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा महासचिव हरिहर यादव के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में किसान यात्रा व किसान जन जागरण करके धान खरीदारी सांगोबांध क्षेत्र में नहीं हो रहा है उसका विरोध जताया तथा किसान के आंदोलन में समर्थन में किसान यात्रा निकाला गया।  सांगोबांध से होकर धनखोर होते हुए कोंगा, कुड़पन, फरीपान के आस पास दर्जनों गांव में जन जागरण यात्रा की गई , तथा धान खरीदारी की मांग की गई और इस ठंड में दिल्ली में किसानों द्वारा आंदोलन किए जा रहा हैं का समर्थन किया गया इस मौके पर राजनारायण खरवार, लालचंद, नंदलाल यादव, जगदीश्वर प्रसादप्रसाद जिला सचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ व काफी संख्या में किसान व समाजवादी समर्थक उपस्थित रहे।