सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हसीजा हॉस्पिटल ने टाका हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित अग्रणी ट्रॉमा केयर सेंटर हसीजा हॉस्पिटल ने सोनीपत एवं आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता की किफायती सर्जिकल केयर उपलब्ध कराने के लिए हेल्थकेयर स्टार्ट-अप टाका हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। अब से अस्पताल मरीजों को कई तरह की सर्जरी जैसे गॉल ब्लैडर स्टोन रिमुवल, हर्निया रिपेयर या रिमुवल  अपेन्डिक्स रिमुवल, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ये सभी सर्जरियां आधुनिक लैप्रोस्कोपिक तकनीक से की जाएंगी। इस तकनीक में छोटा चीरा लगाया जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और मरीज जल्दी ठीक होता है। डॉ ईश हसीजा, हसीजा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि हमने मरीजों को किफायती दरों पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की है। हम सोनीपत एवं आस-पास के लोगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले सालों के दौरान हम पर भरोसा बनाए रखा है। स्वास्थ्यसेवाओं में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो इस क्षेत्र में कई खामियां थीं, लेकिन हमने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाकर इन खामियों को दूर किया है

डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विजन 2025 का अनावरण किया

    लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़। भारत में अग्रणी होजरी ब्रांडों में से एक, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना विजन 2025 साझा किया और अपने 50वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक विशेष लोगो का अनावरण किया। डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष एमेरिटस श्री दीन दयाल गुप्ता द्वारा विशेष लोगो का अनावरण किया गया।  कंपनी के हरित मिशन पहल के एक हिस्से के रूप में, मौजूदा 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 2 मेगावाट इकाई बढ़ाकर 6 मेगावाट कर दिया जाएगा। तिरुपुर में एक जमीन भी खरीदी गई है जहां बुनाई की इकाई का विस्तार किया जाएगा। कंपनी 2025 तक 125 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलेगी, जिनमें से ज्यादातर टियर 2 और टियर 3 शहरों में होंगे।  डॉलर ने आज अपने 50 साल के विशेष विज्ञापन अभियान का भी अनावरण किया, जिसमें ब्रांड एंबेसडर, श्री अक्षय कुमार शामिल हैं, जिनके साथ यह एक दशक पुराना जुड़ाव साझा करता है। डॉलर ने प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री, सुश्री यामी गौतम को डॉलर मिस्सी सेगमेंट के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर भी साइन किया है

माइंडरे इंडिया के नए इनोवेशन एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन के साथ ट्यूलिप हॉस्पिटल में रोगी की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनीपत ।माइंडरे, मेडिकल उपकरणों और समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाताओं में से एक, सोनीपत, हरियाणा के ट्यूलिप हॉस्पिटल में अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशन को संचालित किया है, जो आईसीयू को डिजिटल बनाने के मामले में एक आदर्श और बड़ा बदलाव लेकर आया है। इस प्रयास का उद्देश्य महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेवाओं को विस्तार प्रदान करना है ताकि मरीजों के लिए उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। एम-कनेक्ट समाधान से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अपनाने के माध्यम से सोनीपत के दूरस्थ क्षेत्र में चौबीसों घंटे विशेषज्ञ महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं पर करीबी नजर रख सकते हैं ताकि मरीज को पूरी तरह से सुरक्षा और हेल्थकेयर उपलब्ध हो सके। ट्यूलिप हॉस्पिटल, सोनीपत के केंद्र में स्थित अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दो यूनिट्स और 200 से अधिक बेड के साथ समुदाय की सेवा करने वाले प्रमुख चिकित्सा देखभाल प्रदाताओं में से एक है। हाल ही में हॉस्पिटल ने अपने सेंटर में एक नए ई-आईसीयू का उद्घाटन किया, जिसमें माइंडरे इंडिया के नवीनतम हाई-एंड लाइफ-सेविंग डिवाइस शामिल हैं, को लगाया गया है, जिसमें र

महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से मिला आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मिला जो इस प्रकार से है:   परमोशन लिस्ट को तुरन्त जारी किया जाए, मेवात में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए अलग से ट्रांसफर, पॉलिसी बनाई जाए,  नर्सिंग अमले को केन्द्र की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए केंद्र की तर्ज पर 7200 रूपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए चीफ़ नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को डी एम ई आर में अध्यापन कार्य के लिए विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत कोटा के तहत मर्ज किया जाए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ, चेयर पर्सन सुनीता, महासचिव संतोष अहलावत,सह सचिव आशीष राठी,प्रेस सचिव कमल चोपड़ा, कैशियर नरेश,शारदाव अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा के 5 लाख छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में ढेरों खूबियां

अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट कई खूबियों से लैस हैं। नामचीन कंपनी का यह टैबलेट 8.7 इंच का है जिसकी कीमत करीब साढे बारह हजार रुपए है। इस पूरी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटिरियल शामिल हैं। टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) पर आधारित है ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसमें किताबें, पीडीएफ, कंटेंट वीडियो/ऑडियो तथा अन्य डिजिटल कंटेट है। इसके साथ ही इसमें असेस्मेंट और टेस्टिंग टूल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेस्ट मैटिरयल तथा ई-पाठशाला, एनओआरईआर, एनसीईआरटी सॉल्यूशन, फ्री सॉल्यूशन ऑफ एनसीईआरटी इत्यादि ऐप मौजूद हैं।   हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैबलेट में ऑनलाइन एक्टिविटी के लि

चौक चौराहों का नाम बदलने से गुरुग्राम का कितना होगा विकास

  क्या जनता को बताएगी सरकार : पंकज डावर नगर निगम ने 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है पास गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुड़गांव:  भाजपा की सरकार विकास के मुद्दे से आम जनता को भ्रमित करने के लिए सिर्फ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर का कहना है कि एक दिन पहले ही नगर निगम में हुई बैठक में आम जनता को गुमराह करने वाला बजट पास किया गया है, इसमें 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का फरमान जारी कर दिया गया, प्रदेश की सरकार से उनका सवाल है कि क्या सरकार आम जनता को बताएगी कि चौक चौराहों के नाम बदलने से आम जनता का कितना विकास होगा, पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार इस गर्मी में गुरुग्राम वासियों को बिजली पानी तक मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, बिजली के लग रहे कट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, आम जनता रोजाना नगर निगम के किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, बावजूद इसके निगम आम जनता को बिजली पानी मुहैया कराने का काम करें लेकिन

महिला शक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है सुहानी बजाज: नवीन गोयल

सुहानी की कहानी बायोग्राफी पुस्तक का किया गया विमोचन मेयर मधु आजाद के निवास पर हुआ विमोचन कार्यक्रम प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। जीवन की जद्दोजहद के बीच खुद को साबित करते हुए समाज में मजबूती के साथ खड़ी हुई एक आम महिला सुहानी द्वारा अपने जीवन में लिखी पुस्तक सुहानी की कहानी का विमोचन गुरुवार को यहां मेयर मधु आजाद के निवास पर किया गया।  इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि एक महिला का जीवन सदा संघर्ष में बीतता है। संघर्ष भरे जीवन के बाद भी बहुत कर सकती है। यह सुहानी जी ने साबित कर दिया है। हर किसी को यह पुस्तक पढऩी चाहिए, ताकि वे सुहानी के जीवन से प्रेरित होकर खुद के जीवन में बदलाव ला सकें।  अपनी पुस्तक के बारे में सुहानी बजाज ने बताया कि यह उनके व्यक्तिगत जीवन पर आधारित हकीकत पर लिखी गई है। यह मोटिवेशनल पुस्तक है। इससे औरतें बहुत कुछ सीख सकती हैं। जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। सुहानी बजाज के मुताबिक वह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं और यूपी के सहारनपुर में उनका विवाह हुआ था। शादी की 20वीं सालगिरह मनाने के दो महीने बाद वह 40

मंदिर निर्माण में सैन समाज के लोगों ने लिया बढ चढकर हिस्सा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बहादुरगढ । बहादुरगढ से कुछ दूरी पर बसे हरियाणा के महेंदीपुर डबोदा गांव मंे सैन समाज ने मंदिर का निर्माण कर समाज और धर्म के प्रति अपनी भावना प्रकट की। समाज और मंदिर की देखभाल करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि अपने समाज को एक सूत्र में पिरोने के मकशद से उन्होंने अपने परिवार के विभिन्न सदस्यों से अपने पूर्वज दादा जोहड का एक मंदिर सभी के सहयोग से बनाने को लेकर चर्चा की थी। जिसको साकार होने में लगभग 7 माह से अधिक का समय लग गया। चंदगीराम के पुत्र दयानंद के छोटे भाई महेन्द्र ने बताया कि उनके यहां परंपरा थी कि साल में एक बार दादा जोहड वाले के नाम पर   समाज के सभी परिवार के सदस्य मिलकर भंडारे का आयोजन करते थें। यह भंडारा पिछले कई सालों से नहीं हो पा रहा। इसी को सोच को रखते हुए उन्होंने दादा जोहड वाले के नाम पर मंदिर बनाने का प्रयास किया। जिसमे उनको सफलता मिली। मंदिर में दादा जोहड वाले की चरण पादुका को हरिद्वार में स्नान करवा मंदिर मैं स्थपित किया गया।  इस मौके पर गांव के पंडित जय प्रकाश ने हवन व अन्य पूजन करने का काम किया। इस शुभ अवसर पर दयानंद के पुत्र  विजय कुमार, सुल

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

पर्यावरण हित में कार्य करना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य: नवीन गोयल

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा में स्नेहलता सिंह को बनाया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने भाजपा हरियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से विचार-विमर्श करके कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता सिंह को सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।  नवीन गोयल ने स्नेहलता सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि पार्टी के हित में वे लगातार पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करेंगी, ऐसी उम्मीद है। जिस तरह से अब से पहले वे काम करती रही हैं, अब दायित्व मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उनके काम का मूल्यांकन भी होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता के रूप में हर पदाधिकारी यहां काम करता है। पार्टी की नीतियां भी हैं और देश, समाजहित में काम करने की अच्छी नीयत भी। इसलिए यहां हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है तो वहीं केंद्र में यहां के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह यहां

हजारों समर्थकों के साथ आप के हुए विनोद नंबरदार

सांसद सुशील गुप्ता ने दिलाई सदस्यता सुशील गुप्ता ने दिया बड़ा आश्वासन  कहा अशोक तंवर और विनोद नंबरदार को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव । अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजसेवी विनोद नंबरदार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी की ओर से विनोद नंबरदार की जॉइनिंग के लिए शहर में एक भव्य रैली निकाली गई।  यह रैली दिल्ली बॉर्डर से हजारों वाहनों के हुजूम के साथ शीतला माता मंदिर के नजदीक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने विनोद नंबरदार और उनके सभी समर्थकों को आम आदमी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया।  इस मौके पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि विनोद नंबरदार ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी में एंट्री की है, इससे साफ है कि अब हरियाणा में भी बदलाव की आंधी चलनी शुरू हो गई है। हरियाणा में हर रोज हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी से जुड़े डॉक्टर अशोक तंवर के पास राजनीति का

मदनलाल ग्रोवर अच्छी नीतियों का राज लाने की सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम. हरियाणा की राजनीति में गुरुग्राम की सियासी मायने हमेशा से अलग रहे हैं क्योंकि माना यही जाता हैं कि हरियाणा की आर्थिक सत्ता गुरुग्राम के हाथों में हैं और अगर इस शहर मे राजनीतिक रसूख और सब के बीच एक सम्मान और बेदाग छवि की बात की जाय तो वो मदनलाल ग्रोवर जी के बिना कभी पूरी नहीं होगी. मेरी उनसे करीब आठ दस मुलाकातें हुई होगी उनसे पर उन मुलाक़ातों ने उनकी राजनीतिक सोच से परे सामाजिक परिसमापक वाली उनकी भूमिका से मुझे रूबरू करा दिया था.  साफ़ स्पष्ट नीतियों और अपने बेटे मोहित ग्रोवर के अंदर सेवा नीति का जो समागम वो देखना चाहते थे वो साफ़ झलकता था.  उनकी बातों से उनके राजनीतिक उड़ान भरने की अपनी अलग कशिश दिखती थी जो वो मोहित ग्रोवर के जरिए समाज़ को देना चाह्ते थे वो भी बिना किसी को हराये और बिना किसी को हटाए. वो तो जीत चाहते थे और वो जीत अपने बेटे के जरिए लोगों मे अपने मौजूद व्यक्तित्व वाली पैठ के जरिए. विधानसभा चुनावों में मोहित ग्रोवर ने एक अच्छी लड़ाई लड़ी और जीत भले  ही ना मिली हो पर राजनीतिक अखाड़े में अपनी मौजूदगी का एक जबरदस्त एहसास दिलाया और

किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा आर्मी या सैनिक शब्द का प्रयोग घातक - वशिष्ठ गोयल , संयोजक नव जन चेतना मंच

पीएम और गृह मंत्री से की अपील , सेना के गौरव को बचाने की हो संसद में कानून या बिल पास कर इन शब्दों के प्रयोग पर रोक  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम।   दक्षिण हरियाणा की सामाजिक और राजनीतिक चेतना के प्रतीक नव जन चेतना के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने लोगों और संस्था के द्वारा आर्मी , सैनिक और ब्रिगेड जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की  मांग की हैं।   उन्होंने इसको ना सिर्फ घातक बताया हैं बल्कि सेना के गौरव और गरिमा पर सीधा हमला करार दिया हैं इससे ना सिर्फ सेना की अस्मिता खतरे में आती हैं बल्कि आम जन मानस में सेना को लेकर संशय की भूमिका खड़ी होती हैं जो राष्ट्र के लिए घातक होगी।  उन्होंने बाकायदा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर रोक लगाने  के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात की हैं।  उन्होंने अपील की हैं कि  अगर आवश्यक हो तो इसके लिए ऑर्डिनेंस या जरूरी कानून बनाया जाय और आम भारत वासी के दिल में बसने वाली सेना का मान बढ़ाने का काम करना चाहिए।  क्योकि सेना राष्ट्र का  गौरव हैं और इस तरह से सेना सूचक शब्दो

आज भगवा यात्रा निकाल भगवान श्रीराम को नमन करेगा गुरुग्राम

  नवीन गोयल ने राम नवमी पर भगवा यात्रा का युवाओं को दिया न्यौता प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  रविवार को गुरुग्राम शहर में राम नवमी के अवसर पर भव्य भगवा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। यात्रा की पूर्व संध्या पर भी पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कई क्षेत्रों में जाकर युवाओं को इस यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।    नवीन गोयल ने बताया कि जहां-जहां पर वे लोगों को यात्रा में पहुंचने का निमंत्रण देने गए, वहीं पर भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से लोगों का पूर्ण समर्थन मिला। यात्रा की भव्य तैयारियां कर दी गई हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की गुरुग्राम शाखा द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भगवा यात्रा के माध्यम से गुरुग्राम भगवान श्रीराम को नमन करेगा। यह यात्रा सेक्टर-9 स्थित सिद्धेश्वर स्कूल से प्रारम्भ होगी और श्रीशीतला माता मंदिर के निकट सीआरपीएफ कैंप में पूर्ण होगी। श्री गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए पावन दिन है। भगवान राम के आदर्शों पर चलने की हमें प्रेरणा लेनी है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम की टीम का गठन

  जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने जारी की सूची प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के प्रदेश प्रभारी रविंदर बलियाला, प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ से विचार विमर्श करके जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने टीम का गठन किया है। शुक्रवार को यहां उन्होंने पदाधिकारियों की सूची जारी की।  पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा संगठन में ईशु वाल्मीकि, मनोज गुप्ता व जितेश गोगिया को जिला सह-संयोजक, माहिरा वर्मा को मीडिया प्रमुख, सोनिया शर्मा एडवोकेट को सह-मीडिया प्रमुख, पवन यादव को आईटी प्रमुख नियुक्त किया गया है। इनके अलावा धर्मेंद्र शर्मा, विजय पाल यादव, उमेश मुद्गिल, हरविंद्र सिंह, योगेश तंवर, अभिषेक सैनी, अरुण प्रजापति, मनोज सिंगला, सुरेश शर्मा, हेमन्क श्योराण व प्रदीप यादव को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। संजीव अग्रवाल को शीतला मंडल संयोजक, हरीश यादव को सरस्वती मंडल संयोजक, अनिल गुप्ता को नवीन मंडल संयोजक, अनिल सोनी को तावड़ू मंडल संयोजक, अशोक राघव को सोहना मंडल संयोजक, सुनील गुर्जर को भोंडसी मंडल संयोजक, लाल सिंह यादव को हेलीमंडी मंडल संय

जारी हैं जनम फाउंडेशन टीम का "जन्म शिक्षा" के तहत दान अभियान

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  जनम फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अपने कार्यक्रम "जन्म शिक्षा" के तहत दान अभियान जारी रखा, जहां वे शिक्षा क्षेत्र में वंचित बच्चों के उत्थान के लिए काम करते हैं। यह उनकी पहल "हर स्कूल एक पुस्तकालय" के तहत अपना पहला पुस्तकालय स्थापित करने की शुरुआत भी थी, जिसकी घोषणा पिछली बार चक्रपुर सरकारी स्कूल में एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा और जनम फाउंडेशन की संस्थापक सुश्री शैलजा भाटिया की उपस्थिति में की गई थी। गुड़गांव के सेक्टर 44 में गली के बच्चों के लिए गौरव फाउंडेशन के गौरव मां द्वारा संचालित स्कूल में दान अभियान और पुस्तकालय की स्थापना की गई थी। स्कूल ने किसी समय 300 बच्चों को पढ़ाया है और कोविड के कारण संख्या 40-50 हो गई है। हालांकि, फाउंडेशन अपनी ताकत वापस पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। गौरव मां भी कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं और 2016 में श्री अमिताभ बच्चन द्वारा सहायता प्रदान की गई थी। जनम फाउंडेशन की योजना गुड़गांव के उन सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करने की है जहां पुस्तकालय नहीं हैं। समाज के सहयोग

आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम से भरी हरियाणा फतह की हुंकार

  पंजाब की जीत से हरियाणा में आप के पक्ष में बना माहौल आप की 2024 में सरकार आने पर 2025 में सुलझा देंगे एसवाईएल का मुद्दा पंजाब की जीत से हरियाणा में खुशी होना बदलाव के बड़े संकेत अभय जैन अधिवक्ता की ओर से किया गया कार्यक्रम आयोजित प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम :  आम आदमी पार्टी (आप) के गठन के साथ ही गुरुग्राम में सक्रिय अभय जैन अधिवक्ता की ओर से आयोजित-अब हरियाणा की हवा बदलेंगे आप समारोह में आप के राष्ट्रीय नेताओं ने हरियाणा फतह की हुंकार भरी। आप नेताओं ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के साथ हरियाणा में मनाई गई खुशी बताती है कि यहां लोगों में आप के प्रति आस्था जगी है। समारोह में अभय जैन अधिवक्ता के बुलावे पर पहुंचे नेताओं ने उनके सम्मान में कशीदे भी पढ़े। साथ ही भव्य समारोह की सराहना भी की। आप नेता अभय जैन अधिवक्ता की ओर से यहां एमजी रोड स्थित कोरस बैंकट हॉल में समर्थक समागम समारोह आयोजित किया गया। अपने संबोधन में डा. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के प्रमुख शहरों गुरुग्राम व फरीदाबाद के नाम से शुरुआत करते हुए कहा कि सरकारों ने इन दोनों शहरों को बर्बाद कर दिया है। यहां ना

बडे आंदोलन की तैयारी में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा

  कोर कमेटी की बैठक में बडे विकल्पों पर बनी सहमत चक्का जाम से लेकर भारत बंद बुलाने तक की विकल्पों पर हुई चर्चा सरकार के उदासीन रवैये से जबरदस्त रोष में है यादव समाज प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मानेसर: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला में चल रहे आंदोलन को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा कुछ बडा करने की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर जारी है। दरअसल मोर्चा की अगुवाई में पिछले 61 दिन से धरना दे रहे यादव समाज की मांग पर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। केंद्र में सत्तासीन भाजपा के कुछ मंत्रियों व सांसदों ने अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर समर्थन तो दिया है लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन देने से बचते रहे है। वहीं जैसे-जैसे समय बीत रहा है, समाज की तरफ से भी दबाव बनना शुरू हो गया है। दरअसल शांतिपूर्वक आंदोलन के 61 दिन पूरे होने के बाद भी सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर चर्चा तक करना जरूरी नहीं समझना अब यादव समाज को अखरने लगा है। विशेषकर समाज की युवा शक्ति इस मामले को लेकर ज्यादा

भारतीय हिंदू नववर्ष पूर्ण रूप से सार्थक एवम वैज्ञानिक: गौप्रेमी आचार्य मनीष

  भारतीय संस्कृति चिर पुरातन नित्य नूतन है  अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम:  भारतीय नववर्ष का प्रारंभ आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ है. हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं. इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया था, जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होता है. आज भारतीय नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ है, भारतवर्ष ने विश्व को काल गणना का अद्वितीय सिद्धांत प्रदान किया है । सृष्टि की संरचना के साथ ही ब्रह्माजी ने काल चक्र का भी निर्धारण कर दिया । ग्रहों और उपग्रहों की गति का निर्धारण कर दिया । भारत का सर्वमान्य संवत विक्रम संवत है, ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था और इसी दिन भारत वर्ष में काल गणना प्रारंभ हुई थी। शास्त्र कहते है:-   चैत्र मासे जगद्ब्रह्म समग्रे प्रथमेऽनि शुक्ल पक्षे समग्रे तु सदा सूर्योदये सति। - ब्रह्म पुराण   चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा वसंत ऋतु में आती है। वसंत ऋतु में वृक्ष, लता फूलों से लदकर आह्लादित होते हैं जिसे मधुमास भी कहते हैं। इतना ही यह वसंत ऋतु समस्त चराचर को प

गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : वशिष्ठ कुमार गोयल

  गुड़गांव गौशाला का 116वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया मुख्य अतिथि वशिष्ट कुमार गोयल ने गायों की सेवा के लिए खुलकर दान देने की अपील की प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव।  गुरुग्राम जिले के सबसे पुरानी दिल्ली रोड स्थित गुड़गांव गौशाला का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाग लिया। इस दौरान पंडित लक्ष्मीचंद के वंशज पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने सॉन्ग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि मौजूदा जीवन काल में गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। जैसा कि हमारे ग्रंथों द्वारा बताया गया है कि गाय हमारी माता के समान है। गाय में सभी देवी देवताओं का निवास होता है। गाय की पूजा से बड़ी कोई पूजा भी नहीं है। हम देखते हैं कि बहुत सारी गौ माता सड़कों पर या अन्य स्थानों पर बीमार या दुर्घटनाग्रस्त मिलती है, तो हमारी गौशाला ही है जो ऐसी स्थिति में गायों को अपनी गौशालाओं में लाकर उनका उपचार और उनकी सेवा करने का काम करती है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि मैं गौशाला से ज