सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता

वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ  हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया  आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और  महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की  सबसे नेक पहल स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना।  वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर।  हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  स्टारडम बैंकेट हाल  सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वह...

महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की समस्या को लेकर वार्ता

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भैरव सेना स० संरक्षक प्रेमचंद सैनी जी और राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी ने की सैकडो पीड़ित महिलाओं से से वार्ता जोकि महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी (A.N.M) हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने इनको एक साल की सेवा के बाद आगे रिन्यूअल के लिए आस्वस्त करके नौकरी दी थी लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने रिन्यूअल के लिए हाथ खड़े कर दिए है अब इन महिलाओं पर रोज़गार का संकट आगया है और स्वास्थ्य विभाग ने कह दिया है कि हम कुछ नहीं कर सकते अब इन सभी महिलाओं को अपना रोज़गार बचाने के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है जो कि एक गम्भीर विषय है और हमारे पास मदद के लिए आये है ,, भैरव सेना स० का पूर्ण सहयोग इन सभी माताओं बहनों के साथ है और इनकी लड़ाई में इन सभी के साथ हूँ और अपनी क्षमतानुसार इनकी मदद के लिए तत्पर हूँ । स्वास्थ्य पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर भैरव सेना संगठन 26 तारीख को सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेगा । भैरव सेना स० नारी शक्ति का शोषन नही होने देगा हर प्रकार से नारी समाज को सपोर्ट करेगा और उनका हक ...

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा संस्कार भारती के जिला मंत्री बने अमन सिखोला

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।संस्कार भारती की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने अमन सिखोला को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है अमन इससे पूर्व भी संस्कार भारती में हरिद्वार इकाई से सचिव पद के दायित्व पर निर्वहन कर चुके है अमन इससे पूर्व भी कई प्रतिभा शाली मंचो से सम्मान प्राप्त कर चुके है व पूर्व लोकसभा सह प्रभारी आ.ई.टी पद प्रकोष्ठ का पद भार भी निभा चुके है अमन इतनी कम आयु होते हुए भी हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवियों में गिने जाते है उनके सरल व मिलनसार अंदाज के कारण हजारों युवा का व मातृशक्ति का काफिला उनके साथ है अमन के कहा संस्कार भारती संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूर्णतः निभाएंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सम्मान के बाद दिल्ली से वापसी पर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का जोरदार स्वागत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत best innovation & best practice की श्रेणी में समस्त नार्थ ज़ोन में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी के दिल्ली से लौटने पर नगरपालिका कार्यालय में सभासद व क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें सभासद बबिता देवी, सुमन देवी,मोनिका शर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला,दीपक चौहान, जयपाल,रंजीता झा,दीपक नौटियाल, प्रतिभा बहुगुणा ,विशाल सिंह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
-प्रैस विज्ञप्ति। -किसानों के गांधी आंदोलन के आगे देश का प्रधानमंत्री झुका;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। -संसद में बिल लाकर काले कानून वापस ले, शहीद किसानों को सच्ची श्रद्वांजलि दे प्रधानमंत्री;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद,  --आतंकवादीए खालिस्तानी और राष्ट्र विरोधी कह कर किसानों के हौसले तोड़ने की कोशिश की गईं  लेकिन आजादी के दिवानों की तरह किसानों ने लड़ाई लड़ी और जीते. डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया चंडीगढ:  मैं सबसे पहले उन शहीद किसान भाइयों को नमन करता हूं, जिन्होंने तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपना बलिदान दिया। उनकी शहादत ने ही  सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इतिहास आपको सदैव याद रखेगा। यह बात  राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने अपनी श्रद्वांजलि किसानों के प्रति अर्पित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के कारण ही आज देश के प्रधानमंत्री को अपने तीनों काले कृषि कानून वापस लेने को मजबूर होना पडा,बल्कि शाहदत और कुर्बानी के बाद देश के अन्न...

वसीम रिजवी का पुतला देहन कर भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे (डॉक्टर नय्यर काजमी )

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया रुड़की:  रुड़कीAIMIM पार्टी के परदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व मैं वसीम रिजवी पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उत्तर परदेश के खिलाफ ऐतिजाजी जुलूस ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन के परदेश कार्यालय से लेकर शहीद चंद्र शेखर चौक सिविल लाइन तक निकाला गया व वसीम रिजवी का पुतला दहन किया गया सदर उत्तराखंड डॉक्टर नय्यर काजमी भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।जिसमे सेकडो लोग मोजूद रहे  हाजी महबूब कुरैशी, बशारत मलिक ,आजम माही, साकिब मलिक ,जैद काजमी ,माज भाई , हाजी शहजाद , हाजी लुकमान कुरैशी , तंजीम निजामी वगैरा सभी पार्टी के जिम्मेदार साथी मोजूद रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत डोड़हर बीजपुर के पंचायत भवन में महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिवस धूमधाम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।कार्यक्रम मैं उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत कर महारानी लक्ष्मीबाई के बारे में सभी को बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजू,नगर मंत्री अर्चना,तहसील प्रमुख नंदलाल,तहसील सहमंत्री अर्पित,नगर उपाध्यक्ष गौरी शंकर,मीडिया नगर सयोजक अयोध्या पाल, विकास समेत नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।