मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता
वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की सबसे नेक पहल स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली। इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना। वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर। हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्टारडम बैंकेट हाल सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वह...