सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अब ड्रग्स के निशाने पर दीपिका पादुकोण

 



ब ड्रग्स के निशाने पर दीपिका पादुकोण



गौरी मंजीत सिंह 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  
दिल्ली।  मनोज तिवारी ने टुकड़े टुकड़े गैंग का सपोर्ट करने और ड्रग्स लेने पर दीपिका पादुकोण की खिचाई करते हुए एक टीवी चैनल पर कहा कि  यह सब राष्ट्र विरोधी हैं।  और अब सारा राज खुलकर सामने आने लगा हैं कि  यह टुकड़े टुकड़े गैंग वाले लोग देश विरोधी हैं और ड्रग्स वो भी पाकिस्तान वाला खरीद रहे हैं।  


पर मनोज तिवारी ने साफ़ किया कि  बॉलीवुड बचाने की नहीं बढ़ाने की जरूरत हैं और यह सब लोग जो इसको बदनाम करने पर तुले हुए हैं इनको सलाखों के पीछे आना होगा। 


सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक बॉलीवुड के नामी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. और अब जांच में दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आया है और एक्ट्रेस का नाम सामने आने के साथ ही उनकी तीन साल पुरानी कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं.




दरअसल दीपिका की ये तस्वीरें कोको रेस्टोरेंट की है और ये तस्वीरें साल 2017 की हैं.  ये तस्वीरें 28 अक्तूबर की उस चैट से मैच खाती हैं जिनमें कोको का नाम लिया गया है. इसके अलावा इस चैट में के यानि करिश्मा का नाम भी लिया गया है. 


दीपिका ने इस चैट में करिश्मा को कोको रेस्टोरेंट पहुंचने का टाइम बताया था. इस चैट में दीपिका ने हैश और गांजा के बारे में बात की थी जिसके बाद वे एनसीबी के रडार पर आ गई हैं. दीपिका ने करिश्मा से पूछा था- तुम्हारे पास माल है क्या? दीपिका की इस चैट के सामने आते ही वे सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. 


 



बता दें कि दीपिका ने ये पार्टी अपनी फिल्म पद्मावत रिलीज के आसपास यानि 28-29 की रात को अटेंड की थी. बता दें कि इस फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये फिल्म हालांकि रिलीज होने पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारे भी नजर आए थे. 



गौरतलब है कि करिश्मा और दीपिका की इस बातचीत के सामने आने के बाद पूरे बॉलीवुड में सनसनी मच गई है. दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं. इसके बाद करिश्मा कहती हैं कि वे अमित के जरिए माल पहुंचवा रही हैं. दीपिका उनसे ये भी पूछती है कि ये हैश है या गांजा? जिसके बाद करिश्मा कहती हैं कि उनके पास गांजा है. 


बता दें कि जांच में पाया गया कि चैट के दौरान कुछ अंग्रेजी अक्षरों को कोड की तरह इस्तेमाल किया जाता था. इन कोड्स को डिकोड करने पर नम्रता शिरोडकर का भी नाम निकल कर सामने आया. कोड्स के मुताबिक D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा प्रकाश) है. 


इस ड्रग्स कार्टेल केस में रकुल प्रीत का भी नाम सामने आ चुका है. नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज रोकने की मांग की है. रकुल ने कहा है कि इस तरह से उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है.  सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के साथ पूछताछ में एनसीबी को श्रद्धा कपूर का नाम भी पता चला था. रिया ने ड्रग्स की लेनदेन में सारा का नाम लिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो NCB इस हफ्ते सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. श्रद्धा जया साहा के साथ चैट में सीबीडी ऑयल की मांग कर रही थीं. 



अब देखना यह हैं की नया नाम दिया मिर्ज़ा का जुड़ने के साथ साथ कही यह सिलसिला और आगे ना बढ़ जाय।  यह तो साफ़ हैं की ड्रग्स की गिरफ्त में आसानी से यह फ़िल्मी सितारे आ जाते हैं क्योकि इनके पास सबसे ज्यादा अवसाद की स्तिथि होती हैं।  सुशांत की मौत पर नेपोटिस्म से शुरू हुआ यह बवाल अब ड्रग्स और टुकड़े टुकड़े गैंग की तरफ मुड़ता दिख रहा हैं और यही कारण हैं कि  लोग अब इसको बिहार चुनाव से सीधे जोड़ रहे हैं। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे