सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुश्किल दौर में मजबूती से खड़े रहे कैनविन के योद्धा: डा. हरि गोयल

कैनविन फाउंडेशन के कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कैनविन के सदस्यों को अतिथियों ने बताया मानवता के सच्चे प्रहरी अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कोरोना महामारी के समय में कैनविन पॉलीक्लीनिक में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी डॉक्टर्स के काम को सेल्यूट करते हुए यहां पहुंचे अतिथियों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान दिया।     इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आर्टेमिस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक कैंसर सर्जन डा. हरि गोयल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महानगर नगर संघचालक यशपाल, संघ के विभाग कार्यवाह हरीश शर्मा, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, नगर कार्यवाह संजीव सैनी, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश यादव, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने शिरकत की। सभी अतिथियों का कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक एवं भाजपा हरियाणा के पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने स्वागत किया। फाउंडेशन द्वारा अब तक किए गए कार्यों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि कैनविन फाउंडेशन द्वारा ब्लड बैंक स्थापित क

आईपीएस क्राइम तथा ट्रैफिक पुलिस आईजी गुरुग्राम डॉक्टर राजश्री सिंह व डॉक्टर नूतन यादव ने पीआर इंस्टीटयूट ऑफ फाइन आर्ट का किया उद्धघाटन

गीतिका लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । डीएलएफ फेस 2 में स्थित प्रिफ़ा  की प्रथम गैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर   आईपीएस  क्राइम तथा ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम  डॉक्टर राजश्री सिंह  व डॉक्टर नुतन यादव मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पलड़ा मौजूद रही।।  इंडस्ट्री की स्थापना जनवरी  2021 में की गई थी । छह माह की अल्प विधि में ही यहां के डायरेक्टर श्रीमती पूजा राज ,प्रोड्यूसर  ,विद्यार्थियों, व  कलाकारों के प्रयास से प्रथम आर्ट पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई।  उद्घाटन समारोह में सभी विद्यार्थियों कलाकारों द्वारा अपनी अपनी पेंटिंग लगाई गई है । प्रदर्शनी दिनांक  01 अगस्त से 08 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी में काफी संख्या में विद्यार्थी कलाकारों कलाप्रेमी व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये आईपीएस डॉ राजश्री सिंह जी तथा डॉ नूतन यादव जी द्वारा सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया तथा अपनी कला से उत्कृष्ट कार्य करने में मुकाम हासिल करने की स्थापना की  शुभकामना भी दी गई ।कार्यक्रम में अंत में डायरेक्टर श्रीमती पूजा राज द्वारा दोनों अतिथ

दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ने धूमधाम से मनाया 100वां स्थापना दिवस

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडग़ांव ।दी नैनीताल बैंक लिमिटेड ब्रांच सेक्टर 15 पार्ट 2 ने अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने शहर के जाने-माने उद्योगपतियों और बैंक के अन्य सभी ग्राहकों के साथ मिलकर अपनी खुशी को साझा किया।  बैंक प्रबंधन की ओर से वादा किया गया कि प्रबंधन का एक ही उद्देश्य रहेगा कि वह अपने सभी ग्राहकों को संतुष्ट रखें और उनकी  हर समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्य करें जिससे कि बैंक की प्रतिष्ठा बीते 100 वर्ष की भांति आगे भी इसी तरह बनी रहे।  इस मौके पर विंग कमांडर सी पी एन सिंह, नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, श्यामा पॉवर लिमिटेड के जगबंधुकर,  शिव जिंदल, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप मलिक, गिरीश यादव, भरत कुमार गोयल, उद्योगपति हर्ष गुप्ता, जवाहर सिंह सिसौदिया, पूर्व प्रबंधक पवन कक्कड़, विजेंदर त्यागी समेत अन्य का ब्रांच मैनेजर रवि चौधरी ने स्वागत किया।  सभी बैंक के पुराने ग्राहकों ने संयुक्त रुप से बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों और कार्यशैली की खूब सराहना की और  प्रबंधन को विश्वास दिलाया कि कोरोना माहामारी के

सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बनाया बिचौलिया-चौधरी संतोख सिंह

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम । किसान आंदोलन के 247वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीनों काले कानूनों से पूंजीपतियों को उत्पादक और उपभोक्ता के बीच में बिचौलिया बना दिया है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट पूंजीपतियों से सरकार ने खाद्य पदार्थों के स्टॉक लिमिट हटा दी है।इसलिए कॉर्पोरेट पूंजीपति खाद्य पदार्थों की कितनी भी स्टोरेज कर सकते हैं।किसान अपनी मटर पाँच रुपये से दस रुपये प्रति किलो तक बेचता है तथा कॉर्पोरेट पूँजीपति उसी मटर को प्रोसेस करके 200 रुपये प्रति किलो तक बेचेगा। इस तरह से उत्पादक किसान और उपभोक्ता आम आदमी सभी का शोषण होगा। उन्होने कहा की मार्किट पर पूरी तरह से कॉर्पोरेट पूँजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा और मार्किट पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे महँगाई बढ़ेगी और भुखमरी बढ़ेगी। आज धरने पर बैठने वालों में जयप्रकाश रेढू,बलवान सिंह दहिया,माइकल सैनी,डॉक्टर सारिका वर्म

ग्रीनवुड स्कूल के छात्रों ने 12वीं कक्षा में किया सराहनीय प्रदर्शन

  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-9 स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन दिया। कोरोना की वजह  से इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं में प्राप्त अंकों के औसत एवं बारहवी की आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। विद्यालय में बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की निदेशक श्रीमती सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति शर्मा ने छात्रों के इस योग्य प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां दी। विद्यालय के 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 65 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक (डिसटिंगशन) प्राप्त करके अपने अभिभावकगण व स्कूल का नाम रोशन किया। लंबी प्रतीक्षा के बाद अब जब बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो स्कूल के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने उनके इस प्रदर्शन

बत्ती गुल -खट्टर राज मे, दिया सोहना वालों के हाथ मे

  ट्रांसफार्मर न मिलने से वाटिका कुंज निवासी हुए रात रात भर जागने को मजबूर  अमित कुमार लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सोहना ।मानसून के आते ही गुरुग्राम में जगह जगह बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है।  जिला के अधिकांश गावों कालोनियों, सोसाइटी, बस्तियों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। मरुतिकुंज,प्रेम कुँज वाटिका कुँज, देवनगर,भूपसिंह नगर आदि स्थानों पर बिजली गुल रहती है जिस कारण कालोनीवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।  प्रेम कुँज आर डब्लू ए अध्यक्ष अमित तुन्दवाल ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण घरो के ज्यादातर उपकरण खराब हो चुके है जिससे लोगो का काफी नुकसान हुआ है   वाटिका कुंज निवासियों का कहना है की विभाग की तरफ से बिजली का बिल तो समय पर आता है मगर कभी भी बिजली समय पर नहीं आती है। सुबह से ही बिजली की आपूर्ति में कटौती की जाती है या फिर वोल्टेज पुरे नहीं आते है। वाटिका कुंज ए ब्लॉक निवासी रंजीत सिंह का कहना है कि, जब कभी भी बिजली की समस्या को लेकर विभाग को सूचित किया जाता है, या तो कांटेक्ट नंबर लगता ही नहीं है या फिर बिजली विभाग वाले कोई जबाब ही नहीं देते है। वाटिका कुंज ए-ब्

पलवल एक्सिस बैंक में हुई 95 लाख नगद लूट के मामले में पांच आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  प्रवीण आहूजा  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पलवल । पलवल के एक्सिस बैंक से गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती हत्या जैसे कई संगीन मामले विहार राज्य में पहले ही दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गहन पूछताछ बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।  पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लूट की बड़ी वारदात का खुलाशा करते हुए  बताया कि हुडा सैक्टर-2 स्थित एक्सिस बैंक में 14 जुलाई की दोपहर लूटेरों ने 95 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कई टीमों का गठन किया गया और मामले की गहनता जांच शुरू कर दी गई। लूटेरे जिन बाइकों पर सवार होकर फरार हुए वह लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। जांच के दौरान सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली की शहर में एक ब्लैक कलर की स्कोडा घूम रही है जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई है। सूचना मिलते शहर में कार की

मुफ्त में दवाई न देना एक मेडिकल संचालक को महंगा पड़ गया

अमित कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।दरअसल  मनोज वर्मा सेक्टर 22 नॉबेल एन्क्लेव गुरुग्राम में संसार मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पीजी में किराये  पर रहने वाले एक युवक ने मुफ्त में बड़े रोब से मेडिकल स्टोर के मालिक से दवाई मांगी, जिस पर दवाई न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं उक्त व्यक्ति मोहित कुमार के बीच में कहा सुनी हो गई। शोर सुनकर आस पास के दुकानदार और अन्य लोग जमा हो गए। बाद में दोनों पक्षों को शांत कराया गया।  स्टोर संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि उसी दिन देर रात्रि करीब 10 बजे मोहित ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात दोस्तों और मकान मालिक के साथ मिलकर स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं पुत्र शुभम  वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर सरिया, लाठी-डंडे, तेजधार हथियारों से हमलाकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को लहूलुहान की  अवस्था में शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर थाना पालम विहार को मामले की जानकारी दी गई। इ

एयरपोर्ट का महाराजा अग्रसेन नाम करके किया गौरवान्वित: नवीन गोयल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नवीन गोयल ने जताया आभार पर्यावरण सुधार की दिशा में नई मुहिम शुरू करने का किया निवेदन अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेकर सरकार ने अग्रवाल समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है।  भाजपा पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया-एक ईंट की मुहिम शुरू करके समाजवाद का बड़ा उदाहरण पेश किया। उसी तर्ज पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की स्थली अग्रोहा जिला हिसार का इतिहास में विशेष महत्व है। उस महत्व को सरकार ने और अधिक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस कार्य के लिए अग्रवाल समाज ह्दय से आभारी है।  इसके साथ ही नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पर्यावरण सुधार के लिए एक नई मुहिम शुरू करने की भी अनुमति मांगी है। इस मुहिम के

आखिर क्या हैं तिलिस्म अरावली में बने सूरजगढ़ फार्म्स का, वो वकील साहब थे कौन जो प्रेस कांफ्रेंस में आये थे इसको अवैध बताने जब कोई अंधेरगंध थी नहीं तो, आखिर मुख्यमंत्री जी की खिड़की खुलेगी या बंद ही रहेगी

विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। आजकल शहरी भागदौड़ से दूर शहर में ही लोग गाँव ढूंढते हैं और शायद इसी धंधे का अंदाजा लगाकर अरावली पहाड़ियों में एक फार्म्स बनाया गया सूरजगढ़ फार्म्स के नाम से।  बतौर इसके मालिकान अनिल यादव जी की माने तो यह बाकायदा जीएसटी भरते हैं सरकार को धंधा देते हैं टैक्स के रूप में और जनता को आनंद के जरिये उनसे कमाई भी करते हैं ऐसा वहा होने वाले कमर्शियल कार्यक्रम इवेंट्स और पार्टीज़ के आयोजनों के जरिये समझा जा सकता हैं।  दरअसल अनिल यादव जी ने हाल में बवाल मचाने के लिए बाक़ायद मीडिया में आये एक वकील श्री नरेंद्र सिंह जी के वाकये को बीस दिन बीता हुआ बताकर लीगल या इल्लीगल सवाल  जबाब ना देने और सब कुछ ठीक ठाक हो जाने का ताजगी और जीत भरा जबाब देकर शायद खुद तो संतुष्ट हो गए पर बिना बताये वो शायद यह जबाब दे गए कि बीस दिन पहले वाला खेल अब ठीक हो चुका हैं और बाकायदा वकील साहब ने इसकी तस्दीक लिखपढकर कर दी हैं कि  मीडिआ और प्रेस कांफ्रेंस करने वाले शायद वो नहीं कोई और था।  आखिर किसने बाँध रखे हैं सूरजगढ़ फ़ार्म हाउस पर कार्रवाई करने के लिए डीटीपी बाठ के हाथ , बहरहाल मुख्यमं

स्वच्छता परिसरों का निरीक्षण किया

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा ।पंचायत समिति मसूदा के ग्रामों में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों का प्रारंभ करवाने और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस करने हेतु पंचायत समिति मसूदा के स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत मानपुरा के चयनित राजस्व गांव रामपुरा मैं कचरा संग्रहण केंद्र सोख्ता गड्ढा सामुदायिक खाद का गड्ढा अधिकारियों को अभिलंब प्रारंभ कराने हेतु संपर्क किया तथा ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण किया शर्मा ने स्वच्छता परिसरों को साफ स्वच्छ एवं उपयोग में लेने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान सरपंच ग्राम विकास अधिकारी वरुण जैमन एवं वार्ड पंच गण उपस्थित थे |

रूबी मिश्रा ने लिया ब्लॉक प्रमुख पद का शपथ

  सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। नवगठित विकास क्षेत्र कोन में भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार रूबी मिश्रा ने आज संविधान व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर प्रथम ब्लॉक प्रमुख बनने का गौरव हासिल किया।       शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महिउद्दीनपुर स्थित राजवंशी देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व संगठन मंत्री जय प्रकाश चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख व सदस्यों को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

ताबड़तोड़ चल रहा हैं डीटीपी बाठ का पीला पंजा , भोंडसी सोहना में अवैध निर्माण ध्वस्त

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम।  भोंडसी सोहना में एक विध्वंस अभियान डीटीपी आरएस बाथ के नेतृत्व में एटीपी आशीष शर्मा और जेई अंकुर की मौजूदगी में चलाया गया. जिसमें लगभग 50 पुलिस बल और 3 जेसीबी के साथ मिलकर  2 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।   आपको बता दे कि पूरा मामला सोहना  गुरुग्राम एनएच के टोल प्लाज़ा के पास का हैं जहां  लगभग 6 एकड़ में लोगों ने चारदीवारी खड़ी कर जमीन का बंटवारा कर लिया है और दुकानें और श्रमिक क्वार्टर भी बनवाए हैं। सोहना गुरुग्राम एनएच पर प्रस्तावित टोल प्लाजा से ठीक 100 मीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य किया गया था।  डीटीपी प्रवर्तन अधिकारी/अधिकारियों ने पिछले 1 महीने में 3 बार अपराधियों को अधिनियम/नियमों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है, लेकिन अपराधी पूरे जोरों पर निर्माण कर रहे थे। आज भी मजदूर काम कर रहे थे और निर्माण कार्य चल रहा था। सभी संरचनाओं और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। लोगों ने इस तोड़ फोड़ का जमकर विरोध किया और विभाग के कामकाज में बाधा डालने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने जेसीबी का रास्ता रोकने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तेजी से

देवी भगवती व ब्रह्मा के हूम मेले में दिखी देव परम्परा की अनूठी मिसाल

70 फुट लंबी जलती मशाल  को कंधे पर उठा कर की गांव की परिक्रमा प्राकृतिक आपदा को टालने के लिए देवी महामाई ने लिया ज्वाला का रूप  निखिल कौशल  कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हर एक मेला देव परंपरा के साथ जुड़ा है और मेलों का इतिहास  किसी न किसी देवता के साथ जुड़ा है। लेकिन सैंज घाटी की उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत कनौन में हूंम मेले में देव परंपरा की अनूठी  मिसाल देखने को मिली। देवता ब्रह्मा  व देवी भगवती के होम मेले में देव हारियानों द्वारा लगभग 70 फुट लंबी लकड़ी की जलती मशाल को कंधे पर उठाकर देव कार्य विधि अनुसार गांव की परिक्रमा कर देब कार्य को निभाया। इस परम्परा को देखने के लिए कनौन में देवी भगवती व ब्रह्मा  के मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। मान्यता है कि इस दिन देवी भगवती ज्वाला रूप धारण कर सभी की मनोकामना पूरी करती है ।काबिले गौर है कि हर वर्ष आषाढ़ महीने में देवी भगवती लक्ष्मी अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हूम जगराते पर्व का आयोजन करती है। देवी के गुर रोशन लाल ,झावे राम ने बताया कि क्षेत्र में घटने वाली प्राकृतिक आपदा या बुरी आत्मा तथा भूत पिशाच की नजरों से बच

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने गांव खेड़ी मनाजात में किसान विरोधी तीनों काले कानून पर पंचायत भवन में की पंचायत

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खेड़ी।  आज दिनांक 12 जुलाई 2021 को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से गांव खेड़ी मनाजात में किसान विरोधी तीनों काले कानून को लेकर  पंचायत भवन में ग्राम स्तरीय मीटिंग की गई। सभा को संबोधित करते हुए ईश्वर सिंह राठी ने बताया कि पिछले 7 महीनों से लगातार किसान मजदूर मिलकर दिल्ली के बॉर्डर पर शांतिपूर्वक ढंग से बैठे हैं। उनकी मांग है की किसान विरोधी तीनों काले कानून जिसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम 2020 कांट्रैक्ट फार्मिंग और मंडी कानून के साथ-साथ बिजली बिल अधिनियम 2020 शामिल है।  एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के लिए भी किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लगभग 550 किसानों की मौत के बाद भी केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर लड़ाई हुई है।साथी हंसराज राणा ने भी तीन काले कानूनों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए गांव वासियों को संबोधित किया और आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद वह जन कमेटी का गठन करने के लिए प्रेरित किया।        इस दौरान सभा में जयकरण अतर सिंह सुमित कुमार दिलीप सिंह कन्हैया लाल अतर सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे और महिला, बच्चों के साथ मिलकर किसान आंदोलन को और म

"तीनों कृषि कानून वापस लो" , " 4 लेबर कोड रद्द करो" , "बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लो" , "एमएसपी को कानूनी गारंटी दो" , " पराली जलाने पर हरजाना लगाना बंद करो" के नारे की हुंकार के साथ केएमपी से सिंघुबाङर संयुक्त किसान मोर्चा के स्टेज तक पहुंचे भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के साथी

विजय किसान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सिंधु बॉर्डर। आज दिनांक 8 जुलाई को  एआईयूटीयूसी से संबंधित  भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन ने किसान आंदोलन के समर्थन में केएमपी से प्रदर्शन शुरू करते हुए सिंघुबाङर संयुक्त किसान मोर्चा के स्टेज तक गगनभेदी नारे लगाते हुए ज़ोरदार जुलूस में "तीनों कृषि कानून वापस लो" , " 4 लेबर कोड  रद्द करो" , "बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लो" , "एमएसपी को कानूनी गारंटी दो" , " पराली जलाने पर हरजाना लगाना बंद करो" जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए  जुलूस धरना स्थल पर पहुचा।             संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से एआईयूटीयूसी के प्रदेश सचिव कामरेड़ हरिप्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन इन कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से ही संयुक्त मोर्चे के आंदोलन मे बढ़-चढ़कर के भाग ले रहा है और तब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है , तब तक इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हम पुरजोर कोशिश करेंगे रहेंगे । कोरोना की आड़ में देश की जनता को धोखा देते हुए पार्लियामेंट का अपमान करते हुए इन  कृषि विरोधी तीनों काले  कानूनों को देश की जनता

लोकमोर्चा व सहयोगी संगठन सावित्री बाई फुले महिला समिति जिला कमिटी ढंढूर, हिसार ने जिलाधिकारी को सौपा सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

  राम प्रकाश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार। आज वक़्त ऐसा आ गया हैं कि  सरकार से आम आदमी अपने हक़ के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।  क्योकि सत्ता सियासत के दांव पेंच में फंसे अधिकारियों ने गाँव के लोगो की सुख सुविधाओं को उनके पास पहुंचाने के बजाय उससे मुंह मोड़ लिया हैं।  गाँव  ढंढूर के लोगो ने लोकमोर्चा व  सहयोगी संगठन सावित्री बाई फुले महिला समिति जिला कमिटी ढंढूर, हिसार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को  सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपने के लिए धरना दिया जो  निम्न हैं :  गाँव के मेहनत कश  व  मजदूरों का बीपीएल कार्ड बनाया जाय  गरीब व मजदूर लोगो के बिजली के बिल माफ़ हो  गाँव में दोनों बरसाती नालो की सफाई और उनपर ढक्कन लगाने की व्यवस्था की जाय  गाँव में पीने के पानी की समस्या वाले इलाको में पानी की व्यस्था सुचारु की जाय  जरूरतमंद गाँव वालो को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर योजना के तहत मकान मरम्मत कराने की राशि दी जाय  प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गाँव ढंढूर में नए सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाय स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँव में कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़ेदान की व्यस्था की जाय  धरने की सम्पा

आखिर किसने बाँध रखे हैं सूरजगढ़ फ़ार्म हाउस पर कार्रवाई करने के लिए डीटीपी बाठ के हाथ ,

फार्म हाउसों को गिराने में डीटीपी बाठ का दोहरा मापदंड सूरजगढ़ फार्म पर कार्रवाई नहींं होने सेेेे उठ रहे सवाल अरावली में किस की निगरानी में अवैध रूप से चलाया जा रहा फार्म चंडीगढ़ स्थित 8 विभागों को शिकायत भेजकर दागे सवाल एडवोकेट ने शिकायत के मार्फत तत्काल कार्रवाई की मांग की कहते हैं की राजनीतिक रसूख और भ्र्ष्टाचार के आकाओ की छत्रछाया हो तो कुछ भी किया जा सकता हैं  फिर लाख मुनादी पीटने पर भी ना अधिकारी सुनते हैं ना सियासतदान। ऐसा  ही  एक मामला अरावली में स्तिथ एक फार्म हाउस का हैं जिसको कहा जाता हैं की एक बड़े केंद्रीय नेता का आशीर्वाद प्राप्त हैं अब यह अफवाह हैं या हकीकत यह तो खट्टर  साहब ही जाने पर आज उस पर एक प्रेस कॉनफेरेन्स ने मानो आठ आठ विभागों में धुल फांक रही शिकायतों की फाइलों से धुल झाड़ने का काम किया हैं और शायद डीटीपी बाठ साहब को भी थोड़ी सी संगदिली इस फार्म हाउस पर भी कार्रवाई करने की एक छोटी सी तन्द्रा तोड़ने की कवायद सी भी साबित हो जाय यह प्रेस कॉनफेरेन्स।  बाकी आस पास की कानाफूसी में  शराब,शबाब और कबाब में खेलता यह एक नया जहां कब टूटेगा यह तो समय बतायेगा। एनजीटी  के नियमो की

आम आदमी पार्टी बेरोजगार युवकों की आवाज बनेगी- डा सुशील गुप्ता,सांसद, आम आदमी पार्टी

अंजलि चौधरी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुड़गांव।  आज देश में बेरोजगारों की संख्या सुरसा के मुंह की तरह बढती ही जा रही है। बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, रोजगार ना होने के कारण अपराध बढते जा रहे है, प्रदेश सरकार को जगाने के लिए अब युवा सडकों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए है। यह कहना है प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सांसद व सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता का ।  धीरज यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नेतृत्व में आगामी शुक्रवार 9 जुलाई को हरियाणा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार दो के नारे के साथ प्रदर्शन कर कुंभकरणी नींद सो रही खटटर सरकार को जगाने का काम करेगी।  पिछले कई दिनों से एक तरफ जहां डा सुशील गुप्ता  वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क में बनें हुए है वहीं दूसरी ओर वह व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का तुफानी दौरा कर जमींनी हकीकत का भी जायजा ले रहें है।  इस क्रम में डा गुप्ता ने आज गुडगांव , बादशाहपुर, सोहना, बावल और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में  कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावों के मददे नजर  महत्वपूर्ण प्रैस वार्त

भाजपा संगठन ने हर बूथ पर पांच पेड़ का लक्ष्य किया पूरा: नवीन गोयल

प्रदेश में पेड़ लगा पर्यावरण की फिजां बदलने का प्रयास अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस  23 जून से जन्म जयंती 6 जुलाई तक भाजपा संगठन द्वारा प्रदेश में चलाए गए पौधारोपण अभियान के दौरान हर बूथ पर पांच पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। आने वाले समय में इन पेड़ों से प्रदेश में पर्यावरण की फिजां बदलेगी और प्रदूषण खत्म होगा।   इस अभियान को लेकर भाजपा पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में उन्होंने इस अभियान के लिए यात्रा की। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पेड़ लगाए और उन्हें भविष्य में भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया। नवीन गोयल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन की ओर से पेड़ लगाने का यह काम हर शहर, कस्बे, ग्रामीण अंचल में किया गया है। साथ ही वहां की सामाजिक संस्थाओं को इस काम के लिए प्रेरित किया गया है। भविष्य में भी यह कार्य कार्यकर्ता समय-समय पर करते रहेंगे। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए, सभी एनजीओ व आम आदमी से अनुरोध किया है कि हमें कम से कम एक पेड़ लगाकर उसका पोषण क